2008 में सरकारी टीचर का वेत्तन 30000 रुपये
2016 में वेतन 50000 रुपये
2008 में किसान के गेहूँ की कीमत 1300 रुपये
2016 में 1500 रुपये
2008 में कपास 3500 रुपये 2016 में 4500 रुपये
विधायक का वेतन
2008 में 60000 रुपये
2016 में 125000 रुपये
2008 में मक्का 1000 रुपये
2016 में 1200 रुपये
ज्वार 2008 मे 1200 रुपये
2016 में 1400 रुपये
दूसरी ओर कीटनाशकों के दाम डबल
डी ए पी 2008 में 450 रुपये
2016 में 1250 रुपये
पोटाश 2008 में 400 रुपये से 900 रूपये
सुपर 2008 में 150 रुपये से 2016 में 300 रुपये
ओर सरकार कहती है किसानों की आय डबल करेंगे
आय डबल केवल सरकारी कर्मचारियों की
नेताओं की ओर व्यापरियों की करो किसानों की तो ऐसे ही डबल हो जायेगी...
और मजे की बात...
सरकार किसानों के लिए कृषि मेला, कृषि रथ किसान कल्याण जैसी योजनायें चलाती है जिसमें करोडो रुपये बर्बाद करती है..
कुछ महीनों पहले कृषि महोत्सव का आयोजन हुआ था जिसमे सरकार ने
450 करोड़ रुपये खर्च किये थे एक भी किसान बता दे की
उसने इस योजना से 450 रुपये का भी फायदा लिया हो...
सरकार की सारी योजनाओं का लाभ केवल कृषि से जुड़े कर्मचारी ओर व्यापारी ले रहे हैं
सरकार की योजनाओं का लाभ सिर्फ 20 प्रतिशत किसान ले पते हैं...
अगर सच्चे किसान के बेटे हो तो मेरी बात का समर्थन करना ओर किसान भाइयों को जागरुक करना...
जय किसान।।
No comments:
Post a Comment