Thursday, 23 June 2016

Salute to Modi

व्यक्तिगत रूप से आप बीजेपी के विरोधी हो सकते हैं बीजेपी की नीतियों के विरोधी हो सकते हैं ये एक सामान्य प्रक्रिया है और इसमें कुछ गलत भी नहीं है...!!!
परंतु आप आलोचक की हद को पार् करके निंदक बनकर PM मोदी की आलोचना कैसे कर सकते हैं ???
आप उस व्यक्ति की आलोचना कर रहे हैं जो लगभग 15 सालों से CM के बाद अब PM रहते हुए भी अपनी सैलेरी राष्ट्र को दान करता आ रहा है PM हाउस में अपना खर्चा स्वं उठाता आ रहा है .....
Pm की निंदा के रस में डूबते समय क्या आपको खयाल आया है कि क्या आपने कभी 1 महीने की सैलेरी रास्ट्र को दान की है ???
क्या आपमें हिम्मत है 1 साल की सैलेरी राष्ट्र को दान कर दें???
तो फिर आप उस व्यक्ति की निंदा कैसे कर सकते हैं जो 15 सालों से ये सब करता आ रहा है ???
3 बार गुजरात का CM रहने के बाबजूद किसके पास कोई बड़ी संपत्ति नहीं है परिवार को भी जिसने VIP सुविधाओं से महरूम कर रखा है ।
जिस PM के विदेशी दौरों को आप सिर्फ घूमने फिरने का नाम देते हैं जबकि असली उदेश्य व्यापारिक समझौते और आपसी सम्बन्ध को निगलेक्ट करते हैं ।
एक 65 साल का व्यक्ति 6 दिन में 5 देशों की यात्रा करता 45 महतव्पूर्ण मीटिंग में भाग लेता है देश का पैसा बचाने के लिए ऐसी प्लानिंग करता है जिससे होटल्स में कम से कम रुका जाए, फ्लाइट में नींद पूरी की जाये उसके दौरे को आप सिर्फ भ्रमण का नाम देते हैं !!
वैश्विक मंदी और ख़राब मौसम की मार झेलने की बाद भी देश पर आंशिक प्रभाव पड़ा है और देश आगे बढ़ रहा है क्या इतना काफी नहीं है, 60+ सालों से किये गये गड्ढे क्या 2 साल में भर जायेंगे, अभी तक कांग्रेस की सरकारों से यदि 25% भी हिसाब माँगा जाता तो ये दिन नहीं देखने पड़ते ।
अगली बार PM की निंदा करने से पहले अपने गिरेवान में झांककर देखें और अपने आप से तुलना करें कि जिसकी आप निंदा कर रहे हैं क्या उसके पैरों की धूल के बराबर आप हैं या नहीं !!

No comments:

Post a Comment