Thursday 24 November 2016

True life story

एक इंसान घने जंगल में भागा जा रहा था।
.
शाम हो गई थी।
.
अंधेरे में कुआं दिखाई नहीं दिया और वह उसमें गिर गया।
.
गिरते-गिरते कुएं पर झुके पेड़ की एक डाल उसके हाथ में आ गई। जब उसने नीचे झांका, तो देखा कि कुएं में चार अजगर मुंह खोले उसे देख रहे हैं |
.
जिस डाल को वह पकड़े हुए था, उसे दो चूहे कुतर रहे थे।
.
इतने में एक हाथी आया और पेड़ को जोर-जोर से हिलाने लगा।
.
वह घबरा गया और सोचने लगा कि हे भगवान अब क्या होगा ?
.
उसी पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा था।
.
हाथी के पेड़ को हिलाने से मधुमक्खियां उडऩे लगीं और शहद की बूंदें टपकने लगीं।
.
एक बूंद उसके होठों पर आ गिरी। उसने प्यास से सूख रही जीभ को होठों पर फेरा, तो शहद की उस बूंद में गजब की मिठास थी।
.
कुछ पल बाद फिर शहद की एक और बूंद उसके मुंह में टपकी।
.
अब वह इतना मगन हो गया कि अपनी मुश्किलों को भूल गया।
.
तभी उस जंगल से शिव एवं पार्वती अपने वाहन से गुजरे।
.
पार्वती ने शिव से उसे बचाने का अनुरोध किया।
.
भगवान शिव ने उसके पास जाकर कहा - मैं तुम्हें बचाना चाहता हूं। मेरा हाथ पकड़ लो।
उस इंसान ने कहा कि एक बूंद शहद और चाट लूं, फिर चलता हूं।
.
एक बूंद, फिर एक बूंद और हर एक बूंद के बाद अगली बूंद का इंतजार।
.
आखिर थक-हारकर शिवजी चले गए।
.
मित्रों..
वह जिस जंगल में जा रहा था,
.
.
वह जंगल है 👉दुनिया,
.
.
अंधेरा है 👉अज्ञान
.
.
पेड़ की डाली है 👉आयु
.
.
दिन-रात👉दो चूहे उसे कुतर रहे हैं।
.
.
घमंड👉मदमस्त हाथी पेड़ को उखाडऩे में लगा है।
.
.
शहद की बूंदें👉सांसारिक सुख हैं, जिनके कारण मनुष्य खतरे को भी अनदेखा कर देता है.....।
.
यानी,
सुख की माया में खोए मन को भगवान भी नहीं बचा सकते......।
.
अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा तो अपने मित्रो तक इसे जरूर पहुचाये
जय श्रीकृष्णा!

Thursday 17 November 2016

Exchange 500 1000 note

एक चोर एक घर में घुसा, सब सो रहे थे उसने सबको दवाई सुंघाकर बेहोश कर दिया
तिजोरी तोड़ी,... देखा सभी नोट 1000 एवं 500 के थे ।
चोर को बहुत गुस्सा आया।
वो घर के सभी सदस्यों की ऊँगली में स्याही लगा कर चला गया।

Nakali note in India

रूपये का कागज तैयार करने के लिए दुनिया में 4 फ़र्म हैं -

1. फ्रांस की अर्जो विगिज
2. अमेरिका का पोर्टल
3. स्वीडन का गेन
4. पेपर फैब्रिक्स ल्युसेंटल

बड़ी बात यह है कि इनमें से दो फोर्मो का 2010-11 में पाकिस्तान के साथ भी रूपए के कागज का अनुबंध हो चुका है जिसका भारत ने विरोध भी किया था, अर्थात नोट छापने के लिए जो कागज भारत लेता था वही कागज 2010 से पाकिस्तान भी ले रहा है, फलस्वरूप पाकिस्तान उस कागज के अधिकतम हिस्से का इस्तेमाल भारतीय रूपए(नकली नोट) छाप कर भारत मे भेजने का काम कर रहा है|
RBI के मुताबिक भारत में लगभग 16000 खरब डालर मूल्य के रुपए असली है, इंडियन इन्टेलिजेन्स एजेंसीज के मुताबिक पाकिस्तान 15000 खरब डालर नकली भारतीय रूपया छाप कर भारत में सप्लाई करने के लिए तैयार बैठा हैं जो कि 0% Error हैं (पूरी तरह असली के समान, जिसे पहचान पाना असम्भव था)| अर्थात लगभग पूरे भारतीय रूपया के 98% नकली नोट भारतीय बाजार में आने को तैयार थे| अगर वे नोट बाजार में आ जाते तो अचानक मुद्रास्फीति लगभग दो गुनी बढ़ जाती, महंगाई दो गुनी बढ़ जाती|

इसीलिए मोदी जी ने आनन-फानन मे अब जर्मनी के एक प्रिंटिंग प्रेस से कागज लेने का अनुबंध किया| साथ ही ये भी अनुबंध किए कि ये कागज जर्मनी किसी अन्य को नहीं दे सकता, ताकि भविष्य में फिर कभी नकली नोट की समस्या भारत में न हो सके| ये कागज पहले वाले से बहुत हल्का और अधिक सुरक्षित हैं, ये पानी, धूप से खराब नही हो सकता|

आनन-फानन में उन्हें 500-1000 रूपए के नोट को बन्द करना पड़ा| बेशक जनता को 10 दिन विकट समस्या को झेलना पड़ रहा है लेकिन इसके फायदे को भी देखे...!

1- नकली नोट की समस्या भारत से हमेशा के लिए समाप्त
2- ब्लाक मनी भी ना के बराबर हो जाएगा| (ब्लाक मनी का अर्थ है कि वो पैसा जो बाजार में नहीं दौड़ रहा और किसी की तिजोरी में भण्डारण हुआ था),
3- कालाधन कमाने का रास्ता ब्लाक हो गया,
4- पहले से मौजूद कालाधन 65% से अधिक खराब हो जाएगा| (बचे 35% कालाधन नोट के शक्ल में नहीं है),
5- हवाला का धन्धा खत्म,
6- विदेशी बैंको मे जमा कालाधन बेकार हो जाएगा, कैशलेस इकाँनमी को मजबूती मिलेगी,

और भी बहुत प्रकार के फायदे धीरे-धीरे सामने आने वाले हैं। पीएम मोदी के इस साहसपूर्ण क़दम की पूरी दुनिया में भूरि-भूरि प्रशंशा हो रही है।

आइए, हम अपने बच्चों के लिए एक उज्जवल भारत बनाने में महानायक का साथ दें।

वन्देमातरम।

Monday 14 November 2016

Indian Rajneeti

भारत का नया गीत

आओ बच्चों तुम्हे दिखायें,
शैतानी शैतान की।

नेताओं से बहुत दुखी है,
जनता हिन्दुस्तान की।।

बड़े-बड़े नेता शामिल हैं,
घोटालों की थाली में।

सूटकेश भर के चलते हैं,
अपने यहाँ दलाली में।।

देश-धर्म की नहीं है चिंता,
चिन्ता निज सन्तान की।

नेताओं से बहुत दुखी है,
जनता हिन्दुस्तान की।।

चोर-लुटेरे भी अब देखो,
सांसद और विधायक हैं।

सुरा-सुन्दरी के प्रेमी ये,
सचमुच के खलनायक हैं।।

भिखमंगों में गिनती कर दी,
भारत देश महान की।

नेताओं से बहुत दुखी है,
जनता हिन्दुस्तान की।।

जनता के आवंटित धन को,
आधा मन्त्री खाते हैं।

बाकी में अफसर-ठेकेदार,
मिलकर मौज उड़ाते हैं।।

लूट-खसोट मचा रखी है,
सरकारी अनुदान की।

नेताओं से बहुत दुखी है,
जनता हिन्दुस्तान की।।

थर्ड क्लास अफसर बन जाता,
फर्स्ट क्लास चपरासी है।

होशियार बच्चों के मन में,
छायी आज उदासी है।।

गंवार सारे मंत्री बन गये,
मेधावी आज खलासी है।

आओ बच्चों तुम्हें दिखायें,
शैतानी शैतान की।।

नेताओं से बहुत दुखी है,.
जनता हिन्दुस्तान की।..

Saturday 12 November 2016

Equality in India

Q.What are some common forms of sexism that men face?
A.I have a female friend, aged 26.
She is being forced by her parents to meet some guys and get married.
We had this conversation at a coffee table:
She : Oh! my parents. They want me to get married.
Me : Ya..this happens in India with every girl who turns 25
She : Why girls? You are of my age. Are your parents forcing you for marriage?
Me : No. Not yet. I think they will do in a couple of years
She: Exactly. I too want to get married after a couple of years. I have some career plans, want to travel like you and do lot of things before I get married.
Me : That's nice. Try convincing your parents once.
She :  I can't understand my parents! They are so orthodox. I mean..we all talk about gender equality..and this is how our previous generation thinks! Kuch nahi ho sakta is desh ka (Nothing good can happen in this country). You boys have all the privilege. I hate this system.
Me : Hmm..anyway did you like the last guy you met?
She : No.
Me : Why?
She : (Chuckles) Utna to main kamaati hoon. (I earn almost equal). The guy I will marry should earn more than me and should be more intelligent. In the end, these are basic requirements.
Me : Oh...I thought we were talking about equality!

End of conversation.

Friday 11 November 2016

I support Narendra Modi

एक धनी प्रधानमंत्री बन सकता है
ये *नेहरू* ने साबित किया।

एक गरीब प्रधानमंत्री बन सकता है
ये *शास्त्री जी* ने साबित किया.।

एक बुजुर्ग प्रधानमंत्री बन सकता है
ये *मोरारजी* ने साबित किया।

एक युवा प्रधानमंत्री बन सकता है
ये *राजीव गांधी* ने साबित किया।

एक औरत प्रधानमंत्री बन सकती है
ये *इंदिरा गांधी* ने साबित किया।

एक अनपढ़ प्रधानमंत्री बन सकता है
*चौ. चरण सिंह* ने साबित किया।

एक राजघराने का व्यक्ति प्रधानमंत्री हो सकता है
ये *वी.पी. सिंह* ने साबित किया।

एक शिक्षित एवं बहुआयामी व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है
ये *पी.वी.नरसिंहा राव* ने साबित किया।

एक कवि प्रधानमन्त्री बन सकता है
ये *अटल बिहारी बाजपेयी* ने साबित किया।

कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है
ये *एच.डी.देवगौडा* ने साबित किया।

एक प्रधानमंत्री की आवश्यकता ही नहीं है
ये *डा. मनमोहन सिंह* ने साबित किया।

देश पर बिना प्रधान मंत्री बने भी शासन किया जा सकता है
ये *सोनिया गांधी* ने साबित किया।

*परन्तु एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है* और *इन सबसे बेहतर कार्य कर सकता है* तथा *भारत माता का परचम पूरी दुनिया में लहरा सकता है* ये
*नरेन्द्र मोदी जी* ने साबित किया।।🌷🙏🌷🙏🌷🙏🌷🙏
अगर अच्छा लगा हो तो कृपया शेयर करे।

Thursday 10 November 2016

Modi attack on Black Money

लो भाई मोदी चालीसा भी आ गया!!!!!!😄😄😜😜😜😜😝😝

       जय नरेन्द्र ग्यान गुन सागर | 
       जय मोदी तिहुँ लोक उजागर ||

राष्ट्रदूत अतुलित बलधामा |
दामोदर पुत्र नरेन्दर नामा ||

       तुम उपकार राष्ट्र पर कीन्हा |
       कच्छ संवारि स्वर्ग सम कीन्हा ||

माया, मुलायम थर थर काँपैं |
काँग्रेस को चिंता व्यापै ||

       नासहि सपा मिटैं बसपाई |
       खिलै कमल फूलैं भजपाई ||

साधु संत के तुम रखबारे |
असुर निकंदन राष्ट्रदुलारे ||

       संत रसायन तुम्हरे पासा |
       सदा रहहु भारत के दासा ||

भारत विश्वगुरु बन जावै |
जब मोदी दिल्ली मैं आवै ||

       चीन पाक दोउ निकट न आवै |
       जब मोदी को नाम सुनावै ||

नासहिं दुष्ट और अपराधा |
भ्रष्टाचार मिटावहिं बाधा ||

        करहि विकास स्वर्ग सम सुंदर |
        बनहि राम को सुंदर मंदिर ||

असुर निवारि सुरन्ह कौ थापैं |
राहुल सोनिया कबहुँ न व्यापै ||

         मोदी मंत्र एक सम जाना |
         करहि विकास राष्ट्र सनमाना ||

भारत राष्ट्र पराक्रमशाली |
होहि सिद्ध यह शंशय नाही ||

            || जय मोदी ||

Market me naya aaya h share share..........

Wednesday 9 November 2016

500 and 1000 note exchange

आवश्यकता है आम से दिखने वाले १० - १२ हस्ट पुष्ट लोगो की जो बैंक में घंटो लाईन में लग कर नोट बदल सके , एक दिन में एक से ज्यादा बार नोट बदलने वालो को ज्यादा पारश्रमिक मिलेगा |
जियो सिम के लिए लाईन में लगने का अनुभव रखने वालो को वरीयता दी जायेगी । अति से अति शीघ्र आवेदन करे ।

New 500 and 2000 note

*RBI to issue ₹2000 Rupees Notes coming February 2017*

*Not just a piece of paper There is much more in this note Read the full content of this message*

India is all set to add one more denomination to its currencies shortly. The Reserve Bank of India (RBI) will be issuing Rs 2,000 currency notes, the highest to come into circulation, even as some experts feel7 high-value denominations should be discontinued to curb black money.

The Rs 2000 currency is designed keeping in mind to eradicate the black money issues using state of the art indigenous nano technology, every Rs. 2000 currency note is embedded with a *NGC (Nano GPS Chip)*

*How the embeded NGC Technology Works?*
The unique feature of the NGC is it dosent need any power source. It only acts as a signal reflector. When a Satellite sends a signal requesting location the NGC reflects back the signal from the location, giving precise location coordinates, and the serial number of the currency back to the satellite, this way every NGC embedded currency can be easily tracked & located even if it is kept 120 meters below ground level. The NGC cant be tampered with or removed without damaging the currency note

*How will this help eradicate black money menace?*
Since every NGC embeded currency can be tracked. The satellite can identify the exact amount of money stored at a certain location. If a relatively high concentration of currency is found a certain location for a longer period of time at suspicious locations other than banks & other financial institutions. The information will be passed on to the Income Tax Department for further investigation

*Just a beginning of the end of black money in India*

500 and 1000 note banned

The volume of jokes and memes generated within just 1 hour of PM's announcement shows that unemployment is bigger problem than black money. 😂

500 and 1000 note exchange

होड़ मची हुई है सब के सब मैसेज पर मैसेज भेजने में लगे हैं....
.
.
.
कम्बख्तों। चैन से गिनने तो दो।
क्यों बार बार डिस्टर्ब कर रहे हो...

500 and 1000 note exchange

बड़ी मुश्किल में साफ़ किये थे वाट्सएप के दीपावली मैसेज। अब मोदीजी ने फिर लबालब भर दिए😳😳😳😔
[
दानपेटी में ५०० और हजार के नोट न डालें ....
:
भगवन श्राप दे सकते हैं !!

Tuesday 8 November 2016

500 and 1000 note exchange

अलग अलग बैंको में 4 अकाउंट है सब में 0(जीरो) बैलेंस है।
संकट की इस घड़ी में किसी के काम आ सकता हूँ तो जरुर सम्पर्क करें

500 and 1000 note band

फिलहाल जिनके पास काला धन नहीं हैं वे WhatsApp पर है,
.
.
.
.
.
बाकी सब हिसाब लगा रहे हैं ।।

😜😋😆😀

500 and 1000 note band joke

मोदी की स्कीम से सबसे ज्यादा घबराहट उन पत्नियों को हो रही है जिन्होंने अपने पति की जेब से पैसे निकालकर इकठ्ठे कर रखे थे

अब बदलने के लिए पैसे पति को ही देंगी.......😜

500 and 1000 note band joke

😂
*31 DEC से पहले जियो  free*

*31dec के बाद  500/ 1000 के नोट फ्री*😂

500 and 1000 note band joke

ब्रेकिंग न्यूज़।
आस पास के घरों से गुलक टूटने की भारी आवाज।

500 and 1000 note band

Surgical strike on all Ladies now they have to declare all savings to there husband tomorrow morning 😂

500 and 1000 note banned

*सत्यानाश हो कलर्स चैनल का कल से शनि का प्रसारण किया और आज ही कर्म का फल आ गया  आगे आगे  देखो होता है क्या????*

500 and 1000 note stopped

मुझे बाहर निकालो मुझे भी नोट बदलने हैं

आसाराम बापू😰😰😰

500 and 1000 note band

कैटरीना को पहले ही पता था
बरसो पहले कह गयी थी
"नोट हजारों के खुले छुट्टे कराने आयी ।"
#चिकनी_चमेली

500 and 1000 note band

आज रात जिस घर की लाइट जलती हुइ दिखे समझलो नोटो की गिनति चल रही हे💰💶🤑

500 and 1000 note band

किसी के पास 500  1000 के नोट हो तो घबराये नहीं मेरे खाते में डाल सकते हैं किसी को नहीं कहुंगा😜😜😜आखिर आपका ये दोस्त कब काम आएगा😳😳😄😄😄

Always motivated

*श्रीलंका* का एक *खिलाड़ी* था,
उसके दिमाग में बस *एक ही चीज* चलती थी;

✔ *क्रिकेट...*
✔ *क्रिकेट...* और बस
✔ *क्रिकेट...*

🎉अपनी कड़ी *मेहनत और लगन* के दम पर उसे *श्रीलंकन टेस्ट टीम* में डेब्यू करने का *मौका* मिला...

💦 *पहली इन्निंग्स :-* जीरो पे आउट
💦 *दूसरी इन्निंग्स :-* जीरो पे आउट
.
.
टीम से *निकाल दिया* गया...
.
.
*प्रैक्टिस… प्रैक्टिस… प्रैक्टिस…*
.
.
*1st क्लास मैच* में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया
.
.
🎉 *21 महीने बाद* फिर से मौका मिला।
.
.
💦 *पहली इन्निंग्स :-* जीरो पे आउट
💦 *दूसरी इन्निंग्स :-* 1 रन पे आउट
.
.
*फिर टीम से बाहर।*
.
.
*प्रैक्टिस… प्रैक्टिस… प्रैक्टिस…*
.
.
☄ *1st क्लास* मैचेस में *हजारों रन* बना डाले; और
☄ *17 महीने बाद* एक बार फिर से मौका मिला...
.
.
💦 *पहली इन्निंग्स :-* जीरो पे आउट
💦 *दूसरी इन्निंग्स :-* जीरो पे आउट
.
.
फिर टीम से *निकाल दिया*;
.
.
*प्रैक्टिस… प्रैक्टिस… प्रैक्टिस…*
.
.
*3 साल* बाद एक बार फिर उस खिलाड़ी को *मौका दिया* गया...
.
.
👉जिसका नाम:- *मर्वन अट्टापट्टू*

*इस बार;*
🌹 *अट्टापट्टू* नहीं चूका...
🌹 उसने *जम कर* खेला...
☄श्रीलंका की और से *16 शतक* और *6 दोहरे* शतक जड़ डाले...
            *और*
☄श्रीलंका का One of The Most *SUCCESSFUL CAPTION* बना!

🤔 *सोचिये;*
👉जिसको *दूसरा रन* बनाने में *6 साल* लगा;
👉वो इतना *बड़ा कारनामा* कर सकता है;
👉तो *कोई भी* आदमी *कुछ भी* कर सकता है!

☄कुछ करने के लिए *डंटे रहना* पड़ता हैं;
☄लगे रहना पड़ता है;
☄मैदान *छोड़ देना आसान* होता है;
☄मुश्किल होता है टिके रहना;
☄और जो *टिका* रहता है;
☄वो आज नहीं तो कल ज़रूर *सफल* होता है।

💦 *इसलिए;*
🌹 आपने जो कुछ *पाने* का *निश्चय* किया है;
🌹 उसे पाने की *अपनी जिद मत छोडिये…*

☄ *मन* से किये छोटे प्रयास;
☄ हमेशा बड़ा *परिणाम* देते है।।           ...   . .....