Showing posts with label gadgets help. Show all posts
Showing posts with label gadgets help. Show all posts

Wednesday, 10 June 2015

कुछ सालों में इतनी बदल गईं ये लोकप्रिय Websites, अब हो गई हैं स्टाइलिश


गैजेट डेस्क। 90 के दशक से इंटरनेट की शुरुआत के साथ ही कई तरह की वेबसाइट्स ने हमारे जीवन में अहम जगह बना ली है। अगर आपसे पूछा जाए की लॉन्च के समय आपकी पसंदीदा वेबसाइट्स कैसी दिखती थीं तो शायद आपके लिए जवाब देना मुश्किल हो जाए।

लॉन्च के समय फेसबुक, गूगल, ट्विटर जैसी वेबसाइट्स बहुत अलग हुआ करती थीं और अब उनका स्वरूप ही बदल गया है। dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है पहले के समय कैसी दिखती थीं आपकी फेवरेट वेबसाइट्स और अब कैसे बदल गईं।
फेसबुक-

फेसबुक पहले TheFacebook के नाम से लॉन्च की गई थी। इस साइट को मार्क जुकरबर्ग ने फरवरी 2004 में लॉन्च किया था। सबसे पहले इसका होम पेज बहुत सिंपल था और इतना आकर्षक भी नहीं था जितना आज है।

कुछ सालों में इतनी बदल गईं ये लोकप्रिय Websites, अब हो गई हैं स्टाइलिश


गूगल 4 सितंबर 1998 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च हुई थी। ये एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लॉन्च के वक्त ज्यादा ग्राफिक्स के साथ थी और अब एकदम सिम्पल है। 


कुछ सालों में इतनी बदल गईं ये लोकप्रिय Websites, अब हो गई हैं स्टाइलिश

यूट्यूब फरवरी 2005 में शुरू हुई थी। इसके बाद 23 अप्रैल को इसका पहला वीडियो अपलोड हुआ था। पहला वीडियो मी एट द जू अपलोड हुआ था। ये वीडियो 19 सेकंड का था। 






कुछ सालों में इतनी बदल गईं ये लोकप्रिय Websites, अब हो गई हैं स्टाइलिश

मार्च 1995 में शुरू हुई याहू वेबसाइट दिखने में बहुत सिंपल थी और एक सर्च बार और हाइपर लिंक्स के अलावा इस साइट पर और कुछ नहीं था।


कुछ सालों में इतनी बदल गईं ये लोकप्रिय Websites, अब हो गई हैं स्टाइलिश

अमेजन-

ऑनलाइन शॉपिंग की स्थापना करने वाली वेबसाइट अमेजन को जेफ बेजोस ने 1995 में शुरू किया था। ओरिजनल वेबसाइट में छोटा टेक्स्ट और कुछ आइकन थे। ये अभी की डिजाइन से भी काफी कुछ मिलता जुलता है।

कुछ सालों में इतनी बदल गईं ये लोकप्रिय Websites, अब हो गई हैं स्टाइलिश


सबसे ज्यादा चेंज अगर किसी वेबसाइट में आया है तो वो है ट्विटर। जैक डॉर्सी द्वारा 2006 में शुरू की गई वेबसाइट Twwrr अब ट्विटर बन गई है।
 
कुछ सालों में इतनी बदल गईं ये लोकप्रिय Websites, अब हो गई हैं स्टाइलिश

ईबे-

1995 में शुरू हुई ईबे सबसे पहले बहुत सिम्पल हुआ करती थी। ये वेबसाइट आज बहुत अट्रैक्टिव लगती है।

इस आसान TRICK की मदद से बना सकते हैं दोस्तों को FOOL


गैजेट डेस्क। अगर हम आपसे कहें की आप किसी भी वेबसाइट के होमपेज को एडिट कर सकते हैं, या फिर किसी फ्रेंड की फेसबुक प्रोफाइल पर उनकी किसी पोस्ट को एडिट कर दें तो शायद आपको लगेगा की हम मजाक कर रहे हैं, लेकिन ऐसा मुमकिन है। एक सीक्रेट जावा स्क्रिप्ट (जावा कोड) की मदद से किसी भी वेबसाइट को अपनी मनमर्जी के अनुसार एडिट किया जा सकता है।
क्या है जावा-
जावा एक स्क्रिप्टिंग लैंगुएज है जिसकी मदद से वेबपेज, ऐप्स और ब्राउजर्स डिजाइन किए जाते हैं। जो कोड हम आपको बता रहे हैं उसकी मदद से ऑफलाइन मोड पर किसी भी वेब पेज को अपने हिसाब से एडिट किया जा सकता है।

किसी भी वेबसाइट का पेज एडिट करने के लिए-

किसी भी वेबसाइट का पेज एडिट किया जा सकता है। ये ट्रिक फेसबुक, गूगल, यूट्यूब या किसी भी अन्य वेबसाइट पर काम करेगी। ध्यान रहे की ये सब कुछ ऑफलाइन होगा और जैसे ही पेज को रिफ्रेश किया जाएगा एडिटेड वर्जन चेंज हो जाएगा।

इस कोड का करना होगा इस्तेमाल-

javascript: document.body.contentEditable = 'true'; document.designMode = 'on'; void 0
स्टेप 1-

किसी भी वेबसाइट को एडिट करने के लिए अपने यूआरएल बॉक्स (URL बॉक्स जहां वेबसाइट का ऐड्रेस लिखा जाता है।) में जाकर जावा स्क्रिप्ट का ये कोड कॉपी कीजिए जो ऊपर दिया गया है।
स्टेप 2-

जो यूजर्स क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके URL में से 'javascript:' हट जाएगा। ऐसे में यूजर्स को मैनुअली ये जोड़ना होगा। पूरे कोड में javascript: जोड़ने के बाद ध्यान रखिएगा की स्पेस बार जरूर प्रेस किया गया हो। इसके बाद एंटर दबा दीजिए।
स्टेप 3-

अब यूजर्स अपने हिसाब से किसी भी वेबसाइट को एडिट कर सकते हैं। ध्यान रहे की ये कोई हैकिंग ट्रिक नहीं है और वेबसाइट पर इससे कोई असर नहीं पड़ेगा। किसी भी वेबसाइट पर किए गए बदलाव पेज को रीफ्रेश करते ही गायब हो जाएंगे। इस ट्रिक की मदद से आप अपने किसी दोस्त से मजाक भी कर सकते हैं।