Showing posts with label I love my India. Show all posts
Showing posts with label I love my India. Show all posts

Monday, 16 November 2015

भारत में एक भारतीय गाइड किसी विदेशी पर्यटक को दिल्ली घुमा रहा था।

एक बार की बात है भारत में एक भारतीय गाइड किसी विदेशी पर्यटक को दिल्ली घुमा रहा था।
.
भारतीय गाइड ने कहा:- "यह हमारा संसद भवन है।"
.
विदेशी पर्यटक ने कहा:- बस….?
.
इतना बड़ा तो हमारे
यहाँ पिज्जा होता है।"
.
भारतीय गाइड चुप रहा और उसे आगे ले गया।
.
फिर बोला :-"यह है हमारा लाल किला।
.
विदेशी पर्यटक बोला:- बस….?
इतना तो हमारे यहां बर्गर होता है।"
.
भारतीय गाइड को गुस्सा तो बहुत आ रहा था मगर वह चुप रहा।
.
भारतीय गाइड उसे आगे कुतुब मीनार दिखाने पहुँचा।
.
विदेशी पर्यटक ने पूछा, :-"ये क्या है?"
.
भारतीय गाइड बोला, :-"ये तुम्हारे पिज्जा ऒर बर्गर पर टोमेटो सास डालने की बोतल है। 😂😜😂😜😂😜😂😜
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

Thursday, 15 October 2015

स्कूल से एक 6th क्लास का बच्चा अपने घर आ कर अपनी माँ से पूछता है -

स्कूल से एक 6th क्लास का बच्चा अपने घर आ कर अपनी माँ से
पूछता है - "माँ ये SC और ST क्या हैं ?"
.
माँ: बेटा ये तुम्हे क्यों जानना है ??
.
बच्चा: माँ आज सर हमसे पूछ रहे थे की कौन-कौन SC ST का
हैं !!!!!
.
माँ: बेटा उन्होंने ऐसा क्यों पूछा, उन्होंने नहीं बताया क्या ??
.
बच्चा:- बताया, पर सिर्फ इतना कि जो जो SC ST के हैं उन्हें
पैसे मिलेंगे.....!
.
पर माँ ये क्या होता हैं??
.
माँ: बेटा हमारे सविधान में 4 कास्ट बनायीं है SC ST Obc और
General
तो सरकार उन्हें गरीब और पिछड़े हुए लोगो को मदद करने के लिए
सुविधा दी हैं।
.
बच्चा: पर माँ सिर्फ उन्हें ही क्यों मिलती हैं और मेरा दोस्त तो
गरीब भी नहीं हैं फिर
भी उसे मिलेगे पैसे ..ये सुविधा गरीब के लिए हैं तो हम भी गरीब
है न तो हमको क्यों नहीं मिलेंगे पैसे??
.
माँ: बेटा ये सविधान में लिखा है ।
.
बेटा: पर माँ सविधान के बारे में कहा था की सब को एक जैसा
हक़ है तो फिर ये क्यों ??
.
माँ: बेटा ये सब राजनीति का गन्दा खेल हैं उनकी वजह से आज
धर्म और जाति के नाम पर लोग एक सामान नही हैं....!
.
बेटा: पर माँ हम क्या हैं जिस से हम को पैसे नहीं मिलेगे ।
.
माँ: बदनसीब।
.
हम लोग बदनसीब है बेटा ।
.
पूरे विश्व में कही पर इस तरह का नियम नहीं है बस हमारे भारत में
है ये सुविधा । ...सविधान निर्माता ने इसको सिर्फ 10 वर्ष के
लिए रखा था पर ये देश के दलालो ने इसको पूर्ण रूप से लागू कर
दिया ।
....अगर इन्हें लागू करना ही है तो राजनीति में भी लागू करना
चाहिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भी SC और ST का होना
चाहिए तब पता चलेगा उन्हें भी ।
.
बेटा: माँ क्या आगे भी मुझे इसी तरह की दिक्कत होगी ???
.
माँ: हाँ बेटा ।
.
आगे तुझे पढ़ाई में,नोकरी में ,प्रमोशन में, हर जगह दिक्कत आएगी
...
.
जातिवाद का जहर तुझे मजबूर कर देगा और तू कितना भी सहन
कर ले एक दिन तू जरूर बोलेगा की ये कोटा बंद करो ।
.
बेटा: माँ तो क्या हमारी मदद कोई नहीं करेगा काश में भारत
छोड़ कही और पैदा हुआ होता ।
.
माँ: ऐसा नहीं बोलते बेटा इस धरती को हमारे पूर्वजो ने खून से
सींचा हैं और बलिदान दिया है तुम्हे गर्व होना चाहिए की तुम
एक भारतीय हो ।
.
बस ये सत्ता के भूखे लोग हमारी गरीबी दूर करने के बजाये वोट
पाने की होड़ में हैं ।
.
बेटा: माँ मेरा दोस्त बोलता हैं की पैसे मिलेगे तो पार्टी करेगे.
माँ हमें एक रोज
की रोटी बड़ी मुश्किल से मिलती हैं और मेरे दोस्त पार्टी करेगे
। माँ में नहीं जाउगा स्कूल कल से ।
.
माँ: नहीं बेटा तुम रोज स्कूल जाओ और पढ़ो ....पढ़ लिख कर
शायद तुम इस कोटा को बदल दो.....
.
बेटा : हा माँ में खूब पढूंगा पर हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं की आगे
पढ़ सकूँ...!!!
.
माँ: तू चिंता न कर मैं काम करुँगी न तेरी पढ़ाई के लिए |
.
इसे इतना शेयर करे कि ये सन्देश हमारे राजनेताओ तक पहुचे और वो
सिर्फ गरीबो को कोटा दे न कि विकसित लोगो को |
यदि ये Message आपको बार-बार मिले तो परेशान न होए ।
इसे फिर शेयर कर दें। आपकी ए
क पहल शायद किसी
प्रतिभाशाली व्यक्ति का जीवन सुधार दे.....
अगर घोड़ा गधे से तेज दोड सकता है तो क्या घोड़े के पैर मे आरक्षण कि जंजीर बांध दे ??
जिससे गधा आगे निकल जाये....
तेज चलना घोड़े कि प्रतिभा है कमजोरी नहि....!
अगर 40% नंबर पाने वाला पुलिस_अधिकारी बन जाता है,
और80% नंबर पाने वाला रोजगार न मिलने के कारण चोर बन जाता है,
तब आप सोचिये|
क्या वो S.P साहब कभी उस चोर को पकड़ पायेगे जो उनसे जायदा दिमाग रखता है|.                                             👊 आरक्षण हटाओ देश बचाओ👊
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia
Broadcast by : inhindi.co.in

Tuesday, 13 October 2015

एक 12-13 साल के लड़के को बहुत क्रोध आता था।

एक 12-13 साल के लड़के को बहुत क्रोध आता था।  - उसके पिता ने उसे ढेर सारी कीलें दीं और कहा कि जब भी उसे क्रोध आए
वो घर के सामने लगे पेड़ में वह कीलें ठोंक दे। पहले दिन लड़के ने पेड़ में
30 कीलें ठोंकी। अगले कुछ हफ्तों में उसे अपने क्रोध पर धीरे-धीरे नियंत्रण
करना आ गया। अब वह पेड़ में प्रतिदिन इक्का-दुक्का कीलें ही ठोंकता था।
उसे यह समझ में आ गया था कि पेड़ में कीलें ठोंकने के बजाय क्रोध पर
नियंत्रण करना आसान था। एक दिन ऐसा भी आया जब उसने पेड़ में एक
भी कील नहीं ठोंकी। जब उसने अपने पिता को यह बताया तो पिता ने उससे
कहा कि वह सारी कीलों को पेड़ से निकाल दे। लड़के ने बड़ी मेहनत करके
जैसे-तैसे पेड़ से सारी कीलें खींचकर निकाल दीं। जब उसने अपने पिता को काम
पूरा हो जाने के बारे में बताया तो पिता बेटे का हाथ थामकर उसे पेड़ के पास
लेकर गया। पिता ने पेड़ को देखते हुए बेटे से कहा – "तुमने बहुत अच्छा काम
किया, मेरे बेटे, लेकिन पेड़ के तने पर बने सैकडों कीलों के इन निशानों को देखो।
अब यह पेड़ इतना खूबसूरत नहीं रहा। हर बार जब तुम क्रोध किया करते थे तब
इसी तरह के निशान दूसरों के मन पर बन जाते थे। अगर तुम किसी के पेट में
छुरा घोंपकर बाद में हजारों बार माफी मांग भी लो तब भी घाव का निशान वहां
हमेशा बना रहेगा। अपने मन-वचन-कर्म से कभी भी ऐसा कृत्य न करो
जिसके लिए तुम्हें सदैव पछताना पड़े…!!

🌞Good morning🌞

मंजिल चाहे कितनी भी
   ऊँची क्यों न हो
रास्ते हमेशा
  पैरों के नीचे होते हैं!
जो निखर कर बिखर जाए
   वो "कर्तव्य" है और...
जो बिखर कर निखर जाए
    वो "व्यक्तित्व" है!!!
🌞Good morning🌞
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

dedicated to all daughter

बहोत दिनों बाद एक अच्छा मेसेज आया है।
सब से अर्जी है की अपने सभी परिजनों को फारवर्ड करें 🙏
पिता बेटी के सर पर हाथ रख कर बोला- मैं तेरे लिए ऐसा पति खोज कर लाऊंगा जो तुझे बहुत प्यार करे ,तेरी भवनाओं का सम्मान करे ,तेरे दुख सुख को समझ सके ,तेरी आँखो में आँसू न आने दे,तेरी हर छोटी छोटी ख्वाइशों को पूरा कर सके।
बेटी ने पूछा क्यो पापा- पिता बोला बेटा हर बाप का सपना होता है की उसकी बेटी को राजकुमार जैसा पति मिले जो उसे बहुत प्यार दे और उसे हमेशा सुखी रखे।
बेटी-तो पापा नाना जी ने भी आपको मम्मी का हाथ यही सोचकर दिया होगा न की आप भी राजकुमार हो। फिर आप मम्मी को हमेशा क्यो रुलाते हो कही बाहर भी नही ले जाते और प्यार भी नही करते और हमेशा चिल्लाते रहते हो तो क्या आप अच्छे वाले राजकुमार नही निकले।
ये सुन पिता को एहसास हुआ की मुझे भी किसी ने राजकुमार समझ कर अपने कलेजे का टुकड़ा दिया और मैं खुद तो राजकुमार बना रहा पर अपनी पत्नी को कभी राजकुमारी नही समझा।
आज खुद बाप बंनने के बाद एह्सास हुआ ।की अपने दिल के टुकड़े को सही हाथ मे नही सौपा तो उसके दिल के टुकड़े हो जायेगे।जो कोई भी बाप नही सहेगा।
इसलिए जैसा आप अपनी बेटी के लिए सोचते है ।वैसा ही अपनी पत्नी के लिए सोचिये। आखिर वो भी किसी की बेटी है किसी का आँख का तारा है।उसे दुख होगा तो उसके पिता को भी दुख होगा।क्रप्या कर अपनी घर की औरतों को भी इज़्ज़त और प्यार दीजिए वो भी किसी की बेटी है।
😊👭dedicated to all daughter👩

जीवन क्या है

जीवन क्या है
😊यदि जीवन प्रश्न है तो हल करो
😊यदि जीवन ईश्वर तो पूजा करो
😊यदि जीवन स्वप्न है तो साकार करो,
😊यदि जीवन चुनौती है तो स्वीकार करो
😊यदि जीवन अवसर है तो लाभ उठाओ
😊यदि जीवन नाव है तो पार लगाओ
😊यदि जीवन गुत्थी है तो उसे सुलझाओ
😊यदि जीवन खेल है तो उसे जमकर खेलो
😊यदि जीवन कष्ट है तो साहस से झेलो
😊यदि जीवन दुःख-सुख का मेल है तो हँसकर सह लो
😊यदि जीवन गीत है तो उसे प्रेम से गाओ
😊यदि जीवन पुस्तक है तो पढो मनोयोग से
😊यदि जीवन विषय है तो अमृत करो शोध से
😊यदि जीवन सन्देश है तो उसे फैलाओ वेग से
😊😊😊😊😊😊😊
इस संसार में सबसे बड़ी सम्पत्ति
"बुद्धि "
सबसे अच्छा हथियार
"धेर्य"
सबसे अच्छी सुरक्षा
"विश्वास"
सबसे बढ़िया दवा
"हँसी"
और आश्चर्य की बात कि
"ये सब निशुल्क हैं  💐💎 जीवन मंत्र  💎💐
१) धीरे बोलिये    👉 शांति मिलेगी
२) अहम छोडिये  👉 बड़े बनेंगे
३) भक्ति कीजिए   👉 मुक्ति मिलेगी
४) विचार कीजिए  👉 ज्ञान मिलेगा
५) सेवा कीजिए    👉 शक्ति मिलेगी
६) सहन कीजिए   👉 देवत्व मिलेगा
७) संतोषी बनिए   👉 सुख मिलेगा.         👦"इतना छोटा कद रखिए कि सभी आपके साथ बैठ सकें और इतना बडा मन रखिए कि जब आप खडे हो जाऐं तो कोई बैठा न रह सके"
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
$hared by : Whatsappfunnymsg.asia

लौकिक सुखों से परे सच्चा सुख

लौकिक सुखों से परे सच्चा सुख
एक गाँव के मंदिर में एक बह्मचारी रहता था। लोभ,मोह से परे अपने आप में मस्त रहना उसका स्वभाव था। कभी-कभी वह यह विचार भी करता था कि इस दुनिया में सर्वाधिक सुखी कौन है? एक दिन एक रईस उस मंदिर में दर्शन हेतु आया। उसके मंहगे वस्त्र,आभूषण,नौकर-चाकर आदि देखकर बह्मचारी को लगा कि यह बड़ा सुखी आदमी होना चाहिए। उसने उस रईस से पूछ ही लिया। रईस बोला-मैं कहाँ सुखी हूँ भैया! मेरे विवाह को  ग्यारह वर्ष हो गए,किन्तु आज तक मुझे संतान सुख नहीं मिला। मैं तो इसी चिंता में घुलता रहता हूँ कि मेरे बाद मेरी सम्पति का वारिस कौन होगा और कौन मेरे वंश के नाम को आगे बढ़ाएगा? पड़ोस के गांव में एक विद्वान पंडित रहते हैं। मेरी दृष्टि में वे ही सच्चे सुखी हैं।
ब्रह्मचारी विद्वान पंडित से मिला,तो उसने कहा-मुझे कोई सुख नहीं है बंधु,रात-दिन परिश्रम कर मैंने विद्यार्जन किया,किन्तु उसी विद्या के बल पर मुझे भरपेट भोजन भी नहीं मिलता। अमुक गांव में जो नेताजी रहते हैं,वे यशस्वी होने के साथ-साथ लक्ष्मीवान भी है। वे तो सर्वाधिक सुखी होंगे। ब्रह्मचारी उस नेता के पास गया,तो नेताजी बोले-मुझे सुख कैसे मिले? मेरे पास सब कुछ है,किन्तु लोग मेरी बड़ी निंदा करते हैं। मैं कुछ अच्छा भी करूँ तो उसमें बुराई खोज लेते हैं। यह मुझे सहन नहीं होता। यहां से चार गांव छोड़कर एक गांव के मंदिर में एक मस्तमौला ब्रह्मचारी रहता है। इस दुनिया में उससे सुखी और कोई नहीं हो सकता। ब्रह्मचारी अपना ही वर्णन सुनकर लज्जित हुआ और वापिस मंदिर में लौटकर पहले की तरह सुख से रहने लगा। उसे समझ में आ गया कि सच्चा सुख लौकिक सुखों में नहीं है बल्कि वह तो लौकिक चिंताओं से मुक्त अलौकिक की निः स्वार्थ उपासना में बसता है। समस्त भौतिकता से परे आत्मिकता को पा लेना ही सच्चे सुख व आनंद की अनुभूति कराता है।
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia
Broadcast by : inhindi.co.in

Thursday, 8 October 2015

मनुष्य होना मेरा भाग्य हैं

👌मनुष्य होना मेरा भाग्य हैं,

पर आप सब से जुड़े रहना मेरा सौभाग्य है.👌

🙏जय श्री कृष्णा🙏

Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

Don't buy Chinese products. Please buy Indian products.

वर्ष - 1962,
भारत-चीन युद्ध
==चीन==
सैनिक - 80,000
शहीद - 722
घायल - 1697
==भारत==
सैनिक - 10,000 से 12,000
शहीद - 1383
घायल - 1047
लापता - 1696
बंदी - 3968
परिणाम - भारत, चीन से हार गया…!
चीन अभी तक सुधरा भी नहीं है।
लेकिन हमे क्या ?? 53 साल पहले की बात भूल कर हम तो चीनी सामान खरीदेंगे....उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगे !! सैनिक तो होते ही मरने के लिए है !!
नेता बोल देते है.....हमारा व्यवहार बोलता है !!
मर जाएंगे क्या हम बिना चीनी सामान के ??
अगर नहीं.....तो याद उन्हे भी कर लो.....जो लौट के घर ना आए…!!
और सीखो जापान जैसे देशो से……
काफी समय पहले की बात है अमेरिका और जापान में आपसी व्यापार बिलकुल न के बराबर था।
अमेरिका ने काफी जोर देकर जापान की सरकार से कहा की जो आपके यहाँ संतरा (orange) होता है
हम उससे काफी सस्ता और दिखने में अच्छा संतरा आपको दे सकते है,,
जापान की सरकार ने अमरीका के दबाव की वजह से आर्डर दे दिया।
जब वो संतरा जापान के बाज़ारों में बिकने के लिए पहुंचा
( आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि
जापानी संतरा खाने में कड़वा होता था और जो अमेरिका वाला संतरा था वो खाने में अच्छा भी था। )
तो जब वो अमरीका वाला संतरा जापानी बाज़ारों में आया तो किसी ने नहीं
खरीदा।
पता है क्यों नहीं खरीदा…!!
जापानी लोगो ने कहा कि चाहे मेरे देश का संतरा कड़वा
और महंगा है।
पर है तो हमारे देश का ही।
हम इसे ही खरीदेंगे।
तो वो बाकी का करोड़ो रूपये का संतरा सरकार के पास पडा पड़ा ही सड गया
तो ये होती है राष्ट्रभक्ति मेरे भाइयो…!!
कुछ सीखो छोटी आँख वाले जापानियों से
हमारी तो आँखे भी बड़ी है और दिल भी…!!
कृपया करके इस पोस्ट को शेयर करे …!!!
🌍दुनिया में सबसे powerfull फ़ौज सोवियत संघ 🇭🇰के पास थी ,जिसका खर्चा वह भारत🇮🇳 जैसे देशो को मनमाने दाम पर हथियार बेच कर उठाता था ,परन्तु जब अमेरिका 🇬🇧और फ़्रांस🇦🇺 उससे बहुत कम कीमत में उनसे अच्छा हथियार बेचने लगे तो सोवियत 🇭🇰का बाजार टूट गया और ९० के दसक आते आते वह अपने सेना का खर्च उठाने में असमर्थ हो गया परिणाम स्वरुप उसे अपने आधीन राष्ट्रों को आजादी देनी पड़ी इस प्रकार सोवियत संघ🇭🇰 का पतन हो गया .चीन 🇨🇳के पास भी बहुत बड़ी सेना है, और उसे भी अपने सैनिको का खर्च उठाने के लिए अपना सामान अन्य देशो के बाजार में भेजना पड़ रहा है और यहाँ तक उसे अपने कैदियों के अंगो को भी बेच कर पैसा कमाना पड़ रहा है .लगभग रोज चीन 🇨🇳भारतीय सीमा 🇮🇳में घुस आता है, परन्तु वह बियात्नाम युद्ध 🚀के बाद इस स्थिति में नहीं है की कोई बड़ी लड़ाई 🚀लड़ सके, यदि चीन 🇨🇳को बिना एक गोलीचलाये सबक सिखाना है तो सबसे अच्छा तरीका यही है की हर भारतीय 🇮🇳चीनी 🇨🇳सामानों का बहिस्का करे, क्योकि दुनिया का सबसे बड़ा बाजार भारत 🇮🇳है ,कोई भी देश से यदि इतना  बड़ा बाजार छीन जाये तो उसका आधा पतन ऐसे ही हो जाएगा.मै हर भारतीय 🇮🇳से अनुरोध 👏करता हु की वह चीनी 🇨🇳सामान लेना बंद कर दे...!!आप जितने भी ग्रुप में है शेयर जरुर करे....धन्यबाद 🙏👉: पहली बार कोई ढंग का msg मिला whatsapp पर।👉बॉर्डर पर जंग🚀 नही लड़ 👊सकते पर इतना तो कर सकते हैं।🇮🇳
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

Monday, 10 August 2015

भारत को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहा है।

याकूब की फांसी के विरुद्ध दाऊद का गुर्गा छोटा शकील न्यूज चैनलों के माध्यम से भारत को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहा है। हमारी न्याय प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।
छोटा शकील की चेतावनी के विरुद्ध भारत माँ के एक लाल का आक्रोश  कविता के रूप में प्रस्तुत है।
पढ़िये और अपनी प्रतिक्रिया से अवगत कराइये।
*****************************************
न्याय की बातें करने वाले गिरेबान में झाँक जरा
निर्दोषों की हत्याओं पर पहले माफ़ी मांग जरा
क्या गलती थी उन लोगों की जिनको तूने मार दिया
दो सौ तिरपन निर्दोषों को मौत के घाट उतार दिया
तब मानवता कहाँ गयी थी जब मुम्बई दहलायी थी
न्याय अन्याय की बातें याद नहीं तब आयी थीं
वो न्याय की बात करें जो अन्याय से खेले हैं
तेरा केवल एक मरा है हमने लाखों झेले हैं
कोई अपने घर से निकला था बच्चों को लाने को
कोई प्रसव पीड़ित पत्नी को डाक्टर को दिखाने को
कोई बेटी की शादी की बात चलाने निकला था
कोई घर से बस अपना परिवार चलाने निकला था
कुछ बूढी माँ की दवाई का पर्चा लेकर निकले थे
घूमने फिरने को पापा से खर्चा लेकर निकले थे
बड़ा पाव पानी पूरी खाने को सखियाँ निकलीं थी
चूड़ी बिंदी लाने को कुछ बहन बेटियां निकलीं थी
सच करने को निकले थे कुछ ख़्वाबों की तस्वीरों को
कुछ कर्मों से बदलने निकले थे अपनी तकदीरों को
अब तक उबर नहीं पायी है मुम्बई उन विस्फोटों से
खून अभी तक रिस्ता है उन निर्दोषों की चोटों से
न्याय अन्याय क्या है मत समझाओ उपदेशों से
कितनों ने पहचाना अपने लोगों को अवशेषों से
लाशों का अम्बार लगा यूं लगा गगन भी कफ़न हुआ
आधा शरीर जब नहीं मिला आधा शरीर ही दफ़न हुआ
बैठ के गोद में अब्बा की अब हमको आँख दिखाते हो
अपराधी होकर न्याय का पाठ हमें सिखलाते हो
हम न्याय नियम के पक्के हैं हम खूब कड़ाई करते हैं
फांसी के दो घंटे पहले तक सुनवाई करते हैं
तू बाइस बरस की सुनवाई को नहीं मानता न माने
तू अपनी हरकत को गलती नहीं मानता न माने
तू चैनल पर फोन के द्वारा हमको धमकी देता है
होकर नाली का कीड़ा सूरज से पंगा लेता है
देशद्रोह की राह है ये इस ओर कुंआ वो खाई है
इस गीदड़ की मौत ही इसको शहरों तक ले आई है
अंत समय जब आता है बुद्धि उल्टी हो जाती है
शिशुपाल की सौंवी गाली उसका वध करवाती है
तू बदले की बात न कर याकूब तो केवल झांकी है
निर्दोषों की हत्याओं का बदला लेना बाकी है
दाऊद मेमन और शकील अन्त निकट है तीनों का
पहले नागों को मारें फिर मुंह तोड़ेंगे बीनों को
हों कितनी मजबूत दीवारें हमें तोड़ना आता है
आँख दिखाने वालों हमको आँख फोड़ना आता है
तू अपने लोगों कह दे, लें जगह ढूंढ दफनाने की
कीमत तुझे चुकानी होगी, शेरों को उकसाने की .
🚩वन्दे मातरम् - वन्दे मातरम🚩
*********************************************
प्रिय मित्रों,
अनुरोध है कि इस कविता को रुकने न दें।  जितना भी संभव हो अधिक से अधिक शेयर करें।
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

किसी आतंकवादी को पकड़ कर लाने पर सरकारी नौकरी दी जाएगी

अगर सरकार कहदे की
"किसी आतंकवादी को पकड़ कर लाने पर
सरकारी नौकरी दी
जाएगी
.
.
.
.
.
.
.
तो यकीन मानिए अपने देश के लडके24 घंटे में पूरा
पाकिस्तान साफ कर देंग😜😝😛😱😱😂😂
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

Sunday, 2 August 2015

मेने ISI का विरोध करते किसी मुस्लिम को नहीं देखा है

मेने ISI का विरोध करते किसी मुस्लिम को नहीं देखा है

पर RSS का विरोध करते हुए लाखो हिन्दू देखे है

मेने किसी मुस्लिम को होली दीवाली की पार्टी देते नहीं देखा है

पर हिन्दुओ को इफ्तार पार्टी देते देखा है

मेने कश्मीर में भारत के झंडे जलते देखे है

पर कभी पाकिस्तान का झंडा जलाते हुए मुसलमान नहीं देखा है

मेने हिन्दुओ को टोपी पहने मजारो पर जाते देखा है

पर किसी मुस्लिम को टिका लगाते मंदिर जाते नहीं देखा है

मेने मिडिया को विदेशो के गुण गाते देखा है

पर भारत के संस्कार के प्रचार करते नहीं देखा है

👿👿
कुछ हिन्दू तो इसे शेयर भी नहीं करेंगे।
😡😡🌹🙏

क्या देश है अपना ?

नसीब दार है याकूब का परीवार की डेड बोडी तो सलामत मिली....

बाकि ब्लास्ट में मरे लोगो के परिवार को तो टुकड़े भी नसीब नहीं हुए थे....

साला एक आतंकवादी के लिए रात को 3 बजे सुप्रीम कोर्ट खोली जा सकती है....

और एक गरीब व्यक्ति के लिए अस्पताल तक नहीं खुलता...

क्या देश है अपना ?

Saturday, 1 August 2015

राजतन्त्र जिसे हम लोकतान्त्रिक प्राणी तानाशाही कहते है।

🍁 दुबई !
ऐसा राजतन्त्र
जिसे हम लोकतान्त्रिक प्राणी तानाशाही कहते है।
मैं भी तानाशाही में यकीन नही रखता था।
लेकिन अगर देखें तो तानाशाही ने दुबई को जन्नत बना दिया।
100 % रोजगार।
विश्व की सबसे अच्छी कानून व्यवस्था।
विश्व स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं , हर किसी के लिए।
करप्शन फ्री देश।
न्यूनतम रिश्वतखोरी।
विश्वस्तर की हर सुविधा।
न्यूनतम नशाखोरी।
कानून तक हर किसी की पहुँच।
बलात्कार की एक नाकाम कोशिश आखिरी बार 2007 में हुई थी।
आरोपी पठान अगले शुक्रबार को चौराहे पे लटकता हुआ पाया गया था।
एक बैंक डकैती हुई थी (नाकाम ) 2005 में।
सब के सब आरोपियों को गोली मार दी गयी थी।
ज्यादातर शो रूम्स में कांच की ही दीवारें होती है।
लोहे के भरी भरकम शटर नही।
किसी भी पब्लिक ऑफिस में आप लाइन नही लगा सकते ,
अपनी आटोमेटिक अपॉइंटमेंट पर्ची लो और सोफे पे बैठकर इंतज़ार करो।
आपका नंबर बोलकर बुलाया जायेगा।
रोड एक्सीडेंट होने पे चंद ही मिंटो में एम्बुलेंस ,
फिर पुलिस ,
सिविल डिफेन्स।
और अगर जरूरत पड़े तो
हेलीकाप्टर एम्बुलेंस भी हाजिर।
आधी रात को भी पश्चिमी औरतें स्कर्ट में घूमती है
लेकिन क्या मजाल कि कोई छेड़छाड़ हो जाये।
999 में बस फोन घुमा दो।
फोन काटने से पहले ही पुलिस हाजिर।
ये वो देश है
जहाँ का राष्ट्रपति भी बिना सुरक्षा के अकेला निकला जाता है।
ये वो देश है जहाँ लोग अपने मुल्क को अपना मुल्क समझते है।
पुलिस न भी मौजूद हो
लेकिन अगर आप कुछ भी गलत करते हुए पकड़े गए तो आपकी खैर नही।
यहाँ के निवासी इस मुल्क की हर चीज को अपनी पर्सनल प्रॉपर्टी मानते है और उसका ख्याल रखते है।
और एक हमारा कथित लोकतंत्र है
की खामिया ही खामिया।
लिस्ट केजरीवाल के आरोपों से भी लम्बी होगी।
आँखे बंद करके सोचना शुरू करदो।
अब साला दिल कहता काश ये सिस्टम इंडिया में भी होता।
लोकतंत्र तो एक ढकोसला है।
हर पांच साल बाद एक लोल्लिपोप थमा देते है
और खुद नेता लोगो का खून चूसते है।
😳😳
कुछ सत्य पर कडवे सच
☺☺☺
1. भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जो अपने देश में बैठे गद्दारो पर कोई कार्यवाही नहीं करता....
😊😊😊
2. भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है. जहाँ अअल्पसंख्यक समुदाय बहुसंख्यकँ समुदाय पर अत्याचार करता है....
😊😊😊
3. भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है. जिसमें सरहद पर तैनात सिपाही को एकसाल तक छुट्टी नहीं मिलती. लेकिन जेल में बंद संजय दत्त को हर 2 महीने से पैरोल पर छुट्टी मिल जाती है.....
😊😊😊
4. भारत दुनिया का ऐसा देश है, जहाँ लाखों अरबो का घोटाला करने वाले आजाद घूमते है.ै
😊😊😊
5. भारत ऐसा देश है, जहाँ आतंकवादियों और बलात्कारियों के मानवाधिकारो के लिए लड़ने वाले मिल जाते है. लेकिन आतंकवादियों के हमलों में मरने वालों के लिए कोई मानवाधिकार की बात नहीं करता..... 
😊😊😊
6 भारत दुनिया का ऐसा देश है, जहाँ बाहरी घुसपैठियों का घर बैठे राशन कार्ड और वोटर कार्ड बन जाते है. लेकिन इन सब के लिए चक्कर काटते काटते अपने देश के आम नागरिक की चप्पल घिस जाती है......
😊😊😊
7. भारत दुनिया ऐसा देश है जहां पांचवी पास आदमी एक स्कूल का चपरासी तो नही बन सकता लेकिन नेता बन सकता है

😊😊😊
8. इण्डिया दुनिया का ऐसा देश है जहां 80% अंक पाने वाला बेरोजगार घूम सकता है और 40% से भी कम अंक पाने वाला आरक्षण के माध्यम से डाक्टर या जज बन सकता है...
😊😊😊
👆 pl share everyone

Wednesday, 29 July 2015

देश के प्रधानमन्त्री, पूरी सरकार, सभी नेता (पक्ष-विपक्ष) से मेरा करबद निवेदन-

देश के प्रधानमन्त्री, पूरी सरकार, सभी नेता (पक्ष-विपक्ष) से मेरा करबद निवेदन-
"दिल्ली के ओरंगजेब रोड का नाम बदल कर कलाम साहब के नाम कर दिया जाय. 


एक लुटेरे के नाम से हटा कर देशभक्त के नाम कर राष्ट्र का मान बढाओ....!!!"
अगर मेरे सुझाव से सहमत हो तो आगे भेजो.
धन्यवाद.

Sunday, 14 June 2015

Indian Tallent. हम भारतियों में कोई और टैलेंट हो ना हो लेकिन…


😎😎😎😎😎😀😀😀😀
हम भारतियों में कोई और टैलेंट हो ना हो लेकिन
:
:
:
:
:
:
:
::
:
:
जहाँ से स्पीड ब्रेकरटूटा हो वहाँ से गाड़ी निकालने का टैलेंट ज़रूर होता है।
😝😝😝😝😜😜😜😀

Tuesday, 9 June 2015

एक भैंस घबराई हुई जंगल मे भागी जा रही थि


एक भैंस घबराई हुई जंगल मे भागी जा रही थि
एक चूहे ने पूछा : क्या हुआ बहन कहाँ भागे जा रही हो?
भेंस : जंगल मे हाथी को पुलिस पकडने आई हें
चूहा : पर तुम क्यों भाग रहीं हो तुम तो भेंस हो?
भेंस : लगता हे तुम नये हो, ये भारत हें भाई !
पकडे गये तो 20 साल तो अदालत मे ये सिद्ध करने मे ही लग जायेंगे कि
" मैं हाथी नही भेंस हूँ "
"OMG" यह सुन भेंस के साथ चूहा भी भागने लगा

Monday, 8 June 2015

एक बार एक पिता अपने पुत्र के कमरे के बहार से निकला तो देखा, कमरा एकदम साफ़। नयी चादर बिछी हुई और उसके उपर रखा एक पत्र।

एक बार एक पिता अपने पुत्र के कमरे के बहार से निकला तो देखा, कमरा एकदम साफ़। नयी चादर बिछी हुई और उसके उपर रखा एक पत्र।

इतना साफ़ कमरा देखकर पिता अचम्भित हो उठा। उसने वो पत्र खोला। उसमे लिखा था।

प्रिये पिता जी,

मैं घर छोड़कर जा रहा हूँ। मुझे माफ़ करना। आपको मैं बता देना चाहता हूँ मैं दिव्या(वर्मा अंकल की बेटी) से प्यार करता था लेकिन दोनों परिवार की दुश्मनी को देखते हुए मुझे लगा आप सब हमारे रिश्ते के लिए तैयार नहीं होंगे।

दिव्या आपको या मम्मी को पसंद नहीं क्यूंकि वो शराब पीती है। लेकिन आप सब नहीं जानते शराब पीने वाला कभी झुठ नहीं बोलता। मैं सुबह में जल्दी इसलिए निकला क्यूंकि मुझे उसकी जमानत करनी थी वो रात कुछ दोस्तों के साथ चरस पीती पकड़ी गयी थी और सबसे पहले उसने मुझे फ़ोन किया। क्या ये प्यार नहीं? वो आपको और मम्मी को गालियाँ देती रहती है उसको सास ससुर पसंद नहीं इसलिए हम सबके लिए ये ही अच्छा है हम अलग रहे।

रही बात मेरी नौकरी नहीं है तो उसका भी इंतज़ाम दिव्या ने कर लिया है उसने मुझे पॉकेट मारना सिखा दिया। उपर से उसके दोस्तों का अपना ड्रग्स सप्लाई का बिज़नस भी है। वो भी सिख ही लूँगा।

अपनी लाइफ तो सेट है पापा। बस आपका आशीर्वाद चाहिए।

आपका प्यारा बेटा
सुमित।




पेज के अंत में लिखा था PTO

पिता ने अपने कापते हाथो से पत्र पलता तो उसपर लिखा था।

"चिंता न करो सामने वालो के यहाँ मैच देख रहा हूँ। बस ये बताना था कि मेरे रिजल्ट से भी बुरा कुछ हो सकता है। इसलिए थोड़े में संतोष करो। Side table में रिजल्ट पड़ा है। Sign कर देना कॉलेज में जमा करना है।

Sunday, 7 June 2015

Life's unique true. बहुत ही सुंदर पंक्तियाँ पेश है -

बहुत ही सुंदर पंक्तियाँ पेश है -


एक डोली चली एक अर्थी चली......,,
बात दोनों में कुछ इस तरह से चली ,
बोली डोली तुम्हे किसने धोका दिया,
कहाँ तू चली...??
अर्थी बोली .......
चार तुझमे लगे, चार मुझमे लगे (कंधे)
फुल तुझपे सजे, फुल मुझपे सजे,
फर्क इतना ही है अब सुन ले सखी,
तू पिया को चली मै प्रभु को चली ........///
मांग तेरी भरी, मांग मेरी भरी ,
चूड़ी तेरी हरी, चूड़ी मेरी हरी ,
फर्क इतना ही है अब सुन ले सखी..
तू जहाँ में चली, मै जहाँ से चली.......///
एक सजन तेरा खुश हो जायेगा ,
एक सजन मेरा मुझको रो जायेगा ,
फर्क इतना ही है अब सुन ले सखी,,
तू विदा हो चली ........,
मै अलविदा हो चली .......///

Radha Krishna. एक दिन रुक्मणी ने भोजन के बाद श्री कृष्ण को दूध पीने को दिया।

एक दिन रुक्मणी ने भोजन के बाद श्री कृष्ण को दूध पीने को दिया।दूध ज्यदा गरम होने के कारण
श्री कृष्ण के हृदय में लगा और उनके श्रीमुख से निकला हे राधे !

सुनते ही रुक्मणी बोली प्रभु! ऐसा क्या है राधा जी में ,जो आपकी हर साँस पर उनका ही नाम होता है।मैं भी तो आपसे अपार प्रेम करती हूँ; फिर भी आप हमें नहीं पुकारते।

श्री कृष्ण ने कहा -देवी!आप।कभी राधा से मिली हैं ?और मंद मंद मुस्काने लगे।

अगले दिन रुक्मणी राधाजी से मिलने उनके महल में पहुंची ।राधाजी के कक्ष के बाहर अत्यंत खूबसूरत स्त्री को देखा और उनके मुख पर तेज होने कारण उसने सोचा कि ये ही राधाजी है और उनके चरण छुने लगी; तभी वो बोली -आप कौन हैं ?

तब रुक्मणी ने अपना परिचय दिया और आने का कारण बताया ;तब वो बोली मैं तो राधा जी की दासी हूँ।राधाजी तो सात द्वार के बाद आपको मिलेंगी ।

रुक्मणी ने सातो द्वार पार किये और हर द्वार पर एक से एक सुन्दर और तेजवान दासी को देख सोच रही थी क़ि अगर उनकी दासियाँ इतनी रूपवान हैं तो राधारानी स्वयं कैसी
होंगी ?सोचते हुए राधाजी के कक्ष में पहुंची।कक्ष में राधा जी को देखा ,अत्यंत रूपवान तेजस्वी जिसका मुख सूर्य से भी तेज चमक रहा था।
रुक्मणी सहसा ही उनके चरणों में गिर पड़ी पर ये क्या राधा जी के पैरो पर तो छाले पड़े हुए है।रुक्मणी ने पूछा देवी आपके पैरो में छाले कैसे ?
तब राधा जी ने कहा देवी कल आपने कृष्णजी को जो दूध दिया, वो ज्यदा गरम था; जिससे उनके ह्रदय पर छाले पड गए और उनके ह्रदय में तो सदैव मेरा ही वास होता है।
- जय श्री कृष्ण इसलिए कहा जाता है
बसना हो तो ह्रदय में बसो किसी के
दिमाग में तो लोग खुद ही बसा लेते है ।

जय हो । राधा राणी की जय