जब भालू ने खाना छोड़कर मौत को लगाया गले
2012 में चीन में एक स्वस्थ भालू ने 10 दिनों तक खाना नहीं खाया और मर गया। Animal rights activist का कहना है की पिछले कुछ सालो में चीन में भालुओ की मौत के ऐसे कई केस देख चुके है। भालुओ के गॉल ब्लाडर में एक एंजाइम रस पाया जाता है जिसके लिए चीन में इसे पाला जाता है और छोटे – छोटे पिंजरों में रखा जाता है। इस रस की पारम्परिक चीन दवाइओ में बहुत मांग रहती है। इस रस को निकालने के लिए भालू के पेट में एक स्थायी चीरा लगाया जाता है, फिर एक कैथेटर ट्यूब डालकर वो रस निकाला जाता है। यह प्रकिया बहुत ही दर्दनाक होती है और आमतोर पर दिन में दो बार की जाती है।
No comments:
Post a Comment