Thursday 30 June 2016

30 प्रेरणादायिक सुविचार जो जिंदगी बदल देंगे

*30 प्रेरणादायिक सुविचार जो जिंदगी बदल देंगे *

*Quote 1 .* जब लोग आपको *Copy* करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में *Success* हो रहे हों.

*Quoted 2 .* कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे.

*Quote 3 .* जिस व्यक्ति का लालच खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म.

*Quote 4 .* यदि *"Plan A"* काम नही कर रहा, तो कोई बात नही *25* और *Letters* बचे हैं उन पर *Try* करों.

*Quote 5 .* जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.

*Quote 6 .* भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं.

*Quote 7 .* अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं.

*Quote 8 .* कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता.

*Quote 9 .* महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.

*Quote 10 .* जिस चीज में आपका *Interest* हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के *1* ही क्यों न बजे हो.

*Quote 11 .* अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.

*Quote 12 .* सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते.

*Quote 13 .* जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.

*Quote 14 .* जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.

*Quote 15 .* यदि लोग आपके लक्ष्य पर *हंस* नहीं रहे हैं तो समझो *आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.*

*Quote 16 .* विफलता के बारे में चिंता मत करो, आपको बस एक बार ही सही होना हैं.

*Quote 17 .* सबकुछ कुछ नहीं से शुरू हुआ था.

*Quote 18 .* हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का *छिप* जाता हैं तो किसी का *छप* जाता हैं.

*Quote 19 .* दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें.

*Quote 20 .* अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है 'सूरज' फिर भी उगता हैं.

*Quote 21 .* पहचान से मिला काम थोडे बहुत समय के लिए रहता हैं लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती हैं.

*Quote 22 .* जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं तो कभी किसी के *फैन* मत बनो.

*Quote 23 .* जब गलती अपनी हो तो हमसे बडा कोई वकील नही जब गलती दूसरो की हो तो हमसे बडा कोई जज नही.

*Quote 24 .* आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बडी सजा हैं.

*Quote 25 .* कोशिश करना न छोड़े, गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं.

*Quote 26 .* इंतजार करना बंद करो, क्योकिं सही समय कभी नही आता.

*Quote 27 .* जिस दिन आपके *Sign #Autograph* में बदल जाएंगे, उस दिन आप *बड़े आदमी बन जाओगें.*

*Quote 28 .* काम इतनी शांति से करो कि सफलता शोर मचा दे.

*Quote 29 .* तब तक पैसे कमाओ जब तक तुम्हारा बैंक बैलेंस तुम्हारे फोन नंबर की तरह न दिखने लगें.

*Quote 30 .* *अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं. ये हैं मुस्कान की ताकत.*
👍👍

जनसंख्या

*जनसंख्या*
********

एक गाँव में जिलाधिकारी महोदय नसबंदी के महत्व और उपयोगिता के बारे में ग्राम सेवकों की एक सभा में भाषण कर रहे थे.

भाषण के बाद उन्होंने कहा कि अगर कोई सवाल पूछना चाहे तो पूछ सकता है.

एक ग्राम सेवक खडा हुआ और हाथ जोड़ कर बोला – साहब माफ़ किया जाये एक अटपटा सवाल पूछ रहा हूँ. पर यह मेरा सवाल नहीं है है, गाँव वाले पूछते है.

जिलाधिकारी महोदय ने उसे सवाल पूछने की अनुमति दे दी.

ग्राम सेवक ने कहा – सरकार गाँव वाले पूछते है की क्या जिलाधिकारी महोदय ने नसबंदी कराई है?

जिलाधिकारी महोदय ने कहा- नहीं मैंने नसबंदी नहीं कराई है.

ग्राम सेवक ने पूछा – सरकार गाँव वाले पूछते है की क्या कमिश्नर महोदय ने नसबंदी कराई है?

जिलाधिकारी महोदय ने कहा- जहाँ तक मुझे जानकारी है कमिश्नर महोदय ने भी नसबंदी नहीं कराई है.

ग्राम सेवक ने पूछ – सरकार गाँव वाले पूछते है कि क्या मंत्रालय के सचिव महोदय ने नसबंदी कराई है?

जिलाधिकारी महोदय ने कहा- मैं तुम्हारा सवाल समझ गया... देखो हम सब पढ़े – लिखे लोग हैं...हम बिना नसबंदी कराए ही परिवार नियोजन करते हैं.

ग्राम सेवक ने कहा- तो भैण के लंडो हमें भी पढ़ाओ लिखाओ,
भौंसडी को हमारे लण्ड के पीछे क्यों पड़े हो !!😂😂😂😂

Sales jobs

मृत्यु  एवम्  मोक्ष में  क्या  अंतर  है ????

🌺बहुत सुन्दर जवाब 🌺

"महीना पूरा हो जाये और टारगेट बाक़ी रहे ......
वह मृत्यु है ।

दिन बाक़ी रहें और टारगेट पूरा हो जाये ......
वह मोक्ष है !!😜

High temperature

तापमान तो ‪
*‎AC‬* और *कुलर*
वालो के लिये बढ़ा है साहब

वरना खेत मे *किसान*
सीमा पर *जवान*
और
मार्केट मे *Salesmen*
आज भी वही है  !😊😊😊😊

Sunday leave in India

भारत में sunday की छुट्टी
किस व्यक्ति ने हमें दिलाई?
और इसके पीछे उस महान व्यक्ति का क्या मकसद था?
क्या है इसका इतिहास?
साथियों, जिस व्यक्ति की वजह से हमें ये छुट्टी हासिल हुयी है, उस महापुरुष का नाम है "नारायण मेघाजी लोखंडे". नारायण मेघाजी लोखंडे ये जोतीराव फुलेजी के सत्यशोधक आन्दोलन के कार्यकर्ता थे। और कामगार नेता भी थे। अंग्रेजो के समय में हफ्ते के सातो दिन मजदूरो को काम करना पड़ता था। लेकिन नारायण मेघाजी लोखंडे जी का ये मानना था की, हफ्ते में सात दिन हम अपने परिवार के लिए काम करते है। लेकिन जिस समाज की बदौलत हमें नौकरिया मिली है, उस समाज की समस्या छुड़ाने के लिए हमें एक दिन छुट्टी मिलनी चाहिए। उसके लिए उन्होंने अंग्रेजो के सामने 1881 में प्रस्ताव रखा। लेकिन अंग्रेज ये प्रस्ताव मानने के लिए तयार नहीं थे। इसलिए आख़िरकार नारायण मेघाजी लोखंडे जी को इस sunday की छुट्टी के लिए 1881 में आन्दोलन करना पड़ा। ये आन्दोलन दिन-ब-दिन बढ़ते गया। लगभग 8 साल ये आन्दोलन चला। आखिरकार 1889 में अंग्रेजो को sunday की छुट्टी का ऐलान करना पड़ा। ये है इतिहास।
क्या हम इसके बारे में जानते है?
अनपढ़ लोग छोड़ो लेकिन क्या पढ़े लिखे लोग भी इस बात को जानते है?
जहा तक हमारी जानकारी है, पढ़े लिखे लोग भी इस बात को नहीं जानते। अगर जानकारी होती तो sunday के दिन enjoy नहीं करते....समाज का काम करते....और अगर समाज का काम ईमानदारी से करते तो समाज में भुखमरी, बेरोजगारी, बलात्कार, गरीबी, लाचारी ये समस्या नहीं होती।
साथियों, इस sunday की छुट्टीपर हमारा हक़ नहीं है, इसपर "समाज" का हक़ है। कोई बात नहीं, आज तक हमें ये मालूम नहीं था लेकिन अगर आज हमें मालूम हुआ है तो आज से ही sunday का ये दिन सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित करें.!!

Man are man

एक मिस्त्री डॉक्टर के पास अपनी चोट दिखाने आया।

डॉक्टर: चोट कैसे लग गई?

मिस्त्री: जी मैं एक इमारत पर सीढ़ी लगाकर मुरम्मत कर रहा था। सामने वाली इमारत में एक सुंदर सी लड़की नहा रही थी कि अचानक सीढ़ी गिर पड़ी और मुझे चोट लग गई।

डॉक्टर: हाय, सीढ़ी को भी उसी समय गिरना था।

मिस्त्री: जनाब! अगर एक सीढ़ी पर दस आदमी चढ़े होंगे तो सीढ़ी गिरेगी नहीं तो क्या होगा!

Man are man

एक आदमी को पत्नी के साथ मारपीट करने के जुर्म में अदालत में पेश किया गया.

जज ने पति की जबानी पूरी घटना ध्यान से सुनी और भविष्य में अच्छा व्यवहार करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया.

अगले ही दिन आदमी ने पत्नी को फिर मारा और फिर अदालत में पेश किया गया.

जज ने कड़क कर पूछा –
"तुम्हारी दुबारा ऐसा करने की हिम्मत कैसे हुई ?
अदालत को मजाक समझते हो ?"

आदमी ने अपनी सफाई में जज को बताया –
नहीं हुजूर, आप मेरी पूरी बात सुन लीजिए.
कल जब आपने मुझे छोड़ दिया तो अपने- आपको रिफ्रेश करने के लिए मैंने थोड़ी सी शराब पी ली. जब उससे कोई फर्क नहीं पड़ा तो थोड़ी-थोड़ी करके मैं पूरी बोतल
पी गया.
पीने के बाद जब मैं घर पहुंचा तो पत्नी चिल्ला कर बोली –
नालायक , आ गया नाली का पानी पीकर !"

हुजूर, मैंने चुपचाप सुन लिया, और कुछ नहीं कहा.

फिर वह बोली – "नीच, कुछ
काम धंधा भी किया कर या केवल पैसे बर्बाद करने का ही ठेका ले रखा है … !"

हुजूर, मैंने फिर भी कुछ नहीं कहा और सोने के लिए अपने कमरे में जाने लगा.

वह पीछे से फिर चिल्लाई – "अगर उस निकम्मे जज में थोड़ी सी भी अकल होती तो तू आज जेल में
होता … !!!"

बस हुजूर, अदालत की तौहीन मुझसे बर्दाश्त नहीं हुई ….और.....
👊👋👊👋👊👋👊👋👊👋👊👋👊👋👊.!!
😜😝😜😝😜😝😜😂

केस ख़ारिज..
पति बा'इज्ज़त बरी..
☺☺☺☺☺☺☺☺ yeah..apne group mein 100% naya hai!!!😜😛😌😂😂

How to be successful

एक राजा के पास कई हाथी थे,
लेकिन
एक हाथी बहुत शक्तिशाली था,
बहुत आज्ञाकारी,
समझदार व युद्ध-कौशल में निपुण था।
बहुत से युद्धों में वह भेजा गया था
और वह राजा को विजय दिलाकर वापस लौटा था,
इसलिए वह महाराज का सबसे प्रिय हाथी था।

समय गुजरता गया  ...

और एक समय ऐसा भी आया,
जब वह वृद्ध दिखने लगा।

                    
अब वह पहले की तरह कार्य नहीं कर पाता था।
इसलिए अब राजा उसे युद्ध क्षेत्र में भी नहीं भेजते थे।

एक दिन वह सरोवर में जल पीने के लिए गया, लेकिन वहीं कीचड़ में उसका पैर धँस गया और फिर धँसता ही चला गया।

उस हाथी ने बहुत कोशिश की,
लेकिन वह उस कीचड़ से स्वयं को नहीं निकाल पाया।

उसकी चिंघाड़ने की आवाज से लोगों को यह पता चल गया कि वह हाथी संकट में है।

हाथी के फँसने का समाचार राजा तक भी पहुँचा।

                       राजा समेत सभी लोग हाथी के आसपास इक्कठा हो गए और विभिन्न प्रकार के शारीरिक प्रयत्न उसे निकालने के लिए करने लगे।

लेकिन बहुत देर तक प्रयास करने के उपरांत कोई मार्ग
नहि निकला.

तब राजा के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि तथागत गौतम बुद्ध मार्गक्रमण कर रहे है तो क्यो ना तथागत गौतम बुद्ध से सलाह मांगि जाये.

राजा और सारा मंत्रीमंडल तथागत गौतम बुद्ध के पास गये और अनुरोध किया कि आप हमे इस बिकट परिस्थिती मे मार्गदर्शन करे.

तथागत गौतम बुद्ध ने सबके अनुरोध को स्वीकार किया और घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिर राजा को सुझाव दिया कि सरोवर के चारों और युद्ध के नगाड़े बजाए जाएँ।

                          सुनने वालोँ को विचित्र लगा कि भला नगाड़े बजाने से वह फँसा हुआ हाथी बाहर कैसे निकलेगा, जो अनेक व्यक्तियों के शारीरिक प्रयत्न से बाहर निकल नहीं पाया।

          आश्चर्यजनक रूप से जैसे ही युद्ध के नगाड़े बजने प्रारंभ हुए, वैसे ही उस मृतप्राय हाथी के हाव-भाव में परिवर्तन आने लगा।

पहले तो वह धीरे-धीरे करके खड़ा हुआ और फिर सबको हतप्रभ करते हुए स्वयं ही कीचड़ से बाहर निकल आया।

अब तथागत गौतम बुद्ध ने सबको स्पष्ट किया कि हाथी की शारीरिक क्षमता में कमी नहीं थी, आवश्यकता मात्र उसके अंदर उत्साह के संचार करने की थी।

हाथी की इस कहानी से यह स्पष्ट होता है कि यदि हमारे मन में एक बार उत्साह – उमंग जाग जाए तो फिर हमें कार्य करने की ऊर्जा स्वतः ही मिलने लगती है और कार्य के प्रति उत्साह का मनुष्य की उम्र से कोई संबंध नहीं रह जाता।

                        जीवन में उत्साह बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि मनुष्य सकारात्मक चिंतन बनाए रखे और निराशा को हावी न होने दे।

कभी – कभी निरंतर मिलने वाली असफलताओं से व्यक्ति यह मान लेता है कि अब वह पहले की तरह कार्य नहीं कर सकता, लेकिन यह पूर्ण सच नहीं है.

"सकारात्मक सोच ही आदमी को "आदमी" बनाती है....
उसे अपनी मंजील तक ले जाती है...!"

Wednesday 29 June 2016

Motivation stories

पांच साल की उम्र में उनके पिता की मृत्यु हो गई थी | सोलह के होते होते उन्हें पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी | अगले एक साल के अन्दर उन्होंने जो भी नौकरियां ढूंढी, वो चारों की चारों किसी ना किसी वजह से छूट गई थी | मतलब सत्रह की उम्र में उन्हें बेरोज़गार हो जाने का भी चार बार का अनुभव था | एक साल बाद यानि जब वो अठारह के हुए तो उन्होंने शादी की | उसके बाद वो रेल के ठेके लेने लगे, लेकिन इस धंधे में भी उन्हें कामयाबी नहीं मिली | 22 के होते होते उन्होंने ये काम भी छोड़ दिया | फिर उन्होंने फौज में नौकरी कर ली वहां भी वो टिक नहीं पाए |
लौट के उन्होंने लॉ में एडमिशन लेने की कोशिश की तो उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया गया | फिर वो इनश्युरैंस सेल्स मैन बने, लेकिन उसमें कामयाबी बहुत मुश्किल से मिलती है | वो नौकरी भी छूट गई | 29 की उम्र में वो पिता बने, लेकिन तीस की आयु में उनकी पत्नी उन्हें छोड़ गई | जाहिर है ऐसे नाकामयाब-निकम्मे इंसान के पास वो अपनी बेटी को तो छोड़ती नहीं, सो जाते जाते पत्नी, बेटी को भी साथ ही ले गई | मरता क्या ना करता, वो एक छोटे से ढाबे में बर्तन वर्तन धोने का काम करने लगे |
एक दिन उन्होंने अपनी बेटी को अपनी पत्नी के पास से किडनैप कर लेने की सोची | इस काम में भी वो नाकाम रहे | लेकिन इस बहाने वो अपनी पत्नी को वापस आने के लिए मनाने में कामयाब हो गए | ऐसी ही छोटी मोटी नौकरियों पर गुजारा करते वो पैंसठ साल की उम्र में रिटायर भी हो गए | रिटायर होने पर उन्हें कुल एक सौ पांच डॉलर का चेक मिला | जाहिर है इसपर तो गुजारा होना नहीं था | जीवन से निराश हारे हुए इस व्यक्ति ने आत्महत्या करने की ठान ली | एक पेड़ के नीचे वो अपना सुसाइड नोट लिखने बैठे |
जो इतने साल कुछ सही नहीं कर पाया उस से ये भी कैसे सही होता ? इनसे तो प्रसिद्ध तुलसीदास पर लिखने कहने पर भी, "तुलसीदास जी प्रणाम" जैसा ही कुछ लिखाना था ! सो सुसाइड नोट में अपनी किसी किस्म की वसीयत जैसा लिखने के बदले इन्होने लिख डाला कि ये जिन्दगी में करना क्या चाहते थे | जब इन्होनें खुद ही उसे दोबारा पढ़ा तो उन्हें लगा कि काफ़ी कुछ करना तो बाकी ही रह गया ! वो इतने सालों में अच्छे बावर्ची बन चुके थे, लेकिन कभी बहुत पहले अपने घर में ही सीखी एक रेसिपी उन्होंने किसी को चखाई ही नहीं थी | लिहाजा उन्होंने सोचा कि अपने साथ ही उस ख़ास रेसिपी को ख़त्म होने देने के बदले, कुछ लोगों को वो चखाई जाए |
अपने 105 डॉलर के चेक के बदले उन्होंने 87 डॉलर उधार लिए | उनसे साजो-सामान खरीदा, चिकन की वो रेसिपी बनाई और केन्टकी नाम के छोटे से शहर में दरवाजे-दरवाजे बेचने निकले | दिनभर की मेहनत में वो कुछ कामयाब भी रहे | इस कामयाबी ने उन्हें अगले दिन फिर से कोशिश करने के लिए उकसा दिया | अगले दिन उन्होंने फिर से अपना प्रयास दोहराया, और फिर, और फिर दोहराया | जो आदमी 65 की उम्र में आत्महत्या करने जा रहा था, वो 88 की उम्र में केन्टकी फ्राइड चिकेन(KFC) का करोड़पति मालिक था |
शुरुआत करने के लिए कभी देर नहीं होती | जिस दिन शुरू कीजिये, वही अच्छा वक्त है | पहले कितनी बार आप हारे हैं, कोई फर्क नहीं पड़ता | ये किस्सा कोई नया भी नहीं, आपने शायद दर्ज़नो वेबसाइट पर, व्हाट्सऐप्प मेसेज में पढ़ा होगा, और भूल गए | लेकिन सीख लीजिये, जो पसंद हो वहीँ से शुरू कीजिये, शुरुआत चाहे आपके हाथ में हो ना हो, आपकी कहानी का अंत हमेशा आपके हाथ में होता है | बाकी अगर आप सलफेट किस्म के हैं, ये बड़े लोगों की कहानियां हैं जैसा कुछ बहाना बनाना चाहते हैं, तो अपने आस पास देखिये | दर्ज़नों ऐसे किस्से बिखरे पड़े हैं | कम से कम सीखना ही शुरू कीजिये |

Stay healthy

वजन ना बड़े इस के कुछ उपाय

1- दारू के साथ कोल्ड ड्रिंक का उपयोग कभी ना करें, इससे शरीर में शक्कर बढ़ती है ।

2- चखना में आलु चिप्स का उपयोग ना करें, इससे गरिष्ट कुछ भी नहीं है मोटापा बढ़ता है ।

3- पापड़ सिका हुआ ही लें, तला हुआ नहीं तली हुयी वस्तु खाने से मोटापा बढ़ता है ।

4- अंडा उबला हुआ लेने पे उसमें नमक ना लगाएं , नमक से मोटापा व बी पी बढ़ता है ।

और भी बातें / सुझाव हैं...

कृपया जब पीने बैठें तो बुलाएं, तभी डिस्कस हो पाएंगी 😜😜

Indian Baniye

जबरदस्त ...
एक बनिया अंतिम सांसें ले रहा था, और
बोला :- मेरी बीबी कहां है ?
बीबी :- मैं यहीं हूं
बनिया :- मेरी बेटी कहां है ??
बेटी :- यहीं हूं
बनिया :- मेरा बेटा कहां है ?
बेटा :- यहीं हूं
बनिया :- सालों, सब यहीं हो तो दुकान पर कौन है 😡😡😂😂😂😂😊😁😬😁😬

Stop terrorism

पाकिस्तान बोर्डर पर बसे गांव में
घुसे एक आतंकवादी को 2 सरदारों
ने मिलकर पकड़ लिया ...😬 😁
!!
अब दोनों लगे आतंकवादी को मिलकर
पीटने
खूब मारा साहब पटक पटक कर मारा
तबियत से धुलाई की आतंकवादी की
!! 😁 😂
अब हाथ पैर जोड़ने लगा आतंकवादी
छौडने की गुजारिश करने लगा ... 😃
!!
एक सरदार ने अपनी जेब से लूडो
खेलने की गोटी निकाल कर उस
आतंकवादी को दी और बोला चल
बेटा गोटी चल एक से पांच तक आया
तो तु पिटेगा ... 😘 😲 😬
!!
आतंकवादी-और अगर 6 आया तो ?
!!
दूसरे सरदार ने आतंकवादी के पिछवाडे
पर एक जोरदार लात जमाई और बोला
!!
साले लूडो नहीं खेला क्या ?
6 आया तो गोटी दुबारा चलनी पड़ेगी

Rahul Gandhi joke

सन्नाटा तो तब छा गया पुरे संसद मे जब राहुल गांधी ने खड़े होकर जोर से कहा.............................




जब राष्ट्रगान मे द्रविड़ का नाम आ सकता है तो फिर तेंदुलकर का क्यो नही😂😜😂😝😂😝😂😂😜

Engineering facts

कुत्तों की लडाई और
,
,
,
,
,
इंजीनियरिंग की पढाई
,
,
,
,
,
,
,
,
कभी खत्म नहीं होती😄😄😄😄😂😂😂

Stay with me

.      सफलता हमेशा 😋अच्छे....
विचारों 😉से आती हैं...
और अच्छे विचार अच्छे 🤓लोगों...
के सम्पर्क से ☺आते हैं....
.         आप  खुशनसीब है 🤔जो.....
मेरे  सम्पर्क👻 मे हो.....

Hay hay garmi

"इस साल गर्मी तो ऐसे
जोरो-शोरो से लग
रही है की अब
तो डर लगने लगा है की
एक गाॅव मे कही 10-12 आदमी क्रिस गैल और डेरेन सेमी ना बन जाए।।
😂😅😌😇😃😀😂😬😅😆😜😝😝😜

Friends forever

👌 Nice line
"धीरे धीरे उम्र कट जाती हैं!
"जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है!
"कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है!
"और कभी यादों के सहारे जिंदगी
कट जाती है!
"किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते!
"फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते!
"जी लो इन पलों को हंस के दोस्त!
"फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं
आते!!

Bibi se Paresan

"भाई, बकरे की जिंदगी बढ़िया है।"


"वो कैसे?"

"अरे, एक बार कट गया और किस्सा खत्म।"

" क्या हुआ, भाभी वापस आ गयी क्या?"😜😜😃

Good morning message

"पहली नमस्ते परमात्मा को, जिन्होंने हमें बनाया है".

"दूसरी नमस्ते माता पिता को, जिन्होंने हमें अपनी गोद में खिलाया है".

"तीसरी नमस्ते ऋषि-मुनियों को, जिन्होंने हमको वेद और ज्ञान सिखाया है".

"चौथी और सबसे महत्वपूर्ण नमस्ते "आपको", "जिन्होंने हमें अपने साथ जुड़े रहने लायक बनाया है"

Silly girls

पत्नी :-
आखिर औरत क्या-क्या संभाले ?
तुम को संभाले, तुम्हारे बच्चे संभाले,
तुम्हारे माँ बाप को संभाले,
या तुम्हारा घर संभाले !

*पति :- (बड़े सुकून से जवाब देता है)  औरत सिर्फ अपनी ज़बान संभाले बाकी सब अपने आप संभल जायेगा.*

          Please forward At

          At Your Own Risk
😜😂😂😂

Silly girls

पापा (बेटी से):
बेटी पहले तुम हमें पापा बोलती थी,
अब डेडी क्यों कहने लगी?

लड़की:
वो,,, पापा बोलने से मेरी लिपिस्टिक खराब हो जाती है!!😜��💄💄💄💋💋😂😂😂😂

Udta Punjab

🚁
टू सीटर हेलीकाप्टर पंजाब के एक
गाँव में एक्सीडेंट के बाद गिर गया

गाँव के सारे नशेड़ी, पूरे मनोयोग सै
राहत कार्य में लग गए।

और मलवे से सभी शवों को निकालने में सब बढ़ चढ़ कर हाथ बँटा रहे थे

और

मात्र 2 घंटे में 600 शव निकाल लिए गए

अंत में 2 घंटे बाद उच्च अधिकारी घटना स्थल पर आये तो उनको साला समझ में नहीं आ रहा था कि..🤔🤔🤔

ऐसा कौन सा हेलीकाप्टर था जिसमें 600 लोग सवार थे😁😁😁

बाद में पता चला कि हेलीकाप्टर
कब्रिस्तान में गिरा था।
और नशैड़ियों ने पुरा कब्रिस्तान खोद  दिया था

'उड़ता पंजाब'

😝😜😂😂

Student joke

टीचर – बताओ बच्चो, घर घर शौचालय बनाने से क्या क्या फायदे हॆ
?
प्रवीण-
मास्टर साहब, वातावरण शुध्द रहता हॆ
टीचर –
शाबाश, और दूसरा ?
प्रवीण-
आगे नही सरकना पड़ता😆😆😂😂😂😂

Man are the best natural miracle

महिलाओं से विनती हैं की कृप्या नाराज़ मत होना,,

पुरुष का बखान..

पुरुष का श्रृंगार तो स्वयम प्रकृति ने किया है..

स्त्रीया कांच का टुकड़ा है..
जो मेकअप की रौशनी पड़ने पर ही चमकती है..
किन्तु पुरुष हीरा है जो अँधेरे में भी चमकता है और उसे मेकअप की कोई आवश्यकता नहीं होती।

खूबसूरत मोर होता है मोरनी नहीं.. मोर रंग बिरंगा और हरे नीले रंग से सुशोभित..
जबकि मोरनी काली सफ़ेद..
मोर के पंख होते है इसीलिए उन्हें मोरपंख कहते है..
मोरनी के पंख नहीं होते..

दांत हाथी के होते है,हथिनी के नहीं। हांथी के दांत बेशकीमती होते है। नर हाथी मादा हाथी के मुकाबले बहुत खूबसूरत होता है।

कस्तूरी नर हिरन में पायी जाती है। मादा हिरन में नहीं।
नर हिरन मादा हिरन के मुकाबले बहुत सुन्दर होता है।

मणि नाग के पास होती है ,
नागिन के पास नहीं।
नागिन ऐसे नागो की दीवानी होती है जिनके पास मणि होती है।

रत्न महासागर में पाये जाते है, नदियो में नहीं..
और अंत में नदियो को उसी महासागर में गिरना पड़ता है।

वैसे ही मनुष्यो में बुद्धि विवेक और बल मर्दों के पास होता है औरतो के पास नहीं..

संसार की बेशकीमती तत्व इस प्रकृति ने पुरुषो को सौंपे..
प्रकृति ने पुरुष के साथ
अन्याय नहीं किया..
9 महीने स्त्री के गर्भ में रहने के बावजूद भी औलाद का चेहरा स्वाभाव पिता की तरह होना, ये संसार का सबसे बड़ा आश्चर्य है..
क्योंकि पुरुष का श्रृंगार प्रकृति ने करके भेजा है,
उसे श्रृंगार की आवश्यकता नहीं...
जरूर शेयर करे पहली बार कोई लेख पुरुषो के लिए आया है

Animal suicide

साल 2011 के नवम्बर माह में 61 व्हेल्स एक साथ न्यूजीलैंड के एक बीच पर आ गयी, जिनमें से केवल 18 ही बच पायी। व्हेल्स ने ऐसा क्यों किया इसका कोई स्पष्ट कारण तो पता नहीं चला, लेकिन एक थ्योरी के अनुसार जब एक व्हेल कुछ ऐसा करती है, तो बाकी भी उसका अनुसरण करती है।

Animal suicide

जब भालू ने खाना छोड़कर मौत को लगाया गले

2012 में चीन में एक स्वस्थ भालू ने 10 दिनों तक खाना नहीं खाया और मर गया। Animal rights activist का कहना है की पिछले कुछ सालो में चीन में भालुओ की मौत के ऐसे कई केस देख चुके है। भालुओ के गॉल ब्लाडर में एक एंजाइम रस पाया जाता है जिसके लिए चीन में इसे पाला जाता है और छोटे – छोटे पिंजरों में रखा जाता है। इस रस की पारम्परिक चीन दवाइओ में बहुत मांग रहती है। इस रस को निकालने के लिए भालू के पेट में एक स्थायी चीरा लगाया जाता है, फिर एक कैथेटर ट्यूब डालकर वो रस निकाला जाता है। यह प्रकिया बहुत ही दर्दनाक होती है और आमतोर पर दिन में दो बार की जाती है।

Animal suicide

साल 2005 में तुर्की के एक पहाड़ी चट्टान से लगभल 1500 भेड़ें कूद गर्इ। उनमें से 450 भेडों की मौत हो गर्इ और बाकी भेड़ें बच गई, क्योंकि पहले गिरी भेड़ों ने गद्दे का काम किया।

Animal suicide

जब 28 गायों ने एल्पेस की पहाड़ी से किया सुसाइड

अगस्त 2009 में स्विट्जरलैंड में 28 गाय और बैल एक ही पहाड़ी चट्टान से कूद कर मर गए। वैसे तो एल्पाइन रीजन में इस तरह की घटना आम बात है, लेकिन तीन दिन की छोटी सी अवधि में एक ही जगह से इतनी सारी गायों का कूद कर मरना दुर्लभ घटना थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, तुफानों की भयंकर गर्जना इसके लिए जिम्मेदार होती है और वो ही पशुओ को ऐसा करने के लिए उकसाती है।

Animal suicide

गजब! इंसान ही नहीं जानवर भी करते हैं सुसाइड
Jun 27, 2016, 17:36 IST

आपने अभी तक इंसानों को ख़ुदकुशी करते देखा या सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जानवर भी सुसाइड कर सकते है? हैरान हो गए न! लेकिन ये सच है। आज मैं आपको इस दुनिया में हुई कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो जानवरों के सुसाइड की तरफ इशारा करती है। इन घटनाओ पर एक नजर।
जब डॉलफिन ने अपनी ट्रेनर की बाहों में तोड़ा दम
40 साल पहले डॉल्फिन ट्रेनर रिचर्ड ओबराय ने देखा कि कैथी नाम की एक डॉल्फ़िन ने 1960 के एक टीवी शो फ्लिपर में खुद को मार लिया। डॉल्फ़िंस और व्हेल्स में एक विशेषता होती है कि वे हमारी तरह सांस नहीं लेतीं, बल्कि उनकी हर एक सांस उनका एक सचेत प्रयास (conscious effort) होती है। वे जब चाहें जिंदगी समाप्त कर सकती हैं। रिचर्ड कहते हैं कि कैथी उस दिन बहुत उदास थी। वो मेरी बाहों में तैर कर आई, मेरी आंखों में देखा, एक सांस ली, फिर दूसरी नहीं ली और वो टैंक में डूब गई। इस घटना ने रिचर्ड ओबराय को डॉल्फिन ट्रेनर से एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट में बदल दिया।

Animal suicide

एक कुत्ता जिसने सुसाइड के किए कई प्रयास, अंत में हुआ सफल

सन 1845 में इल्यूट्रेटेड लंदन न्यूज़ ने एक रिपोर्ट दी, जिसमें एक न्यूफाउंडलैंड प्रजाति के एक काले, सुन्दर डॉग की आत्महत्या का जिक्र था। उस रिपोर्ट के अनुसार उस दिन वो डॉग अवसाद में दिख रहा था, कुछ देर बाद वो पानी में कूद गया और खुद को डुबाने की कोशिश करने लगा। डॉग को बचा लिया गया और बांध दिया गया। लेकिन उसे जैसे ही दुबारा खोल गया वो फिर पानी में कूद गया। ऐसा कई बार हुआ, आखिर में कई प्रयासों के बाद वो पानी में डूब कर मर गया।

Jai Shree Ram

*राम की तारीफ़ करूँ कैसे,*
*मेरे शब्दों मेँ इतना ज़ोर नहीं,*

*सारी दुनिया में जाकर ढूँढ लेना,*
*मेरे राम जैसा कोई और नहीं!!*
  
*ह्र्दय से राम सुमिरन किया तो*
*आवाज़ हनुमान तक जाएगी,*

*हनुमानजी ने जो सुन ली हमारी,*
*तो हर बिगड़ी ही बन जाएगी!!*
               🙏�🕉 *ll जय श्रीराम ll*

UP special joke

Exam से पहले Revision करते हुए,
..
यो भी हुई ग्यो
..
यो भी हुई ग्यो
..
यो भी हुई ग्यो 😎👍💪
..
..
Exam के दिन : इकी जीजी की भोसी 😳यो कई अई ग्यो 😖
..

Super joke

एक बच्चा पहली बार चर्च में गया ।

अचानक वहाँ लाइट चली गयी...

और सब तरफ अँधेरा हो गया।

तभी चर्च का घंटा बजा...


"टन न् न् न् न् न् न् न्"....🔔
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बच्चा चिल्लाया...

मा चूद गयी

अंडरटेकर आ गया .....😰

😂😂😂😂😂😂😂😂

Reality of India

👉आज एक नई सीख़ मिली जब अँगूर 🍇खरीदने बाजार गया ।
पूछा "क्या भाव है?
बोला : "80 रूपये किलो ।"
पास ही कुछ अलग-अलग टूटे हुए अंगूरों 🍇के दाने पडे थे ।
मैंने पूछा : "क्या भाव है इनका ?"
वो बोला : "30 रूपये किलो"
मैंने पूछा : "इतना कम दाम क्यों..?
वो बोला : "साहब, हैं तो ये भी बहुत बढ़िया..!!
लेकिन .....अपने गुच्छे से टूट गए हैं ।"
मैं समझ गया कि अपने....संगठन...समाज और परिवार से अलग होने पर हमारी कीमत..........आधे से भी कम रह जाती है !

Motivation message

ईश्वर "फटी" हुई चीज़ों का इस्तेमाल कितनी ख़ूबसूरती से करता है ..,,

जैसे ....
बादल फटने पर पानी की फुहार आती है ......
दूध फटने पर पनीर बनता.....

इसीलिये जब आपकी गांड फटे तो समझ लिजिये ईश्वर आपका इस्तेमाल किसी बड़ी उपयोगिता के लिये करना चाहता है ।
इसीलिए सदैव प्रसन्न रहें और हँसते रहें ।।🙂🙂😄😄

Iftar joke

बेग़म : बकरे की जुबान पकाई है,
          खाओगे ?

पति : नहीं, मैं किसी के मुंह
           से निकली हुई
                चीज़
            नहीं खाता।

बेग़म : तो फिर अंडा बना दूँ?

😂😂😂😜😜😜😂

Good morning message

खुद को इतना मत बचाया कर,
बारिशें हो तो भीग जाया कर।

चाँद लाकर कोई नहीं देगा,
अपने चेहरे को जगमगाया कर।

दर्द हीरा है दर्द मोती है,
इसे आँखों से ना बहाया कर।

काम ले कुछ हसीं होंठो से,
बातों बातों में मुस्कुराया कर।

धूप मायूस लौट जाती है,
छत पे किसी बहाने आया कर।

कौन कहता है दिल मिलाने को,
कम से कम हाथ तो मिलाया कर...

Solid joke

एक बार कक्षा छठी में चार बालकों को परीक्षा मे समान अंक मिले,
अब प्रश्न खडा हुआ कि किसे प्रथम रैंक दिया जाये ।

स्कूल प्रबन्धन ने तय किया कि प्राचार्य चारों से एक सवाल पूछेंगे, जो बच्चा उसका सबसे सटीक जवाब देगा उसे प्रथम घोषित किया जायेगा ।

चारों बच्चे हाजिर हुए, प्राचार्य ने सवाल पूछा -
दुनिया में सबसे तेज क्या होता है ?

पहले बच्चे ने कहा,
मुझे लगता है -" विचार "सबसे तेज होता है,
क्योंकि दिमाग में कोई भी विचार तेजी से आता है, इससे तेज कोई नहीं ।

प्राचार्य ने कहा - ठीक है, बिलकुल सही जवाब है ।

दूसरे बच्चे ने कहा, मुझे लगता है -
" पलक झपकना "सबसे तेज होता है, हमें पता भी नहीं चलता और पलकें झपक जाती हैं और अक्सर कहा जाता है,"पलक झपकते"कार्य हो गया ।

प्राचार्य बोले - बहुत खूब, बच्चे दिमाग लगा रहे हैं ।

तीसरे बच्चे ने कहा -
" बिजली ", क्योंकि मेरे यहाँ गैरेज, जो कि सौ फ़ुट दूर है, में जब बत्ती जलानी होती है, हम घर में एक बटन दबाते हैं, और तत्काल वहाँ रोशनी हो जाती है,तो मुझे लगता है बिजली सबसे तेज होती है

अब बारी आई चौथे बच्चे की ।
सभी लोग ध्यान से सुन रहे थे,
क्योंकि लगभग सभी तेज बातों का उल्लेख तीनो बच्चे पहले ही कर चुके थे ।

चौथे बच्चे ने कहा -
सबसे तेज होते हैं "दस्त "

सभी चौंके

प्राचार्य ने कहा - साबित करो कैसे ?

बच्चा बोला,
कल मुझे दस्त हो गए थे, रात के दो बजे की बात है,
जब तक कि मैं कुछ " विचार " कर पाता,
या
" पलक झपकाता "
या कि
" बिजली " का स्विच दबाता

दस्त अपना " काम " कर चुका था ।

कहने की जरूरत नहीं कि
इस असाधारण सोच वाले बालक को ही
प्रथम घोषित किया गया।
दुनिया आज इस तेजस्वी बालक को इस ग्रूप के "ऐड्मिन" के रूप से जानती है।😂😄

Heart touching message

पेड़ काटने आये हैं कुछ लोग,
मेरे शहर में ...!!
..
अभी धूप बहुत तेज है कहकर उसकी छांव में बैठे हैं .....!!

Friday 24 June 2016

How to be successful

_*Sharing a nice message some one has posted to me , worth reading*_ :

*When flood comes, fish eats ants and when flood recedes, ants eat fish. Only time matters. Just hold on. God gives opportunity to every one*.

*In a theatre when drama plays, you opt for front seats. When film is screened, you opt for rear seats. Your position in life is only relative. Not absolute*.

_For making soap, oil is required. But to clean oil, soap is required. This is the irony of life_.

*Every problem has (N+1) solutions: where N is the number of solutions that you have tried and 1 is that you have not tried*.

_When you are in problem, don't think it's the End. It is only a Bend in life_.

*Only two category of people are happy in life - the Mad and the Child. Be Mad to achieve a goal. Be a Child to enjoy what you achieved*.

_There is no Escalator to success ,Only Steps_!!

Man are man

एक छोटा सा रास्ता भी मुश्किल महसूस होता है, जब कोई साथ चलने वाला ना हो...

लेकिन कभी एक बड़ा और मुश्किल रास्ता भी चार कदमों में सिमट जाता है, जब......

:

कुत्ता पीछे लगा हो।
😜😂

Make money by zero investing

Did we know this???
                     👇
- *Uber*, the world's largest taxi company owns no vehicles.
- *Facebook*, the world's most popular media creates no content.
- *Alibaba*, the most valuable retailer has no inventory.
- *Airbnb*, the world's largest accommodation provider owns no real estate
- *Apple*, with sales of over 200 million smart phones and tablets does not own a factory.
- *Whatsapp*, with 3 Billion messages a day does not own servers.
-Disruptive, innovative and collaborative consumption is shifting the lines of the economy.

Dare to innovate!☝

Thursday 23 June 2016

Good morning message

🍒⭐🍒⭐🍒⭐🍒⭐🍒

   अगर लोग सिर्फ जरूरत पर ही     
           आपको याद करते हैं,
       तो उन्हें गलत मत समझिये,
                  क्योंकि
      आप उनकी जिन्दगी की वो     
          रोशनी की किरण हैं
              जो उन्हें सिर्फ,
   अन्धेरों में ही दिखाई देती है.
🙏  जय श्री कृष्ण  🙏

Typical Girls

आज का  सवाल
.
बारह महीने मुँह पर कपड़ा बांधकर घूमने वाली लड़कियों को
आखिर ससुराल में घूँघट लेने में परेशानी क्यों होती है??
😬😬

घरेलु शराबी नुख्से

कुछ ऐसे *आयुर्वेदिक उपाय*
जो आप घर पर ही कर सकते हैं।

*1) कमजोरी* :
_दारू में एक चम्मच शहद और दो बूँद गुलाब जल मिलाकर पिएँ...!!_

*2) खाँसी* :
_दारू में शहद, कालीमिर्च और गरम पानी मिलाकर पिएँ...!!_

*3) सर्दी* :
_गरम पानी ब्रांडी मिलाकर पिएँ...!!_

*4) गैस* : _दारू में थोड़ी हींग मिलाकर पिएँ...!!_

*5) भूख बढ़ाने के लिए* :
_भोजन के एक घंटे पहले, एक गिलास वाइन पिएँ...!!_

*6 ) उल्टी* :
_दारु में नींबू का रस मिलाकर पिएँ...!!_

*7 ) और अगर आप पूरी तरह फिट फाट हैं*
_तो दारू में दो आइस क्यूब, थोड़ा सोडा और थोड़ा पानी मिलाकर पिएँ और साथ में मूंग दाल खाएँ...!!_

🍾🍷🍻🍷🍸🍹😀😀

रतन टाटा ने एक स्कूल में भाषण के दौरान 10 बातें बताई

रतन टाटा ने एक स्कूल में भाषण के दौरान 10 बातें बताई 🍁
जो  विद्यार्थियों को नहीं सिखाई जाती

💱 १ जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है  इसकी आदत बना लो.

💱 २  लोग तुम्हारे स्वाभिमान की  परवाह नहीं करते इसलिए पहले खुद को  साबित करके दिखाओ.

💱 ३ कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद  5 आंकड़े वाली  पगार  की मत सोचो, एक रात में कोई  वाइस प्रेसिडेंट नहीं बनता. इसके लिए अपार मेहनत पड़ती है.

💱 ४  अभी आपको अपने शिक्षक सख्त और डरावने लगते होंगे  क्योंकि अभी तक आपके जीवन में  बॉस नामक प्राणी से पाला नहीं पड़ा.

💱 ५  तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है तुम्हारी पराजय सिर्फ तुम्हारी है किसी को दोष मत दो इस गलती से सीखो और आगे बढ़ो.

💱 ६  तुम्हारे माता पिता तुम्हारे जन्म से पहले इतने निरस और ऊबाऊ नही थे जितना तुम्हें अभी लग रहा है तुम्हारे पालन पोषण करने में उन्होंने इतना कष्ट उठाया कि उनका स्वभाव बदल गया.

💱 ७  सांत्वना पुरस्कार सिर्फ स्कूल में  देखने मिलता है. कुछ स्कूलों में तो  पास होने तक  परीक्षा दी जा सकती है लेकिन बाहर की दुनिया के नियम अलग हैं वहां हारने वाले को मौका नहीं मिलता.

💱 ८ – जीवन के स्कूल में  कक्षाएं और वर्ग नहीं होते और वहां महीने भर की छुट्टी नहीं मिलती. आपको सिखाने के लिए कोई समय नहीं देता. यह सब आपको खुद करना होता  है.

💱 ९ – tv का जीवन सही नहीं होता और जीवन tv के सीरियल नहीं होते. सही जीवन में आराम नहीं होता सिर्फ काम और सिर्फ काम होता है .

💱 १०– लगातार पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने मित्रों को कभी मत चिढ़ाओ. एक समय ऐसा आएगा कि तुम्हें उसके नीचे काम करना पड़ेगा.

"विश्वास " किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे फंसाते समय खुद को दोषी समझें
🍁
क्या आपने कभी ये विचार किया कि..

लग्जरी क्लास कार
(Jaguar, Hummer, BMW,
Audi, Ferrari Etc.)
का किसी TV चैनल पर
कभी कोई विज्ञापन क्यों
नही दिखाया जाता ??
.
.
.

कारण यह कि उन कार कंपनी वालों को ये पता है कि...
..
..
..
..
ऐसी कार लेने वाले व्यक्ति के पास TV के सामने बैठने का फालतू समय नहीं होता..
😊😊😊😊
हो सके तो बच्चों से ये बातें जरूर शेयर करें।

Salute to Modi

व्यक्तिगत रूप से आप बीजेपी के विरोधी हो सकते हैं बीजेपी की नीतियों के विरोधी हो सकते हैं ये एक सामान्य प्रक्रिया है और इसमें कुछ गलत भी नहीं है...!!!
परंतु आप आलोचक की हद को पार् करके निंदक बनकर PM मोदी की आलोचना कैसे कर सकते हैं ???
आप उस व्यक्ति की आलोचना कर रहे हैं जो लगभग 15 सालों से CM के बाद अब PM रहते हुए भी अपनी सैलेरी राष्ट्र को दान करता आ रहा है PM हाउस में अपना खर्चा स्वं उठाता आ रहा है .....
Pm की निंदा के रस में डूबते समय क्या आपको खयाल आया है कि क्या आपने कभी 1 महीने की सैलेरी रास्ट्र को दान की है ???
क्या आपमें हिम्मत है 1 साल की सैलेरी राष्ट्र को दान कर दें???
तो फिर आप उस व्यक्ति की निंदा कैसे कर सकते हैं जो 15 सालों से ये सब करता आ रहा है ???
3 बार गुजरात का CM रहने के बाबजूद किसके पास कोई बड़ी संपत्ति नहीं है परिवार को भी जिसने VIP सुविधाओं से महरूम कर रखा है ।
जिस PM के विदेशी दौरों को आप सिर्फ घूमने फिरने का नाम देते हैं जबकि असली उदेश्य व्यापारिक समझौते और आपसी सम्बन्ध को निगलेक्ट करते हैं ।
एक 65 साल का व्यक्ति 6 दिन में 5 देशों की यात्रा करता 45 महतव्पूर्ण मीटिंग में भाग लेता है देश का पैसा बचाने के लिए ऐसी प्लानिंग करता है जिससे होटल्स में कम से कम रुका जाए, फ्लाइट में नींद पूरी की जाये उसके दौरे को आप सिर्फ भ्रमण का नाम देते हैं !!
वैश्विक मंदी और ख़राब मौसम की मार झेलने की बाद भी देश पर आंशिक प्रभाव पड़ा है और देश आगे बढ़ रहा है क्या इतना काफी नहीं है, 60+ सालों से किये गये गड्ढे क्या 2 साल में भर जायेंगे, अभी तक कांग्रेस की सरकारों से यदि 25% भी हिसाब माँगा जाता तो ये दिन नहीं देखने पड़ते ।
अगली बार PM की निंदा करने से पहले अपने गिरेवान में झांककर देखें और अपने आप से तुलना करें कि जिसकी आप निंदा कर रहे हैं क्या उसके पैरों की धूल के बराबर आप हैं या नहीं !!

Mast joke

अंग्रेजी नहीं जानती एक महिला,
कॉलोनी की एक अंग्रेजी जानती महिला के घर,
किसी कार्यक्रम में गई।

अंग्रेजी जानती महिला ने अपने परिवार का परिचय कराया।
बोली---" ये मेरे मिस्टर, मैं इनकी वाइफ और ये हमारा बॉय। "

अगली बार जब उपरोक्त महिला किसी कार्यक्रम में,
अंग्रेजी नहीं जानती महिला के घर गई तो,
इस बार उसने उसी महिला के अंदाज में अपने परिवार का परिचय कराया।
बोली---" ये मेरे मीटर, मैं इनकी वायर और ये हमारा बिल है।

अकेले मत हँसिए, सबको हँसाइए।
😃😃😃😃😃😃😃😃

Roja special

मुस्लिम भाइयों के लिये खास।   😳रोज़ा लगे तो ये दुआ पढ़े😳

अल चटनी वल समोसा इन्ना कबाबुल कीमा
मिन्नका कोफ्ता वल बिरयानी
या पानी या पानी या पानी
😁😁😁😁😁😁😀

Make yourself better

नौ (9) आदतों से सुधारें अपना घर  - जीवन :

एस्टृो वास्तु रिसर्च & हीलिंग

१)
👉
::
अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो यह निश्चित है
कि आपको यश, सम्मान अगर मुश्किल से मिल भी जाता है तो कभी टिकेगा ही नहीं . wash basin में ही यह काम कर आया करें ! यश,मान-सम्मान में अभिवृध्दि होगी।

२)
👉
::
जिन लोगों को अपनी जूठी थाली या बर्तन वहीं उसी जगह पर छोड़ने की आदत होती है उनको सफलता कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती.!
बहुत मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं कमा पाते.! अगर आप अपने जूठे बर्तनों को उठाकर उनकी सही जगह पर रख आते हैं तो चन्द्रमा और शनि का आप सम्मान करते हैं ! इससे मानसिक शांति बढ़ कर अड़चनें दूर होती हैं।

३)
👉
::
जब भी हमारे घर पर कोई भी बाहर से आये, चाहे मेहमान हो या कोई काम करने वाला, उसे स्वच्छ पानी ज़रुर पिलाएं !
ऐसा करने से हम राहु का सम्मान करते हैं.!
जो लोग बाहर से आने वाले लोगों को हमेशा स्वच्छ पानी  पिलाते हैं उनके घर में कभी भी राहु का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता.! अचानक आ पड़ने वाले कष्ट-संकट नहीं आते।

४)
👉
::
घर के पौधे आपके अपने परिवार के सदस्यों जैसे ही होते हैं, उन्हें भी प्यार और थोड़ी देखभाल की जरुरत होती है.!
जिस घर में सुबह-शाम पौधों को पानी दिया जाता है तो हम बुध, सूर्य और चन्द्रमा का सम्मान करते हुए परेशानियों का डटकर सामना कर पाने का सामर्थ्य आ पाता है ! परेशानियां दूर होकर सुकून आता है।
जो लोग नियमित रूप से पौधों को पानी देते हैं, उन लोगों को depression, anxiety जैसी परेशानियाँ नहीं पकड़ पातीं.!

५)
👉
::
जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते, मोज़े इधर-उधर फैंक देते हैं, उन्हें उनके शत्रु बड़ा परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए अपने चप्पल-जूते करीने से लगाकर रखें, आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी।

६)
👉
::
उन लोगों का राहु और शनि खराब होगा, जो लोग जब भी अपना बिस्तर छोड़ेंगे तो उनका बिस्तर हमेशा फैला हुआ होगा, सिलवटें ज्यादा होंगी, चादर कहीं, तकिया कहीं, कम्बल कहीं ?
उसपर ऐसे लोग अपने पुराने पहने हुए कपडे़ तक फैला कर रखते हैं ! ऐसे लोगों की पूरी दिनचर्या कभी भी व्यवस्थित नहीं रहती, जिसकी वजह से वे खुद भी परेशान रहते हैं और दूसरों को भी परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए उठते ही स्वयं अपना बिस्तर समेट दें.! जीवन आश्चर्यजनक रूप से सुंदर होता चला जायेगा।

७)
👉
::
पैरों की सफाई पर हम लोगों को हर वक्त ख़ास ध्यान देना चाहिए, जो कि हम में से बहुत सारे लोग भूल जाते हैं ! नहाते समय अपने पैरों को अच्छी तरह से धोयें, कभी भी बाहर से आयें तो पांच मिनट रुक कर मुँह और पैर धोयें.!
आप खुद यह पाएंगे कि आपका चिड़चिड़ापन कम होगा, दिमाग की शक्ति बढे़गी और क्रोध
धीरे-धीरे कम होने लगेगा.! आनंद बढ़ेगा।

८)
👉
::
रोज़ खाली हाथ घर लौटने पर धीरे-धीरे उस घर से लक्ष्मी चली जाती है और उस घर के सदस्यों में नकारात्मक या निराशा के भाव आने लगते हैं.!
इसके विपरीत घर लौटते समय कुछ न कुछ वस्तु लेकर आएं तो उससे घर में बरकत बनी रहती है.!
उस घर में लक्ष्मी का वास होता जाता है.! हर रोज घर में कुछ न कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना गया है.!
ऐसे घर में सुख, समृद्धि और धन हमेशा बढ़ता जाता है और घर में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती है.!

९)
👉
..
..
जूठन बिल्कुल न छोड़ें । ठान लें । एकदम तय कर लें। पैसों की कभी कमी नहीं होगी।
अन्यथा नौ के नौ गृहों के खराब होने का खतरा सदैव मंडराता रहेगा। कभी कुछ कभी कुछ । करने के काम पड़े रह जायेंगे और समय व पैसा कहां जायेगा पता ही नहीं चलेगा।

🙏
अच्छी बातें बाँटने से दोगुनी तो होती ही हैं
- अच्छी बातों का महत्त्व समझने वालों में आपकी इज़्जत भी बढ़ती है।

धन्यवाद !

Incredible India

पूरी दुनियां में भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जहां दीवारों पर लिख के बताया जाता है कि
.
.
.
.
.
.
.
"दीवार पे लिखना मना है
😄😄😄😄😄

स्त्री का अर्थ होता है शक्ति और पुरुष का सहनशक्ति ...... कैसे..?

स्त्री का अर्थ होता है शक्ति
और
पुरुष का सहनशक्ति ......
कैसे..?
.
यह देखिये ......
.
दिल्ली से लखनऊ जाती हुई बस में, एक पुरुष अगर गलती से नींद की झपकी लेते हुए अपना सिर बाजू में बैठी स्त्री के कंधे से टकरा देता है, तो बदले में उसे जो मार पड़ती है -...😁 यह है... "शक्ति"
.
लेकिन अगर उसी बस में,... उसी पुरुष के कंधे पर कहीं उसी स्त्री ने गलती से नींद की झपकी लेते हुए अपना सिर रख दिया तो वह बेचारा जो बरेली उतरने वाला होता है, उस स्त्री को लखनऊ तक छोड़ के आता है..😛
- यह है सहनशक्ति..
.
😊😜😄😎

Wednesday 22 June 2016

Chankya neeti

गुरु :   चाणक्य ने कहा था..
आपको एक ही दुश्मन से बार-बार युद्ध नही लड़ना चाहिए वरना आप अपने तमाम 'युद्ध कौशल' उसे सिखा देंगे।
पति पत्नी के संबंधो में भी यही होता है। दोनों योद्धा जिन्दगी भर लड़ते-लड़ते एक दुसरे के वारों से इतना परिचित हो जाते हैं कि युद्ध जिन्दगी भर चलता रहता है पर हल कुछ निकलता नही।

शिष्य :  तो फिर गुरुजी, क्या करना चाहिए?

गुरु :  दुश्मन बदलते रहना  चाहिये।
😜😜

ताऊ रंगीला के धाकड़ जोक

एक बै ताऊ रलदु चण्डीगङ घुमण चल ग्या । ताऊ पुरे शहर मै घुम्या पर कुछ खास नहीँ दिख्या। ताऊ न एक
बात नई देखी कै अङ लोग खङे-खङे मुतण लागरे थे ।
ताऊ भी गाम मै आके खङा हो कै मुतण लाग रहा था, तो लोग कहण लागे के ताऊ शर्म कोन्या आव के
खङा-खङा मुतण लागरा सै।
या बात सुणकै ताऊ बोल्या - जै आपणे गाम नै चण्डीगङ बणाऊं तो ताम ना बणाण दियो...

Tuesday 21 June 2016

Geeta bachan

प्रणाम का  महत्व :
.
महाभारत का युद्ध चल रहा था -
एक दिन दुर्योधन के व्यंग्य से आहत होकर "भीष्म पितामह" घोषणा कर देते हैं कि  -

"मैं कल पांडवों का वध कर दूँगा"

उनकी घोषणा का पता चलते ही पांडवों के शिविर में बेचैनी बढ़ गई -

भीष्म की क्षमताओं के बारे में सभी को पता था इसलिए सभी किसी अनिष्ट की आशंका से परेशान हो गए|

तब -

श्री कृष्ण ने द्रौपदी से कहा अभी मेरे साथ चलो -

श्री कृष्ण द्रौपदी को लेकर सीधे भीष्म पितामह के शिविर में पहुँच गए -

शिविर के बाहर खड़े होकर उन्होंने द्रोपदी से कहा कि - अन्दर जाकर पितामह को प्रणाम करो -

द्रौपदी ने अन्दर जाकर पितामह भीष्म को प्रणाम किया तो उन्होंने -
"अखंड सौभाग्यवती भव" का आशीर्वाद दे दिया , फिर उन्होंने द्रोपदी से पूछा कि !!

"वत्स, तुम इतनी रात में अकेली यहाँ कैसे आई हो, क्या तुमको श्री कृष्ण यहाँ लेकर आये हैं" ?

तब द्रोपदी ने कहा कि -

"हां और वे कक्ष के बाहर खड़े हैं" तब भीष्म भी कक्ष के बाहर आ गए और दोनों ने एक दूसरे से प्रणाम किया''

भीष्म ने कहा -

"मेरे एक वचन को मेरे ही दूसरे वचन से काट देने का काम श्री कृष्ण ही कर सकते हैं।"

शिविर से वापस लौटते समय श्री कृष्ण ने द्रौपदी से कहा कि -

"तुम्हारे एक बार जाकर पितामह को प्रणाम करने से तुम्हारे पतियों  को जीवनदान मिल गया है " -

" अगर तुम प्रतिदिन भीष्म, धृतराष्ट्र, द्रोणाचार्य, आदि को प्रणाम करती होती और दुर्योधन- दुःशासन, आदि की पत्नियां भी पांडवों को प्रणाम करती होती, तो शायद इस युद्ध की नौबत ही न आती " -
          ......तात्पर्य....

वर्तमान में हमारे घरों में जो इतनी समस्याए हैं उनका भी मूल कारण यही है कि -

"जाने अनजाने अक्सर घर के बड़ों की उपेक्षा हो जाती है "

" यदि घर के बच्चे और बहुएँ प्रतिदिन घर के सभी बड़ों को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लें तो, शायद किसी भी घर में कभी कोई क्लेश न हो "

बड़ों के दिए आशीर्वाद कवच की तरह काम करते हैं उनको कोई "अस्त्र-शस्त्र" नहीं भेद  सकता -

निवेदन :- सभी इस संस्कृति को सुनिश्चित कर नियमबद्ध करें तो घर स्वर्ग बन जाय।

Monday 20 June 2016

Time is money

एक गिलहरी रोज अपने काम पर समय से आती थी और अपना काम पूर्ण मेहनत तथा ईमानदारी से करती थी !
|
गिलहरी जरुरत से ज्यादा काम कर के भी खूब खुश थी क्यों कि उसके मालिक .......
|
जंगल के राजा शेर नें उसे दस बोरी अखरोट देने का वादा कर रक्खा था !
|
गिलहरी काम करते करते थक जाती थी तो सोचती थी कि थोडी आराम कर लूँ ....
|
वैसे ही उसे याद आता था :- कि शेर उसे दस बोरी अखरोट देगा - गिलहरी फिर काम पर लग जाती !
|
गिलहरी जब दूसरे गिलहरीयों को खेलते - कूदते देखती थी तो उसकी भी ईच्छा होती थी कि मैं भी enjoy करूँ !
|
पर उसे अखरोट याद आ जाता था !
और वो फिर काम पर लग जाती !
|
शेर कभी - कभी उसे दूसरे शेर के पास भी काम करने के लिये भेज देता था !
|
ऐसा नहीं कि शेर उसे अखरोट नहीं देना चाहता था , शेर बहुत ईमानदार था !
|
ऐसे ही समय बीतता रहा....
|
एक दिन ऐसा भी आया जब जंगल के
राजा शेर ने गिलहरी को दस बोरी अखरोट दे कर आजाद कर दिया !
|
गिलहरी अखरोट के पास बैठ कर सोचने लगी कि:-
|
अब अखरोट हमारे किस काम के ?
पूरी जिन्दगी काम करते - करते दाँत तो घिस गये, इसे खाऊँगी कैसे !
|
यह कहानी आज जीवन की हकीकत बन चुकी है !
|
इन्सान अपनी इच्छाओं का त्याग करता है, और पूरी जिन्दगी नौकरी में बिता देता है !
|
58/60 वर्ष की उम्र जब वो रिटायर्ड होता है तो उसे उसका फन्ड मिलता है !
|
तब तक जनरेसन बदल चुकी होती है, परिवार को चलाने वाला मुखिया बदल जाता है ।
|
क्या नये मुखिया को इस बात का अन्दाजा लग पायेगा की इस फन्ड के लिये : -
कितनी इच्छायें मरी होगी ?
कितनी तकलीफें मिली होंगी ?
कितनें सपनें रहे होंगे ?
- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - क्या फायदा ऐसे फन्ड का जिसे
पाने के लिये पूरी जिन्दगी लगाई जाय और उसका इस्तेमाल खुद न कर सके !
|
"इस धरती पर कोई ऐसा अमीर अभी
तक पैदा नहीं हुआ जो बीते हुए समय
को खरीद सके ।
|
*TIME IS MONEY*
*Enjoy the TODAY*

Best shayari

Very nice lines 👇🏼👇

कभी चाल, कभी मकसद, कभी मंसूबे यार होते हैं,
आज के दौर में 'नमस्कार' के मतलब हजार होते हैं..!!!

हर शख्स परिंदों का हमदर्द नही होता मेरे दोस्त,
बहुत बेदर्द बैठे हैं दुनिया में जाल बिछाने वाले...!!!

मुस्कराहट भी एक अजीब पहेली है,
जितना बताती है उससे ज्यादा छुपाती है...!!!

लोग कहते थे कि मेरा दिल पत्थर का है,
यकीन मानिये कुछ लोग उसे भी तोड़ गए...!!!

मकान बन जाते है कुछ दिनों में, ये पैसा कुछ ऐसा है,
और घर टूट जाते है चंद पलों में, ये पैसा ही कुछ ऐसा है...!!!

मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते, चाहे लाख दूरी होने पर,
लोगों के भगवान बदल जाते हैं एक मुराद ना पूरी होने पर...!!!

कोई बेसबब है, कोई बेताब, कोई चुप है तो कोई हैरान,
ऐ जिंदगी, तेरी महफ़िल मे तमाशे ख़त्म नहीं होते...!!!

गिरा ना पाओगे लाख चाहकर भी मेरी शख्सियत को,
मेरा कारवां मेरे चाहने वालों से चलता हैं न की नफरत करने वालों से...!!!

मैने कहा खुदा से, क्या खूब दोस्त मिले है...क्या खूब मैनें, किस्मत पाई है,
खुदा ने कहा हंसकर, "संभाल कर रख पगले, ये मेरी पसंद है जो तेरे हिस्से में आई है...!!!

Kuran sareef

अब्बू 😡: ओ बेवकूफ़ । मैंने कल तुमको कुरान दिया था पढ़ने के लिए, क्या तुमने  पढ़ा  ? कुछ दिमाग मे घुसा ?

अब्दुल☺: हाँ अब्बू पढ़ ली।
और
अब
आप मरने के लिए तैयार हो जाओ (कनपटी पर तमंचा 🔫 रख देता है) ।

अब्बू 😳: अब्दुल ये क्या कर रहे हो ? मैं तुम्हारा बाप हूँ ।

अब्दुल 😉: अब्बू , "मेरे Guardian सिर्फ अल्लाह हैं, और अल्लाह ने ही मुझे पैदा किया हैं और सिर्फ उसी का हुक्म भी चलता हैं।''(कुरान, 7:54) पढ़ लो अब्बू

अब्बू 😖: पर बेटा माँ-बाप का आदेश मानना हमारे संस्कार हैं ।

अब्दुल 😉: "आदेश देने का सारा का सारा अधिकार सिर्फ अल्लाह ही का है।''  (कुरान, 3:154) और "अल्लाह का आदेश है कि तुम उसके अलावा किसी की रहनुमार्इ न स्वीकार करे  यही सत्य मार्ग हैं।''(कुरान, 12 : 40)

अब्बू 😖: बेटा मैं मर जाऊंगा

अब्दुल 😚: अब्बू आप मरोगे तो आपको जन्नत मिलेगी , 72 हूर और गिलीमा मिलेगी । जन्नत मे दारू की नदी से पैग बनाना और हूरो के साथ सेक्स करना ।

अब्बू 😖: अब्दुल मजाक मत करो गोली चल जाएगी और मुझको दर्द से तड़पाकर मार देगी । तुम्हारी अम्मी और बहन का क्या होगा ?

अब्दुल 😍: क्यों डरते हो ? अम्मी से निकाह चचा जान कर लेंगे और बहन से निकाह मैं कर लूँगा ।। कुरान सूरा 30:50 से सभी ईमानवालों को अपनी चचेरी-ममेरी-फुफेरी-मौसेरी बहन से सेक्स का अधिकार मिला, यहाँ तक की कुरान सूरा 33:37 से वे अपनी बहू से भी निकाह कर सकते । हमारे पिगअंबर साहब ने भी अपनी बहू जैनब से निकाह किया था ।

अब्बू आप चाहते तो कुरान सूरा 33:37 पढ़ मेरी बीबी से भी मजा ले सकते थे, अपनी बेटी को सेक्सयूली चुम्मा-चाटी कर सकते थे । मौलाना जी का फतवा पर तो आप गौर करते ही  नहीं ।

अब्बू 😖: कुछ रिश्तों के बारे में तो सोच पागल ।

अब्दुल 😍: इस दुनिया में माँ-बाप भाई कोई मेरा मित्र नही कुरान सूरा 9:23 । हम सब अल्लाह के जिहादी हैं । अल्लाह ने हम 'ईमानवालों' (मुसलमानों) से उनके प्राणों और उनके मालों को इसके बदले में खरीद लिया है कि उनके लिए हम अल्लाह के मार्ग में मरते हैं तो मारते भी हैं । ऐसा कुरान सूरा 9:111) में लिखा हे 😬

अब्बू 😨: बेटा मुझको मारने से तुझे क्या मिलेगा ?

अब्दुल 😌: अगर इस तरह आप मारे गए तो आपको जन्नत में हूर मिलेगी ।
और मुझको आपकी संपत्ति,  आपकी बेटी और आपके घर की नौकरनी को अपनी गुलाम बनाने का मौका ।

अब्बू 😲: बेटा ऐसा जुर्म मत कर ।

अब्दुल 😎: अब्बू आप चिंता ना करें। जैसे जेहादी भाइयों को बम लगाकर फटने से अल्लाह का प्यार और जन्नत मे हूर-गिलीमा मिलती है उसी तरह गोली 🔫 से भी उतनी ही हूर आपको मिलेगी और अल्लाह ताला जन्नत अता फरमाएगा -
😀😀😀😀😀😀😀😀🗯🔫🗯🔫🗯🔫🗯🔫

The power of Engineering

कौन कहता है इन्जीनीरिंग कर के सिर्फ इंजीनियर बनते हैं।
रघुराम राजन - RBI गवर्नर (Electrical Engineering)
केजरीवाल - नेता ( Mechanical Engineering)
इरा सिंघल - आई.ए.एस पर 2015 ( Computer Engineering)
नागार्जुन - तमिल सुपरस्टार ( Bachelor of Engineering)
हद तो तब हो गई जब पता चला कि
.
.
.
.
. by
.
ओसामा बिन लादेन भी सिविल इंजीनियर था.........!!!???
So don't underestimate the power of Engineer's they can do anything......!😂😂😂

Indian education system

Principal-  आपको सारी चीजें ..
                   School से ही लेनी पडेगी..
                         जैसे ...
                    Books, notebooks,
                     uniform,  shoes,
                      socks, belt,
                       school bag, 
                     schoolbus service. . .
                      सब...

Parents -   और शिक्षा?

Principal - अरे हा! उसके लिये...
              आप बाहर tution  लगा लें!!!

Sunday 19 June 2016

Best funny joke

एक आदमी नाई के पास शेव बनवाने गया और बोला मेरे गालों पर गड्ढे हैं जिसकी वजह से शेव ठीक नहीं बनती, बाल छूट जाते है।
नाई ने दराज से लकड़ी की गोली निकाली और कहा इसे दांतों के बीच गाल की तरफ दबा लो।
आदमी ने वैसा ही किया, एक तरफ शेव बनने के बाद लकड़ी की गोली दूसरी गाल की तरफ करते हुए आदमी ने नाई से शंका जाहिर की "अगर यह गोली पेट में चली गई तो"
नाई ने बडी शांति से जवाब दिया
"तो क्या, कल लौटा जाना,
जैसे दूसरे लोग लौटा जाते है"

Sharabi number One

Ek Bewda Daru shop ke malik ko Raat ke 12 baje Phone Karke Puchh raha tha...

Bewda -Teri Dukaan kab Khulegi?'

Dukaandaar - Subhah 9 baje.

Bewda -Teri Dukaan kab
Khulegi?

Dukaandaar - 9 baje.

Fir se phone karke Bewda bola bhai Teri Dukaan kab Khulegi.'

Dukaandaar -abe bewde Kitni baar Batau 9 baje khulegi, Subah 9 baje Aana.. Jaa ab Phone Mat Karna ....

Bewda - Are, Mein Dukaan Ke, Andar Se hi Bol Raha Hu..

Dukaandaar jaldi se shop pr gya shop khol k chek krne laga tabhi Bewda piche se pahunch k bola ab shop khol hi di h to ek bottle Royal Stag ki de do.
😬😬😬

Happy Father's Day

Happy Father's day -

रोज का खाना बनाने वाली माँ हमें याद रहती
है,
लेकिन जीवन भर के खाने की
व्यवस्था करने वाला बाप हम भूल जाते हैं ।
.
माँ रोती है, बाप नहीं रो सकता, खुद का पिता मर जाये फ़िर
भी नहीं रो सकता,
क्योंकि छोटे भाईयों को
संभालना है,
.
माँ की मृत्यु हो जाये भी वह
नहीं रोता क्योंकि बहनों को सहारा देना होता है,
.
पत्नी हमेशा के लिये साथ छोड जाये फ़िर भी
नहीं रो सकता,
.
क्योंकि बच्चों को सांत्वना
देनी होती है ।

देवकी-यशोदा की तारीफ़ करना
चाहिये,
लेकिन बाढ में सिर पर टोकरा उठाये वासुदेव को
नहीं भूलना चाहिये...
.
राम भले ही
कौशल्या का पुत्र हो लेकिन उनके वियोग में तड़प कर जान देने वाले
दशरथ ही थे ।
.
पिता की एडी़ घिसी हुई
चप्पल देखकर उनका प्रेम समझ मे आता है,
उनकी
छेदों वाली बनियान देखकर हमें महसूस होता है कि
हमारे हिस्से के भाग्य के छेद उन्होंने ले लिये हैं...
.
लड़की को गाऊन ला देंगे,
बेटे को ट्रैक सूट ला देंगे,
लेकिन खुद पुरानी पैंट पहनते रहेंगे ।
.
बेटा कटिंग पर
पचास रुपये खर्च कर डालता है और बेटी
ब्यूटी पार्लर में,
लेकिन दाढी़
की क्रीम खत्म होने पर एकाध बार
नहाने के साबुन से ही दाढी बनाने वाला पिता
बहुतों ने देखा होगा...
.
बाप बीमार नहीं पडता,
बीमार
हो भी जाये तो तुरन्त अस्पताल नहीं जाते,
डॉक्टर ने एकाध महीने का आराम बता दिया तो
उसके माथे की सिलवटें गहरी हो
जाती हैं,
.
क्योंकि लड़की की
शादी करनी है,
.
बेटे की शिक्षा
अभी अधूरी है...
आय ना होने के बावजूद बेटे-बेटी को मेडिकल / इंजीनियरिंग
में प्रवेश करवाता है..
.
कैसे भी "ऎड्जस्ट" करके बेटे
को हर महीने पैसे भिजवाता है.. (वही
बेटा पैसा आने पर दोस्तों को पार्टी देता है) ।
.
किसी भी परीक्षा के परिणाम
आने पर माँ हमें प्रिय लगती है, क्योंकि वह
तारीफ़ करती है,
पुचकारती है,
हमारा गुणगान करती है,
.
लेकिन चुपचाप जाकर
मिठाई का पैकेट लाने वाला पिता अक्सर बैकग्राऊँड में चला जाता है...
.
पहली-पहली बार माँ बनने पर
स्त्री की खूब मिजाजपुर्सी
होती है,
.
खातिरदारी की जाती है (स्वाभाविक भी है..आखिर उसने  कष्ट उठाये हैं),
.
लेकिन अस्पताल के बरामदे में बेचैनी
से घूमने वाला,
.
ब्लड ग्रुप की मैचिंग के लिये अस्वस्थ,
.
दवाईयों के लिये भागदौड करने वाले बेचारे बाप को सभी
नजरअंदाज कर देते हैं... ठोकर लगे या हल्का सा जलने पर
"ओ..माँ" शब्द ही बाहर निकलता है,
.
लेकिन बिलकुल
पास से एक ट्रक गुजर जाये तो "बाप..रे" ही मुँह से
निकलता है ।
.
दुनियाँ के हर पिताजी को समर्पित
.
😊

Must joke

जिंदगी की मुसीबतें उन स्टूडेंट्स का रास्ता कभी नहीं रोक सकतीं, जो...
-
-
-
-
-
-
-
-
-
बचपन में पेंसिल छोटी हो जाने पर उसके पीछे पेन का ढक्कन लगाकर, उसे फिर से पकड़ने लायक बना लेते थे 😂 😂

Kejrival joke

एक लड़का बैट और बॉल लेकर अपने घर के पीछे बने मैदान में गया..
वह जा के खुद से ही बोला..
मै दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हु..
उसने पहली बॉल खुद ही हवा में उछाली और बैट घुमा दिया..
पर नहीं लगी..
दूसरी बॉल उछाली..
वो भी खाली..
लड़का फिर बोला..
में दुनिया का माना हुआ बल्लेबाज हु..
फिर तीसरी बॉल उछाली
वो भी बल्ले से नहीं लगी..
लड़का फिर बोला..
में भारत का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हु..
फिर चौथी बॉल उछाली..
वो भी नहीं लगी..
लड़का फिर बोला
में एक अच्छा बल्लेबाज तो हु ही..
फिर पांचवी बॉल उछाली..
और बात को घुमा दिया..
पर वो भी खाली..
😂😂😂😂
लड़का फिर बोला..
नहीं नहीं .. में तो बेहतरीन आल राउंडर हु..
😂😂😂
अब थी ओवर की लास्ट बॉल ..
उसने उछाली..
बैट घुमाया..
पर वो भी खाली..
लड़का ख़ुशी से पागल हो गया..
और कहने लगा..
वाह वाह..
में तो दुनिया का बेहतरीन बॉलर हु..
मेडेन ओवर..
😂😂😂😂😂😂😂
दुनिया आज उस लड़के को अरविन्द केजरीवाल () के नाम से जानती है..

Man are man

लड़की-झूठ बोलने की कोशिश मत करना वरना मैं पकड़ लुंगी।
.
लड़का- wao तब तो मैं रोज झूठ बोलूंगा और तुम रोज पकड़ोगी।
.
लड़की- मादरचोद....😡😡😡
मैंने कहा मैं तेरा झूठ पकड़ लुंगी।।
कमीना....

Honey Singh joke

मैं दारू इसलिये पीता हूँ दोस्तो
.
.
.
.
.
.
.
.
.
क्योंकि मैं इसे खा नहीँ सकता...
🍷🍷🍷🍷
Cheers !!

Girl are girls

बन्दा गर्ल्स होस्टल Chocolate बेचने गया
.
एक नही बिकी
.
किसी ने सलाह दी सामने boys हॉस्टल मे जा वहाँ सब बिक जाएँगी
.
ये लड़किया खरीद कर नही खाती. 😝 😝 😉

Funny joke

Ek murgi 🐤aur uske 3 bache 🐣 road cross kar rahe the. Road cross karne k baad murgi k 1 bache ne kaha,
hum saato ne road cross karli🐔🐔🐔🐔🐔🐔🐔
7 kaise..? Socho, read msg again, thoda dimag lagao..!

.

.

.

.

.

.


.





.




.




.


.


.



.





.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.



.




.



.


.


.







.





.





.




.

.

.







.





.





.







.





.







.





.






.






.






.







😆






.





.




Arey yaar!
Bachche🐣🐣🐤 hai kuch b bolte rehte hai.

Tum Tension mat lo 😜😝
😄😁😃😌😀😂😆😋.. Tum frwrd karo..😝😜

Chalo ab tumari baari hai, banao subko Ulloo...🎃

Jaldi-jaldi banao, warna msg aam ho jaayega.. .😜

Kamine dost

मज़ाक की भी हद होती हे भाई,,,
.
.
.
में एक लड़की के साथ बैठा था,, मुस्किल से बात
बनाई
थी
.
.
.
एक कमीना दोस्त पास आ कर बोला
ना भाई कल वाली ज्यादा सुंदर थी.
😜😂😜😂😜😂👍👍

Didi ki dadagiri

बहन: भैया कॉलेज से आते वक़्त एक बड़ी वाली डेरी मिल्क लेते आना 😊😊
,
भाई: चल हट 😂😂
,
बहन: कृति नाम है न उसका 😁😁
,
भाई: ले आऊंगा मेरी बहन 😘😘
,
बहन: नही रहने दो 😁😁
,
भाई: अरे ऐसे कैसे रहने दू...मेरी बहन कुछ मांगे और मैं न लाऊ ऐसा हो सकता है.... 😍😍😍😂😂😂😂😂

Challenge to not laugh

पढने से पहले सोच ले भाया,
हँसी पे कंट्रोल रखियो।
😄😃😜

हमारा रामलाल सडक के किनारे बैठ के पत्थर तोड़ रहा था.

अचानक रामलाल 6 फीट हवा में उछला, और हवा में उसने 2-3 बार पलटी मारी. फिर जमीन पर लोट लोट के नागिन डांस किया

एक आदमी यह देखकर बहुत खुश हुआ, और 500 रु दे कर उसे दोबारा करने को कहा...

रामलाल बोला - भोसडी के.  500 क्या, 5 लाख भी देगा तो भी अपने goti पे दोबारा हथौड़ा नहीं मारूगाँ।
😂😂

Saturday 18 June 2016

JUN TGT vs ACH till 17 Jun

Hi,

please find the JUN TGT vs ACH till 17 Jun.


rgds
Nishant Sharma

Friday 17 June 2016

Indian constitution facts

हमारेे देश में कानूनन कुछ ऐसी हकीक़तें है, जिसकी जानकारी हमारे पास नहीं होने के कारण  हम अपने अधिकार से मेहरूम रह जाते है।

तो चलिए ऐसे ही कुछ  *5 रोचक फैक्ट्स* की जानकारी आपको देते है, जो जीवन में कभी भी उपयोगी हो सकती है.

👁‍🗨 *1.  शाम के वक्त महिलाओं की गिरफ्तारी नहीं हो सकती*-

कोड ऑफ़ क्रिमिनल प्रोसीजर, सेक्शन 46 के तहत शाम 6 बजे के बाद और सुबह 6 के पहले भारतीय पुलिस किसी भी महिला को गिरफ्तार नहीं कर सकती, फिर चाहे गुनाह कितना भी संगीन क्यों ना हो. अगर पुलिस ऐसा करते हुए पाई जाती है तो गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत (मामला) दर्ज की जा सकती है. इससे उस पुलिस अधिकारी की नौकरी खतरे में आ सकती है.

👁‍🗨 *2. सिलेंडर फटने से जान-माल के नुकसान पर 40 लाख रूपये तक का बीमा कवर क्लेम कर सकते है*-

पब्लिक लायबिलिटी पॉलिसी के तहत अगर किसी कारण आपके घर में सिलेंडर फट जाता है और आपको जान-माल का नुकसान झेलना पड़ता है तो आप तुरंत गैस कंपनी से बीमा कवर क्लेम कर सकते है. आपको बता दे कि गैस कंपनी से 40 लाख रूपये तक का बीमा क्लेम कराया जा सकता है. अगर कंपनी आपका क्लेम देने से मना करती है या टालती है तो इसकी शिकायत की जा सकती है. दोषी पाये जाने पर गैस कंपनी का लायसेंस रद्द हो सकता है.

👁‍🗨 *3. कोई भी हॉटेल चाहे वो 5 स्टार ही क्यों ना हो… आप फ्री में पानी पी सकते है और वाश रूम इस्तमाल कर सकते है*-

इंडियन सीरीज एक्ट, 1887 के अनुसार आप देश के किसी भी हॉटेल में जाकर पानी मांगकर पी सकते है और उस हॉटल का वाश रूम भी इस्तमाल कर सकते है. हॉटेल छोटा हो या 5 स्टार, वो आपको रोक नही सकते. अगर हॉटेल का मालिक या कोई कर्मचारी आपको पानी पिलाने से या वाश रूम इस्तमाल करने से रोकता है तो आप उन पर कारवाई  कर सकते है. आपकी शिकायत से उस हॉटेल का लायसेंस रद्द हो सकता है.

👁‍🗨 *4. गर्भवती महिलाओं को नौकरी से नहीं निकाला जा सकता*-

मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट 1961 के मुताबिक़ गर्भवती महिलाओं को अचानक नौकरी से नहीं निकाला जा सकता. मालिक को पहले तीन महीने की नोटिस देनी होगी और प्रेगनेंसी के दौरान लगने वाले खर्चे का कुछ हिस्सा देना होगा. अगर वो ऐसा नहीं करता है तो  उसके खिलाफ सरकारी रोज़गार संघटना में शिकायत कराई जा सकती है. इस शिकायत से कंपनी बंद हो सकती है या कंपनी को जुर्माना भरना पड़ सकता है.

👁‍🗨 *5. पुलिस अफसर आपकी शिकायत लिखने से मना नहीं कर सकता*-

आईपीसी के सेक्शन 166ए के अनुसार कोई भी पुलिस अधिकारी आपकी कोई भी शिकायत दर्ज करने से इंकार नही कर सकता. अगर वो ऐसा करता है तो उसके खिलाफ वरिष्ठ पुलिस दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. अगर वो पुलिस अफसर दोषी पाया जाता है तो उसे कम से कम 6 महीने से लेकर 1  साल तक की जेल हो सकती है या फिर उसे अपनी नौकरी गवानी पड़ सकती है.

इन रोचक फैक्ट्स को हमने आपके लिए ढूंढ निकाला है.

ये वो रोचक फैक्ट्स है, जो हमारे देश के कानून के अंतर्गत आते तो है पर हम इनसे अंजान है. हमारी कोशिश होगी कि हम आगे भी ऐसी बहोत सी रोचक बाते आपके समक्ष रखे, जो आपके जीवन में उपयोगी हो।

*इस मैसेज को आगे भी भेजना और अपने पास सहेज कर रखना, आपके कभी भी ये अधिकार काम आ सकते हैं।*

👁➰➰➰👁‍🗨🅿👁‍🗨➰➰➰👁

India's first ladies records

1. प्रथम भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्तान – शांत रंगा स्वामी (कर्नाटक)
० 🏼 2. भारत की प्रथम महिला शासक – रजिया सुल्तान (1236)
० 🏼 3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष – एनी बेसेन्ट (1917)
० 🏼 4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष – सरोजिनी नायडू
० 🏼 5. प्रथम क्रान्तिकारी महिला – मैडम कामा
० 🏼 6. देश के किसी राज्य विधायिकी की प्रथम महिला विधायिका – डॉ. एस. मुत्तुलक्ष्मी रेड्डी (मद्रास विधान परिषद् 1926)
० 🏼 7. भारत के किसी राज्य की विधान सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष – श्रीमती शन्नो देवी
० 🏼 8. देश के किसी राज्य के मंत्रिमण्डल में प्रथम महिला मंत्री – विजय लक्ष्मी पंडित (संयुक्त प्रांत, 1937)
० 🏼 9. देश के किसी राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री – सुचेता कृपलानी (उत्तर प्रदेश, 1963)
० 🏼 10. देश के किसी राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल – सरोजिनी नायडू (उत्तर प्रदेश)
० 🏼 11. देश के किसी राज्य की प्रथम दलित मुख्यमंत्री – मायावती (उत्तर प्रदेश)
० 🏼 12. भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री – इंदिरा गांधी (1966)
० 🏼 13. केन्द्रीय व्यवस्थापिका का प्रथम महिला सांसद – राधाबाई सुबारायन (1938)
० 🏼 14. राज्य सभा की प्रथम महिला उपसभापति – बायलेट अल्बा (1962)
० 🏼 15. राज्य सभा की प्रथम महिला सचिव – बी. एस. रमा देवी (1993)
० 🏼 16. देश के किसी राज्य की मुख्यमंत्री बनने वाली प्रथम महिला अभिनेत्री – जानकी रामचंद्रन (तमिलनाडु 1987)
० 🏼 17. देश के किसी शहर की प्रथम महिला मेयर – तारा चेरियन (मद्रास 1957)
० 🏼 18. देश की प्रथम महिला राजदूत – विजयलक्ष्मी पंडित (सोवियत रूस 1947)
० 🏼 19. देश की प्रथम महिला न्यायिक अधिकारी (मुंसिफ) – अन्ना चांडी (भू. पू. ट्रावनकोर राज्य 1937)
० 🏼 20. संयुक्त राष्ट्र के महासभा की प्रथम महिला अध्यक्ष – विजयलक्ष्मी पंडित (1953)
21. देश की प्रथम महिला अधिवक्ता – रेगिना गुहा
० 🏼 22. देश की प्रथम महिला बैरिस्टर – कोर्नोलिया सोराबजी (इलाहाबाद उच्च न्यायालय, 1923)
० 🏼 23. उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश – न्यायमूर्ति अन्ना चांडी (केरल उच्च न्यायालय, 1959)
० 🏼 24. देश के किसी राज्य की प्रथम महिला मुख्य सचिव – पद्मा
० 🏼 25. उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश – न्यायमूर्ति लीला सेठ (हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, 1991)
० 🏼 26. सर्वोच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश – न्यायमूर्ति मीरा साहिब फातिमा बीबी (1989)
० 🏼 27. आयकर न्यायाधिकरण की प्रथम महिला सदस्य – न्यायमूर्ति मीरा साहिब फातिमा बीबी
० 🏼 28. देश की प्रथम महिला सत्र न्यायाधीश – अन्ना चांडी (केरल, 1949)
० 🏼 29. उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन की प्रथम महिला सचिव – प्रिया हिमोरानी
० 🏼 30. प्रथम महिला मजिस्ट्रेट – ओमना कुंजम्मा
० 🏼 31. संघीय लोक सेवा आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष – रोज मिलियन बैथ्यू (1992)
० 🏼 32. वेनिस फिल्मोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन लॉयन पुरस्कार पाने वाली प्रथम भारतीय महिला – मीरा नायर फिल्म-मानसून वैडिंग (2001)
० 🏼 33. सेना मेडल प्राप्त करने वाली प्रथम
महिला – विमला देवी (1988)
० 🏼 34. योजना आयोग की प्रथम महिला
अध्यक्ष – इंदिरा गांधी
० 🏼 35. देश की प्रथम महिला सर्जन – डॉ. प्रेमा मुखर्जी
० 🏼 36. अशोक चक्र (वर्तमान के शौर्य चक्र) प्राप्त करने वाली प्रथम महिला – ग्लोरिया बेरी (मरणोपरान्त)
० 🏼 37. किसी विश्वविद्यालय के छात्र संघ की प्रथम महिला अध्यक्ष – अंजु सचदेव (दिल्ली विश्वविद्यालय)
० 🏼 38. अशोक चक्र से सम्मानित प्रथम महिला – नीरजा मिश्र (मरणोपरान्त)
० 🏼 39. नोबेल पुरस्कार विजेता प्रथम महिला – मदर टेरेरसा (1978)
० 🏼 40. भारतरत्न से सम्मानित हाने वाली प्रथम महिला – इंदिरा गांधी (1971)
41. ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली प्रथम
महिला – आशापूर्णा देवी (1976)
० 🏼 42. साहित्य अकादमी सम्मान पाने वाली प्रथम महिला – अमृता प्रीतम (1956)
० 🏼 43. मूर्ति देवी पुरस्कार से सम्मानित प्रथम महिला – प्रतिभा राय
० 🏼 44. अर्जुन पुरस्कार से विभूषित प्रथम
महिला – एन. लम्सडेन (हॉकी, 1961)
० 🏼 45. लेनिन शांति पुरस्कार से सम्मानित प्रथम महिला – देविका रानी रोरिक (1969)
० 🏼 46. ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय व प्रथम महिला – भानु अथैवा (वेशभूषा सज्जा हेतु, फिल्म गांधी, 1983)
० 🏼 47. मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाली प्रथम सम्मानित महिला – डॉ. अमृता पटेल (1992)
० 🏼 48. अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम अभिनेत्री – नरगिस दत्त (कार्लोबी बेरी
फिल्मोत्सव का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार फिल्म मदंर इंडिया, 1958)
० 🏼 49. बर्लिन फिल्मोत्सव में पुरस्कार पाने वाली प्रथम महिला – मधुर जाफरी
० 🏼 50. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करने वाली प्रथम अभिनेत्री – नरगिस दत्त (फिल्म रात और दिन, 1968)
० 🏼 51.अन्तर्राष्ट्रीय तैराकी मैराथन को जीतने वाली प्रथम महिला तैराक – अर्चना भारत कुमार पटेल (1988)
० 🏼 52. पावर लिफ्टिंग में विश्व कीर्तिमान कायम करने वाली प्रथम महिला – सुमिता लाहा (1989)
० 🏼 53. प्रथम महिला रैफरी (मुक्केबाजी) – रजिया शबनम
० 🏼 54. प्रथम अभिनेत्री जिसकी फिल्मों का सिंहावलोकन विदेश में (फ्रांस) करके सम्मानित किया गया – स्मिता पाटिल
० 🏼 55. विश्व की प्रथम कर्मशियल टेस्ट पायटल – कैप्टन सुसन डार्सी एवं कैप्टन रोज लोपर
० 🏼 56. वह प्रथम महिला जो केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) की सदस्य बनीं – सुश्री ईला चटर्जी
० 🏼 57. प्रथम भारतीय महिला जो प्रधानमंत्री की सचिव बनीं – श्रीमती सरला ग्रेवाल
० 🏼 58. वह प्रथम भारतीय महिला जिसने उल्लेखनीय नागरिक सेवा के लिए रैमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त किया – श्रीमती किरने बेदी
० 🏼 59. भारत की प्रथम लेनिन शांति पुरस्कार पाने वाली महिला – राजेश्वरी नेहरू (1960)
० 🏼 60. सर्वाधिक बार राष्ट्रीय स्क्वैस खिताब जीतने का श्रेय किसको है – भुवनेश्वरी कुमारी
61. भारत की प्रथम महिला चुनाव आयुक्त – श्रीमती बी. एस. रामादेवी (नवम्बर से दिसम्बर 1990)
० 🏼 62. महिलाओं में सर्वाधिक बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाली महिला – शबाना आजमी
० 🏼 63. भारत की प्रथम नेत्रहीन महिला सरंपच – सुश्री सुधाबेन काशी भाई पटेल
० 🏼 64. भारत की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री – कल्पना चावला
० 🏼 65. मध्य प्रदेश की प्रथम महिला जज – सरोजी सक्सेना
० 🏼 66. मिस यूनीवर्स का खिताब पाने वाली प्रथम भारतीय महिला – सुष्मिता सेन
० 🏼 67. भारत में प्रथम शास्त्रीय संगीत पर विदेशी भाषा में पुस्तक लिखने वाली – इन्द्राणी रहमान
० 🏼 68. भारत की प्रथम महिला विमान
नियन्त्रक – सुश्री मुक्ति श्रीवास्तव
० 🏼 69. वह भारतीय महिला जो सबसे कम उम्र (19 वर्ष) में एवरेस्ट पर चढ़ने में सफलता पाई – डिकी डोल्मा
० 🏼 70. भारत की प्रथम महिला मुख्य महाडाकपाल – पद्मा बाला सुब्रह्मण्यम (चेन्नई)
० 🏼 71. एवरेस्ट शिखर पर दो बार चढ़ने वाली भारत की एकमात्र महिला – संतोष यादव
० 🏼 72. मुम्बई की प्रथम महिला नगर प्रमुख – निर्मला सामंत
० 🏼 73. केरल उच्च न्यायालय में नियुक्त होने वाली प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश – सुजाता बसन्त मनोहर
० 🏼 74. भारतीय उड्डयन के इतिहास में प्रथम बार हेलीकॉप्टर उड़ाने वाली महिला – फ्लाइट कैडेट चेरिल दत्ता
० 🏼 75. भारतीय वायु सेना की प्रथम महिला पायलट – हरित कौर देवल
० 🏼 76. भारत की प्रथम भारतीय रेल चालिका – सुरेखा यादव
० 🏼 77. भारत की प्रथम महिला ट्रैफिक कण्ट्रोलर (ट्रेन) – कविता कालरा अरोड़ा
० 🏼 78. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परषिद् की प्रथम महानिदेशक – जी. वी. सत्यवती
० 🏼 79. प्रथम महिला मुख्य सचिव – निर्मला बुच
० 🏼 80. भारत की प्रथम एशियाई खेल में स्वर्ण पाने वाली महिला – कमलजीत सेंधू

81. वह प्रथम भारतीय महिला जिसका गाना रिकॉर्ड हुआ – शशिमुखी
० 🏼 82. भारत की प्रथम महिला जिसे जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार दिया गया – मदर टेरेसा
० 🏼 83. भारत की प्रथम मुस्लिम आई.पी.एस. महिला – कु. नुजहत खान
० 🏼 84. कांग्रेस की अध्यक्ष बनने वाली प्रथम भारतीय महिला – सरोजिनी नायडू (1925)
० 🏼 85. पदम्श्री पुरस्कार पाने वाली प्रथम भारतीय फिल्मी कलाकार – नरगिस दत्त (1958)
० 🏼 86. भारत की प्रथम महिला क्रिकेट कमेंटेटर का नाम – चंद्रा नायडू (1977 इंदौर में)
० 🏼 87. भारत की प्रथम महिला डाकिया – के पद्माक्षी अम्मा
० 🏼 88. राष्ट्रीय महिला कोष के प्रथम संचालन मंडल की अध्यक्ष – बासब राजेश्वरी
० 🏼 89. प्रथम भारतीय महिला लेखिका जिसे ब्रिटेन का बुकर पुरस्कार दिया गया – अरुन्धती राय (दि गॉड ऑफ स्माल थिंग्स)
० 🏼 90. भारत की प्रथम महिला जिन्हें भारत एवं स्काउट गाइड के मुख्य आयुक्त पद पर निर्वाचित होने का गौरव प्राप्त हुआ – माणिक वर्सले
० 🏼 91. पंजाब की प्रथम महिला मुख्यमंत्री – राजिन्दर कौर भट्टल
० 🏼 92. भारत की प्रथम महिला उपन्यासकार – स्वर्णकुमारी देवी
० 🏼 93. मजिस्ट्रेट बनने वाली प्रथम भारतीय महिला – मार्गरेट
० 🏼 94. भारत की प्रथम अंतरिक्ष विज्ञानी
महिला – सविता रानी
० 🏼 95. साहित्य अकादमी का फैलोशिप पाने वाली प्रथम भारतीय महिला – महादेवी वर्मा (1979)
० 🏼 96. एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला – बछेन्द्री पाल
० 🏼 97. प्रथम भारतीय महिला नौचालन इंजीनियर बनने का गौरव पाया – सोनाली बनर्जी
० 🏼 98. भारत की प्रथम महिला मर्चेन्ट नेवी ऑफिसर – सोनाली बनर्जी (जुलाई 2001)
० 🏼 99. भारत की प्रथम महिला विदेश सचिव – चोकिला अय्यर
० 🏼 100. केन्द्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड की प्रथम महिला अध्यक्ष – आशा पारिख

Thursday 16 June 2016

True Love story

यह कहानी दो दोस्तो की है....
💃💃💃💃💃💃💃💃💃
एक खुबसूरत लडकी की
कब्र मे बैठ कर दोनो दोस्त बियर पी रहे है .......

और याद कर रहे है उन दिनो को ..

जब उस खुबसूरत लडकी से पहली बार दोनो मिले थे

बहुत जोर की बारिश हो रही थी एक बस आकर रुकी और वो लडकी दौड कर उतरी

और उसका पैर फिसल गया और उसका सैंडल टूट गया, वही कांच पडा था जो उसके पैरो मे चुभ गया वो जोर से चिल्लाई ..


दोनो दोस्त दौड पडे....🏃🏃


एक दोस्त ने कांच निकाला

दुसरे ने अपना रुमाल निकाल कर जोर से बांध दिया जहां से खुन बह रहा था..


इस तरह तीनो की दोस्ती हो गई .


.दोनो दोस्त मन ही मन उस लडकी को चाहने लगे थे ..


दोनो ने मौका देखकर  ...

अपने अपने तरीके से अपने प्यार का इज़हार किया...


पर दोनो को एक ही जवाब मिला .. कि मै किसी खुब पैसे वाले लडके से शादी करुँगी ..

दोनो दोस्त बहुत गरीब थे ..


पर सपनो की दुनिया मे इतने आगे जा चुके थे की अब वे शराब के आदी हो गऐ..

एक दिन शराब के नशे मे दोनो ने एक दुसरे को अपनी अपनी मन की बाते बताई ..


और दोनो  एक दुसरे के लिए नाराजगी भी जाहिर किऐ ..


एक ने तो गुस्से मे बाॅटल ही फोड दिया  ..

लडकी छुप कर उनकी बाते सुन रही थी ..

वो उन लोगो को समझाने अंदर आई..


जैसे ही वो अंदर आई कांच उसके पैरो मे उसी जगह गड़ा जहाॅ पहले गड़ा था ..


लडकी चिख उठी, खुन बंद ही नही हो रहा था ...

लडकी को हास्पिटल ले जाया गया ..
.

वहाॅ डाक्टर ने  कहा कि ये कुछ दिनो की ही मेहमान है...


चैकअप के बाद उसके रिपोर्ट कार्ड मे बताया गया कि पहले जब इसके पैरो मे कांच गड़ा था तो किसी ने जोर से रुमाल बांध दिया था ...

जिससे  खुन बह नही पाया और उसके पुरे शरीर मे धीरे धीरे जहर के रुप मे फैलता गया..



आज वो लडकी इस दुनिया मे नही है ..


दोनो दोस्त रोज उसके कब्र मे बैठकर बियर पीते है ...और एक ही बात कहते है ..

।।।
।।।

।।।

।।।

.....

कि अगर वो 'पैरागोन' की चप्पल पहनती तो शायद चप्पल नही टूटती और न ही कांच गड़ता ..आप भी अपने दोस्तो को ये कहानी जरुर सुनाये  ... और उससे कहे कि "पैरागोंन"के चप्पल और जूते ही पहने
👠👠👡👡.
😔😔😔🎭🎭🎭🎭

Wednesday 15 June 2016

Funny joke

आज सुबह पेपर वाला भास्कर की जगह टाइम्स ऑफ़ इंडिया डाल गया


फिर क्या !

रात 8 बजे का इंतजार कर रहा हूँ क्योंकि बिना पिये इंग्लिश कहाँ आती है😜🍻

Best joke

लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास ---
" तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है ?
हिंदी में बताओ.. "

लड़की ---" नेत्र नेत्र चाय "

सास ---" क्या मतलब ? " 😟

लड़की---" आईआई टी...!! " 😁

सास कोमा में है ......!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

लड़का- किधर है तु?? 😳 😳
..
लड़की - में मॉल में हुँ ! तुम्हारे लिए
एक
जीन्स देख रही हुँ 2500
वाली!! तुम किधर हों ?? 😃 😃 😃
.
.
.
लड़का - मैं " "कोसानी वाली रोड में तेरे पिछे हुँ...!! राज की दुकान पे जहाँ तु
300 वाली जीन्स के
200 करा रही है!! 😝 😂 😂 ...

अगर चीन की सीमा हमारे
मैनपुरी, औरैया, इटावा और एटा  से लगी होती......

तो आधे चीन पर कब्जा तो
हमारे यहां की औरते कंडे
पाथ पाथ के कर लेती.......

😂😂😆😆

Life best 30 thoughts

*30 प्रेरणादायक सुविचार जो जिंदगी बदल दे.*

*Quote 1 .* जब लोग आपको *Copy* करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में *Success* हो रहे हों.
*Quoted 2 .* कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे.
*Quote 3 .* जिस व्यक्ति का लालच खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म.
*Quote 4 .* यदि *"Plan A"* काम नही कर रहा, तो कोई बात नही *25* और *Letters* बचे हैं उन पर *Try* करों.
*Quote 5 .* जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.
*Quote 6 .* भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं.
*Quote 7 .* अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं.
*Quote 8 .* कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता.
*Quote 9 .* महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.
*Quote 10 .* जिस चीज में आपका *Interest* हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के *1* ही क्यों न बजे हो.
*Quote 11 .* अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.
*Quote 12 .* सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते.
*Quote 13 .* जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.
*Quote 14 .* जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.
*Quote 15 .* यदि लोग आपके लक्ष्य पर *हंस* नहीं रहे हैं तो समझो *आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.*
*Quote 16 .* विफलता के बारे में चिंता मत करो, आपको बस एक बार ही सही होना हैं.
*Quote 17 .* सबकुछ कुछ नहीं से शुरू हुआ था.
*Quote 18 .* हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का *छिप* जाता हैं तो किसी का *छप* जाता हैं.
*Quote 19 .* दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें.
*Quote 20 .* अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है 'सूरज' फिर भी उगता हैं.
*Quote 21 .* पहचान से मिला काम थोडे बहुत समय के लिए रहता हैं लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती हैं.
*Quote 22 .* जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं तो कभी किसी के *फैन* मत बनो.
*Quote 23 .* जब गलती अपनी हो तो हमसे बडा कोई वकील नही जब गलती दूसरो की हो तो हमसे बडा कोई जज नही.
*Quote 24 .* आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बडी सजा हैं.
*Quote 25 .* कोशिश करना न छोड़े, गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं.
*Quote 26 .* इंतजार करना बंद करो, क्योकिं सही समय कभी नही आता.
*Quote 27 .* जिस दिन आपके *Sign #Autograph* में बदल जाएंगे, उस दिन आप *बड़े आदमी बन जाओगें.*
*Quote 28 .* काम इतनी शांति से करो कि सफलता शोर मचा दे.
*Quote 29 .* तब तक पैसे कमाओ जब तक तुम्हारा बैंक बैलेंस तुम्हारे फोन नंबर की तरह न दिखने लगें.
*Quote 30 .* *अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं. ये हैं मुस्कान की ताकत.*👍👍🏹🏹

Mother's Day quotes

✒🔴 शरीर में रौंगटे खड़े कर देने वाली कविता,,,

    🔴🎷 🌺  माँ की इच्छा  🌺 🎷🔵

   महीने बीत जाते हैं ,
   साल गुजर जाता है ,
   वृद्धाश्रम की सीढ़ियों पर ,
   मैं तेरी राह देखती हूँ।

                   आँचल भीग जाता है ,
                   मन खाली खाली रहता है ,
                   तू कभी नहीं आता ,
                   तेरा मनि आर्डर आता है।

                               इस बार पैसे न भेज ,
                               तू खुद आ जा ,
                               बेटा मुझे अपने साथ ,
                               अपने 🏡 घर लेकर जा।

    तेरे पापा थे जब तक ,
    समय ठीक रहा कटते ,
    खुली आँखों से चले गए ,
    तुझे याद करते करते।

               अंत तक तुझको हर दिन ,
               बढ़िया बेटा कहते थे ,
               तेरे साहबपन का ,
               गुमान बहुत वो करते थे।

                            मेरे ह्रदय में अपनी फोटो ,
                            आकर तू देख जा ,
                            बेटा मुझे अपने साथ ,
                            अपने 🏡 घर लेकर जा।

   अकाल के समय ,
   जन्म तेरा हुआ था ,
   तेरे दूध के लिए ,
   हमने चाय पीना छोड़ा था।

               वर्षों तक एक कपडे को ,
               धो धो कर पहना हमने ,
               पापा ने चिथड़े पहने ,
               पर तुझे स्कूल भेजा हमने।

                         चाहे तो ये सारी बातें ,
                         आसानी से तू भूल जा ,
                         बेटा मुझे अपने साथ ,
                         अपने 🏡 घर लेकर जा।

🏡 घर के बर्तन मैं माँजूंगी ,
      झाडू पोछा मैं करूंगी ,
      खाना दोनों वक्त का ,
      सबके लिए बना दूँगी।

            नाती नातिन की देखभाल ,
            अच्छी तरह करूंगी मैं ,
            घबरा मत, उनकी दादी हूँ ,
            ऐंसा नहीं कहूँगी मैं।

                            तेरे 🏡 घर की नौकरानी ,
                            ही समझ मुझे ले जा ,
                            बेटा मुझे अपने साथ ,
                            अपने 🏡 घर लेकर जा।

   आँखें मेरी थक गईं ,
   प्राण अधर में अटका है ,
   तेरे बिना जीवन जीना ,
   अब मुश्किल लगता है।

                 कैसे मैं तुझे भुला दूँ ,
                 तुझसे तो मैं माँ हुई ,
                 बता ऐ मेरे कुलभूषण ,
                 अनाथ मैं कैसे हुई ?

                           अब आ जा तू मेरी कब्र पर ,
                           एक बार तो माँ कह जा ,
                           हो सके तो जाते जाते ,
                           वृद्धाश्रम गिराता जा।

🌹🌹🌹💠🌹💠🌹🌹🌹
आप के पास जो भी ग्रुप है उसपे   जो भी add है कृपया 1 बार जरूर भेजे !
👌🏻 शायद कोई " माँ " अपने 🏡 घर चली जाये ....

How to stay fit

पतंजलि परिवार वैशाली

        🚩जीवनोपयोगी🚩

1.  सुबह उठ कर कैसा पानी पीना चाहिए

    उत्तर -     हल्का गर्म

2.  पानी पीने का क्या तरीका होता है

    उत्तर -    सिप सिप करके व नीचे बैठ कर

3.  खाना कितनी बार चबाना चाहिए

     उत्तर. -    32 बार

4.  पेट भर कर खाना कब खाना चाहिए

     उत्तर. -     सुबह

5.  सुबह का नाश्ता कब तक खा लेना चाहिए

     उत्तर. -    सूरज निकलने के ढाई घण्टे तक

6.  सुबह खाने के साथ क्या पीना चाहिए
    
     उत्तर. -     जूस

7.  दोपहर को खाने के साथ क्या पीना चाहिए

    उत्तर. -     लस्सी / छाछ

8.  रात को खाने के साथ क्या पीना चाहिए

    उत्तर. -     दूध

9.  खट्टे फल किस समय नही खाने चाहिए

    उत्तर. -     रात को

10. आईसक्रीम कब खानी चाहिए

       उत्तर. -      कभी नही

11. फ्रिज़ से निकाली हुई चीज कितनी देर बाद
      खानी चाहिए

      उत्तर. -    1 घण्टे बाद

12. क्या कोल्ड ड्रिंक पीना चाहिए

       उत्तर. -      नहीं

13.  बना हुआ खाना कितनी देर बाद तक खा
      लेना चाहिए

      उत्तर. -     40 मिनट

14.  रात को कितना खाना खाना चाहिए

       उत्तर. -    न के बराबर

15.  रात का खाना किस समय कर लेना चाहिए

      उत्तर. -     सूरज छिपने से पहले

16. पानी खाना खाने से कितने समय पहले
      पी सकते हैं

      उत्तर. -     48 मिनट

17.  क्या रात को लस्सी पी सकते हैं

     उत्तर. -     नही

18.  सुबह खाने के बाद क्या करना चाहिए

       उत्तर. -     काम

19. दोपहर को खाना खाने के बाद क्या करना
       चाहिए

       उत्तर. -     आराम

20. रात को खाना खाने के बाद क्या करना
      चाहिए

      उत्तर. -    500 कदम चलना चाहिए

21. खाना खाने के बाद हमेशा क्या करना
      चाहिए

      उत्तर. -     वज्रासन

22. खाना खाने के बाद वज्रासन कितनी देर
      करना चाहिए.
    
      उत्तर. -     5 -10 मिनट

23.  सुबह उठ कर आखों मे क्या डालना चाहिए

      उत्तर. -     मुंह की लार

24.  रात को किस समय तक सो जाना चाहिए

      उत्तर. -     9 - 10 बजे तक

25. तीन जहर के नाम बताओ

      उत्तर.-    चीनी , मैदा , सफेद नमक

26. दोपहर को सब्जी मे क्या डाल कर खाना
      चाहिए

      उत्तर. -     अजवायन

27.  क्या रात को सलाद खानी चाहिए

      उत्तर. -     नहीं

27. खाना हमेशा कैसे खाना चाहिए

      उत्तर. -     नीचे बैठकर व खूब चबाकर

28. सोते समय किस दिशा मैं सिर रहना चाहिए

      उत्तर. -    दक्षिण या पूर्व दिशा में

30. चाय कब पीनी चाहिए

      उत्तर. -     कभी नहीं

31. दूध मे क्या डाल कर पीना चाहिए

      उत्तर. -    हल्दी

32.  दूध में हल्दी डालकर क्यों पीनी चाहिए

      उत्तर. -    कैंसर ना हो इसलिए

33. कौन सी चिकित्सा पद्धति ठीक है

      उत्तर. -   आयुर्वेद

34. सोने के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए

      उत्तर. -   अक्टूबर से मार्च (सर्दियों मे)

35. ताम्बे के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए

      उत्तर. -    जून से सितम्बर(वर्षा ऋतु)

36. मिट्टी के घड़े का पानी कब पीना चाहिए

      उत्तर. -  मार्च से जून (गर्मियों में)

37. सुबह का पानी कितना पीना चाहिए

      उत्तर. -  कम से कम 2 - 3 गिलास

38. सुबह कब उठना चाहिए

       उत्तर. -  सूरज निकलने से डेढ़ घण्टा पहले

दोस्तों पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करना मत भूलना
🌹🌹🙏🙏🌹🌹

Jindagi hi bhag dod me.....

जरूर पड़े शांत चित सेएक ऐसी पोस्ट जिसने मुझे हिला दिया ।
में निरुत्तर सा हो गया । सोचने को विवश !!!

मन द्रवित हुआ सो शेयर कर रहा हूँ । .......
〰〰〰〰〰〰〰〰

😑 जिंदगी के सफ़र में चलते चलते हर मुकाम पर यही सवाल परेशान करता रहा....

*कुछ रह तो नहीं गया?*

😑 3 महीने के बच्चे को दाई के पास रखकर जॉब पर जानेवाली माँ को दाई ने पूछा... कुछ रह तो नहीं गया?
पर्स, चाबी सब ले लिया ना?
अब वो कैसे हाँ कहे?
पैसे के पीछे भागते भागते... सब कुछ पाने की ख्वाईश में वो जिसके लिये सब कुछ कर रही है ,
*वह ही रह गया है.....*

😑 शादी में दुल्हन को बिदा करते ही
शादी का हॉल खाली करते हुए दुल्हन की बुआ ने पूछा..."भैया, कुछ रह तो नहीं गया ना?
चेक करो ठीकसे ।
.. बाप चेक करने गया तो दुल्हन के रूम में कुछ फूल सूखे पड़े थे ।
सब कुछ तो पीछे रह गया...
25 साल जो नाम लेकर जिसको आवाज देता था लाड से...
वो नाम पीछे रह गया और उस नाम के आगे गर्व से जो नाम लगाता था
वो नाम भी पीछे रह गया अब ...

"भैया, देखा?
कुछ पीछे तो नहीं रह गया?"
बुआ के इस सवाल पर आँखों में आये आंसू छुपाते बाप जुबाँ से तो नहीं बोला....
पर दिल में एक ही आवाज थी...

*सब कुछ तो यही रह गया...*

😑 बडी तमन्नाओ के साथ बेटे को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा था और वह पढ़कर वही सैटल हो गया ,
पौत्र जन्म पर बमुश्किल 3 माह का वीजा मिला था और चलते वक्त बेटे ने प्रश्न किया सब कुछ चैक कर लिया कुछ रह तो नही गया ?
क्या जबाब देते कि
*अब छूटने को बचा ही क्या है ....**

😑 60 वर्ष पूर्ण कर सेवानिवृत्ति की शाम पी ए ने याद दिलाया चेक कर ले सर कुछ रह तो नही गया ;
थोडा रूका और सोचा पूरी जिन्दगी तो यही आने- जाने मे बीत गई ; *अब और क्या रह गया होगा ।*

😑 "कुछ रह तो नहीं गया?
" शमशान से लौटते वक्त किसी ने पूछा । नहीं कहते हुए वो आगे बढ़ा...
पर नजर फेर ली,
एक बार पीछे देखने के लिए....पिता की चिता की सुलगती आग देखकर मन भर आया ।
भागते हुए गया ,पिता के चेहरे की झलक तलाशने की असफल कोशिश की और वापिस लौट आया ।।

दोस्त ने पूछा... कुछ रह गया था क्या?

भरी आँखों से बोला...
*नहीं कुछ भी नहीं रहा अब...और जो कुछ भी रह गया है वह सदा मेरे साथ रहेगा* ।।

😑 एक बार समय निकालकर सोचे , शायद पुराना समय याद आ जाए, आंखें भर आएं और आज को जी भर जीने का मकसद मिल जाए।
........में अपने सभी दोस्तों से ये ही बोलना चाहता हूँ.......
यारों क्या पता
कब इस जीवन की शाम हो जाये.......
इससे पहले ऐसा हो सब को गले लगा लो दो प्यार भरी बातें करलो.....

*ताकि कुछ छूट न जाये।।।।।*

😊😊😊😊

Jago Hindu Jago

एक तमाचा मार गया, शामली का कैराना ।
अपनी ही मातृभू से हिन्दू, बन गया है विराना ।।

कहते थे बड़े प्यार से, हिन्दू मुस्लिम भाई भाई ।
फिर घर से बेघर होने की, नौबत उनपे क्यों आयी ??

कश्मीर आसाम बंगाल सिंध से, हिन्दू कहाँ खो गये ?
इफाजत कोई कर न सका, सब चैन अमन में सो गये ??

हिन्दुस्थान की भूमि पे फिर से , आ रहा है यवन राज  ।
हिन्दू खुदको कहनेवाला, क्यों मुर्दा बनके पड़ा है आज ।।

पाकिस्तान के नारे गूँजते, भारत माँ के छातीपर ।
हम तो बस झगड़ रहे है, भाषा, वंश और जाती पर ।।

शिकस्त शिकस्त और शिकस्त, चारो ओर मुल्लो का जोर ।
सौं करोड़ हिन्दू का काफ़िला, क्यों पड़ा इतना कमजोर ??

बिगुल युद्ध का बज चुका है, उसकी तुम ललकारी सून ।
कूद पड़ो इस धर्मयुद्ध में, खौलने दो अब ठंडा खून ।।

जागो हिन्दू अब तो जागो, इतिहास लिखो बलिदान से ।
लहरावो अखंड हिन्दुस्थान में, हिन्दू का भगवा शान से ।।

Monday 13 June 2016

How to stay fit

*MEDICAL FITNESS*
((( PREVENTION IS BETTER THAN CURE )))

MEDICAL FITNESS:-
----------------------

       *CHOLESTEROL*
           ------------------
Cholesterol ---   <  200
HDL  ---  40  ---  60
LDL  ---    <  100
VLDL --     <  30
Triglycerides --   <  150
----------------------------

         *CHOLESTEROL*
         ----------------
Borderline --200 -- 239
High ----    >  240
V.High --    >  250
----------------------------

            *LDL*
           ------
Borderline --130 ---159
High ---  160  ---  189
V.High --  > 190
----------------------------

           *TRIGLYCERIDES*
           -----------------
Borderline - 150 -- 199
High --   200  ---  499
V.High --     >   500
----------------------------

       
        *PLATELETS COUNT*
       ----------------------
1.50  Lac  ----  4.50 Lac
----------------------------

              *BLOOD*
             -----------
Vitamin-D --  50   ----  80
Uric Acid --  3.50  ---  7.20
----------------------------

            *KIDNEY*
           ----------
Urea  ---   17   ---   43
Calcium --  8.80  --  10.60
Sodium --  136  ---  146
Protein  --   6.40  ---  8.30
----------------------------

           *HIGH BP*
          ----------
120/80 --  Normal
130/85 --Normal  (Control)
140/90 --  High
150/95 --  V.High
----------------------------

         *LOW BP*
        ---------
120/80 --  Normal
110/75 --  Normal  (Control)
100/70 --  Low
90//65 --   V.Low
----------------------------

              *SUGAR*
             ---------
Glucose (F) --  70  ---  100
(12 hrs Fasting)
Glucose (PP) --  70  --- 140
(2 hrs after eating)
Glucose (R) --  70  ---  140
(After 2 hrs)
----------------------------
    
             *HAEMOGLOBIN*
            -------------------
Male --  13  ---  17
Female --  11 ---  15
RBC Count  -- 4.50 -- 5.50
                           (million)
----------------------------

           *PULSE*
          --------
72  per minute (standard)
60 --- 80 p.m. (Normal)
40 -- 180  p.m.(abnormal)
----------------------------

          *TEMPERATURE*
          -----------------
98.4 F    (Normal)
99.0 F Above  (Fever)

Please help your Relatives, Friends by sharing this information....

*Heart Attacks And Drinking Warm Water:*

This is a very good article. Not only about the warm water after your meal, but about Heart Attack's . The Chinese and Japanese drink hot tea with their meals, not cold water, maybe it is time we adopt their drinking habit while eating. For those who like to drink cold water, this article is applicable to you. It is very Harmful to have Cold Drink/Water during a meal. Because, the cold water will solidify the oily stuff that you have just consumed. It will slow down the digestion. Once this 'sludge' reacts with the acid, it will break down and be absorbed by the intestine faster than the solid food. It will line the intestine. Very soon, this will turn into fats and lead to cancer . It is best to drink hot soup or warm water after a meal.

*French fries and Burgers*
are the biggest enemy of heart health. A coke after that gives more power to this demon. Avoid them for
your Heart's & Health.

Drink one glass of warm water just when you are about to go to bed to avoid clotting of the blood at night to avoid heart attacks or strokes.

A cardiologist says if everyone who reads this message sends it to 10 people, you can be sure that we'll save at least one life. ...

So, please be a true friend and send this article to people you care about.

Sunday 12 June 2016

True Indian

पक्का भारतीय होने के लक्षण:-
1. होटल में खाने के बाद मुट्ठी भर सोंफ खाना।
2. हवाई यात्रा के बाद बैग से टैग नहीं उतारना।
3. सब्जी लेने के बाद मुफ़्त धनिये की मांग करना।
4.दीवाली पर मिले गिफ्ट को रिश्तेदार को सरका देना।
5. छह साल के बच्चे को 3 साल का बता कर आधी टिकट लेना।
6. रिमोट से लेकर मोबाइल तक की पीठ थोक कर चलाना।
7. शादी के कार्ड से गणेशजी उतारकर फ्रिज पर चिपकाना।
8. मोलभाव करते वक्त पिछली दुकान का हवाला देना।
9. गोलगप्पे खाने के बाद मुफ़्त में सुखी पापड़ी की जिद करना।
10. नई कार लेने के बाद छह महीने तक सीट की पन्नी नहीं उतारना।

Kisan Yojana Bharat Sarkar

2008 में सरकारी टीचर का वेत्तन 30000 रुपये
2016 में वेतन 50000 रुपये

2008 में किसान के गेहूँ की कीमत 1300 रुपये
2016 में 1500 रुपये

2008 में कपास  3500 रुपये 2016 में 4500 रुपये

विधायक का वेतन
2008 में 60000 रुपये

2016 में  125000 रुपये

2008 में मक्का 1000 रुपये

2016 में 1200 रुपये
ज्वार 2008 मे 1200 रुपये
2016 में 1400 रुपये

दूसरी ओर कीटनाशकों के दाम डबल
डी ए पी 2008 में 450 रुपये
2016 में 1250 रुपये
पोटाश 2008 में 400 रुपये से 900 रूपये
सुपर 2008 में 150 रुपये से 2016 में 300 रुपये
ओर सरकार कहती है किसानों की आय डबल करेंगे

आय डबल केवल सरकारी कर्मचारियों की
नेताओं की ओर व्यापरियों की करो किसानों की तो ऐसे ही डबल हो जायेगी...

और मजे की बात...

सरकार किसानों के लिए कृषि मेला, कृषि रथ किसान कल्याण जैसी योजनायें चलाती है जिसमें करोडो रुपये बर्बाद करती है..

कुछ महीनों पहले कृषि महोत्सव का आयोजन हुआ था जिसमे सरकार ने
450 करोड़ रुपये खर्च किये थे एक भी किसान बता दे की
उसने इस योजना से 450 रुपये का भी फायदा लिया हो...
सरकार की सारी योजनाओं का लाभ केवल कृषि से जुड़े कर्मचारी ओर व्यापारी ले रहे हैं
सरकार की योजनाओं का लाभ सिर्फ 20 प्रतिशत किसान ले पते हैं... 

अगर सच्चे किसान के बेटे हो तो मेरी बात का समर्थन करना ओर किसान भाइयों को जागरुक करना...
जय किसान।।

Do right work

👌शानदार बात👌

कीचड़ में पैर फंस जाये तो
नल के पास जाना चाहिए
मगर.........
नल को देखकर,
कीचड़ में नही जाना चाहिए,
इसी प्रकार..
जिन्दगी में बुरा समय आ जाये
तो....
पैसों का उपयोग करना चाहिए
मगर....... 
पैसों को देखकर
बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए ।

पैसा  एक  ही  भाषा  बोलता  है,
अगर तुमने "आज" मुझे बचा लिया तो..
"कल"  मै तुम्हे  बचा  लूंगा

"पैसा फिर कहता है, भले मैं उपर साथ नहीं जाऊंगा पर
जब तक मै नीचे हो
तुझे बहुत उपर लेके जाऊंगा.."

Truth of life👌👍

Support Modi

*Shri N.R. Narayana Murthy --*

*I don't say Modi is the best pm,* but its the first time i watched PM's speech other than that on 15th august

*I don't say Modi is the best pm,* but its the first time i know my country is safe

*I don't say Modi is the best pm,* but its the first time 20k indians gathered in for a politicians speech on a foreign land

*I don't say Modi is the best pm,* but its the first time every NRI is proud

*I don't say Modi is the best pm,* but its the first time 80 countries are listening to indian pm

*I don't say Modi is the best pm,* but its the first time when pakistan is totaly screwd up and china is scared

*I don't say Modi is the best pm,* but its the first time USA knows it not the sole power

*I don't say Modi is the best pm,* but its the first time Obama realised, he is not the most famous politician

*I don't say Modi is the best pm,* but its the first time INDIA seems a superpower

*I don't say Modi is the best pm,* but its the first time The World Knows WHY WE ARE THE WORLDS LARGEST DEMOCRACY

*I don't say Modi is the best pm,* but its the first time I know *I AM A PROUD INDIAN !!!*

A forwarded message...

Always smile

अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।
.
.
.
.
अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वासदोगुना हो जायेगा।
.
.
.
.
.
.
जब आप मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।
.
.
.
.
अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा हो जायेगा।
.
.
.
.
अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।
.
.
.
.
कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।
.
.
.
1.मुस्कुराइए, क्यूंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है।

2.मुस्कुराइए, क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी।

3.मुस्कुराइए, क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा।

4.मुस्कुराइए, क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।"

5. मुस्कुराइए ,क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।"

6. मुस्कुराइए, क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।"

7. मुस्कुराइए, क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है"

और सबसे बड़ी बात

8. "मुस्कुराइए, क्योंकि यह मनुष्य होने की पहली शर्त है। एक पशु कभी भी नहीं मुस्कुरा सकता।"
😊😊😊

SAPA UP Sarkar

CM Yadav ने DGP Yadav को कार्यवाही के लिए कहा.....

DGP Yadav ने SSP Yadav को.....

SSP Yadav ने SP Yadav को....

SP Yadav ने SHO Yadav को....

और SHO Yadav ने Constable Yadav को काम पर लगा दिया ...

कांस्टेबल Yadav ने मौका ऐ वारदात पर जा कर पाया कि........

आरोपी Yadav फरार हो चुका है।

जय उत्तर प्रदेश 👏👏