क्या इससे पहले देखा था की किसी प्रधानमंत्री का सगा छोटा भाई बिना किसी
सुरक्षा के आश्रम एक्प्रेस के जनरल बोगी में दिल्ली जाकर राशन की दुकानदारो
के मार्जिन बढ़ाने के लिए आन्दोलन करे ??

ये सोचो की आज भारत में एक ऐसा प्रधानमंत्री है जिसके परिवार के सभी सदस्य अपने मेहनत का खाते है ...

एक भाई पेंशनयाफ्ता है ..

एक भाई लेथ मशीन चलाता है ..

एक भाई सुबह से शाम तक सरकारी कोटे वाली राशन की दुकान में चीनी, गेंहू केरोसिन तौलता है ..

एक भाई सुचना विभाग में काम करता है ...

इकलौती बहन का पति एलआईसी में क्लास थर्ड से रिटायर है और वो गुजरात के एक छोटे से गाँव में रहता है ..

अब जरा आप भी तो बता दो की अरविन्द केजरीवाल के घर वाले क्या करते है ?

अब जरा आप भी तो बता दो की राहुल गांधी के घर वाले क्या करते है ?

अब जरा आप भी तो बता दो की लालू यादव के घर वाले क्या करते है ?

अब जरा आप भी तो बता दो की मुलायम यादव के घर वाले क्या करते है ?

अब जरा आप भी तो बता दो की मायावती के घर वाले क्या करते है ?

और जिसका नाम याद आता है उसके बारे भी जानकारी पता करो।

नमन है इस सादगी को
