Showing posts with label Indian heart. Show all posts
Showing posts with label Indian heart. Show all posts

Thursday, 15 October 2015

स्कूल से एक 6th क्लास का बच्चा अपने घर आ कर अपनी माँ से पूछता है -

स्कूल से एक 6th क्लास का बच्चा अपने घर आ कर अपनी माँ से
पूछता है - "माँ ये SC और ST क्या हैं ?"
.
माँ: बेटा ये तुम्हे क्यों जानना है ??
.
बच्चा: माँ आज सर हमसे पूछ रहे थे की कौन-कौन SC ST का
हैं !!!!!
.
माँ: बेटा उन्होंने ऐसा क्यों पूछा, उन्होंने नहीं बताया क्या ??
.
बच्चा:- बताया, पर सिर्फ इतना कि जो जो SC ST के हैं उन्हें
पैसे मिलेंगे.....!
.
पर माँ ये क्या होता हैं??
.
माँ: बेटा हमारे सविधान में 4 कास्ट बनायीं है SC ST Obc और
General
तो सरकार उन्हें गरीब और पिछड़े हुए लोगो को मदद करने के लिए
सुविधा दी हैं।
.
बच्चा: पर माँ सिर्फ उन्हें ही क्यों मिलती हैं और मेरा दोस्त तो
गरीब भी नहीं हैं फिर
भी उसे मिलेगे पैसे ..ये सुविधा गरीब के लिए हैं तो हम भी गरीब
है न तो हमको क्यों नहीं मिलेंगे पैसे??
.
माँ: बेटा ये सविधान में लिखा है ।
.
बेटा: पर माँ सविधान के बारे में कहा था की सब को एक जैसा
हक़ है तो फिर ये क्यों ??
.
माँ: बेटा ये सब राजनीति का गन्दा खेल हैं उनकी वजह से आज
धर्म और जाति के नाम पर लोग एक सामान नही हैं....!
.
बेटा: पर माँ हम क्या हैं जिस से हम को पैसे नहीं मिलेगे ।
.
माँ: बदनसीब।
.
हम लोग बदनसीब है बेटा ।
.
पूरे विश्व में कही पर इस तरह का नियम नहीं है बस हमारे भारत में
है ये सुविधा । ...सविधान निर्माता ने इसको सिर्फ 10 वर्ष के
लिए रखा था पर ये देश के दलालो ने इसको पूर्ण रूप से लागू कर
दिया ।
....अगर इन्हें लागू करना ही है तो राजनीति में भी लागू करना
चाहिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भी SC और ST का होना
चाहिए तब पता चलेगा उन्हें भी ।
.
बेटा: माँ क्या आगे भी मुझे इसी तरह की दिक्कत होगी ???
.
माँ: हाँ बेटा ।
.
आगे तुझे पढ़ाई में,नोकरी में ,प्रमोशन में, हर जगह दिक्कत आएगी
...
.
जातिवाद का जहर तुझे मजबूर कर देगा और तू कितना भी सहन
कर ले एक दिन तू जरूर बोलेगा की ये कोटा बंद करो ।
.
बेटा: माँ तो क्या हमारी मदद कोई नहीं करेगा काश में भारत
छोड़ कही और पैदा हुआ होता ।
.
माँ: ऐसा नहीं बोलते बेटा इस धरती को हमारे पूर्वजो ने खून से
सींचा हैं और बलिदान दिया है तुम्हे गर्व होना चाहिए की तुम
एक भारतीय हो ।
.
बस ये सत्ता के भूखे लोग हमारी गरीबी दूर करने के बजाये वोट
पाने की होड़ में हैं ।
.
बेटा: माँ मेरा दोस्त बोलता हैं की पैसे मिलेगे तो पार्टी करेगे.
माँ हमें एक रोज
की रोटी बड़ी मुश्किल से मिलती हैं और मेरे दोस्त पार्टी करेगे
। माँ में नहीं जाउगा स्कूल कल से ।
.
माँ: नहीं बेटा तुम रोज स्कूल जाओ और पढ़ो ....पढ़ लिख कर
शायद तुम इस कोटा को बदल दो.....
.
बेटा : हा माँ में खूब पढूंगा पर हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं की आगे
पढ़ सकूँ...!!!
.
माँ: तू चिंता न कर मैं काम करुँगी न तेरी पढ़ाई के लिए |
.
इसे इतना शेयर करे कि ये सन्देश हमारे राजनेताओ तक पहुचे और वो
सिर्फ गरीबो को कोटा दे न कि विकसित लोगो को |
यदि ये Message आपको बार-बार मिले तो परेशान न होए ।
इसे फिर शेयर कर दें। आपकी ए
क पहल शायद किसी
प्रतिभाशाली व्यक्ति का जीवन सुधार दे.....
अगर घोड़ा गधे से तेज दोड सकता है तो क्या घोड़े के पैर मे आरक्षण कि जंजीर बांध दे ??
जिससे गधा आगे निकल जाये....
तेज चलना घोड़े कि प्रतिभा है कमजोरी नहि....!
अगर 40% नंबर पाने वाला पुलिस_अधिकारी बन जाता है,
और80% नंबर पाने वाला रोजगार न मिलने के कारण चोर बन जाता है,
तब आप सोचिये|
क्या वो S.P साहब कभी उस चोर को पकड़ पायेगे जो उनसे जायदा दिमाग रखता है|.                                             👊 आरक्षण हटाओ देश बचाओ👊
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia
Broadcast by : inhindi.co.in

Thursday, 8 October 2015

Don't buy Chinese products. Please buy Indian products.

वर्ष - 1962,
भारत-चीन युद्ध
==चीन==
सैनिक - 80,000
शहीद - 722
घायल - 1697
==भारत==
सैनिक - 10,000 से 12,000
शहीद - 1383
घायल - 1047
लापता - 1696
बंदी - 3968
परिणाम - भारत, चीन से हार गया…!
चीन अभी तक सुधरा भी नहीं है।
लेकिन हमे क्या ?? 53 साल पहले की बात भूल कर हम तो चीनी सामान खरीदेंगे....उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगे !! सैनिक तो होते ही मरने के लिए है !!
नेता बोल देते है.....हमारा व्यवहार बोलता है !!
मर जाएंगे क्या हम बिना चीनी सामान के ??
अगर नहीं.....तो याद उन्हे भी कर लो.....जो लौट के घर ना आए…!!
और सीखो जापान जैसे देशो से……
काफी समय पहले की बात है अमेरिका और जापान में आपसी व्यापार बिलकुल न के बराबर था।
अमेरिका ने काफी जोर देकर जापान की सरकार से कहा की जो आपके यहाँ संतरा (orange) होता है
हम उससे काफी सस्ता और दिखने में अच्छा संतरा आपको दे सकते है,,
जापान की सरकार ने अमरीका के दबाव की वजह से आर्डर दे दिया।
जब वो संतरा जापान के बाज़ारों में बिकने के लिए पहुंचा
( आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि
जापानी संतरा खाने में कड़वा होता था और जो अमेरिका वाला संतरा था वो खाने में अच्छा भी था। )
तो जब वो अमरीका वाला संतरा जापानी बाज़ारों में आया तो किसी ने नहीं
खरीदा।
पता है क्यों नहीं खरीदा…!!
जापानी लोगो ने कहा कि चाहे मेरे देश का संतरा कड़वा
और महंगा है।
पर है तो हमारे देश का ही।
हम इसे ही खरीदेंगे।
तो वो बाकी का करोड़ो रूपये का संतरा सरकार के पास पडा पड़ा ही सड गया
तो ये होती है राष्ट्रभक्ति मेरे भाइयो…!!
कुछ सीखो छोटी आँख वाले जापानियों से
हमारी तो आँखे भी बड़ी है और दिल भी…!!
कृपया करके इस पोस्ट को शेयर करे …!!!
🌍दुनिया में सबसे powerfull फ़ौज सोवियत संघ 🇭🇰के पास थी ,जिसका खर्चा वह भारत🇮🇳 जैसे देशो को मनमाने दाम पर हथियार बेच कर उठाता था ,परन्तु जब अमेरिका 🇬🇧और फ़्रांस🇦🇺 उससे बहुत कम कीमत में उनसे अच्छा हथियार बेचने लगे तो सोवियत 🇭🇰का बाजार टूट गया और ९० के दसक आते आते वह अपने सेना का खर्च उठाने में असमर्थ हो गया परिणाम स्वरुप उसे अपने आधीन राष्ट्रों को आजादी देनी पड़ी इस प्रकार सोवियत संघ🇭🇰 का पतन हो गया .चीन 🇨🇳के पास भी बहुत बड़ी सेना है, और उसे भी अपने सैनिको का खर्च उठाने के लिए अपना सामान अन्य देशो के बाजार में भेजना पड़ रहा है और यहाँ तक उसे अपने कैदियों के अंगो को भी बेच कर पैसा कमाना पड़ रहा है .लगभग रोज चीन 🇨🇳भारतीय सीमा 🇮🇳में घुस आता है, परन्तु वह बियात्नाम युद्ध 🚀के बाद इस स्थिति में नहीं है की कोई बड़ी लड़ाई 🚀लड़ सके, यदि चीन 🇨🇳को बिना एक गोलीचलाये सबक सिखाना है तो सबसे अच्छा तरीका यही है की हर भारतीय 🇮🇳चीनी 🇨🇳सामानों का बहिस्का करे, क्योकि दुनिया का सबसे बड़ा बाजार भारत 🇮🇳है ,कोई भी देश से यदि इतना  बड़ा बाजार छीन जाये तो उसका आधा पतन ऐसे ही हो जाएगा.मै हर भारतीय 🇮🇳से अनुरोध 👏करता हु की वह चीनी 🇨🇳सामान लेना बंद कर दे...!!आप जितने भी ग्रुप में है शेयर जरुर करे....धन्यबाद 🙏👉: पहली बार कोई ढंग का msg मिला whatsapp पर।👉बॉर्डर पर जंग🚀 नही लड़ 👊सकते पर इतना तो कर सकते हैं।🇮🇳
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

Monday, 10 August 2015

भारत को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहा है।

याकूब की फांसी के विरुद्ध दाऊद का गुर्गा छोटा शकील न्यूज चैनलों के माध्यम से भारत को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहा है। हमारी न्याय प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।
छोटा शकील की चेतावनी के विरुद्ध भारत माँ के एक लाल का आक्रोश  कविता के रूप में प्रस्तुत है।
पढ़िये और अपनी प्रतिक्रिया से अवगत कराइये।
*****************************************
न्याय की बातें करने वाले गिरेबान में झाँक जरा
निर्दोषों की हत्याओं पर पहले माफ़ी मांग जरा
क्या गलती थी उन लोगों की जिनको तूने मार दिया
दो सौ तिरपन निर्दोषों को मौत के घाट उतार दिया
तब मानवता कहाँ गयी थी जब मुम्बई दहलायी थी
न्याय अन्याय की बातें याद नहीं तब आयी थीं
वो न्याय की बात करें जो अन्याय से खेले हैं
तेरा केवल एक मरा है हमने लाखों झेले हैं
कोई अपने घर से निकला था बच्चों को लाने को
कोई प्रसव पीड़ित पत्नी को डाक्टर को दिखाने को
कोई बेटी की शादी की बात चलाने निकला था
कोई घर से बस अपना परिवार चलाने निकला था
कुछ बूढी माँ की दवाई का पर्चा लेकर निकले थे
घूमने फिरने को पापा से खर्चा लेकर निकले थे
बड़ा पाव पानी पूरी खाने को सखियाँ निकलीं थी
चूड़ी बिंदी लाने को कुछ बहन बेटियां निकलीं थी
सच करने को निकले थे कुछ ख़्वाबों की तस्वीरों को
कुछ कर्मों से बदलने निकले थे अपनी तकदीरों को
अब तक उबर नहीं पायी है मुम्बई उन विस्फोटों से
खून अभी तक रिस्ता है उन निर्दोषों की चोटों से
न्याय अन्याय क्या है मत समझाओ उपदेशों से
कितनों ने पहचाना अपने लोगों को अवशेषों से
लाशों का अम्बार लगा यूं लगा गगन भी कफ़न हुआ
आधा शरीर जब नहीं मिला आधा शरीर ही दफ़न हुआ
बैठ के गोद में अब्बा की अब हमको आँख दिखाते हो
अपराधी होकर न्याय का पाठ हमें सिखलाते हो
हम न्याय नियम के पक्के हैं हम खूब कड़ाई करते हैं
फांसी के दो घंटे पहले तक सुनवाई करते हैं
तू बाइस बरस की सुनवाई को नहीं मानता न माने
तू अपनी हरकत को गलती नहीं मानता न माने
तू चैनल पर फोन के द्वारा हमको धमकी देता है
होकर नाली का कीड़ा सूरज से पंगा लेता है
देशद्रोह की राह है ये इस ओर कुंआ वो खाई है
इस गीदड़ की मौत ही इसको शहरों तक ले आई है
अंत समय जब आता है बुद्धि उल्टी हो जाती है
शिशुपाल की सौंवी गाली उसका वध करवाती है
तू बदले की बात न कर याकूब तो केवल झांकी है
निर्दोषों की हत्याओं का बदला लेना बाकी है
दाऊद मेमन और शकील अन्त निकट है तीनों का
पहले नागों को मारें फिर मुंह तोड़ेंगे बीनों को
हों कितनी मजबूत दीवारें हमें तोड़ना आता है
आँख दिखाने वालों हमको आँख फोड़ना आता है
तू अपने लोगों कह दे, लें जगह ढूंढ दफनाने की
कीमत तुझे चुकानी होगी, शेरों को उकसाने की .
🚩वन्दे मातरम् - वन्दे मातरम🚩
*********************************************
प्रिय मित्रों,
अनुरोध है कि इस कविता को रुकने न दें।  जितना भी संभव हो अधिक से अधिक शेयर करें।
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

किसी आतंकवादी को पकड़ कर लाने पर सरकारी नौकरी दी जाएगी

अगर सरकार कहदे की
"किसी आतंकवादी को पकड़ कर लाने पर
सरकारी नौकरी दी
जाएगी
.
.
.
.
.
.
.
तो यकीन मानिए अपने देश के लडके24 घंटे में पूरा
पाकिस्तान साफ कर देंग😜😝😛😱😱😂😂
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

Sunday, 2 August 2015

मेने ISI का विरोध करते किसी मुस्लिम को नहीं देखा है

मेने ISI का विरोध करते किसी मुस्लिम को नहीं देखा है

पर RSS का विरोध करते हुए लाखो हिन्दू देखे है

मेने किसी मुस्लिम को होली दीवाली की पार्टी देते नहीं देखा है

पर हिन्दुओ को इफ्तार पार्टी देते देखा है

मेने कश्मीर में भारत के झंडे जलते देखे है

पर कभी पाकिस्तान का झंडा जलाते हुए मुसलमान नहीं देखा है

मेने हिन्दुओ को टोपी पहने मजारो पर जाते देखा है

पर किसी मुस्लिम को टिका लगाते मंदिर जाते नहीं देखा है

मेने मिडिया को विदेशो के गुण गाते देखा है

पर भारत के संस्कार के प्रचार करते नहीं देखा है

👿👿
कुछ हिन्दू तो इसे शेयर भी नहीं करेंगे।
😡😡🌹🙏

क्या देश है अपना ?

नसीब दार है याकूब का परीवार की डेड बोडी तो सलामत मिली....

बाकि ब्लास्ट में मरे लोगो के परिवार को तो टुकड़े भी नसीब नहीं हुए थे....

साला एक आतंकवादी के लिए रात को 3 बजे सुप्रीम कोर्ट खोली जा सकती है....

और एक गरीब व्यक्ति के लिए अस्पताल तक नहीं खुलता...

क्या देश है अपना ?

Wednesday, 29 July 2015

देश के प्रधानमन्त्री, पूरी सरकार, सभी नेता (पक्ष-विपक्ष) से मेरा करबद निवेदन-

देश के प्रधानमन्त्री, पूरी सरकार, सभी नेता (पक्ष-विपक्ष) से मेरा करबद निवेदन-
"दिल्ली के ओरंगजेब रोड का नाम बदल कर कलाम साहब के नाम कर दिया जाय. 


एक लुटेरे के नाम से हटा कर देशभक्त के नाम कर राष्ट्र का मान बढाओ....!!!"
अगर मेरे सुझाव से सहमत हो तो आगे भेजो.
धन्यवाद.

आधुनिक भारत के भगवान चले गए। इस देश के असली स्वाभिमान चले गए।।

आधुनिक भारत के भगवान चले गए।
इस देश के असली स्वाभिमान चले गए।।
धर्म को अकेला छोड़ विज्ञान चले गए।
एक साथ गीता और कुरान चले गए।।
मानवता के एकल प्रतिष्ठान चले गए।
धर्मनिरपेक्षता के मूल संविधान चले गए।।
इस सदी के श्रेष्ठ ऋषि महान चले गए।
कलयुग के इकलौते इंसान चले गए।।
ज्ञान राशि के अमित निधान चले गए।।
सबके प्यारे अब्दुल कलाम चले गए।।

अब्दुल कलाम जी ने विवहा नही किया, अकेले थे,(सच में,राष्ट्रपति बनने के लिये झूठ में नही कहा कि मेरे आगे पिछे कोई नही)

अब्दुल कलाम जी ने विवहा नही किया, अकेले थे,(सच में,राष्ट्रपति बनने के लिये झूठ में नही कहा कि मेरे आगे पिछे कोई नही), --एक बैग लेकर जिसमे दो जोड़ी कपड़े थे राष्ट्रपति भवन में प्रवेश किया, राष्ट्रपति भवन के बाकी सभी कमरे बंद करवा दिये, कहा की मुझे तो एक ही कमरे में सोना है, दो ही सब्जी बनने लगी राष्ट्रपति भवन में,(यह सोच कर कि देश में अभी भी कितने लोग भूखे सोते है) ---खर्चा कम कराएँगे बचायेगे ज्यादा ...देश सेवा करने आया हूँ ,विरासत कि जिंदगी नही जीने आया ... अब्दुल कलाम को सलाम .. दोस्तो किसी ने सच कहा है कि अपनी परेशानियो को कम करना है को अपनी जरूरतो को कम कर दो.परेशानिया खुद ब खुद कम हो जाऐगीं माना की सज़ा-ए-काबिल थे हम...
पर यकीं कर तू मेरा..
तेरे ही आदर्शों के कायल थे हम...
चमक गया तू अग्नि सा...
विशाल है तू पृथ्वी सा....
गरिमा थी तेरी...
गरिमा रहेगी...
तुर्बत ये तेरी...
तिरंगे से सजेगी..
तेरी क्या मिशाल दूँ..
तू तो बेमिशाल था..
अपने इस भारत का सपूत तू कलाम था..
कलाम तू कमाल था...
तेरी अंतिम सांस को...
भारत माँ का सलाम था...
तेरी अंतिम सांस को...
भारत माँ का सलाम था...

भारत के गद्दार वही जो भारत माँ पर घात करे.!

"भारत के गद्दार वही जो भारत माँ पर घात करे.!"
.
"पहले उनको फाँसी दे दो जो माफ़ी की बात करे.!"
.
"वन्दे-मातरम्"
'जय माँ भारती'

=======Heart Touching========❤❤

=======Heart Touching========❤❤     
1 Aisi Kahani Jo Aapka Dil Hila Degi                       
story thodi lambi hai but must read😊                     
1 Deewana tha..🚶           
Wo 1  se jan se jyada pyar karta tha💏              
ladki ki jati aur ladke ki jati ek nahi thi...
Ladka us ladki se aksar puchta tha ki kya tum
mujhse shadi karogi .....??💍                             
Ladki bolti ki ''kaise mere ma papa kabhi raji nahi
honge aur mai bhag kar...... shadi nahi karungi...''🙅😪               
Ladka bola ki ''thik hai jab mai apne pairo pe
khada ho jaunga tab tumhare papa se hath
mangunga tumhara...''👫                    
Ladki kehti ki ''shadi se kya hota hai kya shadi nhi karne se mere dil me tumhare liye pyar kam ho jayega...''😔                 
Ladka soch me pad jata tha. Magar vo has ke
bolta ''tum mujhe bhul jaogi...''🙇                         
ladki bolti ''aisa kabhi nahi hoga...''👎                  
waqt bitta gya..
ladke ne kuch aise kam jaan bujhkar kiye ki
ladki usse bahut jyada nafrat karne lagi....😠😡  
Ladke ne uski bahen se bat ki ek din aur kaha
'' mai jo bolta hu tum ise record kar lo aur jab
tumhari didi ki shadi ho jaaye to use suna
dena.......''👍                     
Jaisa ladke na socha tha, waisa hi hua ...
ladki usse sabse jyada nafrat karne lagi...
kyuki ladka uska viswas har bar janbujhkar todta
tha....
Ladki usse is kadar nafrat karne lagi ki agr vo uske
samne aa jaye to use goli mar de...🔫🔫💣       
Ladki ki shadi tay ho gai....
Dhum dham se uska vivah hua.... ladki bahut khus
thi...😊☺                                 
shadi ke ek mahine bad vo apne mayke pahuchi..
Uski bahen ne kaha ''didi mere mob me apke liye
kuch hai kya aap sunogi ...???😮                                         
Ladki ne haste hue kaha ''ha chhoti sunao......''😊 
Sound play hua
Dosto, pta hai usme kya tha......😔                           
Us ladke ki awaj..
''''dear "Angel, ye sach hai ki tumhare bina mai
apni jindagi ki kalpana bhi nahi kar sakta... Mujhe
pata hai ki tum aaj sabse jyada mujhse nafrat karti
ho... Lekin mai tumhe kuch
mahino ka dard deke
hamesha khush dekhna chahta tha mujhe khusi hai
ki tum khus ho mujhe bhulkar, mai yahi chahta
tha..
ki tum mere liye apni zindagi mere yaad me na
gujar do...maine tumse jo bhi badtamiji ki thi uske
liye dil
se mai mafi mangata hu... Mai nahi chahta tha ki
meri "ANGEL" mere jaise
ke liye apni zindagi ki khusi ko khatm kar
de..
Tum apne maa papa ki najro mein ab bhi uthi hui
ho aur unhe hamare relation se koi taklif bhi nahi
hui.. is se badi khusi mere liye kya hogi... apni
jindagi ko hamesha haste hue gujarna
meri parvah kiye bina.... Mai Tumse ab bhi waise hi
Pyar Karta hu apna khyaal rakhna Jaan''''😊💘💔❤😪     
kamre me sanatta aur siski ki awj...
ladki ke aankho se aansu ki dhar beh nikli thi...😭😭😭                     
vo gusse me aakar apni chhoti bahen ko chikhte
hue boli ki
tumne aisa kyu kiya, pehle kyu nahi bataya...😭😡😪             
Vo bechari chhoti kya kar sakti vo toh kasam ke
dhage se bandhi jo the us ladke ke...😔😔😞       
ladki haath jodte hue boli ki ''chhoti agar tum meri
bahen ho to please usko call lagao....please chhoti
use calll lagao...''😪😞😪             
Chhoti bhi apni didi ke aansu se pighal gayi
usne ..call lagaya..
Call ki awaj
..trinnnng...📞
...trinnnng,..📞
...trinnnng...📞
...trinnnng...📞                  
kisi ne call uthaya📞        
Ladki - hello ,           Ladke ki ma- hello kaun'....?
Ladki- anuti mai Diksha, vivs kaha hai pliz meri
usse baat karwa dijiye...😞😞              Ladke ki ma- (rote hue..)
kisse "vivian" se...???😢😢                    
Ladki - ha aunty mere "vivi" se..😪😪                 
Ladke ki ma-- mera beta is duniya me nahi hai
usne sucide kar liya...😭😭😭                  
Larki- (rote hue) aunti ...
...kaise aur kab?? Kaise....h...u. ..aa ye sab....😞😱😭😭                 
Ladke ki ma- beti vo bahut udas ho gaya tha jab
dekho tab kehta tha ki ''ek garib ke pyar aur sapne
ki koi aukat nahi hoti''
FAASI LAGA li thi Usne pata nahi koun sa usne
apni jindagi me kam kiya jo use aisa bana diya
( rone ki aawaj aur tej ho gai thi)😭😫😭                  
Ladki- aunty kab kitne taarikh ko
( larki ke bhi aawaj nahi nikal rahi thi gala rindha
hua tha)😤😪                        
Ladke ki ma- 17July ko... 📅                      Ladki - kya.....????😱    
(vo achanak jamin par gir padi)😞😞😞      bbb b
pata hai Dosto 17 July ko ladke ki mout se kya
Rishta tha..???
Kyuki Dosto, ye 17 July wo hi taarikh thi Jis Din
ladki ki shadi thi.....😞😞💔💔😭😭                      Ye msg 17 logo ko forward kro agar aap kisi se jaan se jyada pyar karte hain aur use khona nahi chahte🙅                   Aapko apne pyar ki kasam hai.....👫

मेरी सरकार से अपील --

मेरी सरकार से अपील --
राष्ट्रपति कलाम को 21 मिशाइलो की सलामी दी जाए और वो मिशाइले भी पाकिस्तान की तरफ छोड़ी जाए।।
सच्ची और अच्छी श्रद्धांजलि होगी🙏🙏🙏
जय हिन्द...🐅

भूत-प्रेतो को निमंत्रण देता है घर के फ्रिज में रखा हुआ आटा ।

भूत-प्रेतो को निमंत्रण देता है घर के
फ्रिज में रखा हुआ आटा ।
वर्तमान में बहुत सी गृहिणियां खाना
बनाते समय रात को बचा हुआ अतिरिक्त
आटा गोल लोई बनाकर उसे फ्रिज में रख
देती है और उसका प्रयोग अगले दिन करती
है। कई बार सुबह के समय भी आटा बचने पर
ऎसा ही किया जाता है। धर्मशास्त्रों
के अनुसार गूंथा हुआ आटा पिण्ड माना
जाता है जिसे मृतात्मा के भक्षण के
लिए अर्पित किया जाता है।
जिन भी घरों में लगातार या अक्सर
गूंथा हुआ आटा फ्रिज में रखने की
परंपरा बन जाती है वहां पर भूत, प्रेत
तथा अन्य ऊपरी हवाएं भोजन करने के लिए
आने लग जाती है। इनमें अधिकतर वे
आत्माएं होती है जिन्हें उनके
घरवालों ने भुला दिया या जिनकी अब
तक मुक्ति नहीं हो सकी है। ऎसी
आत्माओं के घर में आने के साथ ही घर
में अनेकों समस्याएं भी आनी शुरू हो
जाती हैं।
बचे हुए आटे को इस तरह रखने वाले सभी
घरों में किसी न किसी प्रकार के
अनिष्ट देखने को मिलते हैं। वहां
अक्सर बीमारियां, क्रोध, आलस आदि बने
रहते हैं और घर में रहने वालों की भी
तरक्की नहीं हो पाती है।
शास्त्रों के अनुसार ऎसे किसी भी
चीज को घर में स्थान नहीं देना चाहिए
जो मृतात्माओं का भोजन हो अथवा
उन्हें किसी भी प्रकार से आमंत्रित
करने की क्षमता रखती हो। इसके ही रात
के बासी बचे आटे से रोटी बनाना शरीर
के लिए भी नुकसानदेह होता है। ऎसा
भोजन तामसिकता को तो बढ़ावा देता
ही है साथ में शरीर को भी रोगों का घर
बना देता है जबकि ताजा बना भोजन शरीर
को स्फूर्ति, शक्ति और स्वास्थ्य
देता है। इन सभी चीजों को देखते हुए
हमें घर में बासी आटा नही रखना चहिये ।
If you like this please share.

Sunday, 14 June 2015

Indian Problems. लड़कियां भाव खा रही हैं..


लड़कियां भाव खा रही हैं..
लडके धोखा खा रहे हैं..
पुलिस रिश्वत खा रही है़..
नेता माल खा रहे हैं..
किसान जहर खा रहे हैं..
जवान गोली खा रहे हैं..
कौन कहता है कि भारत भूखा मर रहा है...?😀😀😀
😀😀😀😀😀😀

Indian Tallent. हम भारतियों में कोई और टैलेंट हो ना हो लेकिन…


😎😎😎😎😎😀😀😀😀
हम भारतियों में कोई और टैलेंट हो ना हो लेकिन
:
:
:
:
:
:
:
::
:
:
जहाँ से स्पीड ब्रेकरटूटा हो वहाँ से गाड़ी निकालने का टैलेंट ज़रूर होता है।
😝😝😝😝😜😜😜😀

उधर मोदी जी का सूट लाल जी भाई ने 4 करोड 31 लाख में ख़रीदा... और इधर,,,

उधर मोदी जी का सूट
लाल जी भाई ने
4 करोड 31 लाख में ख़रीदा...
और इधर,,,
मां ने हमारी
तीन Jeans और दो शर्ट
के बदले एक डोंगा लिया है...
.
.
.
.
.
.
.

.
.
बेइज्जती की भी हद होती है!😜

Saturday, 13 June 2015

Govt .स्कूल के बच्चे किसी को घसीट के स्कूल ले जा रहे थे

Govt .स्कूल के बच्चे किसी को घसीट के स्कूल ले जा रहे थे





एक बुजुर्ग:
इसे छोड़ दो
पढ़ना होगा तो ये खुद स्कूल जायेगा







लड़के : ये स्टूडेंट नहीं टीचर हे चाचा😊😊😜😜

An unemployed B.TECH graduate was looking out for a suitable job in his stream.

An unemployed B.TECH graduate was looking out for a
suitable job in his stream.
He attended several
exams and many personal interviews, only to be
rejected.
.
.
.
.
Being fed up after so many months of his
job hunt, he decided to get into any job that can
satisfy his food and daily needs.
.
.
.
.
.
He visited a
circus group and asked for a job.
But the owner
said that there wasn't any job for his education
level. Also he said that there is a vacancy to act
as a monkey and perform funny actions. The
unemployed youth accepted the offer since he can
at least afford his daily food.
.
.
.
.
.
So he dressed up as a monkey and entertained the
audience. One day while he was performing the
monkey skills, he accidentally fell into the lion's
ring.
.
.
.
.
Everyone was shocked as the monkey fell into
lion's ring. No one knew that he was a man
dressed up as a monkey.
The man himself was
dreadful and feared for his life.
He felt pity for
himself as he going to be a victim of
unemployment.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
The lion came closer to him but didn't attack. He
was surprised. Then the lion spoke, "ghabra mat!! main M.TECH hoon Salle.. "😂😂😂

जब भी किसी मंदिर के बाहर से निकलता है

भारतीय पुरुष इतना मस्त होता है..

कि जब भी किसी मंदिर के बाहर से निकलता है 

चाहे कार में हो चाहे बाइक पर, इतना स्टाइल से सीने पे हाथ रख कर अपना सर झुकाता है... 

 

जैसे भगवान् अटेंडेंस रजिस्टर लेकर खिड़की पर बैठे बैठे उसी का इंतज़ार कर रहे हो...!!

😄😝😂


A 70 year old man went for a Sperm Test. The Doctor gave him a bottle to collect sperm.

A 70 year old man went for a Sperm Test. The Doctor gave him a bottle to collect sperm.


The next day, the man came with the empty bottle & said he tried with his left hand then right hand. Then his wife tried with her left hand & right hand. Then his daughter-in-law tried with both hands & mouth. Then the neighbor's wife & daughter tried the same way..but could not open the damn Bottle....!!


I respect ur thinking I don't send dirty jokes!!!😜