Showing posts with label I love my Parents. Show all posts
Showing posts with label I love my Parents. Show all posts

Monday, 8 June 2015

एक बार एक पिता अपने पुत्र के कमरे के बहार से निकला तो देखा, कमरा एकदम साफ़। नयी चादर बिछी हुई और उसके उपर रखा एक पत्र।

एक बार एक पिता अपने पुत्र के कमरे के बहार से निकला तो देखा, कमरा एकदम साफ़। नयी चादर बिछी हुई और उसके उपर रखा एक पत्र।

इतना साफ़ कमरा देखकर पिता अचम्भित हो उठा। उसने वो पत्र खोला। उसमे लिखा था।

प्रिये पिता जी,

मैं घर छोड़कर जा रहा हूँ। मुझे माफ़ करना। आपको मैं बता देना चाहता हूँ मैं दिव्या(वर्मा अंकल की बेटी) से प्यार करता था लेकिन दोनों परिवार की दुश्मनी को देखते हुए मुझे लगा आप सब हमारे रिश्ते के लिए तैयार नहीं होंगे।

दिव्या आपको या मम्मी को पसंद नहीं क्यूंकि वो शराब पीती है। लेकिन आप सब नहीं जानते शराब पीने वाला कभी झुठ नहीं बोलता। मैं सुबह में जल्दी इसलिए निकला क्यूंकि मुझे उसकी जमानत करनी थी वो रात कुछ दोस्तों के साथ चरस पीती पकड़ी गयी थी और सबसे पहले उसने मुझे फ़ोन किया। क्या ये प्यार नहीं? वो आपको और मम्मी को गालियाँ देती रहती है उसको सास ससुर पसंद नहीं इसलिए हम सबके लिए ये ही अच्छा है हम अलग रहे।

रही बात मेरी नौकरी नहीं है तो उसका भी इंतज़ाम दिव्या ने कर लिया है उसने मुझे पॉकेट मारना सिखा दिया। उपर से उसके दोस्तों का अपना ड्रग्स सप्लाई का बिज़नस भी है। वो भी सिख ही लूँगा।

अपनी लाइफ तो सेट है पापा। बस आपका आशीर्वाद चाहिए।

आपका प्यारा बेटा
सुमित।




पेज के अंत में लिखा था PTO

पिता ने अपने कापते हाथो से पत्र पलता तो उसपर लिखा था।

"चिंता न करो सामने वालो के यहाँ मैच देख रहा हूँ। बस ये बताना था कि मेरे रिजल्ट से भी बुरा कुछ हो सकता है। इसलिए थोड़े में संतोष करो। Side table में रिजल्ट पड़ा है। Sign कर देना कॉलेज में जमा करना है।

माता पिता के बाद सबसे ज्यादा प्रेरणा कौन देता है???

माता पिता के बाद सबसे
ज्यादा प्रेरणा कौन देता है???
.
.
. .
बस कंडक्टर
'चलिए चलिए, आगे बढिए, आगे बढिए
आगे बढ़ते रहिये' 😂😜

Sunday, 7 June 2015

New Generation

New Generation                   
                
एक दोस्त दूसरे दोस्त से                                                              
कल रात इंटरनेट बंद था और मोबाइल सर्विस भी  नहीं थी तो मैं कुछ देर के लिए अपने घरवालों के साथ जाकर बैठ गया                                       
काफी अच्छे लोग हैं यार वो भी 😀😝😂😂😄😜........

Monday, 1 June 2015

🌷🌷कुछ विचारणीय अनमोल वचन - 🌷🌷

🌷🌷कुछ विचारणीय अनमोल वचन - 🌷🌷
👍"यह जिस्म तो किराये का घर है; एक दिन खाली करना पड़ेगा!!!
👍"सांसे हो जाएँगी जब हमारी पूरी यहाँ; रूह को तन से अलविदा कहना पड़ेगा!!!
👍"वक्त नही है तो बच जायेगा गोली से भी; समय आने पर ठोकर से मरना पड़ेगा!!!
👍"मौत कोई रिश्वत लेती नही कभी; सारी दौलत को छोंड़ के जाना पड़ेगा!!!
👍"ना डर यूँ धूल के जरा से एहसास से तू; एक दिन सबको मिट्टी में मिलना पड़ेगा!!!
👍"सब याद करे दुनिया से जाने के बाद; दूसरों के लिए भी थोडा जीना पड़ेगा!!!
👍"मत कर गुरुर किसी भी बात का ए दोस्त:! तेरा क्या है..? क्या साथ लेके जाना पड़ेगा!!!
👍"इन हाथो से करोड़ो कमा ले भले तू यहाँ... खाली हाथ आया खाली हाथ जाना पड़ेगा!!!
👍"ना भर यूँ जेबें अपनी बेईमानी की दौलत से...कफ़न को बगैर जेब के ही ओढ़ना पड़ेगा!!!
👍"यह ना सोच तेरे बगैर कुछ नहीं होगा यहाँ; रोज़ यहाँ किसी को 'आना' तो किसी को 'जाना' पड़ेगा!!!
🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🌷🌷

Wednesday, 27 May 2015

अपनी शादी के पहले दिन पति और पत्नी के बीच शर्त रखी जाती hai

अपनी शादी के पहले दिन पति और
पत्नी के बीच
शर्त रखी जाती है
कि किसी के लिए
भी दरवाजा नहीं खोला जायेगा !
..
...
उसी दिन उस लड़के के माता पिता आये और
अन्दर जाने के
लिए दरवाजा खट खटाया !
..
...
पति पत्नी एक दुसरे की तरफ देखते है।
...
..
पति अपने माता पिता के लिए
दरवजा खोलना चाहता है लेकिन उसे शर्त
याद आ जाती है। वह
दरवाज़ा नहीं खोलता है ओर उसके
माता पिता चले जाते है ।
...
......
कुछ समय के बाद उसी दिन लड़की के
माता पिता आते है और अन्दर जाने के लिए
दरवाजा ख़त खटाते है ।
..
...
पति पत्नी फिर एक दुसरे की तरफ देखते है
और उस समय भी वो शर्त याद करते है ।
..
...
पत्नी की आँखों में आंसू आ जाते हे वो अपने
आंसू पूछते हुए कहती हे : मै अपने माता पिता के
लिए
ऐसा नहीं कर सकती और दरवाजा खोल
देती है ।
..
पति कुछ नहीं कहता है ।।
..
...
कुछ समय के बाद उनके दो पुत्र जन्म लेते है ।
...
.....
इसके बाद उनको तीसरा बच्चा होता है जो एक
लड़की (बेटी) होती है ।।
..
...
वह पति अपनी पुत्री के जन्म लेने के
अवसर पर एक बहुत बड़ी और शानदार
पार्टी का आयोजन करता है और अपने
सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाता है ।
..
....
...
फिर उसकी पत्नी उससे
पूछती है कि क्या कारण था जो उसने बेटी के
जन्म पर
इतनी बड़ी पार्टी का आयोजन
किया जबकि इससे पहले दोनों दोनों भाइयो के
जन्म पर ऐसा कुछ
नहीं किया ।।
...
....
पति अपने साधारण से शब्दों में बड़े प्यार से
उत्तर देता है :
क्योकि यही वो है जो एक दिन मेरे लिए
दरवाजा खोलेगी ।।
...
.....
"बेटिया बहुत स्पेशल होती है,
आपकी छोटी सी बेटी भले
ही आपके साथ कुछ समय के लिए
ही रहे .... लेकिन उसका दिल और प्यार
जीवनभर अपने माता पिता के लिए रहता है ।।"
पोस्ट पसंद आई हो तो शेयर करके आगे
बढाइय

Saturday, 9 May 2015

WoH bhi kya din the " MUMMY " Ki Godh Aur " PAPA " Ke Kandhe,,,,,,,,



WoH bhi kya din the

" MUMMY " Ki Godh Aur

" PAPA " Ke Kandhe,,,,,,,,

Na Paise Ki Soch

Na Life Ke Funde,,,,,,

Na KaL Ki Chinta

Na Future Ke Sapne,,,,,,

Ab KaL Ki HaiN Fikar Aur

Adhure HaiN Sapne,,,,,,

MudH Kar Dekha Toh Bahut

Door HaiN Apne,,,,,,,

Manzilo ko dhundte kaha

kho Gaye Hum,

Aakhir, Itne bade kyun Ho

Gaye Hum,,,,,,,,,!!

Din Bhar Kaam Ke Baad

PAPA Poochte HaiN Ki,,,,,,

,,,,,,,,Kitna Kamaya,,,,????

Wife Poochegi,,,,,,

,,,,,,,Kitna Bachaya,,,,,,????

Beta Poochega,,,,,,,

,,,,,,,Kya Laaya,,,,,,???? LekiN

Maa Hi Poochegi :

" Beta Kuch Khaya,,,,????? "

Agar Aap Free Ho

ToH Iss Msg ko Itna

FaeLao Jitna Aap

Apni Maa Se Pyaar Karte

Ho,,,,,,,,!!

Ek Msg Maa Ke NaaM,,,,, : LOVE U MAA
delete mat karna msg free hai. Apko ma ki kasam. 9 logo ko behjo fast. Raat tak apke paas achi news ayegi
Maa
maa
maa
maa
maa
maa
maa
maa
maa
maa
maa
maa
maa
maa
maa
maa
maa
maa
maa
maa
maa
maa
maa
maa
आप को आपकी माँ की कसम ये 2 ग्रूप मे सेन्ड करो