Showing posts with label wife-husband jokes. Show all posts
Showing posts with label wife-husband jokes. Show all posts

Monday, 12 October 2015

एक तरफ पैसा, दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?

टीचर :- एक तरफ पैसा,
दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर :- गलत,मै अक्कल
चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ...............
दे  थप्पड़   दे चपेट
दे  थप्पड़  दे चपेट........
 

Shared by : Whatsappfunnymsg.asia
Broadcast by : inhindi.co.in

नहीं पगली, मैंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है

संता दो सिगरेट एक साथ पीता था.
पत्नी – " दो सिगरेट क्यों पीते हो "
संता – " दोस्त की बहुत याद आती है इसलिए एक मेरी होती है और एक मेरे दोस्त की "
कुछ दिनों बाद संता एक ही सिगरेट पीने लगा.
पत्नी ने पूछा – " दोस्त को भूल गए क्या "
संता – " नहीं पगली, मैंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है "
😳😳😳😝😝😝😂😂😂
Shared by : whatsappfunnymsg.asia
Broadcast by : inhindi.co.in

उपवास का मथुरा version

उपवास का मथुरा  version
पति-. का बात है आज रोटी नाए बनायीं का..? जे रस अकेलो काये पी रई हैं.?
पत्नी, - आज हमाओ उपास है न..
पति-तो कछु खाए लेती काहे कू  भूखी है.
पत्नी- हओ तनक फलाहार कर लिओ है.
4 केला 
2 अनार 
3 सेव
    हलुआ , साबुदान की खिचड़ी, सिंगाड़ा की पूड़ी बस लओ है..
धौताएं 1 गिलास दूध और
दो कप चाय पी लई हती..
अब जौ मुसंबी को रस पी रये..तो तुमने टोक दयो...
  आज ऊपास है न, सो कछु और नाएं खा सकत..
पति- तनक रबड़ी सबड़ी और ले लेतीं..
  पत्नी -हओ रात के ब्यारी के बाद रबड़ी खाउगी .. खानो एकइ टेम खा सकत ए..
पति- भाई भोतइ कठिन उपास है तुमाओ तो....
कोउ को बाप नाइँ कर सके ऐसो कठिन उपास..
देखियो.. कमजोरी नाए आ जाये तोए.
पत्नी-जई से तो बीच बीच में
बदाम काजू फांक लए..
पति- फिरउ. ख्याल रखियो अपनों..!
😜😜😜😜 😜😜😜😜
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia
Broadcast by : inhindi.co.in

Sunday, 4 October 2015

पती अपनी पत्नी से - I Love u

पती ( अपनी पत्नी से )- I Love u
पत्नी - I Love u too ...😍😍
मै तुम्हारे लिये पुरी दुनिया से लड जाऊंगी...
👊👊👊
पती- लेकिन तुम तो सबसे ज्यादा मुझसे ही लडती हो
पत्नी - जानू....तुम्ही तो मेरी दुनिया हो..
👊👊👊👊👊👊👊👊👊👊
😜😜😝😝😛😛😁😁😂😂😀😀😊😊😍😍
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

Thursday, 6 August 2015

जानू क्या कर रहे हो ?

पत्नी  ( मायके से)- जानू क्या कर रहे हो ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पति  - बस पैसा जोड़ रहा हूँ ......
.
.
.
.
.
.
.
.
..
पत्नी  - वाऊ । मैं जानती थी सोना सस्ता हो गया है और आपको मेरे नेकलेस की चिंता सता रही होगी और मेरे न्यू एंड्रॉइड फ़ोन के लिए आप पैसा जोड़ रहे हो ना डिअर , पर खाना आप अच्छे से खाना । आप कितने अच्छे हो ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पति  - पगली , 20 रूपये का नोट फट गया है उसको जोड़ रहा हूँ , टेप लगा के ?
😝😝😝😝😝😝😝

देखो डार्लिंग, मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया…

लड़का: देखो डार्लिंग, मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया…
.
.
.
.
.
.
लड़की: क्या लाये हो जानू?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लड़का: जुएँ निकालने वाली कंघी।😂😂
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

Saturday, 1 August 2015

पति गाना गा रहा था – मे दुनिया हिला दूँगा तेरी चाहत मे..

पति गाना गा रहा था – मे दुनिया हिला दूँगा तेरी चाहत मे..
.
.
पत्नी – रहने दो रात को खटिया तो हिला नहीं पाते,
दुनिया क्या खाक हिलाओगे😆😆😝😆👋👋👋😂😂😂👆👆😝😆😆😝😆😝😝👈

Thursday, 30 July 2015

ये क्या तुम एक और सूट ले आयी?

पति (पत्नी से)- ये क्या तुम एक और सूट ले आयी? 

अभी परसों ही तो.. पत्नी चिल्लाकर बोली- क्या परसों? बोलो.. बोलो क्या कहा तुमने? रुक क्यों गये? क्या परसों, बोलो जल्दी-जल्दी बोलो ना, बताओ क्या परसो?


पति- कुछ नही, मैं बस यह कह रहा था की परसों भी एक ही सूट लायी थी पगली, आज तो दो ले आती..

Wednesday, 29 July 2015

पति:-कार तेज चलाते हुए पत्नी से बोला

पति:-कार तेज चलाते हुए पत्नी से बोला:-
"अब देखना मेरी स्पीड….."
स्पीड बढ़ाते ही कार बंद हो गई।
पत्नी जोर-जोर से हसने लगी।
पति:-"हस क्यों रही हो,?"
पत्नी-"कुछ नहीं,
रात वाली बात याद आ गई"।😀😜😜

एक एयरलाइन्स ने एक योजना शुरू की आप टिकट खरीदें- साथ में आपकी पत्नी का टिकट मुफ्त !

😃😃👌 इसे कहते है नया
एक एयरलाइन्स ने एक
योजना शुरू की
आप टिकट खरीदें- साथ में आपकी पत्नी का टिकट मुफ्त !
इस योजना में भारी सफलता मिलने के बाद कम्पनी ने सारी पत्नियों को पत्र लिख कर पूछा-
यात्रा कैसी रही..?
सभी का एक जैसा ही जवाब
आया......
कौन सी यात्रा..???????
😳😳😝😝😝😂😂😂😂
😃😃👌

बीवी : तुम्हे कुछ याद भी रहता है ?

बीवी : तुम्हे कुछ याद भी रहता है ?


आज हमारी wedding एनिवर्सरी है..

पति : ओह !!!
मैं तो भूल ही गया था ...
आओ 2 मिनिट का मौन रखें..😜

Friday, 17 July 2015

अचानक रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया

अचानक रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया


पत्नी : ☺ " फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन सी हीरोइन थी " ??

पति : 😊 " माधुरी दीक्षित , संगीता बिजलानी और सोनम " !!

पत्नी : 😊 " फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे में काजोल का क्या नाम था " ??

पति : 😀 " सिमरन " !!

पत्नी : 😃 " सामने वाले फ्लैट में आई कविता को सोसाइटी में आए कितना टाइम हुआ है " ??

पति : 😍 " दो महीने "

" लेकिन तुम ये सब क्यूँ पूछ रही हो " ??



पत्नी : 😡 " आज मेरा बर्थडे था "
" सन्नाटा " !!!!!!!!!
😀😝😝😂😂

Wednesday, 15 July 2015

पत्नी ने मायके से पति को फोन किया – “कैसे हो ?”


पत्नी ने मायके से पति को फोन किया – “कैसे हो ?”

पति - “ठीक हूँ …”

पत्नी - “मेरी याद आती है तब क्या करते हो ?”

पति - “तुम्हारी पसंदीदा आइसक्रीम ‘ केसर पिस्ता’ खा लेता हू या ‘अमूल नट्स’ खा लेता हूँ … और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो ?”



पत्नी - “मै भी ‘बेगपाइपर’ का क्वाटर और तीन सिगरेट पीकर एक रजनीगंधा खा लेती हूँ …!!!

Sunday, 14 June 2015

Fadu message. सास - जवाई राजा अगले जन्म में क्या बनोगे?

सास - जवाई राजा अगले जन्म में क्या बनोगे?




Sunny - जी छिपकली बनूंगा।


सास - वो क्युं?




Sunny - क्युंकि आपकी बेटी सिर्फ छिपकली से ही डरती है.! 😜

Man will be man. एक आदमी गर्मी के दिनों में चलते हुए कूलर में पानी डाल रहा था

एक आदमी गर्मी के दिनों में चलते हुए कूलर में पानी डाल रहा था

तभी उस की पत्नी ने कहा ये क्या कर रहे हो करंट लग जाएगा

आदमी-देख रहा हु तुम प्रॉपर करवाचोथ कर रही या नहीं

पत्नी को गुस्सा आया वो कुछ नहीं बोली.....

कुछ दिन बाद करवाचोथ आया पत्नी ने किया उस के अगले दिन पत्नी पति की ऊँगली बिजली के बोर्ड में डालने लगी

पति हाथ छुड़वाते हुए बोला करंट लग जायेगा

पत्नी-डोंट वरी कल ही करवाचोथ का व्रत किया ह चैक कर रही हु प्रॉपर हुआ की नहीं !!!

Saturday, 13 June 2015

सस्ता सा कोई इलाज़ बता दो इस मोह्ब्बत का ..!

सस्ता सा कोई इलाज़ बता दो इस मोह्ब्बत
का ..!












“एक गरीब इश्क़ कर बैठा है इस महंगाई के दौर
मैं”….!!”




Tuesday, 9 June 2015

पत्नी - मेरे जन्मदीनपर आपकी और से मुझे Blackberry या Apple चाहीये...............



पत्नी - मेरे जन्मदीनपर आपकी और से मुझे


Blackberry या Apple चाहीये...............





पति - पगली कही की तरबूजा खा
सीजन इनका चल रहा है ।

Maggi Banned in India. बात इतनी भी नहीं बिगड़ी थी तेरे-मेरे दरमियाँ ऐ बेवफ़ा,



बात इतनी भी नहीं बिगड़ी थी तेरे-मेरे दरमियाँ ऐ बेवफ़ा,

कि मैंने कुछ नमकीन माँगा और तू मैगी बना लाई ।।

Husband- Agar mujhe lottery lagi toh tum kya karogi…?:::



Husband- Agar mujhe lottery lagi toh tum kya karogi…?:::

Wife- Aadhe paise le kar Hamesha keliye mayke chali jaungi…

Main bhi khush aur aap bhi khush..::

Husband- 20 Rs. ki lagi hai…

ye le 10 aur nikal..

Monday, 8 June 2015

True love. एक बहु और एक सास , और उनके पुत्र श्री प्रकाश , बैठे थे उदास ।

एक बहु और एक सास ,
और उनके पुत्र श्री प्रकाश ,
बैठे थे उदास ।

अचानक माँ ने कहा –
” बेटा कल्पना करो कि
हम और बहू दोनों गंगा जी नहाने जाएँ,
हमारा पैर फिसल जाये,
और हम दोनों डूबने लग जाएं,
तो तू अपना धरम कैसे निभाएगा
डूबती हुई माँ और बीबी में किसको बचाएगा ?”

मेहरबान ! कदरदान ! साहिबान !

लड़का था परेशान।
उसके दिमाग में कोई युक्ति नहीं आई ।
क्योंकी,
एक तरफ था कुआँ
और दूसरी तरफ था खाई । अचानक बीबी ने मुंह खोला
और यूँ बोली –
हे पतिदेव,
आप अपना धर्म
श्रवण कुमार की तरह निभाना
डूबती हुई माँ और बीबी में
अपनी माँ को ही बचाना ।
माँ की ममता की लाज को मत लजाना।
अरे हमारा क्या है
हम तो जवान हैं,
मौत से भी जूझ जायेंगे
और हमें बचाने
तो
जिन्हे तैरना नहीं आता
वो भी कूद जायेंगे।”