अपने सच्चे प्यार को पता करें।
वैसे तो कोई भी तरीका नहीं
है ये जानने का की कोई आप से प्यार करता है, लेकिन कुछ इशारे होते हैं जिनसे आपको
पता लाग सकता है कि आपको कोई प्यार करता है। अगर आपको यह पता लगाना है कि आप जिससे
प्यार करते हैं क्या वो भी आपसे प्यार करता है तो आपको ध्यान देना होगा की जब आप
उनके आस पास होते हैं तो वह कैसा व्यवहार करते हैं, क्या कहते हैं और क्या करते
हैं। प्यार का मतलब हर इन्सान में अलग अलग होता है, इसे बताने के कई तरीके हैं कि
कोई आपसे सच्चा प्यार करता है या बस यूंही interest है, बहुत पसंद करता है, आपके
पैसे को चाहता है या अपना समय पास कर रहा है। अगर आपको ये जानना है कि क्या वह सच
में आपसे सच्चा प्यार करते हैं तो आपको ये कुछ करना चाहिए पता करने के लिए।
देखें क्या आपके वह आपसे
खुल कर बात करते हैं आप जिससे प्यार करते हैं
अगर वह आपसे खुल कर बात करता है और अपनी सोच, समझ, डर और प्यार के बारे में खुल कर
बताते हैं। अगर वह अपने बचपन, अपनी बेवकूफियों, अपने दर्द और अपने भविष्य के
रोमांस की सोच के बारे में बताते हैं तो आपके लिए उनके दिल में सच्चा प्यार है
क्यूंकि वह आपसे ये बात करने में आराम महसूस करते हैं।
·
अगर वह आपसे कहते हैं,
"मैं ये आज तक किसी को नहीं बताया कि।।।।।।।। " तो उनको आपसे सच्चा
प्यार है और बहुत विश्वास है।
ध्यान दें अगर आपका प्यार
आपको बताता है कि उसने आपको कितना मिस किया जब वह आपसे दूर था। जब आप और आपका प्यार एक दुसरे से दूर थे पर आपको वो सन्देश
जरुर करती थीं, कॉल करती थीं, या ईमेल करती थीं सिर्फ ये बताने क लिए की वह आपको
कितना मिस कर रही हैं तो इसका सीधा मतलब है कि वह आपसे दूर रह कर अपनी लाइफ को
imagine नहीं कर सकती। अगर आप दो या तीन हफ्ते के लिए बहार गए हैं और आपको उनसे
कोई सन्देश या कॉल नहीं अति तो समझ लीजिये की वो आपसे प्यार नहीं कर सकती।
·
लेकिन ऐसा भी नहीं की आप यह
माने की वो आपको हर वक्त कॉल या sms करें, और कभी कभी कुछ कारण हो जाते हैं जब वह
आपसे बात या कोई सन्देश न कर पायें।
अगर वह आपकी गलतियों को
बताने में कोई परेशानी महसूस नहीं करती। अगर आपसे कोई सच्चा प्यार करता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह आपको हमेशा
सही माने। अगर उनको प्यार है तो वह आपको आपकी गलतियों, बेवकूफियों, और गलत व्यवहार
के भी बारे में आराम से बता सकती/सकता है। वह आपको कभी कभी अस्वीकार नहीं
करती/करता है तो इसका मतलब यह नहीं की आपसे प्यार नहीं करती वल्कि यह वो आपकी
अच्छी तरह जानती हैं और आपकी गलतियों को भी स्वीकार करती/करता है जैसे वो आपकी
अच्छाइयों को स्वीकार करती/करता हैं।
देखें अगर वह आपके बात को
रखते/मानते हैं। अगर वह आपसे प्यार करते हैं
तो वह आपकी बात को ध्यान से सुनेगा- चाहे वह नये जुते के लिए हो, या देश की अर्थिक स्तिथि के बारे में। अगर वह आपसे प्यार
करती/करता है तो वह आपसे हर बात में आपकी राय या इच्छा के बारे में जानेंगे, चाहे
वह बात छोटी हो या बडी़। हो सकता है कि वह
आपकी राय के बारे मे संदेही हो पर वह आपकी बात को मानेंगें क्युंकि वह आपसे प्यार
करते हैं।
No comments:
Post a Comment