Showing posts with label Work in Telecom. Show all posts
Showing posts with label Work in Telecom. Show all posts

Monday, 6 June 2016

How to Minimise Security Risks from Hackers and Crackers



कैसे Hacking और Cracking की सम्भावना को कम-से-कम करें।
Hackers और crackers वो लोग होते हैं जो किसी नेटवर्क, कंप्यूटर, या किसी डाटा में बिना बताये चोरी छुपे घुस जाते हैं। कभी-कभी ये किसी Information को ख़राब करते हैं, उसको delete करते हैं, और वे डाटा को चुरा लेते हैं उसके सही मालिक को भी वे उसे इस्तेमाल नहीं करने देते। यहाँ कुछ स्टेप्स, टिप्स और चेतावनियाँ दी गई हैं जिनको आपको जानना चाहिए, इन टिप्स का इस्तेमाल करके आप Hackers और crackers के द्वारा होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं।

हमेशा सुरक्षित पासवर्ड का प्रयोग करें
जो पासवर्ड आप इस्तेमाल करें वो कम से कम 7 अक्षर का होना चाहिए, और इससे भी अधिक रख सकते हैं अगर आपका नेटवर्क सपोर्ट करता हो। अपने पासवर्ड में include letters, numbers और punctuation marks का इस्तेमाल करें। अगर आपका नेटवर्क punctuation marks को इस्तेमाल नहीं करने देता तो आप अपने पासवर्ड में letters और numbers का इस्तेमाल करके एक कठिन और सुरक्षित पासवर्ड बनाये। आपका पासवर्ड और भी अधिक सुरक्षित होगा अगर आप अपने पासवर्ड के बीच के अक्षरों को बदल कर किसी और अक्षर का इस्तेमाल करेंगे, जैसे- "password" की जगह आप "P@$$w0rd" का इस्तेमाल कर सकते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि ये पासवर्ड बहुत समय तक सबसे सुरक्षित पासवर्ड रहा था।


अपने पासवर्ड को कुछ समय बाद बदलते रहें:
अगर आप ऐसे सिस्टम पर काम करते हैं जहाँ दुसरे लोग भी इस्तेमाल कर देते हैं, तो आपको अपना पासवर्ड को कुछ समय बाद जरुर बदलना चाहिए। आजकल, ज्यादातर मैनेजमेंट सिस्टम आपसे अपना पासवर्ड बदलने के लिए बोलता है। इसलिए आपको भी अपना पासवर्ड जरुर बदलना नहीं चाहिए।





नेटवर्क में बदलाव करने से पहले परमिशन को चेक कर ले.
अगर आप नेटवर्क के admin हैं तो, इस फुक्टिओं को जरुर चेक करें और कुछ permission को अपने हिसाब से बदले आप नेटवर्क में कोई पालिसी को भी सकते हैं जिससे इसे करना आसान हो जायेगा और सुरक्षा भी बड जाएगी
  

किसी cracker या hacker को कुछ नहीं बताये।
किसी को ना बताये कि आप कौनसा सॉफ्टवेर इस्तेमाल करते हैं। अगर आप किसी से ये जानकारी साझा कर रहे हैं तो आप cracker की मदद कर रहे हैं क्यूंकि उसको इतना ही कम समय लगेगा आपके नेटवर्क को जानने में। कुछ नेटवर्क Adminstrator इसी information को गलत बता कर hackers को बेवकूफ बनाते हैं और उनको उलझा देते हैं।



अगर आप ऑफिस में नहीं हैं, तो अपने computer को सुरक्षित तरीके से लॉक जरुर करें।
अधिकतर नेटवर्क सिस्टम आपकी user ID, password, dial in numbers, user name, email addresses और भी जरुरी जानकारी को अपने यहाँ स्टोर करते हैं जिससे आपको उनको access करना आसान हो सके। इसलिए सावधान रहें। और जहाँ तक हो अपना user name और password या अपनी इनफार्मेशन को किसी भी जगह save न करें और Remember me को कभी चेक ना करें। अपने कंप्यूटर को सुरक्षित करने का सबसे आसान तरीका है BIOS और screensaver में पासवर्ड को लगा कर रखें। याद रखिये कि जो भी सिस्टम जब hack या crack होता है तो उसे hack या crack करने वाले अन्दर के ही लोग होते हैं। और जब आपको इन्टरनेट या नेटवर्क की जरुरत ना हो तो अपने उसे नेटवर्क से disconnect करके रखें, क्यूंकि जब किसी दरवाजे में आप टला लगा कर रखेंगे तो उसके अन्दर कोई कैसे घुस पायेगा।

टिप्स
·         कोई antivirus और firewall को install करें।
·         अपने Network Security के बारे में /पड़ेंजाने।
·         अपने आस पास के किसी computer Technician से सहायता ले सकते हैं, पर चेक कर लें की वो भरोसेमंद हो।
·         किसी ऑनलाइन expert से एडवाइस ले सकते हैं और यहाँ ये सुनिश्चित करना जरुरी है कि आप जिससे सहायता ले रहें हैं वो कहीं आपका ही नेटवर्क crack ना कर दे।

चेतावनी
·         अपना technical advisor कहीं कोई hacker या cracker तो नहीं है।
·         किसी भी अंजन ईमेल में कोई भी attatchment को ना खोलें।
·         किसी भी के साथ अपना user ID और पासवर्ड या किसी भी गुप्त जानकारी को साझा ना करें।
·         कभी ऐसा पासवर्ड ना बनायें जो बहुत ही आसानी से crack हो जाये।

Tuesday, 1 September 2015

What is MARKETING ?

Hahahahah
What is MARKETING ?
This is how a Professor explained Marketing Concepts to a class:
1. You see a Gorgeous Girl at a party. You go up to her and say: "I am very rich. Marry me!"
- That's Direct Marketing.
😃
2. You are at a party with a bunch of f riends and see a Gorgeous  Girl. One of your friends goes upto her and pointing at you says: "He's very rich.Marry him!"
- That's Advertising.
😄
3. You are at a party and see a Gorgeous Girl.
She walks up to you and says: "You are very rich! Can I marry you?"
- That's Brand Recognition.
😊
4. You see a Gorgeous Girl at a party. You go upto her and say: "I am very rich. Marry me!"
She gives you a nice hard slap on your face.
- That's Customer Feedback.
😛
5. You see a Gorgeous Girl at a party. You go upto her and say: "I am very rich. Marry me!"
And she introduces you to her husband.
- That's Demand and Supply Gap.
😜
6. You see a Gorgeous Girl at a party. You go upto her and before you say: "I m rich, Marry me!",
your wife arrives.
- That's Restriction for Entering New Markets.
😝
I hope Concepts are clear...😀😀😀😀😜😁😡😄😃😃
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

Sunday, 16 August 2015

7 Best Rules for enjoy job.

नौकरी में मजे करने के 7 मूल मंत्र
1. बने रहो पगला, काम करेगा अगला।
2. बने रहो कूल, सैलेरी मिलेगी फुल।
3. जिसने ली टेंशन, उसकी वाइफ
लेगी पेंशन।
4. काम से डरों नहीं ओर काम को करो
नहीं।
5. काम करो या न करो, काम की फिक्र जरूर करो।
6. फिक्र करो या न करो, फिक्र का जिक्र बॉस से जरूर करो।
7. जो काम करे, उसे अंगुली करो और जो काम न करे
उसकी चुगली करो।
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

Saturday, 1 August 2015

कई प्रेम कहानिया इसलिए भी अधूरी रह जाती हे की....

कई प्रेम कहानिया इसलिए भी अधूरी रह जाती हे की....
लड़की के गाव में युनिनोर का टावर नही होता..😂😜😝

Friday, 31 July 2015

Agar Telecom wale Film Banate Toh Wo Filmo Ke Kya Naam Rakhte... :-

Agar Telecom wale Film Banate Toh Wo Filmo Ke Kya Naam Rakhte... :-
3 PPD's
FR Ho Na Ho,
Hum FC kar Chuke Sanam,
Mere Yaar Ka sso Hai,
Kash Aap Humare customer Hote,
Mein 3G Ki Diwani Hu,
Humara Bill Aap Ke Pass Hai,
Kabhi SOGA kabhi sona
Lut site Toh Hona Hi Tha,
Mnp wale  dard de jayege :
Salary naa badhegi dubara..
ab tak tertiary,
  😎

Saturday, 6 June 2015

एक छोटे से शहर मे एक बहौत ही मश्हूर बनवारी लाल सामोसे बेचने वाला था।

Must must read
definition of cost cutting...
एक छोटे से शहर मे एक बहौत ही मश्हूर बनवारी लाल सामोसे बेचने वाला था। वो ठेला लगाकर रोज दिन में 500 समोसे खट्टी मीठी चटनी के साथ बेचता था रोज नया तैल इस्तमाल करता था और कभी अगर समोसे बच जाते तो उनको कुत्तो को खिला देता stale बासी समोसे या चटनी का प्रयोग बिलकुल नहीं करता था , उसकी चटनी भी ग्राहकों को बहोत पसंद थी जिससे समोसों का स्वाद और बढ़ जाता था। कुल मिलाकर उसकी क्वालिटी और सर्विस बहोत ही बढ़िया थी।
उसका लड़का अभी अभी शहर से अपनी MBA की पढाई पूरी करके आया था।
एक दिन लड़का बोला पापा मैंने न्यूज़ में सुना है मंदी आने वाली है, हमे अपने लिए कुछ cost cutting करके कुछ पैसे बचने चाहिए, उस पैसे को हम मंदी के समय इस्तेमाल करेंगे।
समोसे वाला: बेटा में अनपढ़ आदमी हु मुझे ये cost cutting wost cutting नहीं आता ना मुझसे ये सब होगा, बेटा तुझे पढ़ाया लिखाया है अब ये सब तू ही सम्भाल।
बेटा: ठीक है पिताजी आप रोज रोज ये जो फ्रेश तेल इस्तमाल करते हो इसको हम 80% फ्रेश और 20% पिछले दिन का जला हुआ तेल इस्तेमाल करेंगे।
अगले दिन समोसों का टेस्ट हल्का सा चेंज था पर फिर भी उसके 500 समोसे बिक गए और शाम को बेटा बोलता है देखा पापा हमने आज 20% तेल के पैसे बचा लिए और बोला पापा इसे कहते है COST CUTTING.
समोसे वाला: बेटा मुझ अनपढ़ से ये सब नहीं होता ये तो सब तेरे पढाई लिखाई का कमाल है।
लड़का:पापा वो सब तो ठीक है पर अभी और पैसे बचाने चाहिए। कल से हम खट्टी चटनी नहीं देंगे और जले तैल की मात्र 30% प्रयोग में लेंगे।
अगले दिन उसके 400 समोसे बिक गए और स्वाद बदल जाने के कारन 100 समोसे नहीं बिके जो उसने जानवरो और कुत्तो को खिला दिए।
लड़का: देखा पापा मैंने बोला था ना मंदि आने वाली है आज सिर्फ 400 समोसे ही बीके है।
समोसे वाला: बेटा अब तुझे पढ़ाने लिखाने का कुछ फायदा मुझे होना ही चाहिए। अब आगे भी मंदी के दौर से तू ही बचा।
लड़का: पापा कल से हम मीठी चटनी भी नहीं देंगे और जले तैल की मात्रा हम 40% इस्तेमाल करेंगे और समोसे भी कल से 400 हीे बनाएंगे।
अगले दिन उसके 400 समोसे बिक गए पर सभी ग्राहकों को समोसे का स्वाद कुछ अजीब सा लगा और चटनी ना मिलने की वजह से स्वाद और बिगड़ा हुआ लगा।
शाम को लड़का अपने पिता से: देखा पाप आज हमे 40% तैल , चटनी और 100 समोसे के पैसे बचा लिए। पापा इसे कहते है cost कटाई और कल से जले तैल की मात्रा 50% करदो और साथ में tissue पेपर देना भी बंद कर दो।
अगले दिन समोसों का स्वाद कुछ और बदल गया और उसके 300 समोसे ही बीके।
शाम को लड़का आपनै पिता से: पापा बोला था ना आपको की मंदी आने वाली है।
समोसे वाला: हा बेटा तू सही कहता है मंदी आ गई है अब तू आगे देख क्या करना है कैसे इस मंदी से लड़े।
लड़का : पापा एक काम करते हैं कल 200 समोसे ही बनाएंगे और जो आज 100 समोसे बचे है कल उन्ही को दोबारा तल कर मिलाकर बेचेंगे।
अगले दिन: समोसों का स्वाद और बिगड़ गया, कुछ ग्राहकों ने समोसे खाते वक़्त बनवारी लाल को बोला भी और कुछ चुप चाप खाकर चले गए। आज उसके 100 समोसे ही बिके और 100 बच गए।
शाम को लड़का बनवारी लाल से: पापा देखा मैंने बोला था आपको और जादा मंदी आएगी अब देखो कितनी मंदी आ गई है।
समोसे वाला: हाँ बेटा तू सही बोलता है तू पढ़ा लिखा है समझदार है। अब आगे कैसे करेगा?
लड़का: पापा कल हम आज के बचे हुए 100 समोसे दोबारा तल कर बेचेंगे और नए समोसे नहीं बनाएंगे।
अगले दिन उसके 50 समोसे ही बीके और 50 बच गए। ग्राहकों को समोसा का स्वाद बेहद ही ख़राब लगा और मन ही मन सोचने लगे बनवारी लाल आजकल कितने बेकार समोसे बनाने लगा है और चटनी भी नहीं देता कल से किसी और दुकान पर जाएंगे।
शाम को लड़का: पापा देखा मंदी आज हुमनै 50 समोसों के पैसे बचा लिए। अब कल फिर से 50 बचे हुए समोसे दोबारा तल कर गरम करके बचेंगे।
अगले दिन उसकी दुकान पर शाम तक एक भी ग्राहक नहीं आया और बेटा बोला देखा पापा मैंने बोला था आपको और मंदी आएगी और देखो आज एक भी ग्राहक नहीं आया और हमने आज भी 50 समोसे के पैसा बचा लिए। इसे कहते है Cost Cutting.
बनवारी लाल समोसे वाला :
बेटा खुदा का शुक्र है तू पढ़ लिख लिया वरना इस मंदी का मुझ अनपढ़ को क्या पता की cost cutting क्या होता है।
और बनवारी लाल समोसे वाले की दूकान हमेशा हमेशा के लिए बंद हो गई।

Dedicated to all sales guys...😅😅

GF: Jaanu, what's wrong, tum itna late reply kyun krte ho aaj kal?             
BF: Nhi kuch nhi, busy Tha lill bit.  
GF: Tum kuch chupa toh nhi rhe ho na, tum bhot Dino se theek se chat bhi nhi Kr rhe ho.                   
BF: No dear, everything is fine.      
GF: Please bolo na, Mein tumhare har problem ko share krna chahti hu, plz tell.                        
BF: Toh sunn, 40% ka growth Diya hai. 2 Quarter ka target bhi nhi Hua, YTD 80% se bhi kam hai. Stockist k pass inventory surplus hai aur territory bhi expand krwa rhe hai...                                         

GF: Ok, jaanu bye. Papa ka call aa rha hai                                            

Dedicated to all sales guys...😅😅

Wednesday, 3 June 2015

एक था computer dealer :



एक था computer dealer :

1995-
Bhai ; computer Wale ka घर कहां है
यहा से आगे २ km आगे ; सबसे ऊचीं बिल्डिंग दिख रही है ; उनकी ही है. चलो छोड देता हु.

2000 -
Bhai; computer Wale ka घर कहा है
आगे जाके left hand per दूसरा बडा रंगीन मकान

2015 - Bhai ; Computer Wale ka घर कहा है

Kon se Computer Wale ; yha gali m bahut sare hai ; Sab kiraye par hai

2020 -

Bhai Computer wale ka घर कहा है Are pagal ! IT walo के पास घर होता है kya ? इतनी औकात ? यहा पुल के नीचे जितने भी सोए है सब computer wale है तु sirf आवाज दे

Tuesday, 2 June 2015

Ek Pari Ne Dekha Ki 1 Sher Khargosh ka picha kar raha hai.

Madarch*d khargosh...

Ek Pari Ne Dekha Ki 1 Sher Khargosh ka picha kar raha hai.

Pari ne dono ko rok ke kaha ki agar tum aisa na karo to main tum dono ki 3 - 3 wish puri karungi.

Sher:- Mere alawa is jungle ke baki shero ko sherniya bana do.

Khargosh:- Ek helmet chahiye.

Sher:- Barabar wale jungle ke sare shero ko sherniya bana do.

Khargosh:- Ek bike de do.

Sher:- Sari duniya ke shero ko bhi sherniya bana do.

Khargosh ne bike start ki helmet pehna or bola:-
..
..
..
..
Is bhench*d ka lavda gayab kar do..

Monday, 1 June 2015

प्राचीन काल में जो लोग, अपनी नींद, भोजन, हंसी, परिवार, अन्य संसारिक सुखों को त्याग देते थे,



प्राचीन काल में जो लोग,
अपनी नींद, भोजन, हंसी, परिवार,
अन्य संसारिक सुखों को त्याग देते थे,
उन्हें संत कहा जाता था...
..
..
आज कल उन्हें....
Employees कहते है...!!!!

Saturday, 30 May 2015

कभी तू भी तो आ किसी इतवार सी

कभी तू भी तो आ





किसी इतवार सी 😝😝😝😝





ज़िन्दगी गुज़र रही है





मेरी सोमवार सी 😝😝😝😝

Nice Message For Working People..

Nice Message For Working People..

एक और जिन्दगी मांग लो खुदा से,

ये वाली तो office में ही कट जानी है

ना ख़ुशी ख़रीद पाता हूँ ना ही ग़म बेच पाता हूँ,

फिर भी ना जाने क्यों मैं हर रोज़ कमाने जाता हूँ ..

Saturday, 9 May 2015

A new Official Leave now added.

After
CL (Casual leave)
SL (sick leave)
EL (earned leave)

Govt Officials now want

RL - Rahul Leave :

I.e. 2 month leave from office without reason, no leave address, full salary, 100% job guarantee with strong probability of promotion upon resuming the office!!