Monday, 6 June 2016

How to know Real Love in Hindi



अपने सच्चे प्यार को पता करें

वैसे तो कोई भी तरीका नहीं है ये जानने का की कोई आप से प्यार करता है, लेकिन कुछ इशारे होते हैं जिनसे आपको पता लाग सकता है कि आपको कोई प्यार करता है। अगर आपको यह पता लगाना है कि आप जिससे प्यार करते हैं क्या वो भी आपसे प्यार करता है तो आपको ध्यान देना होगा की जब आप उनके आस पास होते हैं तो वह कैसा व्यवहार करते हैं, क्या कहते हैं और क्या करते हैं। प्यार का मतलब हर इन्सान में अलग अलग होता है, इसे बताने के कई तरीके हैं कि कोई आपसे सच्चा प्यार करता है या बस यूंही interest है, बहुत पसंद करता है, आपके पैसे को चाहता है या अपना समय पास कर रहा है। अगर आपको ये जानना है कि क्या वह सच में आपसे सच्चा प्यार करते हैं तो आपको ये कुछ करना चाहिए पता करने के लिए।


नोट करें वह क्या कहता/कहती है।
देखें की क्या वह आपके भविष्य के बारे में आपसे पूछते हैं या चिंता करते हैं। अगर वह आपसे सच्चा प्यार करते हैं, तो वह आपके भविष्य के बारे में भी चिंता करते होंगे, और आपसे वो आपके भविष्य के बारे में भी बात करते हैं। अगर वह आपसे अकसर पूछते रहते हैं कि आप भविष्य में क्या करेंगे/करोगी, और आपके काम, पसंद के बारे में पूछते हैं तो वह आपसे सच में प्यार करते हैं।
·         सच्चे प्यार का मतलब है, किसी का साथ हमेशा चाहना। अगर वह अपने भविष्य के बारे में बात करते हुए आपको उसमें जोड़ते/जोडती हैं तो ये सच है कि वे आपको चाहते/चाहतीं हैं।
·         अगर वह यह बात करते/करती हैं कि आपके बच्चे कैसे दिखेंगे, और पूछते हैं कि आप उनका साथ देंगी/देंगे तो यह बहुत अच्छी पहचान है कि आपसे प्यार करते हैं।
देखें की क्या वह आपकी सच्ची तारीफ करती/करता है। "मुझे आपकी T-shirt पसंद आयी" और "आपमें वो बात है जो मुझे अच्छा महसूस कराती है मैं आपके पास होना अच्छा लगता है" इन दोनों बैटन में बहुत अंतर है, अगर वह आपकी ऐसी तारीफ करते हैं जिससे आपको लगे कि उनको आपकी जरुरत है और वह आपके साथ बहुत खुश रहती/रहते हैं तो ये एक सच्चा इशारा है कि उनको आपको प्यार है।
·         आपके साथी अगर आपकी तारीफ कभी कभी करते हैं और वह सच्ची भी होती है तो ये सच है कि वह सच में आपकी तारीफ करते हैं क्यूंकि it's the quality, not the quantity, that makes a difference


अगर वह आपको कहती हैं की वह आपसे प्यार करती हैं या कहती है "I love you" और यह सही है।  
याद रखिये इसमें बहुत अंतर है "मुझे तुमसे बहुत प्यार है" और "मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ"। अगर वह कहते हैं कि उनको तुमसे प्यार है और अपने प्यार का इजहार वह आपकी आँखों में ऑंखें दल कर करते हैं, प्यार भरी आवाज में कहते हैं, और इसके बदले में वह आपसे कुछ नहीं चाहते, तो इसका मतलब है कि उनका प्यार सच्चा है।
·         अगर उनको आपसे सच्चा प्यार है तो वह आपसे बिना किसी कारण के बोलेंगे, सिर्फ इसलिए नहीं कि उनको तुमसे कुछ कहना है वल्कि इसलिए उनको अपने प्यार को बताने का सही समय यही लगा।

No comments:

Post a Comment