Showing posts with label good morning. Show all posts
Showing posts with label good morning. Show all posts

Monday, 6 June 2016

How to Do Computer Yoga



कंप्यूटर योग कैसे करें।
आप अभी कैसा महसूस कर रहे हैं? एक छोटा सा ब्रेक लें। और कंप्यूटर योग करें। इसका मतलब ये नहीं है की आपको ये योग किसी कंप्यूटर पर बैठ कर या computer के सामने ही करना है। इसका मतलब है अगर आप अपने ऑफिस, घर, क्लास या कहीं भी हैं और आप अपनी कुर्सी, सोफे, बेंच पर बैठ कर ये योग कर सकते हैं।
ये बहुत ही आसान है और आप इसको करने से कुछ ही मिनट में बेहतर महसूस करेंगे। computer योग से आप अपने शरीर में जो तनाव है आप उसे कम कर सकते हैं। इसको करने से आपको शांति मिलेगी और आपका दिमाग शांत रहेगा। कंप्यूटर योग खास कर ऑफिस में काम करने वाले और ज्यादा बैठे रहने वाले लोगो के लिए है इससे आपको अपने काम से तनाव कम होगा और जब तनाव कम होगा तो आपकी कार्य क्षमता भी बढेगी: इस योग को रोज करने से आप पुरे दिन तरोताजा महसूस करेंगे और आप इस योग को कभी भी कर सकते हैं।

अपने सिर को दायें, वाएं, आगे और पीछे करें व "ॐ" को अपने मन में पड़ें व सोचे। ऐसा कम से कम 10 बार करें।

अपने कन्धों को हिलाएं, जिससे आपका तनाव कम हो सके। उसी तरह से करें जैसे आपको आराम महसूस हो। अपने कंधे ऊपर की ओर खींचे फिर उनको ढीला छोड़ें, अपने कन्धों को घुमाएँ (Clockwise, Anticlockwise)। ऐसा करते हुए अपने मन में "ॐ" का उच्चारण करें व महसूस करें जैसे आप सिर्फ "ॐ" को ही सोच रहे हों।
 
अपनी रीड की हड्डी को दायें और वाएं मोड़ें। और अपने मन में "ॐ" का उच्चारण करें व महसूस करें जैसे आपकी रीड की हड्डी में "ॐ" ही सोच रहे हों।
 
अपने दायें पैर की एडी को जमीन से उठा कर व पंजे को जमीन से लगा कर एडी को गोल-गोल घुमाएँ (Clockwise, Anticlockwise)। और फिर यही अपने वाएं पैर से भी करें। और अपना ध्यान धरती पर लगाएं व "ॐ" को अपने पेट में, पैर में, और धरती में सोचें।

अपने शरीर की मसाज करें, सिर से लेकर पैर तक। अपने हाथों को सिर के ऊपर ले जाएँ, अपनी हथेलियों को रगड़े, आसमान की ओर देखें और "ॐ" का उच्चारण करें। अपने हाथो में प्रकाश महसूस करें। और उस प्रकाश को अपने चेहरे, आंख, कान, और पुरे शरीर में हलके हाथ से फिराएं और अपने को हल्का महसूस कराएँ। अपने पेरों को घुमाएँ व उस प्रकाश को धरती में जाते हुए महसूस करें और अपने मन को हल्का महसूस कराएँ।

अपने हाथों को फैलाये व् महसूस करें जैसे आपने सभी आस पास बैठे लोगो उसी प्रकाश में डूबा हुआ महसूस कर रहे हों। और इस संसार में सबको ख़ुशी की नज़रों से देखें। अपने चेहरे को मुस्कुराता हुआ महसूस करें।

अपने हाथों को रगड़ें। अपने आप पर भगवान का आशीर्वाद महसूस करें और सोचें, "ॐ, भगवान आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद"। अपनी जिनदगी के बारे में सोचे, अपने गोल के बारे में सोचें, आपका क्या रास्ता है? और अपने इन सवालों के जवाब भी ढूंढे। क्या आपको अपने सवालों के जबाव मिले?

हाथों को अपने पैर और पेट पर रखें। अपने मन को शांत रखें और "ॐ" को सोचे अपने दिमाग, अपने गले, अपने पेट, अपने घुटनों, और अपने अपने पंजों में, इस दुनिया में, इस पुरे संसार में, इस पुरे ब्रह्माण्ड में और मन्त्र पड़ें, "ॐ ॐ ॐ, शांति ॐ, शांति ॐ, शांति ॐ, शांति ॐ" और इसके उच्चारण को बहुत ही धैर्य के साथ और धीरे-धीरे कम करें।

कुछ समय के लिए सोचना बंद कर दें। बस आराम से बैठे और अपने शरीर को ठेला छोड़ दें, और अपनी आंख बंद करें व अपने मन में आने जाने वाले विचारों को देखता हुआ सा महसूस करें, जैसे वे विचार आपकी आँखों के सामने से गुजर रहे हों।
·         अपनी जिंदगी के बारे में सोचें, आप जिससे प्यार करते हैं उसके बारे में सोचें।
·         आपकी जिंदगी की सकारात्मकता को सोचें। क्या है जो आपको अणि जिंदगी में अच्छा लगता है? अपने आप को अपने धर्म से, परिवार से, जिससे प्यार करते हैं उससे जुड़ा हुआ महसूस करें।

खुश रहें, मुस्कुराएँ, मीठा बोलें !


चेतावनी
  • बहुत अधिक काम ना करे, बहुत अधिक आराम ना करें। अपने आपको संतुलित रखें, स्वस्थ और खुश रहें। रोज कुछ व्यायाम, योग करें। कंप्यूटर योग करें और आप देखेंगे की आप पुरे दिन कैसे चुस्त रहेंगे।

Thursday, 15 October 2015

What is the Secret of Happiness?

एक समय की बात है, एक गाँव में महान ऋषि रहते थे| लोग उनके पास अपनी कठिनाईयां लेकर आते थे और ऋषि उनका मार्गदर्शन करते थे| एक दिन एक व्यक्ति, ऋषि के पास आया और ऋषि से एक प्रश्न पूछा| उसने ऋषि से पूछा कि "गुरुदेव मैं यह जानना चाहता हुईं कि हमेशा खुश रहने का राज़ क्या है (What is the Secret of Happiness)?" ऋषि ने उससे कहा कि तुम मेरे साथ जंगल में चलो, मैं तुम्हे खुश रहने का राज़ (Secret of Happiness) बताता हूँ|
ऐसा कहकर ऋषि और वह व्यक्ति जंगल की तरफ चलने लगे| रास्ते में ऋषि ने एक बड़ा सा पत्थर उठाया और उस व्यक्ति को कह दिया कि इसे पकड़ो और चलो| उस व्यक्ति ने पत्थर को उठाया और वह ऋषि के साथ साथ जंगल की तरफ चलने लगा|
कुछ समय बाद उस व्यक्ति के हाथ में दर्द होने लगा लेकिन वह चुप रहा और चलता रहा| लेकिन जब चलते हुए बहुत समय बीत गया और उस व्यक्ति से दर्द सहा नहीं गया तो उसने ऋषि से कहा कि उसे दर्द हो रहा है| तो ऋषि ने कहा कि इस पत्थर को नीचे रख दो| पत्थर को नीचे रखने पर उस व्यक्ति को बड़ी राहत महसूस हुयी|
तभी ऋषि ने कहा – "यही है खुश रहने का राज़ (Secret of Happiness)"| व्यक्ति ने कहा – गुरुवर मैं समझा नहीं|
तो ऋषि ने कहा-

जिस तरह इस पत्थर को एक मिनट तक हाथ में रखने पर थोडा सा दर्द होता है और अगर इसे एक घंटे तक हाथ में रखें तो थोडा ज्यादा दर्द होता है और अगर इसे और ज्यादा समय तक उठाये रखेंगे तो दर्द बढ़ता जायेगा उसी तरह दुखों के बोझ को जितने ज्यादा समय तक उठाये रखेंगे उतने ही ज्यादा हम दु:खी और निराश रहेंगे| यह हम पर निर्भर करता है कि हम दुखों के बोझ को एक मिनट तक उठाये रखते है या उसे जिंदगी भर| अगर तुम खुश रहना चाहते हो तो दु:ख रुपी पत्थर को जल्दी से जल्दी नीचे रखना सीख लो और हो सके तो उसे उठाओ ही नहीं
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia
Broadcast by : inhindi.co.in

Tuesday, 13 October 2015

एक 12-13 साल के लड़के को बहुत क्रोध आता था।

एक 12-13 साल के लड़के को बहुत क्रोध आता था।  - उसके पिता ने उसे ढेर सारी कीलें दीं और कहा कि जब भी उसे क्रोध आए
वो घर के सामने लगे पेड़ में वह कीलें ठोंक दे। पहले दिन लड़के ने पेड़ में
30 कीलें ठोंकी। अगले कुछ हफ्तों में उसे अपने क्रोध पर धीरे-धीरे नियंत्रण
करना आ गया। अब वह पेड़ में प्रतिदिन इक्का-दुक्का कीलें ही ठोंकता था।
उसे यह समझ में आ गया था कि पेड़ में कीलें ठोंकने के बजाय क्रोध पर
नियंत्रण करना आसान था। एक दिन ऐसा भी आया जब उसने पेड़ में एक
भी कील नहीं ठोंकी। जब उसने अपने पिता को यह बताया तो पिता ने उससे
कहा कि वह सारी कीलों को पेड़ से निकाल दे। लड़के ने बड़ी मेहनत करके
जैसे-तैसे पेड़ से सारी कीलें खींचकर निकाल दीं। जब उसने अपने पिता को काम
पूरा हो जाने के बारे में बताया तो पिता बेटे का हाथ थामकर उसे पेड़ के पास
लेकर गया। पिता ने पेड़ को देखते हुए बेटे से कहा – "तुमने बहुत अच्छा काम
किया, मेरे बेटे, लेकिन पेड़ के तने पर बने सैकडों कीलों के इन निशानों को देखो।
अब यह पेड़ इतना खूबसूरत नहीं रहा। हर बार जब तुम क्रोध किया करते थे तब
इसी तरह के निशान दूसरों के मन पर बन जाते थे। अगर तुम किसी के पेट में
छुरा घोंपकर बाद में हजारों बार माफी मांग भी लो तब भी घाव का निशान वहां
हमेशा बना रहेगा। अपने मन-वचन-कर्म से कभी भी ऐसा कृत्य न करो
जिसके लिए तुम्हें सदैव पछताना पड़े…!!

🌞Good morning🌞

मंजिल चाहे कितनी भी
   ऊँची क्यों न हो
रास्ते हमेशा
  पैरों के नीचे होते हैं!
जो निखर कर बिखर जाए
   वो "कर्तव्य" है और...
जो बिखर कर निखर जाए
    वो "व्यक्तित्व" है!!!
🌞Good morning🌞
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

dedicated to all daughter

बहोत दिनों बाद एक अच्छा मेसेज आया है।
सब से अर्जी है की अपने सभी परिजनों को फारवर्ड करें 🙏
पिता बेटी के सर पर हाथ रख कर बोला- मैं तेरे लिए ऐसा पति खोज कर लाऊंगा जो तुझे बहुत प्यार करे ,तेरी भवनाओं का सम्मान करे ,तेरे दुख सुख को समझ सके ,तेरी आँखो में आँसू न आने दे,तेरी हर छोटी छोटी ख्वाइशों को पूरा कर सके।
बेटी ने पूछा क्यो पापा- पिता बोला बेटा हर बाप का सपना होता है की उसकी बेटी को राजकुमार जैसा पति मिले जो उसे बहुत प्यार दे और उसे हमेशा सुखी रखे।
बेटी-तो पापा नाना जी ने भी आपको मम्मी का हाथ यही सोचकर दिया होगा न की आप भी राजकुमार हो। फिर आप मम्मी को हमेशा क्यो रुलाते हो कही बाहर भी नही ले जाते और प्यार भी नही करते और हमेशा चिल्लाते रहते हो तो क्या आप अच्छे वाले राजकुमार नही निकले।
ये सुन पिता को एहसास हुआ की मुझे भी किसी ने राजकुमार समझ कर अपने कलेजे का टुकड़ा दिया और मैं खुद तो राजकुमार बना रहा पर अपनी पत्नी को कभी राजकुमारी नही समझा।
आज खुद बाप बंनने के बाद एह्सास हुआ ।की अपने दिल के टुकड़े को सही हाथ मे नही सौपा तो उसके दिल के टुकड़े हो जायेगे।जो कोई भी बाप नही सहेगा।
इसलिए जैसा आप अपनी बेटी के लिए सोचते है ।वैसा ही अपनी पत्नी के लिए सोचिये। आखिर वो भी किसी की बेटी है किसी का आँख का तारा है।उसे दुख होगा तो उसके पिता को भी दुख होगा।क्रप्या कर अपनी घर की औरतों को भी इज़्ज़त और प्यार दीजिए वो भी किसी की बेटी है।
😊👭dedicated to all daughter👩

जीवन क्या है

जीवन क्या है
😊यदि जीवन प्रश्न है तो हल करो
😊यदि जीवन ईश्वर तो पूजा करो
😊यदि जीवन स्वप्न है तो साकार करो,
😊यदि जीवन चुनौती है तो स्वीकार करो
😊यदि जीवन अवसर है तो लाभ उठाओ
😊यदि जीवन नाव है तो पार लगाओ
😊यदि जीवन गुत्थी है तो उसे सुलझाओ
😊यदि जीवन खेल है तो उसे जमकर खेलो
😊यदि जीवन कष्ट है तो साहस से झेलो
😊यदि जीवन दुःख-सुख का मेल है तो हँसकर सह लो
😊यदि जीवन गीत है तो उसे प्रेम से गाओ
😊यदि जीवन पुस्तक है तो पढो मनोयोग से
😊यदि जीवन विषय है तो अमृत करो शोध से
😊यदि जीवन सन्देश है तो उसे फैलाओ वेग से
😊😊😊😊😊😊😊
इस संसार में सबसे बड़ी सम्पत्ति
"बुद्धि "
सबसे अच्छा हथियार
"धेर्य"
सबसे अच्छी सुरक्षा
"विश्वास"
सबसे बढ़िया दवा
"हँसी"
और आश्चर्य की बात कि
"ये सब निशुल्क हैं  💐💎 जीवन मंत्र  💎💐
१) धीरे बोलिये    👉 शांति मिलेगी
२) अहम छोडिये  👉 बड़े बनेंगे
३) भक्ति कीजिए   👉 मुक्ति मिलेगी
४) विचार कीजिए  👉 ज्ञान मिलेगा
५) सेवा कीजिए    👉 शक्ति मिलेगी
६) सहन कीजिए   👉 देवत्व मिलेगा
७) संतोषी बनिए   👉 सुख मिलेगा.         👦"इतना छोटा कद रखिए कि सभी आपके साथ बैठ सकें और इतना बडा मन रखिए कि जब आप खडे हो जाऐं तो कोई बैठा न रह सके"
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
$hared by : Whatsappfunnymsg.asia

लौकिक सुखों से परे सच्चा सुख

लौकिक सुखों से परे सच्चा सुख
एक गाँव के मंदिर में एक बह्मचारी रहता था। लोभ,मोह से परे अपने आप में मस्त रहना उसका स्वभाव था। कभी-कभी वह यह विचार भी करता था कि इस दुनिया में सर्वाधिक सुखी कौन है? एक दिन एक रईस उस मंदिर में दर्शन हेतु आया। उसके मंहगे वस्त्र,आभूषण,नौकर-चाकर आदि देखकर बह्मचारी को लगा कि यह बड़ा सुखी आदमी होना चाहिए। उसने उस रईस से पूछ ही लिया। रईस बोला-मैं कहाँ सुखी हूँ भैया! मेरे विवाह को  ग्यारह वर्ष हो गए,किन्तु आज तक मुझे संतान सुख नहीं मिला। मैं तो इसी चिंता में घुलता रहता हूँ कि मेरे बाद मेरी सम्पति का वारिस कौन होगा और कौन मेरे वंश के नाम को आगे बढ़ाएगा? पड़ोस के गांव में एक विद्वान पंडित रहते हैं। मेरी दृष्टि में वे ही सच्चे सुखी हैं।
ब्रह्मचारी विद्वान पंडित से मिला,तो उसने कहा-मुझे कोई सुख नहीं है बंधु,रात-दिन परिश्रम कर मैंने विद्यार्जन किया,किन्तु उसी विद्या के बल पर मुझे भरपेट भोजन भी नहीं मिलता। अमुक गांव में जो नेताजी रहते हैं,वे यशस्वी होने के साथ-साथ लक्ष्मीवान भी है। वे तो सर्वाधिक सुखी होंगे। ब्रह्मचारी उस नेता के पास गया,तो नेताजी बोले-मुझे सुख कैसे मिले? मेरे पास सब कुछ है,किन्तु लोग मेरी बड़ी निंदा करते हैं। मैं कुछ अच्छा भी करूँ तो उसमें बुराई खोज लेते हैं। यह मुझे सहन नहीं होता। यहां से चार गांव छोड़कर एक गांव के मंदिर में एक मस्तमौला ब्रह्मचारी रहता है। इस दुनिया में उससे सुखी और कोई नहीं हो सकता। ब्रह्मचारी अपना ही वर्णन सुनकर लज्जित हुआ और वापिस मंदिर में लौटकर पहले की तरह सुख से रहने लगा। उसे समझ में आ गया कि सच्चा सुख लौकिक सुखों में नहीं है बल्कि वह तो लौकिक चिंताओं से मुक्त अलौकिक की निः स्वार्थ उपासना में बसता है। समस्त भौतिकता से परे आत्मिकता को पा लेना ही सच्चे सुख व आनंद की अनुभूति कराता है।
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia
Broadcast by : inhindi.co.in

Thursday, 8 October 2015

मनुष्य होना मेरा भाग्य हैं

👌मनुष्य होना मेरा भाग्य हैं,

पर आप सब से जुड़े रहना मेरा सौभाग्य है.👌

🙏जय श्री कृष्णा🙏

Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

Thursday, 6 August 2015

Don't place your mistakes on your head,

Don't place your mistakes on your head,
 
 their weight may crush you.
 
Instead, place them under your feet
 
& use them as a platform to raise your vision.

Good Morning. Have a wonderful day!

क्या खुब लिखा है गुलजार जी ने ...

क्या खुब लिखा है गुलजार जी ने ...
पानी से तस्वीर
            कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर
            कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को
            सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर
            वापस कहा मिलती है
कौन किस से
            चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने
            हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस
            इतना जानते हैं...
हर रिश्ता "मोती" और
            हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।

Sunday, 2 August 2015

भोजन द्वारा स्वास्थ्य

🍋🍐 भोजन द्वारा स्वास्थ्य🍒

(1)-केला: 🍌
ब्लडप्रेशर नियंत्रित करता है,हड्डियों को मजबूत बनाता है,हृदय की सुरक्षा करता है,अतिसार में लाभदायक है, खांसी में हितकारी है।
(2)-जामुन:  🌑
केन्सर की रोक थाम,हृदय की सुरक्षा,कब्ज मिटाता है,स्मरण शक्ति बढाता है,रक्त शर्करा नियंत्रित करता है।डायबीटीज में अति लाभदायक।
(3)-सेवफ़ल: 🍎
हृदय की सुरक्षा करता है, दस्त रोकता है,कब्ज में फ़ायदेमंद है,फ़ेफ़डे की शक्ति बढाता है.
(4)-चुकंदर:-🍐
वजन घटाता है,ब्लडप्रेशर नियंत्रित करता है,अस्थिक्छरण रोकता है,केंसर के विरुद्ध लडता है,हृदय की सुरक्षा करता है।
(5)-पत्ता गोभी: 🍏
बवासीर में हितकारी है,हृदय रोगों में लाभदायक है,कब्ज मिटाता है,वजन घटाने  में सहायक है। केंसर में फ़ायदेमंद है।
(6)-गाजर:-
नेत्र ज्योति वर्धक है, केंसर प्रतिरोधक है, वजन घटाने मेँ सहायक है, कब्ज मिटाता है, हृदय की सुरक्षा करता है।
(7)- फ़ूल गोभी:-🍈
हड्डियों को मजबूत बनाता है, स्तन केंसर से बचाव करता है, प्रोस्टेट ग्रंथि के केंसर में भी उपयोगी है, चोंट,खरोंच ठीक करता है।
(8)-लहसुन:🍓
कोलेस्टरोल घटाती है, रक्त चाप घटाती है, कीटाणुनाशक है,केंसर से लडती है
(9)-नींबू:🍊
त्वचा को मुलायम बनाता है,केंसर अवरोधक है, हृदय की सुरक्षा करता है,,ब्लड प्रेशर नियंत्रित करता है, स्कर्वी रोग नाशक है।
(10)-अंगूर:🍇
रक्त प्रवाह वर्धक है, हृदय की सुरक्षा करता है, केंसर से लडता है, गुर्दे की पथरी नष्ट करता है, नेत्र ज्योति वर्धक है।
(11)-आम:🍋
केंसर से बचाव करता है,थायराईड रोग में हितकारी है, पाचन शक्ति बढाता है, याददाश्त की कमजोरी में हितकर है।
(12)-प्याज: 🍑
फ़ंगस रोधी गुण हैं, हार्ट अटेक की रिस्क को कम करता है। जीवाणु नाशक है,केंसर विरोधी है खराब कोलेस्टरोल को घटाता है।
(14)-अलसी के बीज:
मानसिक शक्ति वर्धक है, रोग प्रतिकारक शक्ति को ताकत देता है, डायबीटीज में उपकारी है, हृदय की सुरक्षा करता है, पाचन शक्ति को ठीक करता है।
(15)-संतरा:🍈
हृदय की सुरक्षा करता है, रोग प्रतिकारक शक्ति उन्नत करता है,, श्वसन पथ के विकारों में लाभकारी है, केंसर में हितकारी है
(16)-टमाटर: 🍎
कोलेस्टरोल कम करता है, प्रोस्टेट ग्रंथि के स्वास्थ्य के लिये उपकारी है,केंसर से बचाव करता है, हृदय की सुरक्षा   ।
(17)-पानी: ☔
गुर्दे की पथरी नाशक है, वजन  घटाने में सहायक है, केसर के विरुद्ध लडता है, त्वचा के चमक बढाता है।
(18)-अखरोट:
मूड उन्नत करन में सहायक है,  मेमोरी  पावर बढाता है,केंसर से लड सकता है, हृदय रोगों से बचाव करता है, कोलेस्टरोल घटाने मं मददगार है।
(19)-तरबूज:🍉
स्ट्रोक रोकने में उपयोगी है, प्रोस्टेट के स्वास्थ्य के लियेओ हितकारी है, रक्तचाप घटाता है, वजन कम करने में सहायक है।
(20)-अंकुरित गेहूं: 🌾
बडी आंत की केंसर से लडता है, कब्ज प्रतिकारक है, स्ट्रोक से रक्षा करता है, कोलेस्टरोल कम करता है, पाचन सुधारता है।
(21)-चावल:
किडनी स्टोन में हितकारी है, डायबीटीज में लाभदायक है,स्ट्रोक से बचाव करता है, केंसर से लडता है, हृदय की सुरक्षा करता है।
(22)-आलू बुखारा:🍒
हृदय रोगों से बचाव करता है, बुढापा जल्द आने से रोकता है, याददाश्त बढाता है, कोलेस्टरोल घटाता है, कब्ज प्रतिकारक है।
(23)-पाईनएपल:🍍
अतिसार(दस्त) रोकता है, वार्ट्स(मस्से)  ठीक करता है, सर्दी,ठंड से बचाव करता है, अस्थि क्छरण रोकता है। पाचन सुधारता है।
(24)-जौ,जई: 🌽
कोलेस्टरोल घटाता है,केंसर से लडता है, डायबीटीज में उपकारी है,,कब्ज प्रतिकारक्  है ,त्वचा पर शाईनिंग लाता है।
(25)-अंजीर:
रक्त चाप नियंत्रित करता है, स्ट्रोक्स से बचाता है, कोलेस्टरोल कम करता है, केंसर से लडता है,वजन घटाने में सहायक है।
(26)-शकरकंद:🍠
आंखों की रोशनी बढाता है,मूड उन्नत करता है, हड्डिया बलवान बनाता है, केंसर से लडता है

Saturday, 1 August 2015

🌹श्री हरि कहते है🌹

🌹श्री हरि कहते है🌹


जब तक आप खुद पे विश्वास  नहीं करते

तब तक आप भगवान पे विश्वास नहीं कर सकते

🌹जय श्री हरि🌹

Friday, 31 July 2015

तेरा ऐसा भी क्या रिश्ता है,

हे प्रभु.....,

तेरा ऐसा भी क्या रिश्ता है,

दर्द कोई भी हो,

याद तेरी ही आती है |||

🙏

गुरुपूर्णिमा की शुभकामनाये

गुरुपूर्णिमा की शुभकामनाये
*********************
गुरुपूर्णिमा" है ..और हम सब के कोई न कोई गुरु अवश्य होते है जीवन में ..चाहे वो ईश्वर के रूप में हो , या स्कूल केअध्यापक  के रूप में हो या फिर हमारे माता -पिता ही क्यों न हो ...कभी कभी आश्चर्यजनक रूप से  ,हमारे मित्र, हमारे भाई - बहन  , हमारे बच्चे , हमारे प्रेमी -- प्रेमिकाये भी गुरु के रूप में हमें कोई न कोई जीवन का मन्त्र दे जाते है ..तो आईये , हम इस पावन दिन को अपने अपने तरीके से अपने "गुरू जी"को को एक छोटा  सा धन्यवाद  बोल कर मनाये ,
"गुरूजी"आपके जीवन को सुखी बनाये , आप सब को प्रसन्न रखे , आपके घर, बच्चे, दोस्तों और रिश्तेदारों को खुश रखे ..आप "गुरूजी"की भक्ति में डूबकर परमानंद को प्राप्त करे.. .आप सबको गुरुपूर्णिमा की शुभकामनाये !!!
ॐ नमः शिवाय, शिवजी सदा सहाय
ॐ नमः शिवाय, गुरूजी सदा सहाय
     🙏🌹 जय गुरूजी
🌹🙏

कल रात मैंने एक "सपना" देखा.!!

✅"मेरा सपना..!!!''
कल रात मैंने एक
"सपना"  देखा.!!
सपने में....
मैं और मेरी Family
शिमला घूमने गए..!
हम सब
शिमला की रंगीन वादियों में
कुदरती नजारा देख रहे थे..!
जैसे ही हमारी Car
Sunset Point की ओर
निकली...
अचानक गाडी के
Breakफेल हो गए
और हम सब
करीबन 1500 फिट
गहरी खाई में जा गिरे..!
मेरी तो
on the spot Death
हो गई....
जीवन में कुछ अच्छे कर्म किये होंगे
इसलिये यमराज मुझे
स्वर्ग में ले गये...
देवराज इंद्र ने
मुस्कुराकर
मेरा स्वागत किया...
मेरे हाथ में
Bag देखकर पूछने लगे
''इसमें क्या है..?"
मैंने कहा...
'' इसमें मेरे जीवन भर की कमाई है, पांच करोड़ रूपये हैं ।"
इन्द्र ने
'BRP-16011966'
नम्बर के Locker की ओर
इशारा करते हुए कहा-
''आपकी अमानत इसमें रख
दीजिये..!''
मैंने Bag रख दी...
मुझे एक Room भी दिया...
मैं Fresh होकर
Market में निकला...
देवलोक के
Shopping मॉल मे
अदभूत वस्तुएं देखकर
मेरा मन ललचा गया..!
मैंने कुछ चीजें पसन्द करके
Basket में डाली,
और काउंटर पर जाकर
उन्हें हजार हजार के
करारे नोटें देने लगा...
Manager ने
नोटों को देखकर कहा,
''यह करेंसी यहाँ नहीं चलती..!''
यह सुनकर
मैं हैरान रह गया..!
मैंने इंद्र के पास
Complaint की
इंद्र ने मुस्कुराते हुए कहा कि,
''आप व्यापारी होकर
इतना भी नहीं जानते..?
कि आपकी करेंसी
बाजु के मुल्क
पाकिस्तान,
श्रीलंका
और बांगलादेश में भी
नही चलती...
और आप
मृत्यूलोक की करेंसी
स्वर्गलोक में चलाने की
मूर्खता कर रहे हो..?''
यह सब सुनकर
मुझे मानो साँप सूंघ गया..!
मैं जोर जोर से दहाड़े मारकर
रोने लगा.
और परमात्मा से
दरखास्त करने लगा,
''हे भगवान्.ये...
क्या हो गया.?''
''मैंने कितनी मेहनत से
ये पैसा कमाया..!''
''दिन नही देखा,
रात नही देखा,"
'' पैसा कमाया...!''
''माँ बाप की सेवा नही की,
पैसा कमाया,
बच्चों की परवरीश नही की,
पैसा कमाया....
पत्नी की सेहत की ओर
ध्यान नही दिया,
पैसा कमाया...!''
''रिश्तेदार,
भाईबन्द,
परिवार और
यार दोस्तों से भी
किसी तरह की
हमदर्दी न रखते हुए
पैसा कमाया.!!"
''जीवन भर हाय पैसा
हाय पैसा किया...!
ना चैन से सोया,
ना चैन से खाया...
बस,
जिंदगी भर पैसा कमाया.!''
''और यह सब
व्यर्थ गया..?''
''हाय राम,
अब क्या होगा..!''
इंद्र ने कहा,-
''रोने से
कुछ हासिल होने वाला
नहीं है.!! "
"जिन जिन लोगो ने
यहाँ जितना भी पैसा लाया,
सब रद्दी हो गया।"
"जमशेद जी टाटा के
55 हजार करोड़ रूपये,
बिरला जी के
47 हजार करोड़ रूपये,
धीरू भाई अम्बानी के
29 हजार करोड़
अमेरिकन डॉलर...!
  सबका पैसा यहां पड़ा है...!"
मैंने इंद्र से पूछा-
"फिर यहां पर
कौनसी करेंसी
चलती है..?"
इंद्र ने कहा-
"धरती पर अगर
कुछ अच्छे कर्म
किये है...!
जैसे किसी दुखियारे को
मदद की,
किसी रोते हुए को
हसाया,
किसी गरीब बच्ची की
शादी कर दी,
किसी अनाथ बच्चे को
पढ़ा लिखा कर
काबिल बनाया...!
किसी को
व्यसनमुक्त किया...!
किसी अपंग स्कुल, वृद्धाश्रम या
मंदिरों में दान धर्म किया...!"
"ऐसे पूण्य कर्म करने वालों को
यहाँ पर एक Credit Card
मिलता है...!
और
उसे वापर कर आप यहाँ
स्वर्गीय सुख का उपभोग ले
सकते है..!''
मैंने कहा,
"भगवन....
मुझे यह पता
नहीं था.
इसलिए मैंने अपना जीवन
व्यर्थ गँवा दिया.!!"
"हे प्रभु,
मुझे थोडा आयुष्य दीजिये..!''
और मैं गिड़गिड़ाने लगा.!
इंद्र को मुझ पर दया आ गई.!!
इंद्र ने तथास्तु कहा
और मेरी नींद खुल गयी..!
मैं जाग गया..!
अब मैं वो दौलत कमाऊँगा
जो वहाँ चलेगी..!!

आपको यह कहानी
अच्छी लगे तो
अपने दोस्तों को भी
शेयर करे ।
अच्छा लगेगा..I

Sunday, 14 June 2015

तकदीर के फैसले हमें पसंद नहीं आते

तकदीर के फैसले हमें पसंद नहीं आते




और हमारे फैसले तकदीर पसंद




नहीं करती।

Indian Problems. लड़कियां भाव खा रही हैं..


लड़कियां भाव खा रही हैं..
लडके धोखा खा रहे हैं..
पुलिस रिश्वत खा रही है़..
नेता माल खा रहे हैं..
किसान जहर खा रहे हैं..
जवान गोली खा रहे हैं..
कौन कहता है कि भारत भूखा मर रहा है...?😀😀😀
😀😀😀😀😀😀

Saturday, 13 June 2015

सस्ता सा कोई इलाज़ बता दो इस मोह्ब्बत का ..!

सस्ता सा कोई इलाज़ बता दो इस मोह्ब्बत
का ..!












“एक गरीब इश्क़ कर बैठा है इस महंगाई के दौर
मैं”….!!”




Wednesday, 10 June 2015

#662 हरियाणा म एक छोरा बैंक म गया और मैनेजर साहब को बोला





हरियाणा म एक छोरा बैंक म गया और मैनेजर साहब को बोला- मैनेजर साहब मैंने आशिकी प लोन चाहिदा...
मैनेजर बोला- बेटा लोन तो ले ले दे दांगे...
रांडया की सरकार है जै टेम प ना भरा तो तेरी गर्ल फ्रेंड न ठा लावांगे...

Wednesday, 3 June 2015

कौन कहता है दर्द सिर्फ मोहब्बत में होता है

कौन कहता है दर्द सिर्फ मोहब्बत में होता है



मोबाईल चार्जिंग में लगा हो और दो घँटे बाद देखने पर पता चले की













स्विच ही ऑन नही था तो पता चले दर्द क्या होता है