Showing posts with label I love my india.. Show all posts
Showing posts with label I love my india.. Show all posts

Saturday, 6 June 2015

गंगा में डुबकी लगाकर,तीर्थ किए हज़ार।

👉💎 गंगा में डुबकी लगाकर,तीर्थ किए हज़ार।
इनसे क्या होगा,अगर बदले नहीँ विचार।


👉💎 "इस दुनियाँ के हर शख्स को नफरत है "झूठ" से...
मैं परेशान हूँ ये सोचकर, कि फिर ये "झूठ" बोलता कौन है"।

👉💎 "निंदा "तो उसी की होती है
जो"जिंदा" है।
मरे हुए कि तो बस तारीफ ही होती हैं।

👉💎 महसूस जब हुआ कि सारा शहर,
मुझसे जलने लगा है,
तब समझ आ गया कि अपना नाम भी,
चलने लगा है”…

👉💎 सदा उनके कर्जदार रहिये जो आपके लिए कभी खुद का वक्त नहीं देखता है,
और
सदा उनसे वफ़ादार रहिये जो व्यस्त होने के बावजूद भी आपके लिए वक़्त निकालता है।

👉💎 मोक्ष  का  एक  ही  मार्ग  है।
         और  वह  बिल्कुल  सीधा  ही  है।
            अब
मुशकिल   उन्हें  होती  है।
       जिनकी  चाल  ही  टेड़ी  है।

👉💎 हम जब दिन की शुरुआत करते है,
तब लगता है की, पैसा ही जीवन है ..
लेकिन, जब शाम को लौट कर घर आते है,
तब लगता है, शान्ति ही जीवन है ।

👉💎 फलदार पेड़ और गुणवान व्यक्ति ही झुकते है ,
सुखा पेड़ और मुर्ख व्यक्ति कभी नहीं झुकते ।
कदर किरदार की होती है… वरना…
कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है.......

👉💎 पानी मर्यादा तोड़े तो "विनाश"
                          "और"
         वाणी मर्यादा तोड़े तो "सर्वनाश"

इसलिए हमेशा अपनी वाणी पर संयम रखो।🙏

Wednesday, 3 June 2015

क्यूट दादागिरी

क्यूट दादागिरी
           😇😇😇😇😇😇
               एक छोटा बच्चा
                    रात में
              , plz भगवान्
        आप मुझे एक साइकिल दे दो
             मेरे सारे फ्रेंड्स के पास
                   साइकिल है
               और वह सो गया
             अगले दिन वह उठा
                       तो
                उसे साइकिल
                   नही मिली
             उसे गुस्सा आ गया !!
                  तब उसने
      गणेशजी की छोटी मूर्ति उठाई
                       और
           शंकर भगवान् से बोला
             अगर बच्चा चाहिए
                      तो
              शाम को 4 बजे
साइकिल लेकर मंदिर के पीछे आ जाना !
Haso mat forward kro
😁

Monday, 1 June 2015

✅ 5/- रूपये वाली 'बीयर'🍺🍺 की बोतल आज 80/- रुपये की हो गई, कभी किसी ने दारु का ठेका नहीं फूंका ?????

✅ 5/- रूपये वाली 'बीयर'🍺🍺 की बोतल आज 80/- रुपये की हो गई, कभी किसी ने दारु का ठेका नहीं फूंका ?????
✅ 25 पैसे वाली कोकाकोला , आज 12/- रुपये की हो गई कभी किसी ने अमेरिका का पुतला नहीं फूंका ????
✅ 5/- रूपये वाला Mac-Donald बर्गर 🍔🍔 आज 55/- रुपये में बिक रहा है, कभी किसी ने रेल नहीं रोकी ?????
✅ 5/- रूपये का चिप्प्स 🍕🍕 का पैकट आज 30/- रूपये का हो गया कभी किसी ने रेल नहीं रोकी ?????
✅ 5/- रुपये में आने वाला सिनेमा 📺📺 का टिकिट 300/- रूपये का हो गया कभी किसी ने कोई सिनेमा हॉल नहीं फूँका ??????
✅ चीनी 🍚🍚 २/- रुपये महँगा क्या हुई Breaking news हो गई I 
✅ और 10/- रूपये का रेल टिकट 11.40/- रूपये का क्या हुआ, सब छातिया पीटने लगे I जो महिनो मे एक दो बार देना है !
अच्छे दिन आयेंगे सब्र तो करो ।
जम्मू से कटरा रेल का किराया 20 रुपया हे ।
टेक्सी वाले 2500 से 3000 रुपया लेते हैं|
यही तो अच्छे दिन हे
कांग्रेस 10 साल मे एक "सरबजीत सिह" को वापिस हिन्दुस्तान नही ला सकी और मोदी सरकार 15 दिन मे ही "ईराक मे फसे 174 भारतीयो" को खुंखार आतंकवादीयो से छुडाकर ले आयी ।
सब्र रखो अच्छे दिन आयेंगे ।
: मोदीजी  5 साल में देश को यूरोप के विकसित देशों की लाइन में सबसे आगे खड़ा कर देंगे । बस देश की जनता आलू-प्याज़ को छोड़कर कुछ बड़ा सोचे"।
China मोदी के खिलाफ !
# America मोदी के खिलाफ !
# CIA मोदी के खिलाफ !
# CBI मोदी के खिलाफ !
# IB मोदी के खिलाफ !
# ISI मोदी के खिलाफ !
# PAK मोदी के खिलाफ !
# Congress मोदी के खिलाफ !
# JDU मोदी के खिलाफ !
# BSP मोदी के खिलाफ !
# SP मोदी के खिलाफ !
# CPI मोदी के खिलाफ !
# CPIM मोदी के खिलाफ !
# AAP मोदी के खिलाफ !
# लालू, मालू, भालू, कालू, राहु, कजरी, मोदी के खिलाफ !
सारे गद्दार मोदी के खिलाफ !
सारे देश द्रोही मोदी के िवरोध में!
सारी कायनात लगी है एक शख्स
को झुकाने में... खुदा भी सोचता होगा,
जाने किस मिटटी का इस्तेमाल किया मैंने "मोदी" को बनाने में!!
JARA  SOCHO...
जो व्यक्ति
       PM बनने से पहले
               यदि
    अमरीका को झुका सकता है,
           भूखे नंगे देश
           पाकिस्तान में
               हडकंप
            मचा सकता है,
       चीन जैसे गद्दार देश के
           अखबारों की
      सुर्खियों में आ सकता है
             तो भाई
      वह भारत को विश्व गुरु
           बना सकता है
        यह बात पक्की है!
      " देश की जरुरत है मोदी "
"मैं मुफ्त भोजन दूंगा" - राहुल गांधी
"मैं मुफ्त पानी दूंगा" - केजरीवाल
            "न तो मैं
         मुफ्त पानी दूँगा ,
       ना ही मुफ्त भोजन
        कि बात करूंगा ,
            बल्कि मैं
    इतने रोजगार पैदा करूँगा,
        भारत के युवाओं
    को इतना सक्षम कर दूंगा,
                 की
     मेरे देश का हरेक व्यक्ति      
           स्वाभिमान से
             अपना भी
             पेट भरेगा
                 और
            दूसरों की भी
                प्यास
              बुझाएगा"
            - नरेंद्र मोदी
    दिक्कत केजरीवाल में नहीं,
       भारत की जनता में है
           जो मुफ्त की
         चीज पाने के लिए
                लादेन
         को भी वोट दे देगी !!!
अगर देश के लिए कुछ करना है तो यह सन्देश 3 लोगो को भेजना है।
बस आपको तो एक कड़ी जोड़नी है देखते ही देखते पूरा देश जुड़ जायेगा।
बस...जरासा forwards..करो..
सिफॅ 2-3 सेकंड ही लगेंगे...
Jai Ho 🙏

Thursday, 28 May 2015

जंगल जंगल ढूँढ रहा

जंगल जंगल ढूँढ रहा है
मृग अपनी कस्तूरी को
कितना मुश्किल है तय करना.... खुद से खुद की दूरी को

Wednesday, 27 May 2015

बहुत जलील था वो दिन मेरे लिए

बहुत जलील था वो दिन मेरे लिए
इधर मुहब्बत किसी और की
होने जा रही थी,,
::
और उधर लोग कह रहे थे
एक पुडी और दियो नरम सी,,
������

Monday, 25 May 2015

अगर बॉलीवुड के लोग क्रिकेट में होते तो क्या माहौल होता देखिये:-

अगर बॉलीवुड के लोग क्रिकेट में होते तो क्या माहौल होता देखिये:-

**अमिताभ: हम जहाँ खड़े होते हैं .... क्रीज वहीँ से शुरू होती है!
�� **शशि कपूर: भाय तुम कैच देते हो या नहीं!
अमिताभ: जाओ पहले उनसे कैच मांग कर आओ.... जिन्होंने मेरे एक ओवर में 6 छक्के मारे थे!
�� **गब्बर: कितनी गेंद थी?
कालिया: सरदार 6!
गब्बर: गेंदें 6 और ये कंगारु 3? हाहाहा ......बहुत नाइंसाफी है!

**गब्बर: IPL कब है.... कब है.... IPL ?!!

**गब्बर (ठाकुर से): ये विकेट मुझे दे दे ठाकुर!!
ठाकुर: नाय!!!
(गब्बर 3 बार नाय -नाय-नाय बोलता है ....फिर Yorker पे बोल्ड कर देता है)
�� **राजेश खन्ना: स्टार्क......I hate  बाउंसर्स रे!

**शत्रुघ्न सिन्हा: उठी को छक्का कहते है , दबी को चौका कहते हैं,

और जो उठी सीमा से पहले गिरे..... उसे #मौका कहते हैं!
**शाहरुख़: क..क..क..क..क..कैच!!! छोड़ दिया साले ने।

**आमिर: कभी साला नो-बॉल दे रहे हो ....कभी wide बॉल ....कभी bouncer .....कौनो हमार फिरकी ले रहा है !!

**सनी देओल: तुम्हारा स्ट्राइक-रेट 100 होगा, लेकिन हमारा स्ट्राइक-रेट 150 था .... 150 है और 150 रहेगा!!

**अमरीश पूरी: जा सिमरन, बना ले अपना शतक !

हमारी न्याय व्यवस्था (Our judicial System)

हमारी न्याय व्यवस्था
(Our judicial System)

एक जंगल में गाय भागती हुई जा रही थी।
हाथी ने उसे रोक के उससे भागने का कारण पुछा।

गाय ने कहा, "सरकार ने जंगल के सारे बैलों को पकड़ने का आदेश दिया है।"

हाथी ने कहा, "पर तुम क्यों भाग रही हो, तुम तो गाय हो।"

गाय ने कहा, "मैं गाय तो हूँ, लेकिन अगर मुझे पकड़ लिया, तो २० साल मुझे ये साबित करने में लग जाएंगे,  कि मैं बैल नहीं, गाय हूँ।"

हाथी भी गाय के साथ भागने लगा!��

आज उसी आँगन में खिंचती दीवार को देखा है।

बेजुबान पत्थर पे लदे है करोडो के गहने मंदिरो में।

उसी देहलीज पे एक रूपये को तरसते नन्हे हाथो को देखा है।।

सजे थे छप्पन भोग और मेवे मूरत के आगे।

बाहर एक भिखारी को भूख से तड़प के मरते देखा है ।।

लदी हुई है रेशमी चादरों से वो हरी मजार ,

पर बहार एक बूढ़ी अम्मा को ठंड से ठिठुरते देखा है।

वो दे आया एक लाख गुरद्वारे में हाल के लिए ,

घर में उसको 500 रूपये के लिए काम वाली बाई बदलते देखा है।

सुना है चढ़ा था सलीब पे कोई दुनिया का दर्द मिटाने को,

आज चर्च में बेटे की मार से बिलखते माँ बाप को देखा है।

जलाती रही जो अखन्ड ज्योति देसी घी की दिन रात पुजारन ,

आज उसे प्रसव में कुपोषण के कारण मौत से लड़ते देखा है ।

जिसने न दी माँ बाप को भर पेट रोटी कभी जीते जी ,

आज लगाते उसको भंडारे मरने के बाद देखा ।

दे के समाज की दुहाई ब्याह दिया था  जिस बेटी को जबरन बाप ने,

आज पीटते उसी शौहर के हाथो सरे राह देखा है ।

मारा गया वो पंडित बेमौत सड़क दुर्घटना में यारो ,

जिसे खुदको काल सर्प,तारे और हाथ की लकीरो का माहिर लिखते देखा है।

जिस घर की एकता की देता था जमाना कभी मिसाल दोस्तों ,

आज उसी आँगन में खिंचती दीवार को देखा है।

����������������������

चीर कर बहा दो लहू, दुश्मन के सीनेका... यही तो मजा है, हिन्दू होकर जीने का..!!!

चीर कर बहा दो लहू, दुश्मन के सीनेका...
यही तो मजा है, हिन्दू होकर जीने का..!!!

जितनी पाकिस्तान की जनसंख्या हैँ।
उतने भारत मेँ कैदी हैँ !
कैदियो को बोल दो सजा माफ ,
साला सुबह होते होते पाकिस्तान साफ !!
कसम है हर पढ़ने वाले को माँ भारती की कि जरुर शेयर करे
������ँAgar hindu ho toh share kro

Wednesday, 13 May 2015

The prayers we sung as kids at home or in school, sometimes to Thank the creator.



The prayers we sung as kids at home or in school, sometimes to Thank the creator, sometimes to appreciate the little gifts we have like food, home, water, sometimes to glorify our own being and believing that we are special had the power to enlighten us simply by singing those words.
As we grow we stop those practices and start complaining.
Try beginning to pray everyday in d same way you did as a kid Life would take a different turn Happy day ahead to all

Tuesday, 5 May 2015

कल स्कूल एक बच्चे से उसकी क्लास टीचर ने पूछा कि...

कल स्कूल एक बच्चे से उसकी क्लास टीचर ने पूछा कि ....
गांव और शहर में क्या अन्तर है ....??
बहुत सुन्दर उत्तर दिया उसने ....

इतना ही अन्तर है कि गांव में ,
कुत्ते आवारा घूमते हैं और गौमाता पाली जाती है .....
और शहर में कुत्ता पाला जाता है और गौमाता आवारा घुमती हैं ...  !!

Saturday, 2 May 2015

हम तो उनके भक्त हैं जिनके नाम के "पत्थर"भी तैरतेे हैं ! 👌😃😄👌 Jai Shree Ram 🙏

पत्थर को पिस कर
कभी मैदा नहीं हुआ।

और हिंदू को झुका दे
ऐसा लाल
पैदा नहीं हुआ।
: " मेरा कत्ल कर दो
कोई शिकवा ना होगा,
मुजे धोखा दे दो
कोई बदला न होगा,
पर अगर जो आँख उठी मेरे हिंदू  पे,
तो फिर तलवार उठेगी
और फिर कोई समझौता न होगा...!!
.................║\.
.................║▒\.
.................║▒▒\...................
.................║░▒║...................
.................║░▒║...................
.................║░▒║...................
.................║░▒║...................
.................║░▒║...................
.................║░▒║.......
.................║░▒║....................
.................║░▒║....................
.................║░▒║................
.................║░▒║................
.................║░▒║
.................║░▒║
.................║░▒║
.................║░▒║
.................║░▒║
.................║░▒║
.................║░▒║
.................║░▒║
.................║░▒║
.................║░▒║
.................║░▒║
............▓▓▓▓▓▓▓
..................]█▓[
..................]█▓[
..................]█▓[
..................]█▓[
..................]█▓[
..................]█▓[
‬: उठा कर तलवार जब घोडे पर सवार होते,
बांध कर पघडी जब भी हम तैयार होते ,
देखते लोग छत पर चढ कर हमको,
ओर कहते काश हम भी हिंदू  होते
Proud 2 be an indian.......
किसी ने कहा भारत मे हिंदू की आबादी इतनी कम क्यौ है।
जवाब आया अगर शैरो की तादाद बढ़ जाती हे तो दुसरी प्रजातीया खतरे मे पढ़ जाती हे।🐅
🇮🇳कट्टर हिंदू  हो तो शेअर करो
वो 'पत्थरों 'से मांगते है अपनी मुराद
ए दोस्तों "
हम तो उनके भक्त हैं जिनके नाम के "पत्थर"भी तैरतेे हैं !
👌😃😄👌 Jai Shree Ram🙏

Friday, 1 May 2015

आर्मी कोर्ट रूम में आज एक कोर्ट मार्शल.

✅ Ek Fauji ki request per yeh forwarded msg. zaroor padhen
-----------------------
कोर्ट मार्शल"
------------

आर्मी कोर्ट रूम में आज एक
केस अनोखा अड़ा था
छाती तान अफसरों के आगे
फौजी बलवान खड़ा था
बिन हुक्म बलवान तूने ये
कदम कैसे उठा लिया
किससे पूछ उस रात तू
दुश्मन की सीमा में जा लिया
बलवान बोला सर जी! ये बताओ
कि वो किस से पूछ के आये थे
सोये फौजियों के सिर काटने का
फरमान कोन से बाप से लाये थे
बलवान का जवाब में सवाल दागना
अफसरों को पसंद नही आया
और बीच वाले अफसर ने लिखने
के लिए जल्दी से पेन उठाया
एक बोला बलवान हमें ऊपर
जवाब देना है और तेरे काटे हुए
सिर का पूरा हिसाब देना है
तेरी इस करतूत ने हमारी नाक कटवा दी
अंतरास्ट्रीय बिरादरी में तूने थू थू करवा दी
बलवान खून का कड़वा घूंट पी के रह गया
आँख में आया आंसू भीतर को ही बह गया
बोला साहब जी! अगर कोई
आपकी माँ की इज्जत लूटता हो
आपकी बहन बेटी या पत्नी को
सरेआम मारता कूटता हो
तो आप पहले अपने बाप का
हुकमनामा लाओगे ?
या फिर अपने घर की लुटती
इज्जत खुद बचाओगे?
अफसर नीचे झाँकने लगा
एक ही जगह पर ताकने लगा
बलवान बोला साहब जी गाँव का
ग्वार हूँ बस इतना जानता हूँ
कौन कहाँ है देश का दुश्मन सरहद
पे खड़ा खड़ा पहचानता हूँ
सीधा सा आदमी हूँ साहब !
मै कोई आंधी नहीं हूँ
थप्पड़ खा गाल आगे कर दूँ
मै वो गांधी नहीं हूँ
अगर सरहद पे खड़े होकर गोली
न चलाने की मुनादी है
तो फिर साहब जी ! माफ़ करना
ये काहे की आजादी है
सुनों साहब जी ! सरहद पे
जब जब भी छिड़ी लडाई है
भारत माँ दुश्मन से नही आप
जैसों से हारती आई है
वोटों की राजनीति साहब जी
लोकतंत्र का मैल है
और भारतीय सेना इस राजनीति
की रखैल है
ये क्या हुकम देंगे हमें जो
खुद ही भिखारी हैं
किन्नर है सारे के सारे न कोई
नर है न नारी है
ज्यादा कुछ कहूँ तो साहब जी
दोनों हाथ जोड़ के माफ़ी है
दुश्मन का पेशाब निकालने को
तो हमारी आँख ही काफी है
और साहब जी एक बात बताओ
वर्तमान से थोडा सा पीछे जाओ
कारगिल में जब मैंने अपना पंजाब
वाला यार जसवंत खोया था
आप गवाह हो साहब जी उस वक्त
मै बिल्कुल भी नहीं रोया था
खुद उसके शरीर को उसके गाँव
जाकर मै उतार कर आया था
उसके दोनों बच्चों के सिर साहब जी
मै पुचकार कर आया था
पर उस दिन रोया मै जब उसकी
घरवाली होंसला छोड़ती दिखी
और लघु सचिवालय में वो चपरासी
के हाथ पांव जोड़ती दिखी
आग लग गयी साहब जी दिल
किया कि सबके छक्के छुड़ा दूँ
चपरासी और उस चरित्रहीन
अफसर को मै गोली से उड़ा दूँ
एक लाख की आस में भाभी
आज भी धक्के खाती है
दो मासूमो की चमड़ी धूप में
यूँही झुलसी जाती है
और साहब जी ! शहीद जोगिन्दर
को तो नहीं भूले होंगे आप
घर में जवान बहन थी जिसकी
और अँधा था जिसका बाप
अब बाप हर रोज लड़की को
कमरे में बंद करके आता है
और स्टेशन पर एक रूपये के
लिए जोर से चिल्लाता है
पता नही कितने जोगिन्दर जसवंत
यूँ अपनी जान गवांते हैं
और उनके परिजन मासूम बच्चे
यूँ दर दर की ठोकरें खाते हैं..
भरे गले से तीसरा अफसर बोला
बात को और ज्यादा न बढाओ
उस रात क्या- क्या हुआ था बस
यही अपनी सफाई में बताओ
भरी आँखों से हँसते हुए बलवान
बोलने लगा
उसका हर बोल सबके कलेजों
को छोलने लगा
साहब जी ! उस हमले की रात
हमने सन्देश भेजे लगातार सात
हर बार की तरह कोई जवाब नही आया
दो जवान मारे गए पर कोई हिसाब नही आया
चौंकी पे जमे जवान लगातार
गोलीबारी में मारे जा रहे थे
और हम दुश्मन से नहीं अपने
हेडक्वार्टर से हारे जा रहे थे
फिर दुश्मन के हाथ में कटार देख
मेरा सिर चकरा गया
गुरमेल का कटा हुआ सिर जब
दुश्मन के हाथ में आ गया
फेंक दिया ट्रांसमीटर मैंने और
कुछ भी सूझ नहीं आई थी
बिन आदेश के पहली मर्तबा सर !
मैंने बन्दूक उठाई थी
गुरमेल का सिर लिए दुश्मन
रेखा पार कर गया
पीछे पीछे मै भी अपने पांव
उसकी धरती पे धर गया
पर वापिस हार का मुँह देख के
न आया हूँ
वो एक काट कर ले गए थे
मै दो काटकर लाया हूँ
इस ब्यान का कोर्ट में न जाने
कैसा असर गया
पूरे ही कमरे में एक सन्नाटा
सा पसर गया
पूरे का पूरा माहौल बस एक ही
सवाल में खो रहा था
कि कोर्ट मार्शल फौजी का था
या पूरे देश का हो रहा था ?
Dosto, Ek Baar.. इसे इतना फैला दो की सारे नेता को कुछ शर्म आयेे की फौजियों का आत्मविश्वास न गिराए
friends प्यार की शेर शयरी बहुत शेयर किया हैं.... जरा इसे भी इतना शेयर कर दो की
जाग उठे आज के नेता और जवान की रूह देश के लिए।।
जय हिन्द.. वंदे मातरम्...

माँ मैं एक पार्टी में गया था. तूने मुझे शराब नहीं पीने को कहा था,

माँ मैं एक पार्टी में गया था.
तूने मुझे शराब नहीं पीने
को कहा था,
इसीलिए बाकी लोग शराब पीकर मस्ती कर रहे थे
और मैं सोडा पीता रहा.
लेकिन मुझे सचमुच अपने पर
गर्व हो रहा था

माँ,
जैसा तूने कहा था कि 'शराब पीकर
गाड़ी नहीं चलाना'.
मैंने वैसा ही किया.
घर लौटते वक्त मैंने शराब को छुआ तक नहीं,
भले ही बाकी दोस्तों ने
मौजमस्ती के नाम पर
जमकर पी.
उन्होंने मुझे भी पीने के
लिए बहुत उकसाया था.
पर मैं अच्छे से जानता था कि मुझे
शराब नहीं पीनी है और मैंने
सही किया था.
माँ, तुम हमेशा सही सीख देती हो.
पार्टी अब लगभग खत्म होने
को आयी है और सब लोग अपने-अपने घर लौटने की तैयारी कर रहे हैं.
माँ ,अब जब मैं अपनी कार में बैठ
रहा हूँ तो जानता हूँ कि केवल कुछ
समय बाद मैं
अपने घर अपनी प्यारी स्वीट
माँ और पापा के पास रहूंगा.
तुम्हारे और पापा के इसी प्यार और
संस्कारों ने
मुझे जिम्मेदारी सिखायी और लोग
कहते हैं कि मैं
समझदार हो गया हूँ माँ, मैं घर आ
रहा हूँ और
अभी रास्ते में हूँ. आज हमने बहुत
मजा की और मैं बहुत खुश हूँ.
लेकिन ये क्या माँ...
शायद दूसरी कारवाले ने मुझे
देखा नहीं और ये भयानक टक्कर....
माँ, मैं यहाँ रास्ते पर खून से लथपथ हूँ.
मुझे पुलिसवाले की आवाज सुनाई पड़
रही है
और वो कह रहा है कि इसने नहीं पी.
दूसरा गाड़ीवाला पीकर चला रहा था.
पर माँ, उसकी गलती की कीमत मैं
क्यों चुकाऊं ?
माँ, मुझे नहीं लगता कि मैं और
जी पाऊंगा.
माँ-पापा, इस आखिरी घड़ी में तुम
लोग मेरे पास क्यों नहीं हो.
माँ, बताओ ना ऐसा क्यों हो गया.
कुछ ही पलों में मैं सबसे दूर हो जाऊँगा.
मेरे आसपास ये गीला-गीला और
लाल-लाल क्या लग रहा है.
ओह! ये तो खून है और
वो भी सिर्फ मेरा.
मुझे डाक्टर की आवाज आ रही है
जो कह रहे हैं कि मैं बच नहीं पाऊंगा.
तो क्या माँ,
मैं सचमुच मर जाऊँगा.
मेरा यकीन मानो माँ. मैं तेरी कसम
खाकर कहता हूँ कि मैंने शराब
नहीं पी थी.
मैं उस दूसरी गाड़ी चलाने वाले
को जानता हूँ.
वो भी उसी पार्टी में था और खूब
पी रहा था.
माँ, ये लोग क्यों पीते हैं और
लोगों की जिंदगी से
खेलते हैं उफ! कितना दर्द हो रहा है.
मानो किसी ने चाकू चला दिया हो या सुइयाँ चुभो रहा हो.
जिसने मुझे टक्कर मारी वो तो अपने
घर चला गया और मैं
यहाँ अपनी आखिरी साँसें गिन
रहा हूँ. तुम ही कहो माँ, क्या ये
ठीक हुआ.
घर पर भैया से कहना, वो रोये नहीं.
पापा से धीरज रखने को कहना.
मुझे पता है,वो मुझे कितना चाहते हैं
और मेरे जाने के बाद तो टूट
ही जाएंगे.
पापा हमेशा गाड़ी धीरे चलाने को कहते
थे.
पापा, मेरा विश्वास करो,
मेरी कोई गलती नहीं थी. अब मुझसे
बोला भी नहीं जा रहा.
कितनी पीड़ा!
साँस लेने में तकलीफ हो रही है.
माँ-पापा, आप मेरे पास
क्यों नहीं हो. शायद
मेरी आखिरी घड़ी आ गयी है. ये
अंधेरा सा क्यों लग रहा है. बहुत डर
लग रहा है.
माँ-पापा प्लीज़ रोना नहीं. मै
हमेशा आपकी यादों में, आपके दिल में
आपके पास ही रहूंगा.
माँ, मैं जा रहा हूँ. पर जाते-जाते ये
सवाल ज़रूर पूछुंगा कि ये लोग पीकर
गाड़ी क्यों चलाते हैं.
अगर उसने पी नहीं होतीं तो मैं आज
जिंदा, अपने घर,
अपने परिवार के साथ होता.
मित्रो, इसको ज्यादा से
ज्यादा लोगों तक
पहुँचाए ताकि किसी के शराब
पीकर गाड़ी चलाने
से किसी और के घर का चिराग
ना बुझने पाय...!!!
परन्तु कुछ लोग इसे Send नहीं करेगें क्योकि उनके पास समय नहीं होता है किसी के लिए।

Salute for Indian army.


Floods - Call the Army
Earthquake - Call the Army
Terrorist attack - Call the Army
A child stuck in a bore well - Call the Army
Riots- Call the Army
And
For 'Ribbon Cutting'-
Call Actors and politicians!!!!
Last year Uttarakhand,
Today Kashmir.
Any weather,
Any place,
Any war - man or nature ,
Any time :
The Indian Army is always ready. 
Why dont we invite them during happy times..
dear all avoid inviting hero or heroins during opening ceremonies or award functions.
Instead invite Indian Army....
They deserve more than anybody ...share if u feel its worth.
👌we should forward the above to more n more to reach 120 crore people.