Monday, 6 June 2016

How to Minimise Security Risks from Hackers and Crackers



कैसे Hacking और Cracking की सम्भावना को कम-से-कम करें।
Hackers और crackers वो लोग होते हैं जो किसी नेटवर्क, कंप्यूटर, या किसी डाटा में बिना बताये चोरी छुपे घुस जाते हैं। कभी-कभी ये किसी Information को ख़राब करते हैं, उसको delete करते हैं, और वे डाटा को चुरा लेते हैं उसके सही मालिक को भी वे उसे इस्तेमाल नहीं करने देते। यहाँ कुछ स्टेप्स, टिप्स और चेतावनियाँ दी गई हैं जिनको आपको जानना चाहिए, इन टिप्स का इस्तेमाल करके आप Hackers और crackers के द्वारा होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं।

हमेशा सुरक्षित पासवर्ड का प्रयोग करें
जो पासवर्ड आप इस्तेमाल करें वो कम से कम 7 अक्षर का होना चाहिए, और इससे भी अधिक रख सकते हैं अगर आपका नेटवर्क सपोर्ट करता हो। अपने पासवर्ड में include letters, numbers और punctuation marks का इस्तेमाल करें। अगर आपका नेटवर्क punctuation marks को इस्तेमाल नहीं करने देता तो आप अपने पासवर्ड में letters और numbers का इस्तेमाल करके एक कठिन और सुरक्षित पासवर्ड बनाये। आपका पासवर्ड और भी अधिक सुरक्षित होगा अगर आप अपने पासवर्ड के बीच के अक्षरों को बदल कर किसी और अक्षर का इस्तेमाल करेंगे, जैसे- "password" की जगह आप "P@$$w0rd" का इस्तेमाल कर सकते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि ये पासवर्ड बहुत समय तक सबसे सुरक्षित पासवर्ड रहा था।


अपने पासवर्ड को कुछ समय बाद बदलते रहें:
अगर आप ऐसे सिस्टम पर काम करते हैं जहाँ दुसरे लोग भी इस्तेमाल कर देते हैं, तो आपको अपना पासवर्ड को कुछ समय बाद जरुर बदलना चाहिए। आजकल, ज्यादातर मैनेजमेंट सिस्टम आपसे अपना पासवर्ड बदलने के लिए बोलता है। इसलिए आपको भी अपना पासवर्ड जरुर बदलना नहीं चाहिए।





नेटवर्क में बदलाव करने से पहले परमिशन को चेक कर ले.
अगर आप नेटवर्क के admin हैं तो, इस फुक्टिओं को जरुर चेक करें और कुछ permission को अपने हिसाब से बदले आप नेटवर्क में कोई पालिसी को भी सकते हैं जिससे इसे करना आसान हो जायेगा और सुरक्षा भी बड जाएगी
  

किसी cracker या hacker को कुछ नहीं बताये।
किसी को ना बताये कि आप कौनसा सॉफ्टवेर इस्तेमाल करते हैं। अगर आप किसी से ये जानकारी साझा कर रहे हैं तो आप cracker की मदद कर रहे हैं क्यूंकि उसको इतना ही कम समय लगेगा आपके नेटवर्क को जानने में। कुछ नेटवर्क Adminstrator इसी information को गलत बता कर hackers को बेवकूफ बनाते हैं और उनको उलझा देते हैं।



अगर आप ऑफिस में नहीं हैं, तो अपने computer को सुरक्षित तरीके से लॉक जरुर करें।
अधिकतर नेटवर्क सिस्टम आपकी user ID, password, dial in numbers, user name, email addresses और भी जरुरी जानकारी को अपने यहाँ स्टोर करते हैं जिससे आपको उनको access करना आसान हो सके। इसलिए सावधान रहें। और जहाँ तक हो अपना user name और password या अपनी इनफार्मेशन को किसी भी जगह save न करें और Remember me को कभी चेक ना करें। अपने कंप्यूटर को सुरक्षित करने का सबसे आसान तरीका है BIOS और screensaver में पासवर्ड को लगा कर रखें। याद रखिये कि जो भी सिस्टम जब hack या crack होता है तो उसे hack या crack करने वाले अन्दर के ही लोग होते हैं। और जब आपको इन्टरनेट या नेटवर्क की जरुरत ना हो तो अपने उसे नेटवर्क से disconnect करके रखें, क्यूंकि जब किसी दरवाजे में आप टला लगा कर रखेंगे तो उसके अन्दर कोई कैसे घुस पायेगा।

टिप्स
·         कोई antivirus और firewall को install करें।
·         अपने Network Security के बारे में /पड़ेंजाने।
·         अपने आस पास के किसी computer Technician से सहायता ले सकते हैं, पर चेक कर लें की वो भरोसेमंद हो।
·         किसी ऑनलाइन expert से एडवाइस ले सकते हैं और यहाँ ये सुनिश्चित करना जरुरी है कि आप जिससे सहायता ले रहें हैं वो कहीं आपका ही नेटवर्क crack ना कर दे।

चेतावनी
·         अपना technical advisor कहीं कोई hacker या cracker तो नहीं है।
·         किसी भी अंजन ईमेल में कोई भी attatchment को ना खोलें।
·         किसी भी के साथ अपना user ID और पासवर्ड या किसी भी गुप्त जानकारी को साझा ना करें।
·         कभी ऐसा पासवर्ड ना बनायें जो बहुत ही आसानी से crack हो जाये।

No comments:

Post a Comment