Thursday 15 October 2015

एक पंजाबी दामाद अपनी ससुराल लखनऊ गया..

एक पंजाबी दामाद अपनी ससुराल लखनऊ गया..
उसने लखनऊ की तहज़ीब और तमीज़ के बारे में बहुत सुना था...
तभी सास आई और पूछा :- क्या बैँगन शरीफ पका लूँ
या आप मियां आलू नोश फरमाएंगे 
या फिर भिन्डी मोहतरम खाना पसंद
करेंगे ???

पंजाबी दामाद बोला : मैं गुनहगार बंदा हूँ।
इनके काबिल कहाँ,,
कोई बेगैरत सा मुर्गा पका लें !!
😝😝

This one is killer smily used by a Sirsaganj vasi...

This one is killer smily used by a Sirsaganj vasi...
girl : what are u doing ??
.
.
boy : 😗😕😗😕😗😕
.
.
girl : what is this ????
.
.
.
.
.
boy :  gutka kha riya hun
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia
Broadcast by : inhindi.co.in

स्कूल से एक 6th क्लास का बच्चा अपने घर आ कर अपनी माँ से पूछता है -

स्कूल से एक 6th क्लास का बच्चा अपने घर आ कर अपनी माँ से
पूछता है - "माँ ये SC और ST क्या हैं ?"
.
माँ: बेटा ये तुम्हे क्यों जानना है ??
.
बच्चा: माँ आज सर हमसे पूछ रहे थे की कौन-कौन SC ST का
हैं !!!!!
.
माँ: बेटा उन्होंने ऐसा क्यों पूछा, उन्होंने नहीं बताया क्या ??
.
बच्चा:- बताया, पर सिर्फ इतना कि जो जो SC ST के हैं उन्हें
पैसे मिलेंगे.....!
.
पर माँ ये क्या होता हैं??
.
माँ: बेटा हमारे सविधान में 4 कास्ट बनायीं है SC ST Obc और
General
तो सरकार उन्हें गरीब और पिछड़े हुए लोगो को मदद करने के लिए
सुविधा दी हैं।
.
बच्चा: पर माँ सिर्फ उन्हें ही क्यों मिलती हैं और मेरा दोस्त तो
गरीब भी नहीं हैं फिर
भी उसे मिलेगे पैसे ..ये सुविधा गरीब के लिए हैं तो हम भी गरीब
है न तो हमको क्यों नहीं मिलेंगे पैसे??
.
माँ: बेटा ये सविधान में लिखा है ।
.
बेटा: पर माँ सविधान के बारे में कहा था की सब को एक जैसा
हक़ है तो फिर ये क्यों ??
.
माँ: बेटा ये सब राजनीति का गन्दा खेल हैं उनकी वजह से आज
धर्म और जाति के नाम पर लोग एक सामान नही हैं....!
.
बेटा: पर माँ हम क्या हैं जिस से हम को पैसे नहीं मिलेगे ।
.
माँ: बदनसीब।
.
हम लोग बदनसीब है बेटा ।
.
पूरे विश्व में कही पर इस तरह का नियम नहीं है बस हमारे भारत में
है ये सुविधा । ...सविधान निर्माता ने इसको सिर्फ 10 वर्ष के
लिए रखा था पर ये देश के दलालो ने इसको पूर्ण रूप से लागू कर
दिया ।
....अगर इन्हें लागू करना ही है तो राजनीति में भी लागू करना
चाहिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भी SC और ST का होना
चाहिए तब पता चलेगा उन्हें भी ।
.
बेटा: माँ क्या आगे भी मुझे इसी तरह की दिक्कत होगी ???
.
माँ: हाँ बेटा ।
.
आगे तुझे पढ़ाई में,नोकरी में ,प्रमोशन में, हर जगह दिक्कत आएगी
...
.
जातिवाद का जहर तुझे मजबूर कर देगा और तू कितना भी सहन
कर ले एक दिन तू जरूर बोलेगा की ये कोटा बंद करो ।
.
बेटा: माँ तो क्या हमारी मदद कोई नहीं करेगा काश में भारत
छोड़ कही और पैदा हुआ होता ।
.
माँ: ऐसा नहीं बोलते बेटा इस धरती को हमारे पूर्वजो ने खून से
सींचा हैं और बलिदान दिया है तुम्हे गर्व होना चाहिए की तुम
एक भारतीय हो ।
.
बस ये सत्ता के भूखे लोग हमारी गरीबी दूर करने के बजाये वोट
पाने की होड़ में हैं ।
.
बेटा: माँ मेरा दोस्त बोलता हैं की पैसे मिलेगे तो पार्टी करेगे.
माँ हमें एक रोज
की रोटी बड़ी मुश्किल से मिलती हैं और मेरे दोस्त पार्टी करेगे
। माँ में नहीं जाउगा स्कूल कल से ।
.
माँ: नहीं बेटा तुम रोज स्कूल जाओ और पढ़ो ....पढ़ लिख कर
शायद तुम इस कोटा को बदल दो.....
.
बेटा : हा माँ में खूब पढूंगा पर हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं की आगे
पढ़ सकूँ...!!!
.
माँ: तू चिंता न कर मैं काम करुँगी न तेरी पढ़ाई के लिए |
.
इसे इतना शेयर करे कि ये सन्देश हमारे राजनेताओ तक पहुचे और वो
सिर्फ गरीबो को कोटा दे न कि विकसित लोगो को |
यदि ये Message आपको बार-बार मिले तो परेशान न होए ।
इसे फिर शेयर कर दें। आपकी ए
क पहल शायद किसी
प्रतिभाशाली व्यक्ति का जीवन सुधार दे.....
अगर घोड़ा गधे से तेज दोड सकता है तो क्या घोड़े के पैर मे आरक्षण कि जंजीर बांध दे ??
जिससे गधा आगे निकल जाये....
तेज चलना घोड़े कि प्रतिभा है कमजोरी नहि....!
अगर 40% नंबर पाने वाला पुलिस_अधिकारी बन जाता है,
और80% नंबर पाने वाला रोजगार न मिलने के कारण चोर बन जाता है,
तब आप सोचिये|
क्या वो S.P साहब कभी उस चोर को पकड़ पायेगे जो उनसे जायदा दिमाग रखता है|.                                             👊 आरक्षण हटाओ देश बचाओ👊
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia
Broadcast by : inhindi.co.in

What is the Secret of Happiness?

एक समय की बात है, एक गाँव में महान ऋषि रहते थे| लोग उनके पास अपनी कठिनाईयां लेकर आते थे और ऋषि उनका मार्गदर्शन करते थे| एक दिन एक व्यक्ति, ऋषि के पास आया और ऋषि से एक प्रश्न पूछा| उसने ऋषि से पूछा कि "गुरुदेव मैं यह जानना चाहता हुईं कि हमेशा खुश रहने का राज़ क्या है (What is the Secret of Happiness)?" ऋषि ने उससे कहा कि तुम मेरे साथ जंगल में चलो, मैं तुम्हे खुश रहने का राज़ (Secret of Happiness) बताता हूँ|
ऐसा कहकर ऋषि और वह व्यक्ति जंगल की तरफ चलने लगे| रास्ते में ऋषि ने एक बड़ा सा पत्थर उठाया और उस व्यक्ति को कह दिया कि इसे पकड़ो और चलो| उस व्यक्ति ने पत्थर को उठाया और वह ऋषि के साथ साथ जंगल की तरफ चलने लगा|
कुछ समय बाद उस व्यक्ति के हाथ में दर्द होने लगा लेकिन वह चुप रहा और चलता रहा| लेकिन जब चलते हुए बहुत समय बीत गया और उस व्यक्ति से दर्द सहा नहीं गया तो उसने ऋषि से कहा कि उसे दर्द हो रहा है| तो ऋषि ने कहा कि इस पत्थर को नीचे रख दो| पत्थर को नीचे रखने पर उस व्यक्ति को बड़ी राहत महसूस हुयी|
तभी ऋषि ने कहा – "यही है खुश रहने का राज़ (Secret of Happiness)"| व्यक्ति ने कहा – गुरुवर मैं समझा नहीं|
तो ऋषि ने कहा-

जिस तरह इस पत्थर को एक मिनट तक हाथ में रखने पर थोडा सा दर्द होता है और अगर इसे एक घंटे तक हाथ में रखें तो थोडा ज्यादा दर्द होता है और अगर इसे और ज्यादा समय तक उठाये रखेंगे तो दर्द बढ़ता जायेगा उसी तरह दुखों के बोझ को जितने ज्यादा समय तक उठाये रखेंगे उतने ही ज्यादा हम दु:खी और निराश रहेंगे| यह हम पर निर्भर करता है कि हम दुखों के बोझ को एक मिनट तक उठाये रखते है या उसे जिंदगी भर| अगर तुम खुश रहना चाहते हो तो दु:ख रुपी पत्थर को जल्दी से जल्दी नीचे रखना सीख लो और हो सके तो उसे उठाओ ही नहीं
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia
Broadcast by : inhindi.co.in

Tuesday 13 October 2015

एक 12-13 साल के लड़के को बहुत क्रोध आता था।

एक 12-13 साल के लड़के को बहुत क्रोध आता था।  - उसके पिता ने उसे ढेर सारी कीलें दीं और कहा कि जब भी उसे क्रोध आए
वो घर के सामने लगे पेड़ में वह कीलें ठोंक दे। पहले दिन लड़के ने पेड़ में
30 कीलें ठोंकी। अगले कुछ हफ्तों में उसे अपने क्रोध पर धीरे-धीरे नियंत्रण
करना आ गया। अब वह पेड़ में प्रतिदिन इक्का-दुक्का कीलें ही ठोंकता था।
उसे यह समझ में आ गया था कि पेड़ में कीलें ठोंकने के बजाय क्रोध पर
नियंत्रण करना आसान था। एक दिन ऐसा भी आया जब उसने पेड़ में एक
भी कील नहीं ठोंकी। जब उसने अपने पिता को यह बताया तो पिता ने उससे
कहा कि वह सारी कीलों को पेड़ से निकाल दे। लड़के ने बड़ी मेहनत करके
जैसे-तैसे पेड़ से सारी कीलें खींचकर निकाल दीं। जब उसने अपने पिता को काम
पूरा हो जाने के बारे में बताया तो पिता बेटे का हाथ थामकर उसे पेड़ के पास
लेकर गया। पिता ने पेड़ को देखते हुए बेटे से कहा – "तुमने बहुत अच्छा काम
किया, मेरे बेटे, लेकिन पेड़ के तने पर बने सैकडों कीलों के इन निशानों को देखो।
अब यह पेड़ इतना खूबसूरत नहीं रहा। हर बार जब तुम क्रोध किया करते थे तब
इसी तरह के निशान दूसरों के मन पर बन जाते थे। अगर तुम किसी के पेट में
छुरा घोंपकर बाद में हजारों बार माफी मांग भी लो तब भी घाव का निशान वहां
हमेशा बना रहेगा। अपने मन-वचन-कर्म से कभी भी ऐसा कृत्य न करो
जिसके लिए तुम्हें सदैव पछताना पड़े…!!

🌞Good morning🌞

मंजिल चाहे कितनी भी
   ऊँची क्यों न हो
रास्ते हमेशा
  पैरों के नीचे होते हैं!
जो निखर कर बिखर जाए
   वो "कर्तव्य" है और...
जो बिखर कर निखर जाए
    वो "व्यक्तित्व" है!!!
🌞Good morning🌞
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

dedicated to all daughter

बहोत दिनों बाद एक अच्छा मेसेज आया है।
सब से अर्जी है की अपने सभी परिजनों को फारवर्ड करें 🙏
पिता बेटी के सर पर हाथ रख कर बोला- मैं तेरे लिए ऐसा पति खोज कर लाऊंगा जो तुझे बहुत प्यार करे ,तेरी भवनाओं का सम्मान करे ,तेरे दुख सुख को समझ सके ,तेरी आँखो में आँसू न आने दे,तेरी हर छोटी छोटी ख्वाइशों को पूरा कर सके।
बेटी ने पूछा क्यो पापा- पिता बोला बेटा हर बाप का सपना होता है की उसकी बेटी को राजकुमार जैसा पति मिले जो उसे बहुत प्यार दे और उसे हमेशा सुखी रखे।
बेटी-तो पापा नाना जी ने भी आपको मम्मी का हाथ यही सोचकर दिया होगा न की आप भी राजकुमार हो। फिर आप मम्मी को हमेशा क्यो रुलाते हो कही बाहर भी नही ले जाते और प्यार भी नही करते और हमेशा चिल्लाते रहते हो तो क्या आप अच्छे वाले राजकुमार नही निकले।
ये सुन पिता को एहसास हुआ की मुझे भी किसी ने राजकुमार समझ कर अपने कलेजे का टुकड़ा दिया और मैं खुद तो राजकुमार बना रहा पर अपनी पत्नी को कभी राजकुमारी नही समझा।
आज खुद बाप बंनने के बाद एह्सास हुआ ।की अपने दिल के टुकड़े को सही हाथ मे नही सौपा तो उसके दिल के टुकड़े हो जायेगे।जो कोई भी बाप नही सहेगा।
इसलिए जैसा आप अपनी बेटी के लिए सोचते है ।वैसा ही अपनी पत्नी के लिए सोचिये। आखिर वो भी किसी की बेटी है किसी का आँख का तारा है।उसे दुख होगा तो उसके पिता को भी दुख होगा।क्रप्या कर अपनी घर की औरतों को भी इज़्ज़त और प्यार दीजिए वो भी किसी की बेटी है।
😊👭dedicated to all daughter👩

जीवन क्या है

जीवन क्या है
😊यदि जीवन प्रश्न है तो हल करो
😊यदि जीवन ईश्वर तो पूजा करो
😊यदि जीवन स्वप्न है तो साकार करो,
😊यदि जीवन चुनौती है तो स्वीकार करो
😊यदि जीवन अवसर है तो लाभ उठाओ
😊यदि जीवन नाव है तो पार लगाओ
😊यदि जीवन गुत्थी है तो उसे सुलझाओ
😊यदि जीवन खेल है तो उसे जमकर खेलो
😊यदि जीवन कष्ट है तो साहस से झेलो
😊यदि जीवन दुःख-सुख का मेल है तो हँसकर सह लो
😊यदि जीवन गीत है तो उसे प्रेम से गाओ
😊यदि जीवन पुस्तक है तो पढो मनोयोग से
😊यदि जीवन विषय है तो अमृत करो शोध से
😊यदि जीवन सन्देश है तो उसे फैलाओ वेग से
😊😊😊😊😊😊😊
इस संसार में सबसे बड़ी सम्पत्ति
"बुद्धि "
सबसे अच्छा हथियार
"धेर्य"
सबसे अच्छी सुरक्षा
"विश्वास"
सबसे बढ़िया दवा
"हँसी"
और आश्चर्य की बात कि
"ये सब निशुल्क हैं  💐💎 जीवन मंत्र  💎💐
१) धीरे बोलिये    👉 शांति मिलेगी
२) अहम छोडिये  👉 बड़े बनेंगे
३) भक्ति कीजिए   👉 मुक्ति मिलेगी
४) विचार कीजिए  👉 ज्ञान मिलेगा
५) सेवा कीजिए    👉 शक्ति मिलेगी
६) सहन कीजिए   👉 देवत्व मिलेगा
७) संतोषी बनिए   👉 सुख मिलेगा.         👦"इतना छोटा कद रखिए कि सभी आपके साथ बैठ सकें और इतना बडा मन रखिए कि जब आप खडे हो जाऐं तो कोई बैठा न रह सके"
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
$hared by : Whatsappfunnymsg.asia

लौकिक सुखों से परे सच्चा सुख

लौकिक सुखों से परे सच्चा सुख
एक गाँव के मंदिर में एक बह्मचारी रहता था। लोभ,मोह से परे अपने आप में मस्त रहना उसका स्वभाव था। कभी-कभी वह यह विचार भी करता था कि इस दुनिया में सर्वाधिक सुखी कौन है? एक दिन एक रईस उस मंदिर में दर्शन हेतु आया। उसके मंहगे वस्त्र,आभूषण,नौकर-चाकर आदि देखकर बह्मचारी को लगा कि यह बड़ा सुखी आदमी होना चाहिए। उसने उस रईस से पूछ ही लिया। रईस बोला-मैं कहाँ सुखी हूँ भैया! मेरे विवाह को  ग्यारह वर्ष हो गए,किन्तु आज तक मुझे संतान सुख नहीं मिला। मैं तो इसी चिंता में घुलता रहता हूँ कि मेरे बाद मेरी सम्पति का वारिस कौन होगा और कौन मेरे वंश के नाम को आगे बढ़ाएगा? पड़ोस के गांव में एक विद्वान पंडित रहते हैं। मेरी दृष्टि में वे ही सच्चे सुखी हैं।
ब्रह्मचारी विद्वान पंडित से मिला,तो उसने कहा-मुझे कोई सुख नहीं है बंधु,रात-दिन परिश्रम कर मैंने विद्यार्जन किया,किन्तु उसी विद्या के बल पर मुझे भरपेट भोजन भी नहीं मिलता। अमुक गांव में जो नेताजी रहते हैं,वे यशस्वी होने के साथ-साथ लक्ष्मीवान भी है। वे तो सर्वाधिक सुखी होंगे। ब्रह्मचारी उस नेता के पास गया,तो नेताजी बोले-मुझे सुख कैसे मिले? मेरे पास सब कुछ है,किन्तु लोग मेरी बड़ी निंदा करते हैं। मैं कुछ अच्छा भी करूँ तो उसमें बुराई खोज लेते हैं। यह मुझे सहन नहीं होता। यहां से चार गांव छोड़कर एक गांव के मंदिर में एक मस्तमौला ब्रह्मचारी रहता है। इस दुनिया में उससे सुखी और कोई नहीं हो सकता। ब्रह्मचारी अपना ही वर्णन सुनकर लज्जित हुआ और वापिस मंदिर में लौटकर पहले की तरह सुख से रहने लगा। उसे समझ में आ गया कि सच्चा सुख लौकिक सुखों में नहीं है बल्कि वह तो लौकिक चिंताओं से मुक्त अलौकिक की निः स्वार्थ उपासना में बसता है। समस्त भौतिकता से परे आत्मिकता को पा लेना ही सच्चे सुख व आनंद की अनुभूति कराता है।
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia
Broadcast by : inhindi.co.in

Monday 12 October 2015

एक तरफ पैसा, दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?

टीचर :- एक तरफ पैसा,
दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर :- गलत,मै अक्कल
चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ...............
दे  थप्पड़   दे चपेट
दे  थप्पड़  दे चपेट........
 

Shared by : Whatsappfunnymsg.asia
Broadcast by : inhindi.co.in

नहीं पगली, मैंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है

संता दो सिगरेट एक साथ पीता था.
पत्नी – " दो सिगरेट क्यों पीते हो "
संता – " दोस्त की बहुत याद आती है इसलिए एक मेरी होती है और एक मेरे दोस्त की "
कुछ दिनों बाद संता एक ही सिगरेट पीने लगा.
पत्नी ने पूछा – " दोस्त को भूल गए क्या "
संता – " नहीं पगली, मैंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है "
😳😳😳😝😝😝😂😂😂
Shared by : whatsappfunnymsg.asia
Broadcast by : inhindi.co.in

उपवास का मथुरा version

उपवास का मथुरा  version
पति-. का बात है आज रोटी नाए बनायीं का..? जे रस अकेलो काये पी रई हैं.?
पत्नी, - आज हमाओ उपास है न..
पति-तो कछु खाए लेती काहे कू  भूखी है.
पत्नी- हओ तनक फलाहार कर लिओ है.
4 केला 
2 अनार 
3 सेव
    हलुआ , साबुदान की खिचड़ी, सिंगाड़ा की पूड़ी बस लओ है..
धौताएं 1 गिलास दूध और
दो कप चाय पी लई हती..
अब जौ मुसंबी को रस पी रये..तो तुमने टोक दयो...
  आज ऊपास है न, सो कछु और नाएं खा सकत..
पति- तनक रबड़ी सबड़ी और ले लेतीं..
  पत्नी -हओ रात के ब्यारी के बाद रबड़ी खाउगी .. खानो एकइ टेम खा सकत ए..
पति- भाई भोतइ कठिन उपास है तुमाओ तो....
कोउ को बाप नाइँ कर सके ऐसो कठिन उपास..
देखियो.. कमजोरी नाए आ जाये तोए.
पत्नी-जई से तो बीच बीच में
बदाम काजू फांक लए..
पति- फिरउ. ख्याल रखियो अपनों..!
😜😜😜😜 😜😜😜😜
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia
Broadcast by : inhindi.co.in

पत्रकार इन्द्राणी मुखर्जी से:

पत्रकार इन्द्राणी मुखर्जी से:
"मैडम आप इतने सारे पतियो के नाम मोबाइल में कैसे save करती थी?"
इन्द्राणी: "
1 अभी का हबी
2  हबी था कभी
3  पहले का जानू
4 अब ना जानू
5 जानू या ना जानू
"
😍😜❗❗..........❗❗
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia
Broadcast by : inhindi.co.in

राजा को अपनी गलती का अहसास हो गया।

एक राजा था। उसने दस खूंखार जंगली कुत्ते पाल रखे थे। उसके दरबारियों और मंत्रियों से जब कोई मामूली सी भी गलती हो जाती तो वह उन्हें उन कुत्तों को ही खिला देता। एक बार उसके एक विश्वासपात्र सेवक से एक छोटी सी भूल हो गयी, राजा ने उसे भी उन्हीं कुत्तों के सामने डालने का हुक्म सुना दिया। उस सेवक ने उसे अपने दस साल की सेवा का वास्ता दिया, मगर राजा ने उसकी एक न सुनी। फिर उसने अपने लिए दस दिन की मोहलत माँगी जो उसे मिल गयी। अब वह आदमी उन कुत्तों के रखवाले और सेवक के पास गया और उससे विनती की कि वह उसे दस दिन के लिए अपने साथ काम करने का अवसर दे। किस्मत उसके साथ थी, उस रखवाले ने उसे अपने साथ रख लिया। दस दिनों तक उसने उन कुत्तों को खिलाया, पिलाया, नहलाया, सहलाया और खूब सेवा की। आखिर फैसले वाले दिन राजा ने जब उसे उन कुत्तों के सामने फेंकवा दिया तो वे उसे चाटने लगे, उसके सामने दुम हिलाने और लोटने लगे। राजा को बड़ा आश्चर्य हुआ। उसके पूछने पर उस आदमी ने बताया कि महाराज इन कुत्तों ने मेरी मात्र दस दिन की सेवा का इतना मान दिया बस महाराज ने वर्षों की सेवा को एक छोटी सी भूल पर भुला दिया। राजा को अपनी गलती का अहसास हो गया। और उसने उस आदमी को तुरंत भूखे मगरमच्छों के सामने डलवा दिया।
सीख:- आखिरी फैसला मैनेजमेंट का ही होता है उसपर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता...
प्राइवेट कर्मचारियों को समर्पित😜😆
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia
Broadcast by : inhindi.co.in

Thursday 8 October 2015

मनुष्य होना मेरा भाग्य हैं

👌मनुष्य होना मेरा भाग्य हैं,

पर आप सब से जुड़े रहना मेरा सौभाग्य है.👌

🙏जय श्री कृष्णा🙏

Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

अपनी माँ से हमेशा सच कहो…

अपनी माँ से हमेशा सच कहो…
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
और सच बोलते ही भाग लो…          
क्योंकि चप्पल की रफ़्तार आपसे कई गुणा तेज होती है…😆😆
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

Isly Bhaubali ek baar jaror dekhe !

👑👑👑 बाहुबली 👑👑👑
भारत की अब तक की सबसे ज्यादा लागत 250 करोड़ सिर्फ  एनिमेशन और VFX में ही 85 करोड़ खर्च
भारत की सबसे ज्यादा कमाई 35 घंटे में 100 करोड़
भारत की एकमात्र मूवी जिसके सारे युद्ध के उपकरण साजो सामान का एक अपना म्युजियम
विश्व की एकमात्र मूवी जिसका विश्व का सबसे बड़ा पोस्टर बनाया गया 50,000 स्क्वे. फ़ीट का गिनीज बुक में नाम दर्ज
भारत की सबसे ज्यादा समय में बनने वाली मूवी
पोस्ट प्रोडक्शन - 1 साल में सारे युद्ध के लिए उपकरण, ड्रेसेस, ज्वैलरी, सेट बनाये गए, शूटिंग के लिए लोकेशन सेलेक्ट की गयी, सारे शॉट्स सोचे गए की किस प्रकार से शूट करना है.
प्रोडक्शन- पूरा 1 साल लगा फ़िल्म की अलग अलग जगह की शूटिंग में सिर्फ झरने वाले शॉट के लिए ही 45 दिन लग गए बाकी राजमहल और युद्ध की शूटिंग रामोजी फ़िल्म सिटी हैदराबाद में हुई
पोस्ट प्रोडक्शन- सिर्फ 6 माह यह अद्भुत कारनामा कर दिखाया है भारतीय VFX आर्टिस्टों ने जिन्होंने सिर्फ 6 महीने के कम समय में यह वर्ल्ड क्लास आउटपुट दिया है
एकमात्र मूवी जिसके सिर्फ युद्ध वाले seequence के लिए 20,000 लोग बुलाये गए बड़ी सेना दिखाने के लिए
भारत की एकमात्र मूवी जिसके लिए एक अलग भाषा बनायीं गयी है मूवी में महिष्मथि साम्राज्य की लड़ाई कलिंकेय राज्य से होती है, इन कलिंकेय लोगो के लिए "किलिकिलि" भाषा बनायीं गयी, "निम्डा श्या हातीन निस्क्रूर डंका टिक टिक व्हाव कानी पोरा"
पहले यह मूवी ऋतिक रोशन को ऑफर की गयी थी लेकिन ऋतिक ने कहा की हम इसे हिंदी में बनाते है बाद में इसे आप तेलुगु में डब कर लेना डायरेक्टर ने फिर प्रभास को चुना और 20 करोड़ ऑफर किये जोकि पहला 20 करोड़ कमाने वाला साऊथ इंडियन एक्टर बन गया
पहली ऐसी मूवी जिसके ट्रेलर को ही 24 घंटे में 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने youtube पर देखा
पहली ऐसी मूवी जिसकी टिकट साऊथ इंडिया में 20-20 हज़ार रुपये में तक बेचीं जा रही है एक एक थिएटर में 10-10 हजार लोगो की भीड़
एक्टर प्रभास ने इस मूवी के लिए अपनी शादी रोक दी
एक्टर प्रभास और राणा डग्गुबाती की प्रतिदिन की डाइट का ही खर्चा 10 लाख रुपये प्रतिदिन जिसमे वर्ल्ड क्लास प्रोटीन इन दोनों को प्रतिदिन हर आधे घंटे में 10 अंडे व 1 ग्लास प्रोटीन शेक दिया जाता था
इन दोनों के लिए सेट्स पे ही जिम बनाया गया जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये
भारत की एकमात्र मूवी जिसे IMDB ने 10 में से 9.4 की रेटिंग दी है ऐसी रेटिंग की विश्व में सिर्फ 4 मूवी है
17 पूर्ण भारतीय एनीमेशन स्टूडियोज़ के 850 vfx आर्टिस्ट ने काम किया
भारत की एकमात्र मूवी जिसके एनीमेशन और VFX की विश्वभर में तारीफ़ हो रही है
इस मूवी से हम भारतीय आर्टिस्टों ने दिखा दिया की हम अगर हॉलीवुड मूवीज़ को वर्ल्ड क्लास क्वालिटी के साथ काम दे सकते है तो हम अपनी भारतीय मूवी में भी वही क्वालिटी दे सकते है
और अंत में एक ऐसी मूवी जिसने भारतीय सिनेमा, भारतीय एनीमेशन और VFX को एक नई ऊँचाई दी  "Isly bhaubali ek baar jaror dekhe"!
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

वॉट्स अप की अवस्था कुंभ मेले जैसी हो गई है...

वॉट्स अप की अवस्था कुंभ मेले जैसी हो गई है..
चारो तरफ आखाडे ही आखाडे..(ग्रुप ही ग्रुप)..
किसी मे एक तो किसी मे २-३-४ महंत..(एडमिन)..
कुछ साधू नियमित प्रवचन करते है (बहुत एक्टिव मेंबर्स)..
कुछ हफ्ते मे एक दो बार..(कम एक्टिव मेंबर्स)..
कुछ  साधू जो बस सिर्फ लंगर खाते रहते है.. ( निठले मेबर्स जो बस पोस्ट पढ़ते रहते है)..
😜😜😜😜
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

इतिहास गवाह है

इतिहास गवाह है
ये बात आज तक किसी लडकी ने नही कही है
.
.
.
.
"तूम काट दो फ़ोन मैं लगाती हुँ
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

ये सुनकर कटप्पा फरार हो गया है..

👉😁😡👊
ये सुनकर कटप्पा  फरार हो गया है..
की
.
.
.
.
.






















बाहुबली मर्डर केस की
जाँच
👉सँध्या बिँदणी👈
करेगी... 😀😀😮😮😅😁✋✋
👉😁😡👊
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

अगर आप इतने पैसे बचाते तो वो सामने खङी स्काँर्पियो आपकी होती।...

एक लङका सिगरेट पी रहा था।
तभी एक खुबसुरत लङकी वहाँ आई ओर बोली
लङकीः आप कितने सालो से सिगरेट पीते है??...
लङकाः आठ साल से!
लङकीः अगर आप इतने पैसे बचाते तो वो सामने खङी स्काँर्पियो आपकी होती।...
लङकाः आप सिगरेट पीती है!
लङकीः नही।
लङकाः तो आपके पास स्काँर्पियो है!
लङकीः नही!....
लङकाः तो तुँ ज्यादा ज्ञान मत बाँटा कर,
वो स्काँर्पियो मेरी ही है!!
लडकी वहा से शर्मिन्दा हो कर चली गयी।
और फिर





























लडका भी वहा से auto पकड कर चला गया।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
MEN WILL BE MEN!!
Shared by " Whatsappfunnymsg.asia

Don't buy Chinese products. Please buy Indian products.

वर्ष - 1962,
भारत-चीन युद्ध
==चीन==
सैनिक - 80,000
शहीद - 722
घायल - 1697
==भारत==
सैनिक - 10,000 से 12,000
शहीद - 1383
घायल - 1047
लापता - 1696
बंदी - 3968
परिणाम - भारत, चीन से हार गया…!
चीन अभी तक सुधरा भी नहीं है।
लेकिन हमे क्या ?? 53 साल पहले की बात भूल कर हम तो चीनी सामान खरीदेंगे....उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगे !! सैनिक तो होते ही मरने के लिए है !!
नेता बोल देते है.....हमारा व्यवहार बोलता है !!
मर जाएंगे क्या हम बिना चीनी सामान के ??
अगर नहीं.....तो याद उन्हे भी कर लो.....जो लौट के घर ना आए…!!
और सीखो जापान जैसे देशो से……
काफी समय पहले की बात है अमेरिका और जापान में आपसी व्यापार बिलकुल न के बराबर था।
अमेरिका ने काफी जोर देकर जापान की सरकार से कहा की जो आपके यहाँ संतरा (orange) होता है
हम उससे काफी सस्ता और दिखने में अच्छा संतरा आपको दे सकते है,,
जापान की सरकार ने अमरीका के दबाव की वजह से आर्डर दे दिया।
जब वो संतरा जापान के बाज़ारों में बिकने के लिए पहुंचा
( आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि
जापानी संतरा खाने में कड़वा होता था और जो अमेरिका वाला संतरा था वो खाने में अच्छा भी था। )
तो जब वो अमरीका वाला संतरा जापानी बाज़ारों में आया तो किसी ने नहीं
खरीदा।
पता है क्यों नहीं खरीदा…!!
जापानी लोगो ने कहा कि चाहे मेरे देश का संतरा कड़वा
और महंगा है।
पर है तो हमारे देश का ही।
हम इसे ही खरीदेंगे।
तो वो बाकी का करोड़ो रूपये का संतरा सरकार के पास पडा पड़ा ही सड गया
तो ये होती है राष्ट्रभक्ति मेरे भाइयो…!!
कुछ सीखो छोटी आँख वाले जापानियों से
हमारी तो आँखे भी बड़ी है और दिल भी…!!
कृपया करके इस पोस्ट को शेयर करे …!!!
🌍दुनिया में सबसे powerfull फ़ौज सोवियत संघ 🇭🇰के पास थी ,जिसका खर्चा वह भारत🇮🇳 जैसे देशो को मनमाने दाम पर हथियार बेच कर उठाता था ,परन्तु जब अमेरिका 🇬🇧और फ़्रांस🇦🇺 उससे बहुत कम कीमत में उनसे अच्छा हथियार बेचने लगे तो सोवियत 🇭🇰का बाजार टूट गया और ९० के दसक आते आते वह अपने सेना का खर्च उठाने में असमर्थ हो गया परिणाम स्वरुप उसे अपने आधीन राष्ट्रों को आजादी देनी पड़ी इस प्रकार सोवियत संघ🇭🇰 का पतन हो गया .चीन 🇨🇳के पास भी बहुत बड़ी सेना है, और उसे भी अपने सैनिको का खर्च उठाने के लिए अपना सामान अन्य देशो के बाजार में भेजना पड़ रहा है और यहाँ तक उसे अपने कैदियों के अंगो को भी बेच कर पैसा कमाना पड़ रहा है .लगभग रोज चीन 🇨🇳भारतीय सीमा 🇮🇳में घुस आता है, परन्तु वह बियात्नाम युद्ध 🚀के बाद इस स्थिति में नहीं है की कोई बड़ी लड़ाई 🚀लड़ सके, यदि चीन 🇨🇳को बिना एक गोलीचलाये सबक सिखाना है तो सबसे अच्छा तरीका यही है की हर भारतीय 🇮🇳चीनी 🇨🇳सामानों का बहिस्का करे, क्योकि दुनिया का सबसे बड़ा बाजार भारत 🇮🇳है ,कोई भी देश से यदि इतना  बड़ा बाजार छीन जाये तो उसका आधा पतन ऐसे ही हो जाएगा.मै हर भारतीय 🇮🇳से अनुरोध 👏करता हु की वह चीनी 🇨🇳सामान लेना बंद कर दे...!!आप जितने भी ग्रुप में है शेयर जरुर करे....धन्यबाद 🙏👉: पहली बार कोई ढंग का msg मिला whatsapp पर।👉बॉर्डर पर जंग🚀 नही लड़ 👊सकते पर इतना तो कर सकते हैं।🇮🇳
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

Sunday 4 October 2015

हमारी अधूरी कहानी गाना इतना रोमांटिक है !

हमारी अधूरी कहानी गाना इतना रोमांटिक
है !
.
गाना सुनते ही मैं अपनी GF को मिस करने
लगा।
.
साला बाद में याद आया मेरी तो कोई GF ही
नहीं है !!

यू पी -जहाँ भगवान राम का जन्म हुआ

💮U P  or U P  ke bare mein bolne se pahle, soch le

यू पी -जहाँ भगवान राम का जन्म हुआ
Up-जहाँ परशुराम का जन्म हुआ
up - जहा बुद्ध ने समाधी ली
Up-जहाँ भगवान कृष्ण  का जन्म हुआ
Up-जहाँ सत्यवादी राजा हरिशचन्द्र जी का जन्म हुआ
Up -जहाँ के राजा दशरथ  ने चक्रवर्ती होकर पूरे भूमंडल पर
पताका फहराया
Up- वाल्मीकि (जिसने
रमायण
लिखा )
सूरदास तुलसीदास व्यास
रहीम, कबीर
का जन्म हुआ !
up- जहाँ के 20 साल के लड़के ़े ने अंग्रेजो के
दांत खट्टे कर दिए
(चंद्रशेखर आजाद  )
up- जिसने देश
को पहला प्रधान मंत्री दिया
up- जहाँ महान क्रांतिकारी मंगल पांडे
का जन्म हुआ !
up- जहाँ परम वीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद , cpt मनोज पांडे , यदुनाथ सिंह , योगेन्द्र यादव
का जन्म हुआ !
up- जहाँ सदी के महानायक amitaab बच्चन का जन्म हुआ !
up- जहाँ - भगवती शरण बर्मा , महादेवी वर्मा , मुंशी प्रेमचंद ,
जैसे महान लेखको का जन्म हुआ !
Up- जहाँ बिस्स्मिल्लाह खान का जन्म हुआ
Up- जहाँ आज भी दिलो में प्रेम बसता है
Up- जहाँ आज भी बच्चे अपने माँ - बाप के
पैर दबाये
बिना नही सोते
up- जहाँ से सबसे ज्यादा बच्चे देश का Vvvvvvvv कठिन
परीक्षा u .p .s .c. और IIT पास करते है
up- जहाँ के गाँव में आज
भी दादा दादी अपने
बच्चो को कहानिया सुनाते है
up- जहाँ आज भी भूखे रह के अतिथि को खिलाया जाता है
Up- जहाँ के बच्चे कोई सुविधा न होते हुए
भी देश में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी पते है !
हम इसी upके रहने वाले हैं !





तो क्यों न
करे खुद के
up का होने पर गर्व !जय उत्तर प्रेदेश  !!

इसे सेयर करें और up से बाहर जाने दें।।।।।।।।।।
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
और जो नही है वो जानकारी तो जरूर रखे।।
आखिर भारत के बाहर जाके तो बोल ही सकते है।।
😄😄😄
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जायदाद की गिनती की गयी

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जायदाद की गिनती की गयी,
जिसमे
६ पँट (2 DRDO युनिफोर्म)
४ शर्ट (2 DRDO युनिफोर्म)
३ सुट (1 पश्चिमी, 2 भारतीय)
२५०० किताबे
१ फ्लैट (संशोधन के लिए दान)
१ पद्मश्री
१ पद्मभूषण
१ भारतरत्न
१६ डॉक्टरेट
१ वेबसाईट
१ ट्विटर
१ इमेल
TV, AC, गाडी, जेवर, शेअर्स, जमीन-जायदाद, बैंक बैलेंस कुछ नही. पिछले 8 सालों से पेंशन की भी रकम अपने गाँव की ग्राम पंचायत को दान दे दी।
शर्म आ रही है।
आँखो में नमी है।
असली महात्मा और राष्ट भक्त तो ये थे।
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

पढ़ाई का महत्व

दुनिया के किसी भी पिता ने अपने पुत्र को पढ़ाई का महत्व इतने सरल तरीके से नहीं बताया होगा _____

परीक्षा मे तेरे द्वारा दिया गया हर गलत उत्तर तेरे भविष्य मे होने वाले हनीमून को स्विसज़रलेण्ड से बहादुरगढ ले जाएगा ये ध्यान रखना।
😃😃😃😃😃😃😜

लड़का तुरंत पढ़ने बैठ गया 😜

Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

पती अपनी पत्नी से - I Love u

पती ( अपनी पत्नी से )- I Love u
पत्नी - I Love u too ...😍😍
मै तुम्हारे लिये पुरी दुनिया से लड जाऊंगी...
👊👊👊
पती- लेकिन तुम तो सबसे ज्यादा मुझसे ही लडती हो
पत्नी - जानू....तुम्ही तो मेरी दुनिया हो..
👊👊👊👊👊👊👊👊👊👊
😜😜😝😝😛😛😁😁😂😂😀😀😊😊😍😍
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia