Showing posts with label I love Maa. Show all posts
Showing posts with label I love Maa. Show all posts

Thursday, 8 October 2015

Don't buy Chinese products. Please buy Indian products.

वर्ष - 1962,
भारत-चीन युद्ध
==चीन==
सैनिक - 80,000
शहीद - 722
घायल - 1697
==भारत==
सैनिक - 10,000 से 12,000
शहीद - 1383
घायल - 1047
लापता - 1696
बंदी - 3968
परिणाम - भारत, चीन से हार गया…!
चीन अभी तक सुधरा भी नहीं है।
लेकिन हमे क्या ?? 53 साल पहले की बात भूल कर हम तो चीनी सामान खरीदेंगे....उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगे !! सैनिक तो होते ही मरने के लिए है !!
नेता बोल देते है.....हमारा व्यवहार बोलता है !!
मर जाएंगे क्या हम बिना चीनी सामान के ??
अगर नहीं.....तो याद उन्हे भी कर लो.....जो लौट के घर ना आए…!!
और सीखो जापान जैसे देशो से……
काफी समय पहले की बात है अमेरिका और जापान में आपसी व्यापार बिलकुल न के बराबर था।
अमेरिका ने काफी जोर देकर जापान की सरकार से कहा की जो आपके यहाँ संतरा (orange) होता है
हम उससे काफी सस्ता और दिखने में अच्छा संतरा आपको दे सकते है,,
जापान की सरकार ने अमरीका के दबाव की वजह से आर्डर दे दिया।
जब वो संतरा जापान के बाज़ारों में बिकने के लिए पहुंचा
( आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि
जापानी संतरा खाने में कड़वा होता था और जो अमेरिका वाला संतरा था वो खाने में अच्छा भी था। )
तो जब वो अमरीका वाला संतरा जापानी बाज़ारों में आया तो किसी ने नहीं
खरीदा।
पता है क्यों नहीं खरीदा…!!
जापानी लोगो ने कहा कि चाहे मेरे देश का संतरा कड़वा
और महंगा है।
पर है तो हमारे देश का ही।
हम इसे ही खरीदेंगे।
तो वो बाकी का करोड़ो रूपये का संतरा सरकार के पास पडा पड़ा ही सड गया
तो ये होती है राष्ट्रभक्ति मेरे भाइयो…!!
कुछ सीखो छोटी आँख वाले जापानियों से
हमारी तो आँखे भी बड़ी है और दिल भी…!!
कृपया करके इस पोस्ट को शेयर करे …!!!
🌍दुनिया में सबसे powerfull फ़ौज सोवियत संघ 🇭🇰के पास थी ,जिसका खर्चा वह भारत🇮🇳 जैसे देशो को मनमाने दाम पर हथियार बेच कर उठाता था ,परन्तु जब अमेरिका 🇬🇧और फ़्रांस🇦🇺 उससे बहुत कम कीमत में उनसे अच्छा हथियार बेचने लगे तो सोवियत 🇭🇰का बाजार टूट गया और ९० के दसक आते आते वह अपने सेना का खर्च उठाने में असमर्थ हो गया परिणाम स्वरुप उसे अपने आधीन राष्ट्रों को आजादी देनी पड़ी इस प्रकार सोवियत संघ🇭🇰 का पतन हो गया .चीन 🇨🇳के पास भी बहुत बड़ी सेना है, और उसे भी अपने सैनिको का खर्च उठाने के लिए अपना सामान अन्य देशो के बाजार में भेजना पड़ रहा है और यहाँ तक उसे अपने कैदियों के अंगो को भी बेच कर पैसा कमाना पड़ रहा है .लगभग रोज चीन 🇨🇳भारतीय सीमा 🇮🇳में घुस आता है, परन्तु वह बियात्नाम युद्ध 🚀के बाद इस स्थिति में नहीं है की कोई बड़ी लड़ाई 🚀लड़ सके, यदि चीन 🇨🇳को बिना एक गोलीचलाये सबक सिखाना है तो सबसे अच्छा तरीका यही है की हर भारतीय 🇮🇳चीनी 🇨🇳सामानों का बहिस्का करे, क्योकि दुनिया का सबसे बड़ा बाजार भारत 🇮🇳है ,कोई भी देश से यदि इतना  बड़ा बाजार छीन जाये तो उसका आधा पतन ऐसे ही हो जाएगा.मै हर भारतीय 🇮🇳से अनुरोध 👏करता हु की वह चीनी 🇨🇳सामान लेना बंद कर दे...!!आप जितने भी ग्रुप में है शेयर जरुर करे....धन्यबाद 🙏👉: पहली बार कोई ढंग का msg मिला whatsapp पर।👉बॉर्डर पर जंग🚀 नही लड़ 👊सकते पर इतना तो कर सकते हैं।🇮🇳
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

Sunday, 14 June 2015

INSULT KI HAD 😝😂

INSULT KI HAD 😝😂

Boy: mummy kya mai handsome dikhta hu?

Mummy: apni gf se puch le...

Boy: gf nahi h...

Mummy : to khud hi smjh ja ab...
😂😂😂😂😂

Monday, 8 June 2015

True love. एक बहु और एक सास , और उनके पुत्र श्री प्रकाश , बैठे थे उदास ।

एक बहु और एक सास ,
और उनके पुत्र श्री प्रकाश ,
बैठे थे उदास ।

अचानक माँ ने कहा –
” बेटा कल्पना करो कि
हम और बहू दोनों गंगा जी नहाने जाएँ,
हमारा पैर फिसल जाये,
और हम दोनों डूबने लग जाएं,
तो तू अपना धरम कैसे निभाएगा
डूबती हुई माँ और बीबी में किसको बचाएगा ?”

मेहरबान ! कदरदान ! साहिबान !

लड़का था परेशान।
उसके दिमाग में कोई युक्ति नहीं आई ।
क्योंकी,
एक तरफ था कुआँ
और दूसरी तरफ था खाई । अचानक बीबी ने मुंह खोला
और यूँ बोली –
हे पतिदेव,
आप अपना धर्म
श्रवण कुमार की तरह निभाना
डूबती हुई माँ और बीबी में
अपनी माँ को ही बचाना ।
माँ की ममता की लाज को मत लजाना।
अरे हमारा क्या है
हम तो जवान हैं,
मौत से भी जूझ जायेंगे
और हमें बचाने
तो
जिन्हे तैरना नहीं आता
वो भी कूद जायेंगे।”

Tuesday, 2 June 2015

What is birthday?

What is birthday?



A question asked
by BBC World to many VIPs
around the globe....

the best answer given by
Dr. Abdul Kalam ... "The only one day in life, where your mother smiled when u cried".......otherwise whenever u cry your mother also cry

माँ कौन है?

माँ कौन है?

ये माँ ही है,

जो अपने बच्चों को सुबह उठाती
और कहती है की,

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
उठ जाओ कंजरो,

11बज रहे है,

कुत्तों की तरह पड़े रहते हो,

तुम्हारे बाप ने 4-5 नौकर नहीं रखे,

जो तुम्हे नाश्ता बना कर देंगे।

ज़िन्दगी हराम कर रखी है कमीनो ने,

पूरी रात फ़ोन पे जिस अम्मा से
बात करने में लगा रहता है,
उसी से नाश्ता बनवा लिया कर।

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मोरल: हर माँ वाले मैसेज पर
इमोशनल मत हुआ करो।

Monday, 1 June 2015

मैं पीकर नहीं बहकता,,

मैं पीकर नहीं बहकता,,


बहकता हूँ तो उसे देखकर,,,



अब बताओ ज़रा कि शराब हराम है या वो ??





इतने में मम्मी के कमरे से आवाज़ आई,,








"शराब हराम है और वो हरामजादी हैं और तु हरामखोर "

Monday, 25 May 2015

ज़िन्दगी के पाँच सच ~

एक चिड़िया और चिड़ा की प्रेम
कहानी
------------------------------ ---------
एक दिन चिड़िया बोली - मुझे छोड़ कर कभी उड़ तो नहीं जाओगे ?

चिड़ा ने कहा - उड़
जाऊं तो तुम पकड़ लेना.

चिड़िया-मैं तुम्हें पकड़
तो सकती हूँ,
पर फिर पा तो नहीं सकती!

यह सुन चिड़े की आँखों में आंसू आ गए और उसने अपने पंख तोड़ दिए और बोला अब हम
हमेशा साथ रहेंगे,

लेकिन एक दिन जोर से तूफान आया,
चिड़िया उड़ने लगी तभी चिड़ा बोला तुम उड़
जाओ मैं नहीं उड़ सकता !!

चिड़िया- अच्छा अपना ख्याल रखना, कहकर
उड़ गई !

जब तूफान थमा और चिड़िया वापस
आई तो उसने देखा की चिड़ा मर चुका था
और एक डाली पर लिखा था.....
""काश वो एक बार तो कहती कि मैं तुम्हें
नहीं छोड़ सकती""
तो शायद मैं तूफ़ान आने से
पहले नहीं मरता ।।
""

दोस्तों अगर आपको यह स्टोरी पसंद आये तोह अपने दोस्तों में शेयर करना मत भूलना ""
ज़िन्दगी के पाँच सच ~
सच नं. 1 -:
माँ के सिवा कोई वफादार नही हो सकता…!!!
────────────────────────
सच नं. 2 -:
गरीब का कोई दोस्त नही हो सकता…!!
────────────────────────
सच नं. 3 -:
आज भी लोग अच्छी सोच को नही,
अच्छी सूरत को तरजीह देते हैं…!!!
────────────────────────
सच नं. 4 -:
इज्जत सिर्फ पैसे की है, इंसान की नही…!!!
────────────────────────
सच न. 5 -:
जिस शख्स को अपना खास समझो….
अधिकतर वही शख्स दुख दर्द देता है…!!!

DIL SE PADHNA ROOH KANP UTHEGI .....

DIL SE PADHNA ROOH KANP UTHEGI .....

आधी रात को बहुत बारिश हो रही थी।

अजय और उसकी बीवी प्रिया एक मित्र की पार्टी से अपनी गाडी से घर वापस लौट रहे थे..

बारिश की वजह से अजय बहुत धीमी गति से गाड़ी चला रहा था,तभी अचानक बिजली गिरी..

बिजली की रोशनी में अजय को गाड़ी के सामने एक बदहवास सी एक औरत दिखाई दी..

अजय ने गाड़ी रोक दी..!

गाड़ी रुकने पर उसकी बीवी ने कहा :- क्या हूआ..? गाड़ी क्यों रोक दी..?

अजय ने आगे की ओर इशारा किया।

प्रिया ने आगे देखा तो वो डर गयी, क्यों कि गाड़ी के सामने एक औरत खड़ी थी।

वो औरत गाड़ी के पास आयी, और हाथ से गाड़ी का शीशा नीचे करने का इशारा करने लगी।

अजय की बीवी प्रिया काफी डर गयी थी, उसने अजय को गाडी चलाने को कहा, लेकिन गाड़ी भी स्टार्ट नही हुईं।

गाड़ी के बाहर खडी औरत बारिश की वजह से भींग गयी थी।

वो हाथ जोडकर गाड़ी का शीशा नीचे करने का इशारा कर रही थी।

अजय को लगा कि वो औरत किसी मुसीबत मे है, इसलिए उसने गाड़ी का शीशा नीचे किया।

वो औरत हाथ जोडकर बोली, "भाई साहब मेरी मदद करे.. तेज बारिश की वजह से मेरी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है, मेरी गाड़ी रास्ते के नीचे गिर गयी है, उसमें मेरी छोटी बच्ची है.. प्लिज उसे बचाईये..।"

अजय गाड़ी से उतरा और उस औरत के पीछे गया।

उस औरत की गाड़ी रास्ते के काफी नीचे गिर गयी थी।

अजय नीचे उतरकर उस गाडी केपास गया तो देखा कि उसमें एक प्यारी छोटी सी फूल सी बच्ची रो रही है..

उसने बच्ची को बाहर निकाला, फिर अजय को लगा की ड्रायवर की सीट पर भी कोई है।

जब अजय ने ड्रायवर की सीट पर देखा तो उसके होश उड गये,क्योंकि ड्रायवर के सीट पर वही औरत खून से लथपथ मरी पडी थी।

अजय को अब सब समझ में आया।

वो बच्ची को लेकर अपनी गाड़ी के पास आया,बच्ची को अपनी बीवी प्रिया को दिया।

उसकी बीवी बोली, "वो औरत कहा है..? वह कौन थीं...?"

अजय बोला
.
.
.
"वो एक माँ थी। मर कर भी बेटियों के लिये तड़पती है मां ..!!"

ये पढ़कर मेरे दिल से आँसू निकल रहे है दोस्तों अगर कोई मुसीबत में है तो उसकी सहायता जरूर कीजिये.
फिर चाहे कोई अत्मा क्यों ना हो।

एक शेयर जरूर करे सभी ये पोस्ट सबको शेयर होनी चाहिए सैयद आपका एक शेयर किसी की जान बच जाये ...

Wednesday, 13 May 2015

The prayers we sung as kids at home or in school, sometimes to Thank the creator.



The prayers we sung as kids at home or in school, sometimes to Thank the creator, sometimes to appreciate the little gifts we have like food, home, water, sometimes to glorify our own being and believing that we are special had the power to enlighten us simply by singing those words.
As we grow we stop those practices and start complaining.
Try beginning to pray everyday in d same way you did as a kid Life would take a different turn Happy day ahead to all

गाय को बचाए वो कोई भोजन नहीं है. इसकी रक्षा करे !



अगर आप में एक प्रतिशत
भी देश प्रेम है तो इसे जरूर
पडना और हर नागरिक तक
ईसकी जानकारी पहुचाने के
लिए आगे जरूर भेजना
!!  अमर बलिदानी श्री राजीव भाई दीक्षित जी की जय !!

सुप्रीम कोर्ट के मुक़द्दमे मे कसाईयो द्वारा गाय काटने के लिए वही सारे कुतर्क रखे गए जो कभी शरद पवार द्वारा बोले गए या इस देश के ज्यादा पढ़ें लिखे लोगो द्वारा बोले जाते है या देश के पहले प्रधान मंत्री नेहरू द्वारा कहे गए ?
कसाईयो के कुतर्क ?

१) पहला कुतर्क
गाय जब बूढ़ी हो जाती है तो बचाने मे कोई लाभ नहीं उसे कत्ल करके बेचना ही बढ़िया है और हम भारत की अर्थ व्यवस्था को मजबूत बना रहे हैं क्यूंकि गाय का मांस एक्सपोर्ट कर रहे हैं ।

२) दूसरा कुतर्क
भारत मे चारे की कमी है गाय भूखी मरे इससे अच्छा ये है हम उसका कत्ल करके बेचें ।

३) तीसरा कुतर्क
भारत मे लोगो को रहने के लिए जमीन नहीं है गाय को कहाँ रखें ?

४)चौथा कुतर्क
इससे विदेशी मुद्रा मिलती है ।

और
सबसे खतरनाक कुतर्क जो कसाइयों की तरफ से दिया गया कि गया की ह्त्या करना हमारे धर्म इस्लाम मे लिखा हुआ है की हम गायों की ह्त्या करें (this is our religious right )
राजीव भाई ने बिना क्रोध प्रकट किए बहुत ही धैर्य से इन सब कुतर्को का तर्कपूर्वक जवाब दिया !

उनका पहला कुतर्क गाय का मांस बेचते हैं तो देश को आमदनी होती है....
तो राजीव भाई ने सारे आंकड़े सुप्रीम कोर्ट मे रखे कि एक गाय को जब काट देते हैं तो उसके शरीर मे से कितना मांस निकलता है ? कितना खून निकलता है ?
कितनी हड्डियाँ निकलती हैं ?
एक स्वस्थ गाय का वजन 3 से साढ़े तीन क्वीटंल होता है उसे जब काटे तो उसमे से मात्र ७० किलो मांस निकलता है एक किलो गाय का मांस जब भारत से export होता है तो उसकी कीमत है ५०/-रुपये किलो ।
७० x ५० = ३५००/- रुपये ।
खून जो निकलता है वो लगभग 25 लीटर होता है ! जिसमें कुल कमाई १०००/-से २०००/- रुपये होती है ।
फिर हड्डियाँ निकलती है वो भी
३० से ३५ किलो हैं ! जो
१०००/-से १२००/-के लगभग बिक जाती है !
तो कुल मिलाकर एक गाय का जब कत्ल करे और मांस ,हड्डियाँ खून समेत बेचें तो सरकार को या कत्ल करने वाले कसाई को ७०००/-रुपये से ज्यादा नहीं मिलता !

फिर राजीव भाई द्वारा कोर्ट के सामने उल्टी बात रखी गई कि यही गाय को कत्ल न करे तो क्या मिलेगा ?
हमने कत्ल किया तो ७०००/-मिला और अगर इसको जिंदा रखे तो कितना मिलेगा ??
तो उसका हिसाब(calculation) राजिव भाई ने ऐसे बताया है !

एक स्वस्थ गाय एक दिन मे १० किलो गोबर देती है और ढाई से ३ लीटर मूत्र देती है ! गाय के एक किलो गोबर से ३३ किलो fertilizer (खाद ) बनती है !जिसे organic खाद कहते हैं ।

कोर्ट के जज ने कहा -
How it is possible ?

राजीव भाई द्वारा कहा गया आप हमे समय दीजिये और स्थान दीजिये हम आपको यही सिद्ध करके बताते हैं !
कोर्ट ने आज्ञा दी ....
तो राजीव भाई ने उनको पूरा करके दिखाया ,और कोर्ट से कहा कि "आई.आर.सी." के वैज्ञानिक को बुला लो और टेस्ट करा लो !

गाय के गोबर को टेस्ट के लिए भेजा गया ।
वैज्ञानिको ने कहा की इसमें
१८ micronutrients
(पोषक तत्व )है !जो सभी खेत की मिट्टी को चाहिए जैसे
मैगनीज है ,फोस्फोरस है , पोटाशियम है,कैल्शियम,
आयरन,कोबाल्ट, सिलिकोन ,
आदि आदि | रासायनिक खाद मे मुश्किल से तीन होते हैं ! तो गाय का खाद रासायनिक खाद से १० गुना ज्यादा ताकतवर है ।

तो कोर्ट ने माना ! राजीव भाई ने कहा अगर आपके र्पोटोकोल के खिलाफ न जाता हो तो आप चलिये हमारे साथ और देखे कहाँ - कहाँ हम १ किलो गोबर से ३३ किलो खाद बना रहे हैं राजीव भाई ने कहा मेरे अपने गाँव मे मैं बनाता हूँ ! मेरे माता पिता दोनों किसान है पिछले १५ साल से हम गाय के गोबर से ही खेती करते हैं ।
तो १ किलो गोबर है तो ३३/- किलो खाद बनता है ! और १ किलो खाद का जो अंराष्ट्रीय बाजार मे भाव है वो ६/- रुपए है !तो रोज १० किलो गोबर से ३३०किलो खाद बनेगी ! जिसे ६/-रुपए किलो के हिसाब से बेचें तो १८००/- से २०००/-रुपये रोज का गाय के गोबर से मिलता है ।
और गाय के गोबर देने मे कोई Sunday नहीं होता,
Weekly off नहीं होता ,
हर दिन मिलता है ।
तो साल मे कितना ???
१८०० x ३६५ = ६५७०००/ रुपये साल का !
और गाय की सामान्य उम्र २० साल है और वो जीवन के अंतिम दिन तक गोबर देती है !
तो १८०० × ३६५ × २०=
१,३१,४०,०००/- करोड़ से ऊपर तो मिल ही जाएगा केवल गोबर से ।
और हजारो लाखों वर्ष पहले हमारे शास्त्रो में लिखा है की गाय के गोबर में लक्ष्मी जी का वास है !!
और मेकोले के मानस पुत्र जो आधुनिक शिक्षा से पढ़ कर निकले हैं जिन्हे अपना धर्म ,संस्कृति - सभ्यता सब पाखंड ही लगता है , हमेशा इस बात का मज़ाक उड़ाते है कि गाय के गोबर मे लक्ष्मी ?
तो ये उन सबके मुंह पर तमाचा है ! क्यूंकि ये बात आज सिद्ध होती है की गाय के गोबर से खेती करके,अनाज उत्पादन कर धन कमाया जा सकता है और पूरे भारत का पेट भरा जा सकता है ।
_______________________
अब बात करते हैं मूत्र की रोज का दौ- सवा दौ लीटर और इससे ओषधियाँ बनती है
diabetes ,की ओषधि बनती है ,
arthritis,की ओषधि बनती है ,
bronkitis, bronchial asthma, tuberculosis, osteomyelitis ऐसे करके ४८ रोगो की ओषधियाँ बनती है !और गाय के एक लीटर मूत्र का बाजार मे दवा के रूप मे कीमत ५००/-रुपए है ! वो भी भारत के बाजार मे ! अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे तो इससे भी ज्यादा है ! आपको मालूम है ? अमेरिका मे गौ मूत्र patent हैं ! और अमरीकी सरकार हर साल भारत से गाय का मूत्र import करती है और उससे कैंसर की medicine बनाते हैं ! diabetes की दवा बनाते हैं ! और अमेरिका मे गौ मूत्र पर एक दो नहीं तीन patent है ! अमेरिकन market के हिसाब से calculate करे तो १२००/-से १३००/-रुपये लीटर बैठता है एक लीटर मूत्र ! तो गाय के मूत्र से लगभग रोज की ३०००/- की आमदनी ?
और एक साल का
३००० x ३६५=१०९५०००
और २० साल का
३००० x ३६५x २० = २,१९,००,०००/-
इतना तो गाय के गोबर और मूत्र से हो गया एक साल का ?
_______________________
और इसी गाय के गोबर से एक गैस निकलती है जिसे मैथेन कहते हैं और मैथेन वही गैस है जिससे आप अपने रसोई घर का सिलंडर चला सकते हैं और जरूरत पड़ने पर गाड़ी भी चला सकते हैं ४ पहियो वाली गाड़ी भी ।
जैसे LPG गैस से गाड़ी चलती है वैसे मैथेन गैस से भी गाड़ी चलती है ।
तो न्यायधीश को विश्वास नहीं हुआ । तो राजीव भाई ने कहा आप अगर आज्ञा दे तो आपकी कार मे मेथेन गैस का सिलंडर लगवा देते हैं ! आप चला के देख लो ! उन्होने आज्ञा दी और राजीव भाई ने लगवा दिया ! और जज साहब ने ३ महीने गाड़ी चलाई ! और उन्होने कहा....
Its excellent ! क्यूंकि खर्चा आता है मात्र ५० से ६० पैसे किलोमीटर और डीजल से आता है ४/-रुपए किलो मीटर ! मेथेन गैस से गाड़ी चले तो धुआँ बिलकुल नहीं निकलता ! डीजल गैस से चले तो धुआँ ही धुआँ !! मेथेन से चलने वाली गाड़ी मे शोर बिलकुल नहीं होता ! और डीजल से चले तो इतना शोर होता है कान फट जाएँ !! तो ये सब जज साहब की समझ मे आया !!
तो फिर हमने कहा रोज का १० किलो गोबर एकठ्ठा करे तो एक साल मे कितनी मेथेन गैस मिलती है ? और २० साल मे कितनी मिलेगी और भारत मे १७ करोड़ गाय है । सबका गोबर एक साथ इकठ्ठा करे और उसका ही इस्तेमाल करे तो १ लाख ३२ हजार करोड़ की बचत इस देश को होती है ! बिना डीजल ,बिना पट्रोल के हम पूरा ट्रांसपोटेशन इससे चला सकते हैं ! अरब देशो से भीख मांगने की जरूरत नहीं और पट्रोल डीजल के लिए अमेरिका से डालर खरीदने की जरूरत नहीं !!अपना रुपया भी मजबूत !
तो इतने सारे calculation जब राजीव भाई ने बंब्बाड कर दी सुप्रीम कोर्ट पर तो जज ने मान लिया गाय की ह्त्या करने से ज्यादा उसको बचाना आर्थिक रूप से लाभकारी है !
_____________________________
जब कोर्ट की opinion आई तो ये मुस्लिम कसाई लोग भड़क गए उनको लगा कि अब केस उनके हाथ से गया क्यूंकि उन्होने कहा था कि गाय का कत्ल करो तो ७०००/- हजार कि इन्कम ! और इधर राजीव भाई ने सिद्ध कर दिया कत्ल ना करो तो लाखो करोड़ो की इन्कम !!और फिर उन्होने ने अपना trump card खेला !! उन्होने कहा की गाय का कत्ल करना हमारा धार्मिक अधिकार है (this is our religious right )
तो राजीव भाई ने कोर्ट मे कहा अगर ये इनका धार्मिक अधिकार है तो इतिहास मे पता करो कि किस - किस मुस्लिम राजा ने अपने इस धार्मिक अधिकार का प्रयोग किया ?तो कोर्ट ने कहा ठीक है एक कमीशन बैठाओ हिस्टोरीयन को बुलाओ और जीतने मुस्लिम राजा भारत मे हुए सबकी history निकालो दस्तावेज़ निकालो !और किस किस राजा ने अपने इस धार्मिक अधिकार का पालण किया ?
तो पुराने दस्तावेज़ जब निकाले गए तो उससे पता चला कि भारत मे जितने भी मुस्लिम राजा हुए एक ने भी गाय का कत्ल नहीं किया ! इसके उल्टा कुछ राजाओ ने गायों के कत्ल के खिलाफ कानून बनाए ! उनमे से एक का नाम था बाबर ! बाबर ने अपनी पुस्तक बाबर नामा मे लिखवाया है कि मेरे मरने के बाद भी गाय के कत्ल का कानून जारी रहना चाहिए ! तो उसके पुत्र हुमायु ने भी उसका पालण किया और उसके बाद जितने मुगल राजा हुए सबने इस कानून का पालन किया including ओरंगजेब !!
फिर दक्षिण भारत मे एक राजा था हेदर आली !टीपू सुल्तान का बाप !! उनसे एक कानून बनवाया था कि अगर कोई गाय की ह्त्या करेगा तो हैदर उसकी गर्दन काट देगा और हैदर अली ने ऐसे सेकड़ो कासयियो की गर्दन काटी थी जिन्होने गाय को काटा था फिर हैदर अली का बेटा आया टीपू सुलतान तो उसने इस कानून को थोड़ा हल्का कर दिया तो उसने कानून बना दिया की हाथ काट देना ! तो टीपू सुलतान के समय में कोई भी अगर गाय काटता था तो उसका हाथ काट दिया जाता था |
तो ये जब दस्तावेज़ जब कोर्ट के सामने आए तो राजीव भाई ने जज साहब से कहा कि आप जरा बताइये अगर इस्लाम मे गाय को कत्ल करना धार्मिक अधिकार होता तो बाबर तो कट्टर ईस्लामी था ५ वक्त की नमाज पढ़ता था हमायु भी था ओरंगजेब तो सबसे ज्यादा कट्टर था ! तो इनहोने क्यूँ नहीं गाय का कत्ल करवाया और क्यूँ ? गाय का कत्ल रोका ।
आपका
बहुत-बहुत धन्यवाद

एक टीचर ने मजाक में बच्चो से कहा जो बच्चा कल स्वर्ग से मिट्टी लायेगा, मैं उसे इनाम दूँगी..!


एक टीचर ने मजाक में
बच्चो से कहा
जो बच्चा कल स्वर्ग से
मिट्टी लायेगा, मैं
उसे इनाम दूँगी..!
अगले दिन टीचर
क्लास में सब बच्चों से
पूछती है.
क्या कोई बच्चा मिट्टी लाया?
सारे बच्चे खामोश रहते हैं...
एक बच्चा उठकर
टीचर के पास जाता है
और कहता है,
लीजिये मैडम,
मैं लाया हूँ स्वर्ग से
मिट्टी..!
टीचर उस बच्चे को
डांटते हुए कहती है;
मुझे बेवकूफ़ समझता है..
कहाँ से लाया है ये
मिट्टी..?
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
रोते रोते बच्चा बोला -"मेरी माँ के
पैर के नीचे से..........fir Vo teacher ro padi aur us bache ko gale lga lia

Apni ma ke liye 2 bar forwad kar do
न अपनों से खुलता है,

न ही गैरों से खुलता है.

ये जन्नत का दरवाज़ा है,

मेरी माँ के पैरो से खुलता है.!!
love u #मा
कृपया चार ग्रुप में सेंड जरूर kare.

Saturday, 9 May 2015

Aaj ek msg Mummy k naam... Happy Mother's Day..



Aaj ek msg
Mummy k naam...
Beautiful line for Mom...
Aziz bhi wo hai,
Nasib bhi wo hai,
Duniya ki bheed mein karib bhi wo hai,
Unki dua se chalti hai zindagi kyun ki khuda bhi wo hai,
aur takdir bhi wo hai..
M=(Mom)
U=(U Live)
M=(Many)
M=(More)
Y=(Years)
Maa ki lambi umar k liye 👥5 logo ko send kro
.....,
Muje pata hai aap jarur kroge.😊
*MAA. MAA. MAA 💖
💖Ek Aisi Hasti Hai*
 
*SAMANDAR NE KAHA*
              💖MAA
        Ek Aisi Hasti Hain
Jo Aulad Ke Lakho Raaz.  
       Apne Seene Mein.       
      Chhupa Leti Hain.
_________________________
        *Dua NE KAHAN*
                💖MAA
      Wo Shaksiyat Hain
            Jo Har Waqt
       Aulad Ke Liye Dua
    Mangti Rehti Hain
_________________________
   *JANNAT NE KAHAN*
             💖MAA
          Wo Hasti Hain
        Jo Main Bhi Uske
    Qadmon Tale Hoon
_________________________
       *GHAR NE KAHAN*
               💖MAA
            Wo Hasti Hain
        Jiske Bagair Main.    
        Kabristaan Hoon
_________________________
*KHUSHBU NE KAHAN*
            💖MAA
        Wo Hasti Hain
       Jiske Khushbu
         Se Sara Jahan
Mahek Uthta Hain
_________________________
            💖MAA
    Wo Shaksiyat Hain
      Jo Meri Taraf Se
    Nayab Tohfa Hain                         
_________________________
    VALUE & RESPECT UR
       💖M O T H E R
      A.   L.   W.   A.   Y.   S
Agar internet free ho
to iss msg ko itna
felao Jitna aap
apni Maa se pyar
Karte ho..ek Msg
Maa k Nam..

Tuesday, 5 May 2015

हालांकि किसी की माँ ने कभी तंत्र विद्या नहीं सीखी है.

हालांकि किसी की माँ ने कभी तंत्र विद्या नहीं
सीखी है ,

पर जिस लड़की पर उनका बेटा फ़िदा होता है ,
माँ एक नजर में बता देती है ,
कि ये चुड़ैल है😂😂😂😂😜😜😜😜😜

Saturday, 2 May 2015

वाह रे जमाने तेरी हद हो गई, बीवी के आगे माँ रद्द हो गई ! I love my Maa.


वाह रे जमाने तेरी हद हो गई,
बीवी के आगे माँ रद्द हो गई !
बड़ी मेहनत से जिसने पाला,
आज वो मोहताज हो गई !
और कल की छोकरी,
तेरी सरताज हो गई !
बीवी हमदर्द और माँ सरदर्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!
पेट पर सुलाने वाली,
पैरों में सो रही !
बीवी के लिए लिम्का,
माँ पानी को रो रही !
सुनता नहीं कोई, वो आवाज देते सो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!
माँ मॉजती बर्तन,
वो सजती संवरती है !
अभी निपटी ना बुढ़िया तू ,
उस पर बरसती है !
अरे दुनिया को आई मौत,
तेरी कहाँ गुम हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!
अरे जिसकी कोख में पला,
अब उसकी छाया बुरी लगती,
बैठ होण्डा पे महबूबा,
कन्धे पर हाथ जो रखती,
वो यादें अतीत की,
वो मोहब्बतें माँ की, सब रद्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!
बेबस हुई माँ अब,
दिए टुकड़ो पर पलती है,
अतीत को याद कर,
तेरा प्यार पाने को मचलती है !
अरे मुसीबत जिसने उठाई, वो खुद मुसीबत
हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!
I love so much my mother...
मां तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है ,
दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है ,
मां की हर दुआ कबूल है ,
मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है ,
मां के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है ,
अगर अपनी मां से है प्यार तो
अपने सभी दोस्तो को सेन्ड करे वरना ,
ये मेसेज आपके लिये फिजूल है.🌹