Sunday, 16 August 2015

मनुष्य कितना मूर्ख है |

मनुष्य कितना मूर्ख है |
प्रार्थना करते समय समझता है कि भगवान सब  सुन रहा है,
पर निंदा करते हुए ये भूल जाता है।
पुण्य करते समय यह समझता है कि भगवान देख रहा है,
पर पाप करते समय ये भूल जाता है।
दान करते हुए यह समझता है कि भगवान सब में बसता है,
पर चोरी करते हुए ये भूल जाता है।
प्रेम करते हुए यह समझता है कि पूरी दुनिया भगवान ने बनाई है,
पर नफरत करते हुए ये भूल जाता है।
..और हम कहते हैं कि मनुष्य सबसे बुद्धिमान प्राणी है।😇
क़दर किरदार की होती है,
वरना...
कद में तो साया भी
इंसान से बड़ा होता है......
 
मंदिर भी क्या गज़ब की जगह है...
गरीब बाहर भीख मांगते हैं और अमीर अन्दर....

Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

7 Best Rules for enjoy job.

नौकरी में मजे करने के 7 मूल मंत्र
1. बने रहो पगला, काम करेगा अगला।
2. बने रहो कूल, सैलेरी मिलेगी फुल।
3. जिसने ली टेंशन, उसकी वाइफ
लेगी पेंशन।
4. काम से डरों नहीं ओर काम को करो
नहीं।
5. काम करो या न करो, काम की फिक्र जरूर करो।
6. फिक्र करो या न करो, फिक्र का जिक्र बॉस से जरूर करो।
7. जो काम करे, उसे अंगुली करो और जो काम न करे
उसकी चुगली करो।
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

इन्सान ज़रा सी वात पे कैसे टूट जाता है

ॐ साईं राम
कभी तो कुम्हार भी मन मै मंद मंद हँसता होगा
यह देखकर की,
मिट्टी के बर्तन को अच्छी तरह से देखने वाला इन्सान ज़रा सी वात पे कैसे टूट जाता है

Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

Monday, 10 August 2015

भारत को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहा है।

याकूब की फांसी के विरुद्ध दाऊद का गुर्गा छोटा शकील न्यूज चैनलों के माध्यम से भारत को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहा है। हमारी न्याय प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।
छोटा शकील की चेतावनी के विरुद्ध भारत माँ के एक लाल का आक्रोश  कविता के रूप में प्रस्तुत है।
पढ़िये और अपनी प्रतिक्रिया से अवगत कराइये।
*****************************************
न्याय की बातें करने वाले गिरेबान में झाँक जरा
निर्दोषों की हत्याओं पर पहले माफ़ी मांग जरा
क्या गलती थी उन लोगों की जिनको तूने मार दिया
दो सौ तिरपन निर्दोषों को मौत के घाट उतार दिया
तब मानवता कहाँ गयी थी जब मुम्बई दहलायी थी
न्याय अन्याय की बातें याद नहीं तब आयी थीं
वो न्याय की बात करें जो अन्याय से खेले हैं
तेरा केवल एक मरा है हमने लाखों झेले हैं
कोई अपने घर से निकला था बच्चों को लाने को
कोई प्रसव पीड़ित पत्नी को डाक्टर को दिखाने को
कोई बेटी की शादी की बात चलाने निकला था
कोई घर से बस अपना परिवार चलाने निकला था
कुछ बूढी माँ की दवाई का पर्चा लेकर निकले थे
घूमने फिरने को पापा से खर्चा लेकर निकले थे
बड़ा पाव पानी पूरी खाने को सखियाँ निकलीं थी
चूड़ी बिंदी लाने को कुछ बहन बेटियां निकलीं थी
सच करने को निकले थे कुछ ख़्वाबों की तस्वीरों को
कुछ कर्मों से बदलने निकले थे अपनी तकदीरों को
अब तक उबर नहीं पायी है मुम्बई उन विस्फोटों से
खून अभी तक रिस्ता है उन निर्दोषों की चोटों से
न्याय अन्याय क्या है मत समझाओ उपदेशों से
कितनों ने पहचाना अपने लोगों को अवशेषों से
लाशों का अम्बार लगा यूं लगा गगन भी कफ़न हुआ
आधा शरीर जब नहीं मिला आधा शरीर ही दफ़न हुआ
बैठ के गोद में अब्बा की अब हमको आँख दिखाते हो
अपराधी होकर न्याय का पाठ हमें सिखलाते हो
हम न्याय नियम के पक्के हैं हम खूब कड़ाई करते हैं
फांसी के दो घंटे पहले तक सुनवाई करते हैं
तू बाइस बरस की सुनवाई को नहीं मानता न माने
तू अपनी हरकत को गलती नहीं मानता न माने
तू चैनल पर फोन के द्वारा हमको धमकी देता है
होकर नाली का कीड़ा सूरज से पंगा लेता है
देशद्रोह की राह है ये इस ओर कुंआ वो खाई है
इस गीदड़ की मौत ही इसको शहरों तक ले आई है
अंत समय जब आता है बुद्धि उल्टी हो जाती है
शिशुपाल की सौंवी गाली उसका वध करवाती है
तू बदले की बात न कर याकूब तो केवल झांकी है
निर्दोषों की हत्याओं का बदला लेना बाकी है
दाऊद मेमन और शकील अन्त निकट है तीनों का
पहले नागों को मारें फिर मुंह तोड़ेंगे बीनों को
हों कितनी मजबूत दीवारें हमें तोड़ना आता है
आँख दिखाने वालों हमको आँख फोड़ना आता है
तू अपने लोगों कह दे, लें जगह ढूंढ दफनाने की
कीमत तुझे चुकानी होगी, शेरों को उकसाने की .
🚩वन्दे मातरम् - वन्दे मातरम🚩
*********************************************
प्रिय मित्रों,
अनुरोध है कि इस कविता को रुकने न दें।  जितना भी संभव हो अधिक से अधिक शेयर करें।
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

किसी आतंकवादी को पकड़ कर लाने पर सरकारी नौकरी दी जाएगी

अगर सरकार कहदे की
"किसी आतंकवादी को पकड़ कर लाने पर
सरकारी नौकरी दी
जाएगी
.
.
.
.
.
.
.
तो यकीन मानिए अपने देश के लडके24 घंटे में पूरा
पाकिस्तान साफ कर देंग😜😝😛😱😱😂😂
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

Thursday, 6 August 2015

Don't place your mistakes on your head,

Don't place your mistakes on your head,
 
 their weight may crush you.
 
Instead, place them under your feet
 
& use them as a platform to raise your vision.

Good Morning. Have a wonderful day!

Maulana Azad Education Scholarship for girls student

📢VERY IMPORTANT ANNOUNCEMENT📢
Govt. Of India has annouced "Maulana Azad Education Scholarship" for girls student studying in 11th & 12th std.
Rate of scholarahip:
11th- Rs.6000
12th-Rs.6000
How to apply:
Student can apply online at www.maef.nic.in
And courier the documents & form to mentioned address.
Last Date:
Last date for scholarship is 30th September 2015.
For further detail plz contact:
Asim Khan
President
Uniquee Foundation
+91 9890 227 354
Govt. Of India has announced "Merit Cum Means Scholarship" for students belongs to Minorities community for 2015-2016
Courses cover:B.E/B.TECH, M.E/M.TECH, MBA/MMS, LLB, B.Pharm/M.Pharm etc.
Rate of scholarahip:
Ra.25000 for Day scholar
Rs.30000 for Hosteler
Apply online:(new website)
www.scholarships.gov.in
Last date:
For fresh - 30th September
For renewal - 15th November
For more detail plz contact:
Amjad Siddiqui
President
Udaan Foundation
9004674404
♦Please circulate on all Muslim Groups

हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर्क :

✅एक गोत्र में शादी क्यूँ नहीं..?
वैज्ञानिक कारण हैं..!
एक दिन डिस्कवरी पर जेनेटिक
बीमारियों से सम्बन्धित एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम
देख रहा था ...
उस प्रोग्राम में एक अमेरिकी वैज्ञानिक ने कहा की जेनेटिक बीमारी न हो इसका एक ही इलाज है और वो है
"सेपरेशन ऑफ़ जींस"
मतलब अपने नजदीकी रिश्तेदारो में विवाह नही करना चाहिए ..क्योकि नजदीकी
रिश्तेदारों में जींस सेपरेट (विभाजन) नही हो पाता और जींस लिंकेज्ड
बीमारियाँ जैसे हिमोफिलिया, कलर ब्लाईंडनेस, और
एल्बोनिज्म होने की १००% चांस होती है ..
फिर मुझे
बहुत ख़ुशी हुई जब उसी कार्यक्रम में ये
दिखाया गया की आखिर हिन्दूधर्म में
हजारों सालों पहले जींस और डीएनए के बारे में
कैसे
लिखा गया है ? हिंदुत्व में कुल सात गोत्र होते
है
और एक गोत्र के लोग आपस में शादी नही कर
सकते
ताकि जींस सेपरेट (विभाजित) रहे.. उस वैज्ञानिक ने
कहा की आज पूरे विश्व
को मानना पड़ेगा की हिन्दूधर्म ही विश्व का
एकमात्र
ऐसा धर्म है जो "विज्ञान पर आधारित" है !
हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर्क:
1- कान छिदवाने की परम्परा:
भारत में लगभग सभी धर्मों में कान छिदवाने की परम्परा है।
वैज्ञानिक तर्क-
दर्शनशास्त्री मानते हैं कि इससे सोचने की शक्त‍ि बढ़ती है। जबकि डॉक्टरों का मानना है कि इससे बोली अच्छी होती है और कानों से होकर दिमाग तक जाने वाली नस का रक्त संचार नियंत्रित रहता है।
2-: माथे पर कुमकुम/तिलक
महिलाएं एवं पुरुष माथे पर कुमकुम या तिलक लगाते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- आंखों के बीच में माथे तक एक नस जाती है। कुमकुम या तिलक लगाने से उस जगह की ऊर्जा बनी रहती है। माथे पर तिलक लगाते वक्त जब अंगूठे या उंगली से प्रेशर पड़ता है, तब चेहरे की त्वचा को रक्त सप्लाई करने वाली मांसपेशी सक्रिय हो जाती है। इससे चेहरे की कोश‍िकाओं तक अच्छी तरह रक्त पहुंचता
3- : जमीन पर बैठकर भोजन
भारतीय संस्कृति के अनुसार जमीन पर बैठकर भोजन करना अच्छी बात होती है।
वैज्ञानिक तर्क- पलती मारकर बैठना एक प्रकार का योग आसन है। इस पोजीशन में बैठने से मस्त‍िष्क शांत रहता है और भोजन करते वक्त अगर दिमाग शांत हो तो पाचन क्रिया अच्छी रहती है। इस पोजीशन में बैठते ही खुद-ब-खुद दिमाग से एक सिगनल पेट तक जाता है, कि वह भोजन के लिये तैयार हो जाये।
4- : हाथ जोड़कर नमस्ते करना
जब किसी से मिलते हैं तो हाथ जोड़कर नमस्ते अथवा नमस्कार करते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- जब सभी उंगलियों के शीर्ष एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और उन पर दबाव पड़ता है। एक्यूप्रेशर के कारण उसका सीधा असर हमारी आंखों, कानों और दिमाग पर होता है, ताकि सामने वाले व्यक्त‍ि को हम लंबे समय तक याद रख सकें। दूसरा तर्क यह कि हाथ मिलाने (पश्च‍िमी सभ्यता) के बजाये अगर आप नमस्ते करते हैं तो सामने वाले के शरीर के कीटाणु आप तक नहीं पहुंच सकते। अगर सामने वाले को स्वाइन फ्लू भी है तो भी वह वायरस आप तक नहीं पहुंचेगा।
5-: भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से
जब भी कोई धार्मिक या पारिवारिक अनुष्ठान होता है तो भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से होता है।
वैज्ञानिक तर्क- तीखा खाने से हमारे पेट के अंदर पाचन तत्व एवं अम्ल सक्रिय हो जाते हैं। इससे पाचन तंत्र ठीक तरह से संचालित होता है। अंत में मीठा खाने से अम्ल की तीव्रता कम हो जाती है। इससे पेट में जलन नहीं होती है।
6-: पीपल की पूजा
तमाम लोग सोचते हैं कि पीपल की पूजा करने से भूत-प्रेत दूर भागते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- इसकी पूजा इसलिये की जाती है, ताकि इस पेड़ के प्रति लोगों का सम्मान बढ़े और उसे काटें नहीं। पीपल एक मात्र ऐसा पेड़ है, जो रात में भी ऑक्सीजन प्रवाहित करता ह
7-: दक्ष‍िण की तरफ सिर करके सोना
दक्ष‍िण की तरफ कोई पैर करके सोता है, तो लोग कहते हैं कि बुरे सपने आयेंगे, भूत प्रेत का साया आ जायेगा, आदि। इसलिये उत्तर की ओर पैर करके सोयें।
वैज्ञानिक तर्क- जब हम उत्तर की ओर सिर करके सोते हैं, तब हमारा शरीर पृथ्वी की चुंबकीय तरंगों की सीध में आ जाता है। शरीर में मौजूद आयरन यानी लोहा दिमाग की ओर संचारित होने लगता है। इससे अलजाइमर, परकिंसन, या दिमाग संबंधी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। यही नहीं रक्तचाप भी बढ़ जाता है।
8-सूर्य नमस्कार
हिंदुओं में सुबह उठकर सूर्य को जल चढ़ाते हुए नमस्कार करने की परम्परा है।
वैज्ञानिक तर्क- पानी के बीच से आने वाली सूर्य की किरणें जब आंखों में पहुंचती हैं, तब हमारी आंखों की रौशनी अच्छी होती है।
9-सिर पर चोटी
हिंदू धर्म में ऋषि मुनी सिर पर चुटिया रखते थे। आज भी लोग रखते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- जिस जगह पर चुटिया रखी जाती है उस जगह पर दिमाग की सारी नसें आकर मिलती हैं। इससे दिमाग स्थ‍िर रहता है और इंसान को क्रोध नहीं आता, सोचने की क्षमता बढ़ती है।
10-व्रत रखना
कोई भी पूजा-पाठ या त्योहार होता है, तो लोग व्रत रखते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- आयुर्वेद के अनुसार व्रत करने से पाचन क्रिया अच्छी होती है और फलाहार लेने से शरीर का डीटॉक्सीफिकेशन होता है, यानी उसमें से खराब तत्व बाहर निकलते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार व्रत करने से कैंसर का खतरा कम होता है। हृदय संबंधी रोगों, मधुमेह, आदि रोग भी जल्दी नहीं लगते।
11-चरण स्पर्श करना
हिंदू मान्यता के अनुसार जब भी आप किसी बड़े से मिलें, तो उसके चरण स्पर्श करें। यह हम बच्चों को भी सिखाते हैं, ताकि वे बड़ों का आदर करें।
वैज्ञानिक तर्क- मस्त‍िष्क से निकलने वाली ऊर्जा हाथों और सामने वाले पैरों से होते हुए एक चक्र पूरा करती है। इसे कॉसमिक एनर्जी का प्रवाह कहते हैं। इसमें दो प्रकार से ऊर्जा का प्रवाह होता है, या तो बड़े के पैरों से होते हुए छोटे के हाथों तक या फिर छोटे के हाथों से बड़ों के पैरों तक।
12-क्यों लगाया जाता है सिंदूर
शादीशुदा हिंदू महिलाएं सिंदूर लगाती हैं।
वैज्ञानिक तर्क- सिंदूर में हल्दी, चूना और मरकरी होता है। यह मिश्रण शरीर के रक्तचाप को नियंत्रित करता है। चूंकि इससे यौन उत्तेजनाएं भी बढ़ती हैं, इसीलिये विधवा औरतों के लिये सिंदूर लगाना वर्जित है। इससे स्ट्रेस कम होता है।
13- तुलसी के पेड़ की पूजा
तुलसी की पूजा करने से घर में समृद्ध‍ि आती है। सुख शांति बनी रहती है।
वैज्ञानिक तर्क- तुलसी इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है। लिहाजा अगर घर में पेड़ होगा, तो इसकी पत्त‍ियों का इस्तेमाल भी होगा और उससे बीमारियां दूर होती हैं।
अगर पसंद आया तो शेयर कीजिये
अगर हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर्क आपको वाकई में पसंद आये हैं, तो इस लेख को शेयर कीजिये, ताकि आगे से कोई भी इस परम्परा को ढकोसला न कहे..!!
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना;

जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना;
तारों का काम है बस चमकते रहना;
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना;
वैसे हमारा है काम अपनों की सलामती की दुआ करते रहना।
शुभ रात्रि!

अपने group के कुछ बंदे तलवार लेकर बड़े जोश से ....

👉अपने group के कुछ बंदे  तलवार लेकर बड़े जोश से ....
इधर उधर भाग रहे थे ....
मैने पूछा क्या हुआ ....
क्यो भाग रहे हो?????..
एक बंदा बोला कटप्पा ने बाहुवली को मारा है लेकिन ....
नाम अपने ऐडमीन  का आ रहा है ......😳😳
लाशे बिछा ⚡देंगे लाशे.......😳😒😏😏⚡

बाहुबली पार्ट -2 फिल्म की स्टोरी हुयी लिक...

✨ Breaking News✨
✨ Breaking News✨
बाहुबली पार्ट -2 फिल्म की  स्टोरी हुयी लिक...
आखिर क्यों कटाप्पा ने बाहुबली को मारा....❓
पढिये बाहुबली पार्ट 2 की स्टोरी ..
सबसे पहले अपने ग्रुप में...
👇👇👇👇👇👇👇














































😴😴ಬೆಳಗಿನ ಜಾವ 3 ಗಂಟೆ, ವಿಶ್ವನಾಥ ತಡಬಡ ಅಂತ ಎದ್ದ. 😊😊
💡💡ಲೈಟ್ ಹಾಕಿದ ತಕ್ಷಣ ವಿಶಾಲಾಕ್ಷಿ ಕಣ್ಣು ಬಿಟ್ಲು. 💃😵😲'ರೀ ಏನ್ರೀ ನಿಮ್ದು ಇಷ್ಟೊತ್ತಲ್ಲಿ..?😳
'
ವಿಶ್ವನಾಥ : ಅಮ್ಮ ಬರ್ತಿದ್ದಾರೆ, ಕರ್ಕೊಂಡ್ ಬರೋಕೆ ಮೆಜೆಸ್ಟಿಕ್ ಗೆ ಹೋಗ್ತಿದೀನಿ.😊😊
ವಿಶಾಲಾಕ್ಷಿ : ಆ ಮುದುಕಿಗೆ ಊರಲ್ಲಿ ಮಾಡೋಕೆ ಬೇರೆ ಕೆಲಸ ಇಲ್ವಂತಾ..?😡 ಮೂರ್ ಮೂರ್ ದಿನಕ್ಕೂ ಬರ್ತಾರಲ್ಲಾ.😡😡. ಬಂದು ಹೋಗಿ ಆರು ತಿಂಗಳಾಗಿಲ್ಲ.😡ಇಲ್ಲಿ ಮಾಡೋ ಕೆಲಸ ಬಿಟ್ಟು ಅವರನ್ನ ನೋಡ್ಕೋಂಡ್ ಕೂತ್ಕೊಳ್ಳಾ..?😡😡 ಜೀವನ ಪೂರ್ತಿ ಇದೇ ಆಯ್ತು.😣 ಮೂರ್ ಗಂಟೆಗೆ ಕರ್ಕೊಂಡ್ ಬರೋಕ್ ಬೇರೆ ಹೋಗ್ಬೇಕಾ.??😡😡.? ಊರಿಂದ ಬರೋರಿಗೆ ಆಟೋ ಹತ್ಕೊಂಡ್ ಇಲ್ಲಿಗ್ ಬರೋಕೆ ಗೊತ್ತಾಗಲ್ವಾ..? 😣😣ಆ ಮುದುಕಿಯಿಂದ ನನ್ನ ನಿದ್ದೇನೂ ಹಾಳು😣😣
ಅಮ್ಮ ಅಮ್ಮ ಅಂತ ಸಾಯ್ತೀರ...😡😡 ಸೀಮೆಗಿಲ್ದಿರೋ ಅಮ್ಮ ನಿಮಗೇ ಇರೋದಾ..?😡😡😣
ವಿಶ್ವನಾಥ: ಈಗೇನು ಬರಬೇಡಿ ಅಂತ ಹೇಳ್ಲಾ..?😒 ಏನಾದ್ರೂ ಸುಳ್ಳು ಹೇಳುದ್ರೆ ವಾಪಸ್ ಹೋಗ್ತಾರೆ ಬಿಡು😊..
ವಿಶಾಲಾಕ್ಷಿ : ಅಷ್ಟು ಮಾಡಿ ಪುಣ್ಯ ಕಟ್ಕೊಳಿ.😣🙏🙏 ನಿಮ್ಮ ಹೆಂಡತಿ ಆಗಿದ್ದಕ್ಕೂ ಸಾರ್ಥಕ ಆಗುತ್ತೆ...😣😡😣
ಅವನು ಫೋನ್ ಮಾಡಿ ಏನೋ ಸುಳ್ಳು ಹೇಳಿ 😂😂ವಾಪಸ್ ಕಳಿಸೇ ಬಿಟ್ಟ. 😊ಫೋನ್ ಕಟ್ ಮಾಡಿ ವಿಶಾಲಾಕ್ಷಿಗೆ ಹೇಳ್ದ..
ಅವರು ವಾಪಸ್ ಹೋಗ್ತಾರಂತೆ, ಪಾಪ ಬೇಜಾರ್ ಮಾಡ್ಕೊಂಡ್ರು ಅನ್ಸುತ್ತೆ ಅಂತ ಹೇಳಿ ಲೈಟ್ ಆಫ್ ಮಾಡಿ ಹಾಸಿಗೆ 😙ಮೇಲೆ ಬಿದ್ದವನೇ ಮೆಲ್ಲಗೆ ಅವಳ ಕಿವೀಲಿ ಹೇಳ್ದ... 'ಬಂದಿದ್ದು ನಮ್ಮಮ್ಮ ಅಲ್ಲ, ನಿಮ್ಮಮ್ಮ...😏😏'
ಅಷ್ಟೇ, ಖೇಲ್ ಖತಮ್...ನಾಟಕ್ ಬಂದ್😂😂😂..😂😂😅😅😅plz....👏
.अभी केवल साउथ वर्जन आया है ।
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

क्या खुब लिखा है गुलजार जी ने ...

क्या खुब लिखा है गुलजार जी ने ...
पानी से तस्वीर
            कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर
            कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को
            सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर
            वापस कहा मिलती है
कौन किस से
            चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने
            हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस
            इतना जानते हैं...
हर रिश्ता "मोती" और
            हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।

दहेज किसे कहते हैं?

आज कक्षा में किसी ने बच्चों से पूछा "दहेज किसे कहते हैं?"
अद्वितीय जवाब सुनने को मिला..
"जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता हो तो इसके बदले उसे दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं...... 😝😛😜

जानू क्या कर रहे हो ?

पत्नी  ( मायके से)- जानू क्या कर रहे हो ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पति  - बस पैसा जोड़ रहा हूँ ......
.
.
.
.
.
.
.
.
..
पत्नी  - वाऊ । मैं जानती थी सोना सस्ता हो गया है और आपको मेरे नेकलेस की चिंता सता रही होगी और मेरे न्यू एंड्रॉइड फ़ोन के लिए आप पैसा जोड़ रहे हो ना डिअर , पर खाना आप अच्छे से खाना । आप कितने अच्छे हो ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पति  - पगली , 20 रूपये का नोट फट गया है उसको जोड़ रहा हूँ , टेप लगा के ?
😝😝😝😝😝😝😝

आखिर गुरु गुरु ही होता है 😝

एक रात, चार कॉलेज  विद्यार्थी देर तक
मस्ती 👯👯 करते रहे  और
जब होश आया तो अगली सुबह होने
वाली परीक्षा का भूत 😱
उनके सामने आकर खड़ा हो गया।
परीक्षा से बचने के लिए उन्होंने एक
योजना 😎 बनाई।
मैकेनिकों जैसे गंदे और फटे पुराने कपड़े पहनकर
वे प्रिंसिपल 👮 के
सामने जा खड़े हुए और उन्हें
अपनी दुर्दशा की जानकारी दी।
उन्होंने प्रिंसिपल को बताया कि कल रात वे
चारों एक दोस्त
की शादी में गए हुए थे। लौटते में गाड़ी 🚗 का टायर
पंक्चर
हो गया। किसी तरह धक्का लगा-लगाकर
गाड़ी को यहां तक
लाए हैं। इतनी थकान है कि बैठना भी संभव
नहीं दिखता, पेपर
हल करना तो दूर की बात है।
यदि प्रिंसिपल साहब उन
चारों की परीक्षा आज के बजाय किसी और दिन
ले लें
तो बड़ी मेहरबानी 😇 होगी।
प्रिंसिपल साहब बड़ी आसानी से मान गए।
उन्होंने तीन दिन
बाद का समय दिया। विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल
साहब
को धन्यवाद 🙏 दिया और जाकर
परीक्षा की तैयारी में लग गए।
तीन दिन बाद जब वे परीक्षा 📝 देने पहुंचे
तो प्रिंसिपल ने
बताया कि यह विशेष परीक्षा केवल उन चारों के
लिए
ही आयोजित की गई है। चारों को अलग-अलग
कमरों में
बैठना होगा।
चारों विद्यार्थी अपने-अपने नियत कमरों में
जाकर बैठ गए।
जो प्रश्नपत्र उन्हें दिया गया उसमें केवल
एक ही प्रश्न था


गाड़ी का कौनसा टायर पंक्चर हुआ था ?
                            ( १०० अंक )
अ. अगला बायां 🙀
ब. अगला दायां 😿
स. पिछला बायां 😾
द. पिछला दाया 😼
😝😜
चारो फस गये साले😃😃😃😃
आखिर गुरु गुरु ही होता है 😝〽😝〽😝😝😎😎

दिल की हसरत अब जुबाँ पर आने लगी है

॥ मेरे कन्हैया ॥
॥ दिल की हसरत अब जुबाँ पर आने लगी है ॥
॥ और तुम्हें देखकर तो मेरी जिंदगी मुस्कुराने लगी है ॥
॥ ये प्रेम की इंतहाँ है या मेरी दीवानगी मेरे श्याम ॥
॥ कि हर सूरत में तेरी सूरत नजर आने लगी है ॥
॥ जय जय श्री राधे-कृष्णा ॥
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

Those who are willing to help you.

A lovely little girl was holding two apples with both hands.
Her mum came in and softly asked her little daughter with a smile; my sweetie, could you give your mum one of your two apples?
The girl looked up at her mum for some seconds, then she suddenly took a quick bite on one apple, and then quickly on the other.
The mum felt the smile on her face freeze. She tried hard not to reveal her disappointment.
Then the little girl handed one of her bitten apples to her mum,and said: mummy, here you are. This is the sweeter one.
No matter who you are, how experienced you are, and how knowledgeable you think you are, always delay judgement. 
Give others the privilege to explain themselves.   
                           
What you see may not be the reality. Never conclude for others.
Which is why we should never only focus on the surface and judge others without understanding them first.
Those who like to pay the bill, do so not because they are loaded but because they value friendship above money.
Those who take the initiative at work, do so not because they are stupid but because they understand the concept of responsibility.
Those who apologizes first after a fight, do so not because they are wrong but because they value the people around them.
Those who are willing to help you, do so not because they owe you any thing but because they see you as a true friend.
Those who often text you, do so not because they have nothing better to do but because you are in their heart.
Those who take out time to chat with you, does not mean they are jobless or less busy, but they know the importance of keeping in touch.
One day, all of us will get  separated  from each other; we will miss our conversations of everything & nothing; the dreams that we had.
Days will pass by, months, years, until this contact becomes rare... One day our children will see our pictures and ask 'Who are these people?' And we will smile with invisible tears  because a heart is touched with a strong word and you will say: 'IT WAS THEM THAT I HAD THE BEST DAYS OF MY LIFE WITH'.

😳 सावधान 😳

😳 सावधान 😳

















































😄विश्राम😄

15 August
पास आ गया है...
Practice चालू रखे.
😝😝

अगर आप सिगरेट नही पीते???

अगर आप ? ? ? ?
सिगरेट नही पीते???
पान नही खाते?????
चरस नही पीते?????
शराब नही पीते????
लड़की नहीं पटाते???
तो हमारी वेबसाईट पर log on करे---
www.पैदा क्यु हुआ.com पर
😝👍😝
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

बैठा हु भाई...

पवन- कहा हे भाई...???
महेश- बैठा हु भाई...
पवन - रुक मै भी आता हु...🏃


महेश - हगने बैठा हु साले, पीने नहीं...😜😂😝

पहले मैं बहुत परेशान रहता था 🙇

पहले मैं बहुत परेशान रहता था 🙇
हमेशा सोता रहता था।😴
मुझसे काम नही हो पाता था।
घर वालों के ताने सुनकर रो दिया करता था।😣😢
फिर मैंने इस नए प्रोडक्ट के बारे में सुना, 🙏
जिसका नाम है 'Daru'🍻।
यह सच में बहुत लाजवाब है।
अब मैं अपनी नींद केवल 3-4 घंटे में ही पूरी कर लेता हूँ 😊
और हर तरह का काम कर लेता हूँ।🚶🏃👍
दुनिया भर के ताने और गलियाँ हँसते-हँसते सह लेता हूँ। 😂😁😁😜😝
कितनी भी मुसीबत आए हमेशा खुश रहता हूँ।😍😘
दुःख सुख की फिक्र से ऊपर उठ गया हूँ।😎
नरक और स्वर्ग यहीं है इसका भेद समझ गया हूँ।😈😇
मुझे अपने दुश्मनों से भी प्यार हो गया है।😙😚 सच में Daru असरदार है।
इसलिए Daru ka quarter हमेशा अपने पास रखो और जब भी तुम्हें किसी प्रकार की कोई घबराहट हो तो अपनी Daru p लो। तुम ज़रूर कामयाब हो जाओगे ..क्योंकि अगर तुम Daru को सह सकते हो तो सच में तुम कुछ भी कर सकते हो। 😜😄😝😛😋😆😎😬😇👿😏😑😷😶                  
🍷🍷😇😇भाईयो को समरपित📝😜💃💃
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

एक तो चाँदनी रात थी, ऊपर से वो मेरे साथ थी

एक तो चाँदनी रात थी, ऊपर से वो मेरे साथ
थी,
मैं उसके उपर चड़ा हुआ था, वो मेरे नीचे दबी
हुई थी,
हाथों में थे हमारे हाथ, और पैरों मैं थे पैर,
मैं ज़ोर लगाए जा रा था, वो आवाज़ निकाले जा रही
थी,
यारो ग़लत ना समझो वो मेरी साइकल थी।

अगर लोगो के दिल में ज़िंदा रहना हैं

अगर लोगो के दिल में ज़िंदा रहना हैं
.
.
.
.
.
.
तो उनसे पैसे उधार लेलो😃😄😀😜

क्या सभ्य समाज मे फांसी जरुरी है ?

सवाल : क्या सभ्य समाज मे फांसी
          जरुरी है ?
जवाब : नहीं, सभ्य समाज मे बम
           ब्लास्ट ही ठीक हैं।

देखो डार्लिंग, मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया…

लड़का: देखो डार्लिंग, मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया…
.
.
.
.
.
.
लड़की: क्या लाये हो जानू?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लड़का: जुएँ निकालने वाली कंघी।😂😂
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

पठान अपनी बीवी की क़ब्र पे ज़ोर-ज़ोर से पंखा चला के रो रहा था

😝😝
पठान अपनी बीवी की क़ब्र पे ज़ोर-ज़ोर से पंखा चला के रो रहा था
किसी ने कहा : इतनी मोहब्बत, या अल्लाह...
पठान बोला : मरने वाली कह गई थी, मेरी क़ब्र की मिट्टी सूखने के बाद ही दूसरा निक़ाह करना
पता नहीं कौन साला रोज 2 बाल्टी पानी डाल जाता है?😝😝😝
Brand new in market!!!!
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

BF: एक्सीडेंट में पैर टूट गया…

BF: एक्सीडेंट में पैर टूट गया…
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
GF: आज का दिन ही ख़राब है,
मेरा भी नाखून टूट गया,
इतनी मुश्किल से बड़ा किया था
Shared by : Whatsappfunnymsg.asia

वर्षों के अनुभव के बाद एक बात दावे के साथ कह सकता हूँ कि

वर्षों के अनुभव के बाद एक बात दावे के साथ कह सकता हूँ कि;
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
चाय में डूबे पारले-जी के बिस्कुट को दूसरे बिस्कुट
से निकालने का प्रयास न करें अन्यथा वो भी उस में
गिर जायेगा(चम्मच का प्रयोग करें)
जब तक जिन्दा हूँ ऐसे ही अपना अनुभव बांटता रहूँगा
😜😜😜😂😂😉😉😉😉

अकबर : मुझे इस राज्य से 5 मूर्ख ढूंढ कर दिखाओ.!!

अकबर बीरबल सभा मे बैठ कर आपस मे बात कर रहे थे !
अकबर : मुझे इस राज्य से 5 मूर्ख ढूंढ कर दिखाओ.!!
बीरबल ने खोज शुरू की.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
एक महीने बाद वापस आये सिर्फ 2 लोगों के साथ।
अकबर ने कहा मैने 5 मूर्ख लाने के लिये कहा था !!
बीरबल ने कहा हुजुर लाया हूँ। पेश करने का मौका दिया जाय..
आदेश मिल गया।
बीरबल ने कहा- हुजुर यह पहला मूर्ख है। मैने इसे बैलगाडी पर बैठ कर भी बैग सर पर ढोते हुए देखा और पूछने पर जवाब मिला के कहीं बैल के उपर ज्यादा लोड
ना हो जाए इस्लिये बैग सिर पर ढो रहा हुँ!!
इस हिसाब से यह पहला मूर्ख है!!
दूसरा मूर्ख यह आदमी है जो आप के सामने खडा है. मैने देखा इसके घर के ऊपर छत पर घास निकली थी. अपनी भैंस को छत पर ले जाकर घास खिला रहा था. मैने देखा और पूछा तो जवाब मिला के घास छत पर जम जाती है तो भैंस को ऊपर ले जाकर घास खिला देता हूँ. हुजुर
जो आदमी अपने घर की छत पर जमी घास को काटकर फेक नहीं सकता और भैंस को उस छत पर ले जाकर घास खिलाय तो उससे बडा मूर्ख और कौन हो सकता है!!!
तीसरा मूर्ख: बीरबल ने आगे कहा. जहाँपनाह अपने राज्य मे इतना काम है. पूरी नीति मुझे सम्हालना है. फिर भी मै मूर्खों को ढूढने मेने एक महीना बर्बाद किया इसलिये तीसरा मूर्ख मै
ही हूँ.
चौथा मूर्ख.. जहाँपनाह. पूरे राज्य की जिम्मेदारी आप के ऊपर है.
दिमाग वालों से सारा काम होने वाला है. मूर्खों से कुछ होने वाला नहीं है. फिर भी आप मूर्खों को ढूढ रहे हैं. इस लिये चौथा मूर्ख जहाँपनाह आप हुए।
पांचवा मूर्ख...जहाँ पनाह मै बताना चाहता हूँ कि आफिस मे बहुत काम है. दुनिया भर के काम धाम को छोड़कर. घर परिवार को छोड़कर. बीवी बच्चों पर ध्यान ना देकर व्हाट्सएप्प पर लगा है और पाँचवें मूर्ख को जानने के लिए अब भी पोस्ट पढ़ रहा है वही पाँचवा मूर्ख है
😂😂😂😂😂😂😜😜
इसे कहते हैं लेटेस्ट।
😄😄😄😄😄😄😄😄

साला हिंदुस्तानी जुगाड़मेन्ट के आगे अच्छे अच्छे देशों की टेक्नोलॉजी फेल है...

जापान की एक साबुन की
फैक्ट्री में एक बार गलती
से साबुन के पैकेट में साबुन
नहीं डाला
.
.
जा सका और वो खाली
पैकेट ही मार्किट में पहुँच
गया
.
.
जिसे कंपनी को मुआवजा
अदा करके ग्राहक से
वापस लेना पड़ा...
.
.
ऐसी गलती दुबारा न हो
इसलिए कंपनी में
60,00,000 रुपये खर्च करके
एक्सरे और स्कैन करने की
मशीन लगवाई
ताकि हर साबुन के पैकेट
की जाँच हो सके की उसमे
साबुन की टिकिया है या
ख़ाली है...
.
.
यही गलती एक बार
हिंदुस्तान की एक साबुन
फैक्ट्री में भी हो गयी...
.
.
दुबारा ऐसी गलती न हो
इसलिए फैक्ट्री के मालिक
ने पैकिंग लाइन के आखिर में
एक बड़ा सा 6000 रु का
पंखा लगा दिया जिससे
पैकेट खाली होने पर उड़
जाता और भरा होने पर
आगे फाइनल पैकिंग को
चला जाता...
.
.
साला हिंदुस्तानी
जुगाड़मेन्ट के आगे अच्छे
अच्छे देशों की टेक्नोलॉजी
फेल है...
ये हमारा देश जैसा भी है
हमे अपनी जान से प्यारा
है आइये मिलके बोलें ...
.
जय हिन्द😃😃😃😃😃

Monday, 3 August 2015

शिव जी के पवित्र श्रावण महीने के आगमन की आपको और आपके पूरे परिवार को मेरी और से हार्दिक शुभकामनाये।

ॐ नमः शिवायः

शिव जी के पवित्र श्रावण
महीने के आगमन की आपको और आपके पूरे परिवार को मेरी और से हार्दिक शुभकामनाये।
भगवान् भोले नाथ आपकी जिंदगी खुशियों से भर दें।

हर हर महादेव।।

Sunday, 2 August 2015

मांगता हूँ तो देती नहीं हो, जवाब मेरी बात का;

मांगता हूँ तो देती नहीं हो,
जवाब मेरी बात का;
और देती हो तो खड़ा हो जाता है,
रोम-रोम जज्बात का,
मुंह में लेना तुम्हे पसंद नहीं,
एक भी कतरा शराब का,
फिर क्यों बोलती हो कि धीरे से डालो,
बालों में फूल गुलाब का,
वो सोती रही मैं करता रहा,
इंतज़ार उसके जवाब का,
अभी उसके हाथ में रखा ही था कि उसने पकड़ लिया,
गुलदस्ता गुलाब का,
उसने कहा पीछे से नहीं आगे से करो,
दीदार मेरे हुस्न-ओ-शबाब का,
उसने कहा बड़ा मज़ा आता है जब अन्दर जाता है,
कानो में एक एक लफ्ज़ तेरे प्यार का!
------------------

एक रेड लाईट एरिया मे क्या खूब बात लिखी पाई गई..

एक रेड लाईट एरिया मे क्या खूब बात लिखी
पाई गई..
"यहाँ सिर्फ जिस्म बिकता है,
ईमान खरीदना हो तो अगले चौक पर 'पुलिस
स्टेशन' हैं |"
..
आप चाहते हैं,
कि आपकी तानाशाही चले और कोई आपका
विरोध न करे..
तो आप भारत में न्यायाधीश बन जाइये,
..
आप चाहते हैं,
कि आप लोगों को बेवजह पीटें लेकिन कोई आपको
कुछ न बोले..
तो आप पुलिस वाला बन जाइये,
..
आप चाहते हैं,
कि आप एक से बढ़कर एक झूठ बोलें अदालत में,
लेकिन कोई आपको सजा न दे,
तो आप वकील बन जाइये,
..
आप चाहते हैं,
कि आप खूब लूट मार करें,
लेकिन कोई आपको डाकू न बोले,
तो आप भारत में राजनेता बन जाइये,
..
आप चाहते हैं,
कि आप दुनिया के हर सुख मांस, मदिरा, स्त्री
इत्यादि का आनंद लें,
लेकिन कोई आपको भोगी न कहे,
तो किसी भी धर्म के धर्मगुरु बन जाओ.
..
आप चाहते हैं,
कि आप किसी को भी बदनाम कर दें,
लेकिन आप पर कोई मुकदमा न हो,
तो मीडिया में रिपोर्टर बन जाइये,
....
यकीन मानिये..
कोई आप का बाल भी बाँका नहीं कर पाएगा.
भारत में,
हर 'गंदे' काम के लिए एक वैधानिक पद उपलब्ध
है,
इसीलिए मेरा भारत महान है।
,
बात सच एवं दमदार है
कृपया बेईमानी ना करेँ
ईमानदारी से ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ।

दोस्तों एक मिनट लगेगा जरुर पढ़े। ...............

दोस्तों एक मिनट लगेगा जरुर
पढ़े। ...............
रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाले लड़के
की नजरें अचानक एक बुजुर्ग दंपति पर पड़ी। उसने देखा कि वो बुजुर्ग पति अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर उसे सहारा देते
हुए चल रहा था ।
थोड़ी दूर जाकर वो दंपति एक
खाली जगह देखकर बैठ गए । कपड़ो के
पहनावे से वो गरीब ही लग रहे थे ।
तभी ट्रेन के आने के संकेत हुए और
वो चाय वाला अपने काम में लग गया।
शाम में जब वो चाय वाला वापिस स्टेशन पर आया तो देखाकि वो बुजुर्ग दंपति
अभी भी उसी जगह बैठे हुए है।
तभी वो उन्हें देखकर कुछ सोच में पड़
गया ।
देर रात तक जब चाय वाले ने उन
बुजुर्ग दंपति को उसी जगह पर देखा तो
वो उनके पास गया और उनसे पूछने
लगा:-
बाबा आप सुबह से यहाँ क्या कर रहे है ?
आपको जाना कहाँ है ?
बुजुर्ग पति ने अपना जेब से कागज का
एक टुकड़ा निकालकर चाय वाले को दिया और कहा:-
बेटा हम दोनों में से किसी को पढ़ना नहीं आता,इस कागज में मेरे बड़े बेटे
का पता लिखा हुआ है ।मेरे छोटे बेटे ने
कहा था कि अगर भैया आपको लेने ना
आ पाये तो किसी को भी ये पता बता
देना, आपको सही जगह पहुँचा देगा ।
चाय वाले ने उत्सुकतावश जब वो कागज खोला तो उसके होश उड़ गये । उसकी आँखों से एकाएक आंसूओं
की धारा बहने लगी ।
उस कागज में लिखा था कि.........
"कृपया इन दोनों को आपके शहर के
किसी वृध्दाश्रम में भर्ती करा दीजिए,
बहुत बहुत मेहरबानी होगी..."
दोस्तों ! धिक्कार है ऐसी संतान
पर, इसके बजाय तो बाँझ रह जाना
अच्छा होता है ! इसको इतना शेयर करो
कि कोई हरामी औलाद यह पढ़े तो
शाला जाग जाये !
यह पोस्ट यदि आपके दिल को छू गई है
तो LIKE करने की जरूरत नहीं है SHARE ज़रूर करना ।

Zindagi Mein Hamesha

Zindagi Mein Hamesha
Hanste Raho
Muskurate Raho
Gaate Raho
Gungunate Raho
Taaki Kisi Ko Pata Na Chale Ke Aap....
    "Shaadi Shuda Ho"
      😛😎〽☔

अगर मुन्नी को पाकिस्तान छोड़ने सलमान की जगह सन्नि देवल जाता

अगर मुन्नी को पाकिस्तान छोड़ने सलमान की जगह सन्नि देवल जाता ,
तो रात की जगह वो बॉर्डर दिन मे हि पार करता.
और पाकिस्तानी फौजी उनका 51 रुपये व नारियल से स्वागत करके उनसे पूछते
जीजाजी बहुत दिनो बाद ससुराल की याद आई है आपको
ये हमारी गाड़ी ले जाओ ओर आराम से मुनी को छोड़कर आओ
आपका घर है
जितने दिन चाहो , आराम से रुकना
पर जीजू अबकी वार हेडपम्प मत उखाडना.
😃😃😃😃😃

आज का पूरा दिन गुजर गया,

आज का पूरा दिन गुजर गया,
ना तो किसी ने बियर के लिए बुलाया,
ना ही दारू पीने की दावत दी ।
घंटा 🔔 फ्रेंडशिप डे़ ।

बाला साहेब कसाब को ले गए।

बाला साहेब कसाब को ले गए।
कलाम साहेब याकूब को।
ये कोई संयोग नही नियति है।


दाऊद को लाना जरूरी है
पवार साहेब इंतजार कर रहे है।
On Aug 2, 2015 9:47 PM, "Nishant Sharma" <nishantamrah@gmail.com> wrote:
मांगता हूँ तो देती नहीं हो,
जवाब मेरी बात का;
और देती हो तो खड़ा हो जाता है,
रोम-रोम जज्बात का,
मुंह में लेना तुम्हे पसंद नहीं,
एक भी कतरा शराब का,
फिर क्यों बोलती हो कि धीरे से डालो,
बालों में फूल गुलाब का,
वो सोती रही मैं करता रहा,
इंतज़ार उसके जवाब का,
अभी उसके हाथ में रखा ही था कि उसने पकड़ लिया,
गुलदस्ता गुलाब का,
उसने कहा पीछे से नहीं आगे से करो,
दीदार मेरे हुस्न-ओ-शबाब का,
उसने कहा बड़ा मज़ा आता है जब अन्दर जाता है,
कानो में एक एक लफ्ज़ तेरे प्यार का!
------------------

जिन्होंने पहले मुझे सिगरेट और बीडी के जले हुए ठोटे पीना सिखाया....

जिन्होंने पहले मुझे सिगरेट और बीडी के जले हुए ठोटे  पीना सिखाया....
फिर स्कूल में " भाई कसम से वो लडकी तेरे को ही देखती है "  ये कहकर न केवल गुमराह किया बल्कि जूते भी पडवाये...
दूध और लस्सी से आगे बढकर बीयर, विस्की, रम से मेरा परिचय करवाया...
आज ६ पैग के मैं इस मुकाम तक जिनकी बदौलत पहुँचा...
जिनके साथ वीरता का प्रदर्शन कर मैने थाने के भी दर्शन किये...
मेरे कैरियर की दैया-मतारी करने में जिनका अविस्मरणीय योगदान है..(जाहिर है कि ये सभी आरोप मेरे उपर भी लगे हैं)
ऐसे सभी friends को मित्रता दिवस की लख-लख बधाईया...

How to prepare for married life.

विवाह एक ऐसा स्थान है, वहां पर जो है, वह उस स्थान से बाहर निकलना चाहता है, और जो नहीं वह पहुंचने के लिए व्याकुल है।
प्रत्येक नवयुवक/नवयुवती अपने दाम्प्त्य जीवन को सुखमय व्यतीत करने के लिए विभिन्न प्रकार के सपने अपने जेहन में संजोये होते हैं। तमाम प्रकार की भौतिक सुख-सुविधायें होने के बावजूद भी सपने अधूरे अधूरे रह जाते हैं। कई बार छोटी-छोटी बातें बड़ी हो जाती हैं और शादी-शुदा जिंदगी में दरारें आने लगती हैं।
पति, प‍त्‍नी से और पत्‍नी पति से झूठ बोलने लगती हैं, ताकि उनकी कमियां उजागर नहीं हो। यह रास्‍ता कतई अख्तियार मत करें। बेहतर होगा अपने संबंधों में ईमानदारी बरतें। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्यों है? कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके बेडरूम में कोई वास्तु दोष है। हो सकता है आपके कमरे में वास्‍तु दोष हो, और आपको पता तक नहीं हो।
खैर हम आपको दे रहे हैं ऐसी टिप्‍स, जिनके माध्‍यम से आप अपने वैवाहिक जीवन में आनंद की वर्षा कर सकते हैं।






बेडरूम में सुंदर आकृतियों को लगायें बेडरूम में रोमांस बनायें रखने के लिए सुंदर आकृतियों को लगायें। जैसे- छोटे बच्चों की तस्वीरें, कैंडल्स, गुलाब के फूलों की पेंटिग आदि।









विवाह के शुरूआती दिनों में
विवाह के शुरूआती दिनों में अपने बेडरूम को लाल रंग से सजायें। जैसे- लाल रंग की बेड सीट, लाल रंग का प्रकाश आदि। सम्भव हो तो लाल रंग के फलों का भी सेंवन करना चाहिए।





बेड के सामने या पीछे मिरर यानी दर्पण नहीं होना चाहिए। यदि जगह की कमी के कारण मिरर रखना मजबूरी है तो उसे कपड़े से ढक कर रखें। बेडरूम में दर्पण होने से सम्बन्धों में निगेटिव एनर्जी का प्रभाव पड़ता है।





बेडरूम में किसी प्रकार का पौधा न रखें। पानी में नमक मिलाकर बेडरूम में पोंछा लगाना चाहिए।

पानी वाली वस्तुओं को दूर रखें बेडरूम से पानी वाली वस्तुओं को दूर रखना चाहिए। पानी का प्याला, मछली घर बेडरूम में कदापि न रखें।

केवल एक गद्दे का इस्तेमाल करें बेडरूम में बेड पर केवल एक गद्दे का इस्तेमाल करना चाहिए। दो गद्दों का प्रयोग वैवाहिक जोड़े के भविष्य के लिए हानिकारक माना जाता है।

शाम के समय थोड़ा सा कपूर जलायें बेडरूम के मुख्यद्वार पर शाम के समय थोड़ा सा कपूर जलाना चाहिए, जिससे वहां की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है।


How to born Healthy child.

मित्रो हमारे बच्चे स्‍वस्थ हों, तन्दरुस्त हों, मेधावी हों, उनके जीवन मे इंटेलिजेन्सी हमेशा हो, | Q अच्छा रहे, समाज का काम करें, इनके लिए क्या करें:


इनका उपाय निम्नलिखित है:
_____________________________
1. किसी भी माँ या पिता को अपने जीवन मे सबसे अच्छा बच्चा चाहिए तो उनका नियोजन करना पड़ेगा.
- बिना नियोजन के बच्चे दाऊद इब्राहिम होते हैं. माता बहन को पीटते हैं.
- हम हर चीज़ के लिए नियोजन करते हैं, घर बनाने के लिए, आदि, ऐसे ही बच्चे के लिए भी नियोजन करिए.
पूरी post नहीं पढ़ सकते तो यहाँ click करे !
https://www.youtube.com/watch?v=RrWq8PMmI04
- नियोजन मे क्या करना होगा? सबसे पहला नियोजन संयम पालना पड़ेगा. ज़्यादा समय ब्रह्मचर्या का पालन करना. स्त्री के लिए संयम रखना बहुत सरल है, पुरुषों के लिए कठिन है. साल मे एक या 2 बार ही संसर्ग करें, या फिर महीने मे बस एक बार ही पत्नी के साथ समागम हो. इसके लिए संकल्प मजबूत रहना चाहिए, और वो मजबूत करने के लिए अदरक काम आएगा, अदरक मुँह मे रख कर चूसते रहें. ये अदरक हर तरह का संकल्प मजबूत करने मे सहायता करता है.
2. नियमित रूप से जीवन मे चूना का सेवन करना, दोनो स्त्री पुरुष चूना खाएँ.
_______________________________
- चूना 1 व्यक्ति दिन मे बस 1 ग्राम तक ही खाए, दूध छोड़ कर किसी भी तरल पदार्थ मे घोल कर पीना है, पान वाला चूना. जैसे पानी, दही, जूस दाल आदि.
नोट: पथरी के रोगी के लिए चूना वर्जित है.
3. ख़ान पान का ध्यान रखना.
_______________________________
- राणा प्रताप, शिवा जी जैसे बच्चे चाहिए तो सात्विक भोजन करें स्त्री पुरुष. माँस, मछ्ली, अंडा, शराब सिगरेट सब वर्जित. शाकाहारी जीवन.
- शाकाहारी भोजन मे कुछ चीज़ें अवश्य हों, जैसे देशी गाय का दूध, दही, मक्खन, घी, ये सब अधिक उपयोग करना. मक्खन के साथ मिश्री ज़रूर खाएँ नियमित रूप से. मात्रा: 25 ग्राम मक्खन के साथ 10 ग्राम मिश्री.
- तिल, मूँग की दाल, मसूर की दाल, सीज़न वाले फल, जैसे गर्मी मे आम. नियमित रूप से खाना है ये सब
- फल कभी भी भोजन के साथ नही खाना अलग से खाना फल. खाने के 2-3 घंटे बाद फल खाना, या फिर सुबहा फल का ही नाश्ता करें, रात मे फल नही खाना.
4. शारीरिक श्रम नियमित रूप से करें दोनो पति पत्नी.
__________________________
- शारीरिक श्रम करें दोनो पति पत्नी. महिलाएँ ऐसा श्रम करें जिसमे गर्भाशय का मूव्मेंट हो. चटनी बनाना, कपड़े धोना, रोटी बनाना, ये सब काम हाथ से ही करें. चाकी चलाना सबसे अच्छा है, दिन मे बस 15 मिनिट. सबसे अच्छी संतान होगी.
- पुरुषों के लिए शरीर श्रम: नागर चलाना, नागार नही चला सकते तो, सीढ़ियाँ चढ़ना और उतरना. या फिर ज़्यादा पैदल चलना.
5. संतान का रंग साफ पाने के लिए.
________________________________
- वैसे तो व्यक्ति को उसके कर्मो से जानना चाहिए रंग रूप से नहीं !फिर भी जो लोग अपनी संतान का रंग साफ चाहते हैं, वो दोनो पति पत्नी हल्दी का दूध पीएँ, रात्रि को दूध मे हल्दी मिला कर पीएँ, संतान का रंग दोनो माता पिता से साफ होगा.
6. संतान खूब तेज बुद्धि वाली हो इसके लिए:
_______________________________
- दही चूना मिला कर खाते रहना; देशी गाय का दूध लो, उसका दही जमाना चाँदी के बर्तन मे सुबह खाली पेट उसमे चूना मिला कर खाना, दोनो पति पत्नी. चूना वैसे ही लेना है प्रति व्यक्ति 1 ग्राम या गेहू के 1 दाने के बराबर. नोट: पथरी के रोगियों के लिए चूना वर्जित है ध्यान रहे.
7. तेजस्वी संताप प्राप्ति हेतु समागम करने के लिए आदर्श दिन:
____________________________
- पत्नी का मासिक शुरू होने वाले दिन से 10 दिन बाद और 18 दिन पहले, इस बीच का जो 7 दिन है वो संतान प्राप्ति के लिए सबसे अच्छा समय है. तेजस्वी और गुणी संतान होगी.
- इसमे 2 तरह के दिन आएँगे सम और विशॅम; जैसे 10 सम, 11 विषम, 12 सम, 13 विषम…. आदि; यदि सम दिन मे समागम करेंगे तो 99% पुत्र होगा, और विषम वाले दिन संसर्ग करेंगे तो पुत्री होगी. महिलाओं मे X और X गुण सूत्र होते हैं, और पुरुषों मे X और Y होते हैं, सम वाले दिन, Y अधिक सक्रिय हो जाता है, तब Y और X मिल कर पुत्र होते हैं, विषम दिन X सक्रिय होता है तो X और X मिल कर पुत्री होती है.
____________________________
8. शुकलपक्ष के दिनो मे समागम करने से पुत्र या पुत्री 99% प्रतापी, तेजस्वी, लड़ने भिड़ने वाले होंगे, कृष्नपक्ष मे अच्छे साहित्यकार, वैग्यानिक, डॉक्टर्स, इंजिनीयर्स, सीए होंगे.
- छत्रपति शिवाजी, राणा प्रताप, भगत सिंग, उधम सिंग, आज़ाद. ये सब शुकलपक्ष वाले हैं. शुकलपक्ष माने चंद्रमा लगातार बढ़ता हुआ होता है.
- न्यूटेन, गगदीश चंद्रा खुराना, जगदीश चंद्र बोस आदि, सब कृष्नपक्ष वाले हैं.
- चंद्रमा के शरीर पर पड़ने वाली ऊर्जा का सब चक्कर है, आप जानते हैं कृष्णपाक्ष मे चंद्रमा नही होता और शुकलपक्ष मे चंद्रमा बहुत तीव्र होता है. चंद्रमा का प्रकाश अपना नही है. वो सूर्य से आता है, शुकलपक्ष मे सूर्य की तीव्रता है, तो सूर्य का तेज आता है संतानों मे.
- कृष्णपाक्ष मे सूर्य का प्रताप नही है तो वो दिमाग़ वाली संतान होंगी.
- अगर आप 2 बच्चे कर रहे हैं तो इस प्रकार नियोजन करें की एक संतान शुकलपक्ष की और एक संतान कृष्णपाक्ष की.
9. मंदबुद्धि बच्चे कहाँ से आते हैं?
_________________________
- ये बच्चे उन माता पिता के हैं जिनके शरीर मे कॅल्षियम बहुत कम है. इनके बच्चे मतिमन्द होने ही वाले हैं, विकलांग होने ही वाले हैं. कॅल्षियम का टेस्ट होता है, पेतॉलजी मे हो जाएगा. सस्ते मे हो जाता है कॅल्षियम टेस्ट शरीर का. चुना कैल्शियम का सबसे अच्छा स्त्रोत है !
- महाराष्ट्र मे कोंकण बेल्ट के बच्चे खूब तेज बुद्धि वाले होते हैं, उनकी आँखे भी दुनिया मे सबसे सुंदर होती हैं. आई क्यू सबसे अधिक होता है उनका, वहाँ की मिट्टी लाल है, हर अनाज और फल मे कॅल्षियम और आइरन अधिक होता है. लाल मिट्टी मे भरपूर कॅल्षियम और आइरन है.
गर्भवती माता को आध्यात्मिक,ज्ञान वाली किताबें पढ़नी चाहिए ! बच्चा का उस पर प्रभाव होता है ! कहा जाता है अर्जुन पुत्र अभिमन्यु ने गर्भ मे चक्रव्यू भेदने की विधि सीखी थी !!
- नाड़ी और गोत्र का मिलान होता है ताकि 'डी एन ए' एक ना हो. प्रेम विवाह भी करें तो इन बातों का ध्यान रखें, नही तो प्रेम छूट जाएगा और विवाह घिसट घिसट कर चलेगा. डोपमाइन केमिकल के प्रभाव से प्रेम भाव उत्पन्न होता है, वो शीघ्र ही समाप्त हो जाता है.
10. पति पत्नी का ब्लड ग्रूप अलग रहे तो अच्छा.
11. पति पत्नी सर्वदा दक्षिण दिशा मे सिर करके सोएँ.
12. यदि गर्भाधान हो गया तो अब क्या करें? उपरोक्त जानकारी के बिना | ऐसे मे हमे उत्तम संतान प्राप्त हो इसके लिए क्या करें?
- माता का भोजन अच्छा होते ही जाना चाहिए. दूध, ताक, दही, मक्खन, लोनी, छ्छाच्छ भरपूर खाना है. याद रखिए, देशी गोमता का ही. घबराएँ नही वजन नही बढ़ेगा.
- भरपूर कॅल्षियम आपके शरीर मे रहे, मतलब चूना बराबर खाते रहना, केला, मूँगफली दाना, तिल. इन चीज़ों मे भरपूर कॅल्षियम है.
- समय से भोजन समय से आराम. लंच करिए 10 बजे भरपेट, डिन्नर शाम 5-6 बजे, बीच मे भूख लगे तो जूस, फल, मूँगफली दाना, गुड, तिल पट्टी, दही खाना. सुबह शाम भोजन भरपेट.
- पहले महीने से सातवे महीने तक थोड़ा थोड़ा श्रम करते रहें, जाता चलाना, चटनी बनाना, कपड़े धोना, झाड़ू पोंच्छा, सब हाथ से करें, मशीन से नही.
- पहले दिन से 9 महीने, 9 दिन, 9 घंटे तक गर्भवती माता को कोई मानसिक तनाव नही देना नही तो दुष्परिणाम 10 गुना तक बच्चे को मिलेगा.
- गर्भवती माता को जो जो पसंद नही है वो उतने दीनो तक घर मे नही होना चाहिए.
- यदि इन बातों का ध्यान नही दिया तो बच्चा बाहर आकर जिंदगी भर आपको त्रास देगा.
- सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण का असर गर्भवती महिला पर होता है, सूर्य ग्रहण बच्चे के लिए बड़ा तकलीफ़ वाला होता है, चंद्र ग्रहण उतना नही होता. सूर्य ग्रहण मे ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ होता है, तो ऐसे मे माता को आराम करना चाहिए और बाहर नही निकलना चाहिए.
___________________
पूरी post पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
अमर बलिदानी राजीव दीक्षित जी को नमन !

Punjabi Classic

Punjabi Classic
एक फ़क़ीर घर के बाहर आवाज़ लगा रहा था :-"कोई बाबा णु रोटी खवा दो "
"बाबा चावल वी खा लेन्दा "
"बाबा आइसक्रीम वी खा लेंदा"
"बाबा बर्गर वी खा लेंदा "
"बाबा सैंडविच वी खा लेंदा
"घर के अंदर से आवाज़ आई :-बाबा "जुत्तिया" वी खा लेंदा के नई?
बाबा :-ना पुत्तर ना, सख्त चीज दी मनाई है।। 😁😁😁😁😁😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜

ॐ नमः शिवायः

ॐ नमः शिवायः शिव जी के पवित्र श्रावण

महीने के आगमन की आपको और आपके पूरे परिवार को मेरी और से हार्दिक शुभकामनाये।

भगवान् भोले नाथ आपकी जिंदगी खुशियों से भर दें।

हर हर महादेव।।

JOKE OF THE DAY....

JOKE  OF  THE  DAY....
एक शराबी फोन पर एक नम्बर डायल करता है!

तभी कम्प्युटर main se फिमेल की आवाज आती है!

काँल करने के लिए आपका पर्याप्त बैलेस नहीँ है

क्रपया पहले रिचार्ज कराएं !!

शराबी: - "बस जानेमन, तुमसे बात हो जाती है!!

ये ही काफी है मेरे लिए !!"

सनी लिओन रेडलाइट एरिया में गई।

सनी लिओन रेडलाइट एरिया में गई।
वहाँ की सभी सैक्स वर्कर उसके पैर पड़ने लगीं।
सनी ने पूछा कि वे ऐंसा क्यों कर रही हैं ?
तो सब बोलीं---" आज गुरु पूर्णिमा है..!!!"
😃😄😃😜😜

पापा : कभी ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सिर ऊंचा हुआ हो ?

🙇
पापा : कभी ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सिर ऊंचा हुआ हो ? 


बेटा : एक बार आपके सिर के नीचे तकिया लगाया था... भूल गए.. ?
😝

Happy Friendship day in advance my dear best friend..

☺☺
Kisi ne mujh se kahaAap ko ek saal men 100 dost banane hai..Bana paoge..??Mene kaha ek saal baad milna.

Ek saal baad us ne poocha kya aapne ek saal men 100 dost bana liye...??

Mene kaha ek saal men 100 dost nahi Balki100 saal k liye ek dost banaya hai..Jo is waqt mera msg padh raha he..

happy frendship day in advance my dear best friend..

Har 1 friend jaruri hota he yr.
☺👬👭👫day

Whatsappfunnymsg.asia

मेने ISI का विरोध करते किसी मुस्लिम को नहीं देखा है

मेने ISI का विरोध करते किसी मुस्लिम को नहीं देखा है

पर RSS का विरोध करते हुए लाखो हिन्दू देखे है

मेने किसी मुस्लिम को होली दीवाली की पार्टी देते नहीं देखा है

पर हिन्दुओ को इफ्तार पार्टी देते देखा है

मेने कश्मीर में भारत के झंडे जलते देखे है

पर कभी पाकिस्तान का झंडा जलाते हुए मुसलमान नहीं देखा है

मेने हिन्दुओ को टोपी पहने मजारो पर जाते देखा है

पर किसी मुस्लिम को टिका लगाते मंदिर जाते नहीं देखा है

मेने मिडिया को विदेशो के गुण गाते देखा है

पर भारत के संस्कार के प्रचार करते नहीं देखा है

👿👿
कुछ हिन्दू तो इसे शेयर भी नहीं करेंगे।
😡😡🌹🙏

क्या देश है अपना ?

नसीब दार है याकूब का परीवार की डेड बोडी तो सलामत मिली....

बाकि ब्लास्ट में मरे लोगो के परिवार को तो टुकड़े भी नसीब नहीं हुए थे....

साला एक आतंकवादी के लिए रात को 3 बजे सुप्रीम कोर्ट खोली जा सकती है....

और एक गरीब व्यक्ति के लिए अस्पताल तक नहीं खुलता...

क्या देश है अपना ?

भोजन द्वारा स्वास्थ्य

🍋🍐 भोजन द्वारा स्वास्थ्य🍒

(1)-केला: 🍌
ब्लडप्रेशर नियंत्रित करता है,हड्डियों को मजबूत बनाता है,हृदय की सुरक्षा करता है,अतिसार में लाभदायक है, खांसी में हितकारी है।
(2)-जामुन:  🌑
केन्सर की रोक थाम,हृदय की सुरक्षा,कब्ज मिटाता है,स्मरण शक्ति बढाता है,रक्त शर्करा नियंत्रित करता है।डायबीटीज में अति लाभदायक।
(3)-सेवफ़ल: 🍎
हृदय की सुरक्षा करता है, दस्त रोकता है,कब्ज में फ़ायदेमंद है,फ़ेफ़डे की शक्ति बढाता है.
(4)-चुकंदर:-🍐
वजन घटाता है,ब्लडप्रेशर नियंत्रित करता है,अस्थिक्छरण रोकता है,केंसर के विरुद्ध लडता है,हृदय की सुरक्षा करता है।
(5)-पत्ता गोभी: 🍏
बवासीर में हितकारी है,हृदय रोगों में लाभदायक है,कब्ज मिटाता है,वजन घटाने  में सहायक है। केंसर में फ़ायदेमंद है।
(6)-गाजर:-
नेत्र ज्योति वर्धक है, केंसर प्रतिरोधक है, वजन घटाने मेँ सहायक है, कब्ज मिटाता है, हृदय की सुरक्षा करता है।
(7)- फ़ूल गोभी:-🍈
हड्डियों को मजबूत बनाता है, स्तन केंसर से बचाव करता है, प्रोस्टेट ग्रंथि के केंसर में भी उपयोगी है, चोंट,खरोंच ठीक करता है।
(8)-लहसुन:🍓
कोलेस्टरोल घटाती है, रक्त चाप घटाती है, कीटाणुनाशक है,केंसर से लडती है
(9)-नींबू:🍊
त्वचा को मुलायम बनाता है,केंसर अवरोधक है, हृदय की सुरक्षा करता है,,ब्लड प्रेशर नियंत्रित करता है, स्कर्वी रोग नाशक है।
(10)-अंगूर:🍇
रक्त प्रवाह वर्धक है, हृदय की सुरक्षा करता है, केंसर से लडता है, गुर्दे की पथरी नष्ट करता है, नेत्र ज्योति वर्धक है।
(11)-आम:🍋
केंसर से बचाव करता है,थायराईड रोग में हितकारी है, पाचन शक्ति बढाता है, याददाश्त की कमजोरी में हितकर है।
(12)-प्याज: 🍑
फ़ंगस रोधी गुण हैं, हार्ट अटेक की रिस्क को कम करता है। जीवाणु नाशक है,केंसर विरोधी है खराब कोलेस्टरोल को घटाता है।
(14)-अलसी के बीज:
मानसिक शक्ति वर्धक है, रोग प्रतिकारक शक्ति को ताकत देता है, डायबीटीज में उपकारी है, हृदय की सुरक्षा करता है, पाचन शक्ति को ठीक करता है।
(15)-संतरा:🍈
हृदय की सुरक्षा करता है, रोग प्रतिकारक शक्ति उन्नत करता है,, श्वसन पथ के विकारों में लाभकारी है, केंसर में हितकारी है
(16)-टमाटर: 🍎
कोलेस्टरोल कम करता है, प्रोस्टेट ग्रंथि के स्वास्थ्य के लिये उपकारी है,केंसर से बचाव करता है, हृदय की सुरक्षा   ।
(17)-पानी: ☔
गुर्दे की पथरी नाशक है, वजन  घटाने में सहायक है, केसर के विरुद्ध लडता है, त्वचा के चमक बढाता है।
(18)-अखरोट:
मूड उन्नत करन में सहायक है,  मेमोरी  पावर बढाता है,केंसर से लड सकता है, हृदय रोगों से बचाव करता है, कोलेस्टरोल घटाने मं मददगार है।
(19)-तरबूज:🍉
स्ट्रोक रोकने में उपयोगी है, प्रोस्टेट के स्वास्थ्य के लियेओ हितकारी है, रक्तचाप घटाता है, वजन कम करने में सहायक है।
(20)-अंकुरित गेहूं: 🌾
बडी आंत की केंसर से लडता है, कब्ज प्रतिकारक है, स्ट्रोक से रक्षा करता है, कोलेस्टरोल कम करता है, पाचन सुधारता है।
(21)-चावल:
किडनी स्टोन में हितकारी है, डायबीटीज में लाभदायक है,स्ट्रोक से बचाव करता है, केंसर से लडता है, हृदय की सुरक्षा करता है।
(22)-आलू बुखारा:🍒
हृदय रोगों से बचाव करता है, बुढापा जल्द आने से रोकता है, याददाश्त बढाता है, कोलेस्टरोल घटाता है, कब्ज प्रतिकारक है।
(23)-पाईनएपल:🍍
अतिसार(दस्त) रोकता है, वार्ट्स(मस्से)  ठीक करता है, सर्दी,ठंड से बचाव करता है, अस्थि क्छरण रोकता है। पाचन सुधारता है।
(24)-जौ,जई: 🌽
कोलेस्टरोल घटाता है,केंसर से लडता है, डायबीटीज में उपकारी है,,कब्ज प्रतिकारक्  है ,त्वचा पर शाईनिंग लाता है।
(25)-अंजीर:
रक्त चाप नियंत्रित करता है, स्ट्रोक्स से बचाता है, कोलेस्टरोल कम करता है, केंसर से लडता है,वजन घटाने में सहायक है।
(26)-शकरकंद:🍠
आंखों की रोशनी बढाता है,मूड उन्नत करता है, हड्डिया बलवान बनाता है, केंसर से लडता है

टीचर :- 1869 में क्या हुआ ??.....

टीचर :- 1869 में क्या हुआ ??.....
सुरेश :- गांधीजी का जन्म ...
टीचर :- बिलकुल सही. बैठो निचे ..
टीचर :- रमेश तु बोल.. 1872 में क्या हुआ .... .






रमेश :- गांधीजी ३ साल के हो गए... मैं भी बैठू क्या... ..😜😜😝😝😝😝😝😝😝😝😝😂😂😂😂😂

सरदार जी अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया !

😝😝😝😝😝😝😝😝
सरदार जी अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया !
गुरुजी बोले, "जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह
अपना हाथ ऊपर करे"!
सरदार जी की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया ! गुरूजी ने सरदार जी से पूछा, "क्या तुम स्वर्ग
नहीं जाना चाहते ?"
सरदार  गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यही पर
स्वर्ग हो जायेगा...
😝😝😝😝😝😝😝

मित्रता दिवस की आप सभी भाइयों को बहुत सी शुभकामनाएँ और उज्ज्वल भविष्य की कामना.

💐💐मित्रता दिवस की आप सभी भाइयों को बहुत सी शुभकामनाएँ और उज्ज्वल भविष्य की कामना..💐💐

ये दिवस आपसी प्यार और लगाव को निरंतर, अनंत काल तक बनाए रखें.

😊 आपसी मित्रता की बेंले दिन प्रतिदिन आसमान की ओर बढ़ती जायें.

😊 इसी कामना के साथ इस दिवस की बधाईयाँ.😊😊😊😊😊😊

दोस्त प्यार से भी बड़ा होता है

दोस्त प्यार से भी बड़ा होता है;
हर सुख और दुःख में साथ होता है;
तभी तो कृष्ण राधा के लिए नहीं, सुदामा के लिए रोता है;
क्योंकि हर एक फ्रेंड को एक फ्रेंड का साथ ज़रूरी होता है.......
.
Happy😊 friendship day

Saturday, 1 August 2015

पति गाना गा रहा था – मे दुनिया हिला दूँगा तेरी चाहत मे..

पति गाना गा रहा था – मे दुनिया हिला दूँगा तेरी चाहत मे..
.
.
पत्नी – रहने दो रात को खटिया तो हिला नहीं पाते,
दुनिया क्या खाक हिलाओगे😆😆😝😆👋👋👋😂😂😂👆👆😝😆😆😝😆😝😝👈

मालिक की व्हिस्की की बोतल

😜😇😇😀😴😆😅 रामू जिस घर में काम करता था, उस घर के मालिक की व्हिस्की की बोतल से एक-दो पैग चुराकर पी लेना और फिर उतना ही पानी बोतल में मिला देना, उसकी आदत थी।
मालिक(Vickey) को उसपर शक था लेकिन फिर भी उसने कुछ नहीं कहा।
लेकिन जब ये रोज की ही बात हो गई तो एक दिन जब मालिक(Vickey) अपनी पत्नी के साथ ड्राइंग रूम में बैठा था, उसने वहीं से अपने नौकर रामू को जोर से आवाज लगाई जो किचन में खाना बना रहा था।
Vickey(चिल्लाकर)---" रामू...."
रामू(किचन से)---" हाँ....मालिक ? "
मालिक(Vickey)---" मेरी बोतल से किसने व्हिस्की निकालकर पी और फिर पानी मिला दिया है ? "
किचन से कोई जवाब नहीं मिला।
Vickey ने फिर अपना प्रश्न दोहराया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
Vickey बेहद गुस्से में किचन में पहुँचा और रामू पर चिल्लाया---" ये क्या हो रहा है ? मैंने जब तेरा नाम लिया तो तूने जवाब दिया लेकिन जब मैंने फिर कुछ पूछा, फिर दोबारा पूछा तो तू जवाब नहीं दे रहा। क्यों ?? "
रामू---" वो ऐंसा है मालिक, कि, इस किचन में आपको आपका सिर्फ नाम ही सुनाई देता है, और कुछ नहीं। "
मालिक(Vickey)---" ये कैसे संभव है ? ठीक है, मैं तुझे गलत साबित करता हूँ। तू जा और ड्राइंग रूम में मालकिन के पास जाकर मुझे आवाज लगा और फिर कुछ और भी पूछ। मैं यहाँ किचन में सुनता हूँ। "
रामू ड्राइंग रूम में मालकिन के पास गया और वहाँ से मालिक को पुकारा---" मालिक....."
मालिक(Vickey)( किचन से )---" हाँ..... रामू ? "
रामू---" अपने घर की नौकरानी को मोबाइल किसने दिलाया ? "
किचन से कोई जवाब नहीं मिला।
रामू ने अगला प्रश्न किया,
रामू---" और फिर नौकरानी के साथ लांग ड्राइव पर कौन गया था ? "
कोई जवाब नहीं।
मालिक(Vickey) किचन से ड्राइंग रूम में आया और बोला,
मालिक(Vickey)---" तू सही बोल रहा है रामू।
अगर कोई किचन में हो तो उसे पुकारा गया अपना नाम ही बस सुनाई देता है और कुछ नहीं। अजब चमत्कार है , भाई..!!! "
😪😪😆😴😜

क़ुदरत भी कलाम पर मेहरबान.

तीन लाख बावन हज़ार रुपए
मई 2006 में राष्ट्रपति कलाम का सारा परिवार उनसे मिलने दिल्ली आया. कुल मिला कर 52 लोग थे. उनके 90 साल के बड़े भाई से ले कर उनकी डेढ़ साल की परपोती भी.
ये लोग आठ दिन तक राष्ट्रपति भवन में रुके. अजमेर शरीफ़ भी गए. कलाम ने उनके रुकने का किराया अपनी जेब से दिया.
यहाँ तक कि एक प्याली चाय तक का भी हिसाब रखा गया और उनके जाने के बाद कलाम ने अपने अकाउंट से तीन लाख बावन हज़ार रुपए का चेक काट कर राष्ट्रपति कार्यालय को भेजा.
उनके राष्ट्रपति रहते ये बात किसी को पता नहीं चली.
बाद में जब उनके सचिव नायर ने उनके साथ बिताए गए दिनों पर किताब लिखी, तो पहली बार इसका ज़िक्र किया.
इफ़्तार का पैसा अनाथालय को
इसी तरह नवंबर 2002 में रमज़ान के महीने में कलाम ने अपने सचिव को बुला कर पूछा, ''ये बताइए कि हम इफ़्तार भोज का आयोजन क्यों करें? वैसे भी यहां आमंत्रित लोग खाते-पीते लोग होते हैं. आप इफ़्तार पर कितना ख़र्च करते हैं?''
राष्ट्रपति भवन के आतिथ्य विभाग के प्रमुख को फ़ोन लगाया गया.
उन्होंने बताया कि इफ़्तार भोज पर मोटे तौर पर ढ़ाई लाख रुपए का ख़र्च आता है.
कलाम ने कहा, ''हम ये पैसा अनाथालयों को क्यों नहीं दे सकते? आप अनाथालयों को चुनिए और ये सुनिश्चित करिए कि ये पैसा बर्बाद न जाए.''
राष्ट्रपति भवन की ओर से इफ़्तार के लिए निर्धारित राशि से आटे, दाल, कंबल और स्वेटर का इंतेज़ाम किया गया और उसे 28 अनाथालयों के बच्चों में बांटा गया.
लेकिन बात यहीं ख़त्म नहीं हो गई.
कलाम ने नायर से कहा, ''ये सामान तो आपने सरकार के पैसे से ख़रीदवाया है. इसमें मेरा योगदान क्या हुआ? मैं आपको एक लाख रुपए का चेक दे रहा हूँ. उसका भी उसी तरह इस्तेमाल करिए जैसे आपने इफ़्तार के लिए निर्धारित पैसे का किया है, लेकिन किसी को ये मत बताइए कि ये पैसे मैंने दिए हैं.''
बारिश ने भी कलाम का ख़्याल रखा
राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भारत के सबसे सक्रिय राष्ट्रपति थे. अपने पूरे कार्यकाल में उन्होंने 175 दौरे किए. इनमें से सिर्फ़ सात विदेशी दौरे थे.
वो लक्ष्यद्वीप को छोड़ कर भारत के हर राज्य में गए.
15 अगस्त 2003 को कलाम ने स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर शाम को राष्ट्रपति भवन के लॉन में हमेशा की तरह एक चाय पार्टी का आयोजन किया.
क़रीब 3000 लोगों को आमंत्रित किया गया.
सुबह आठ बजे से जो बारिश शुरू हुई तो रुकने का नाम नहीं लिया. राष्ट्रपति भवन के अधिकारी परेशान हो गए कि इतने सारे लोगों को भवन के अंदर चाय नहीं पिलाई जा सकती.
आनन-फ़ानन में 2000 छातों का इंतज़ाम कराया गया.
जब दोपहर बारह बजे राष्ट्रपति के सचिव उनसे मिलने गए तो कलाम ने कहा, ''क्या लाजवाब दिन है. ठंडी हवा चल रही है.''
सचिव ने कहा, ''आपने 3000 लोगों को चाय पर बुला रखा है. इस मौसम में उनका स्वागत कैसे किया जा सकता है?''
कलाम ने कहा, ''चिंता मत करिए हम राष्ट्रपति भवन के अंदर लोगों को चाय पिलाएंगे.''
'ऊपर बात कर ली है'
सचिव ने कहा हम ज़्यादा से ज़्यादा 700 लोगों को अंदर ला सकते हैं. मैंने 2000 छातों का इंतज़ाम तो कर दिया है लेकिन ये भी शायद कम पड़ेंगे.
कलाम ने उनकी तरफ़ देखा और बोले, ''हम कर भी क्या सकते हैं. अगर बारिश जारी रही तो ज़्यादा से ज़्यादा क्या होगा... हम भीगेंगे ही न.''
परेशान, बदहाल नायर दरवाज़े तक ही पहुंचे थे कि कलाम ने उन्हें पुकारा और आसमान की ओर देखते हुए कहा, ''आप परेशान मत होइए. मैंने ऊपर बात कर ली है.''
उस समय दिन के 12 बज कर 38 मिनट हुए थे.
ठीक 2 बजे अचानक बारिश थम गई. सूरज निकल आया. ठीक साढ़े पांच बजे कलाम परंपरागत रूप से लॉन में पधारे. अपने मेहमानों से मिले. उनके साथ चाय पी और सबके साथ तस्वीरें खिंचवाई. सवा छह बजे राष्ट्र गान हुआ.
जैसे ही कलाम राष्ट्रपति भवन की छत के नीचे पहुंचे, फिर से झमाझम बारिश शुरू हो गई. अंग्रेज़ी पत्रिका वीक के अगले अंक में एक लेख छपा, क़ुदरत भी कलाम पर मेहरबान.

राजतन्त्र जिसे हम लोकतान्त्रिक प्राणी तानाशाही कहते है।

🍁 दुबई !
ऐसा राजतन्त्र
जिसे हम लोकतान्त्रिक प्राणी तानाशाही कहते है।
मैं भी तानाशाही में यकीन नही रखता था।
लेकिन अगर देखें तो तानाशाही ने दुबई को जन्नत बना दिया।
100 % रोजगार।
विश्व की सबसे अच्छी कानून व्यवस्था।
विश्व स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं , हर किसी के लिए।
करप्शन फ्री देश।
न्यूनतम रिश्वतखोरी।
विश्वस्तर की हर सुविधा।
न्यूनतम नशाखोरी।
कानून तक हर किसी की पहुँच।
बलात्कार की एक नाकाम कोशिश आखिरी बार 2007 में हुई थी।
आरोपी पठान अगले शुक्रबार को चौराहे पे लटकता हुआ पाया गया था।
एक बैंक डकैती हुई थी (नाकाम ) 2005 में।
सब के सब आरोपियों को गोली मार दी गयी थी।
ज्यादातर शो रूम्स में कांच की ही दीवारें होती है।
लोहे के भरी भरकम शटर नही।
किसी भी पब्लिक ऑफिस में आप लाइन नही लगा सकते ,
अपनी आटोमेटिक अपॉइंटमेंट पर्ची लो और सोफे पे बैठकर इंतज़ार करो।
आपका नंबर बोलकर बुलाया जायेगा।
रोड एक्सीडेंट होने पे चंद ही मिंटो में एम्बुलेंस ,
फिर पुलिस ,
सिविल डिफेन्स।
और अगर जरूरत पड़े तो
हेलीकाप्टर एम्बुलेंस भी हाजिर।
आधी रात को भी पश्चिमी औरतें स्कर्ट में घूमती है
लेकिन क्या मजाल कि कोई छेड़छाड़ हो जाये।
999 में बस फोन घुमा दो।
फोन काटने से पहले ही पुलिस हाजिर।
ये वो देश है
जहाँ का राष्ट्रपति भी बिना सुरक्षा के अकेला निकला जाता है।
ये वो देश है जहाँ लोग अपने मुल्क को अपना मुल्क समझते है।
पुलिस न भी मौजूद हो
लेकिन अगर आप कुछ भी गलत करते हुए पकड़े गए तो आपकी खैर नही।
यहाँ के निवासी इस मुल्क की हर चीज को अपनी पर्सनल प्रॉपर्टी मानते है और उसका ख्याल रखते है।
और एक हमारा कथित लोकतंत्र है
की खामिया ही खामिया।
लिस्ट केजरीवाल के आरोपों से भी लम्बी होगी।
आँखे बंद करके सोचना शुरू करदो।
अब साला दिल कहता काश ये सिस्टम इंडिया में भी होता।
लोकतंत्र तो एक ढकोसला है।
हर पांच साल बाद एक लोल्लिपोप थमा देते है
और खुद नेता लोगो का खून चूसते है।
😳😳
कुछ सत्य पर कडवे सच
☺☺☺
1. भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जो अपने देश में बैठे गद्दारो पर कोई कार्यवाही नहीं करता....
😊😊😊
2. भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है. जहाँ अअल्पसंख्यक समुदाय बहुसंख्यकँ समुदाय पर अत्याचार करता है....
😊😊😊
3. भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है. जिसमें सरहद पर तैनात सिपाही को एकसाल तक छुट्टी नहीं मिलती. लेकिन जेल में बंद संजय दत्त को हर 2 महीने से पैरोल पर छुट्टी मिल जाती है.....
😊😊😊
4. भारत दुनिया का ऐसा देश है, जहाँ लाखों अरबो का घोटाला करने वाले आजाद घूमते है.ै
😊😊😊
5. भारत ऐसा देश है, जहाँ आतंकवादियों और बलात्कारियों के मानवाधिकारो के लिए लड़ने वाले मिल जाते है. लेकिन आतंकवादियों के हमलों में मरने वालों के लिए कोई मानवाधिकार की बात नहीं करता..... 
😊😊😊
6 भारत दुनिया का ऐसा देश है, जहाँ बाहरी घुसपैठियों का घर बैठे राशन कार्ड और वोटर कार्ड बन जाते है. लेकिन इन सब के लिए चक्कर काटते काटते अपने देश के आम नागरिक की चप्पल घिस जाती है......
😊😊😊
7. भारत दुनिया ऐसा देश है जहां पांचवी पास आदमी एक स्कूल का चपरासी तो नही बन सकता लेकिन नेता बन सकता है

😊😊😊
8. इण्डिया दुनिया का ऐसा देश है जहां 80% अंक पाने वाला बेरोजगार घूम सकता है और 40% से भी कम अंक पाने वाला आरक्षण के माध्यम से डाक्टर या जज बन सकता है...
😊😊😊
👆 pl share everyone

याकूब ने कहा कलाम जी से: आज मैं भी ऊपर और आप भी ऊपर हो..

याकूब ने कहा कलाम जी से: आज मैं भी ऊपर और आप भी ऊपर हो..
तो फर्क क्या हैं हम दोनो में ...
कलाम जीने मुस्कुराते हुए कहा:
मुझे बुलाया गया हैं...
और आप को भेजा गया हैं....😝😝😝😝😝😝😝

बताओ शिव जी का धनुष किसने तोड़ा था?

एक बार एक बेसिक शिक्षा अधिकारी एक प्राइमरी स्कूल में जांच के लिए पहुंचे।😠
अधिकारी अध्यापक से - कौन सी क्लास चल रही है और क्या पढ़ा रहे है?
अध्यापक - सर इतिहास और रामायण पढ़ा रहे है।
अधिकारी -ओके बच्चों से पूछता हूँ !
एक लड़के से - खड़े हो नाम क्या है तुम्हारा लड़का- राजू
अधि- बताओ शिव जी का धनुष किसने तोड़ा था?
राजू- साहब भगवान कसम खा रहे पुरे गावँ में पूछ आओ हम बहुत सीधे है।हमने नहीं तोड़ा।
अधि-  चुप बैठ जा।
दूसरे से ....
तुम बताओ
बच्चा - सर 😰😰😰हम नहीं तोड़े नहीं तोड़े। ये रामू तोड़े होगा साहब।
रामू खड़ा हुआ तुरंत- ये साला कुछ भी टूटे नाम मेरा ही आ जाता है।
अधिकारी, अध्यापक से- क्या पढ़ाते है आप किसी को नहीं पता धनुष किसने तोड़ा ?😡😡
अध्यापक - सर आप प्रिंसिपल से मिले। मै छुट्टी पे था तभी किसी ने तोड़ा होगा। वही बता सकते है।😜😜
अधिकारी सीधे प्रिंसिपल के पास गए। 😡😡😡😡 ये क्या नाटक है कैसा स्कूल है? यहाँ किसी को ये नही पता की शिव जी का धनुष किसने तोड़ा था ???👿👿
प्रिंसिपल - अरे सर आए बैठे आप भी एक धनुष के लिए परेशान है। बच्चे है किसी ने तोड़ दिया होगा। पीछे नई क्लास बननी है। उसी बजट में ठेकेदार से कह के धनुष भी बनवा दूंगा। बस आप बिल पास कर देना बस।
अधिकारी बेहोश...... आज तक कोमा में है।
😝😝😝😛😜😜😝

गुप्त सूत्रों के हवाले से पता चला है कि

गुप्त सूत्रों के हवाले से पता चला है कि फारवर्ड करें और जादू देखे' जैसी पोस्ट का प्रयोग 




विदेशी सर्वे एजेंसियां भारत में चूतियो की संख्या का पता लगाने के लिए करती है।

विधी का विधान देखो

विधी का विधान देखो
दोनों हैं मुसलमान देखो
दोनों है जा रहे अपने अन्तिम मकाम देखो
एक पर है गर्व
एक पर है शर्म का निशान देखो
एक पर फहराया तिरंगा
और एक खुद रस्सी पर इंसान देखो "
आज फिरसे दूनियावालो,
हिंन्दूस्तान का पैगाम देखो,
कल देशभक्त का सन्मान देखा,
आज देशद्रोही का अंजाम देखो।

मैंने एक सर्वे किया,

मैंने एक सर्वे किया,
लोगों को पूछा
बताओ 15 Aug को क्या है?
93% लोग बोले
ड्राई डे है,
बहुत शर्म की बात है...

आओ हम मिलकर बाकी 7% लोगों को भी यह बात समझाएं
😜😜😜

लोगों का ये कहना कि समय बदलते देर नहीं लगती काफी हद तक सही साबित हुआ है।

लोगों का ये कहना कि समय बदलते देर नहीं लगती काफी हद तक सही साबित हुआ है।

अब बात हमारी ही ले लो बस कुछ ही समय पहले हमें देखकर लोग कहा करते थे कि इन्हें कौन नौकरी देगाl 

और आज हम ये deCide करते हैं कि कौन सी JoB किसे देनी है।
@Bieng Specialist 💪

कुछ लोग ऐसे छूपकर बैठे है,

इस ग्रप मे कुछ लोग ऐसे छूपकर बैठे है, जैसे उन्होंने ऐङमीन से पैसे उधार लिए हो। 😥
घबराओ नही दोस्तो..😖
एड़मिन को पैसे नही चाहिए…😁
बस, इस ग्रूप मे active  रहो। 👐👐✅✅✅✅👍👍

ये दौलत भी ले लो, ये शौहरत भी ले लो.....

😊 जगजीत सिंह गा रहे थे→
ये दौलत भी ले लो,
ये शौहरत भी ले लो......
संता उठा→मैं तो बहुत
परेशान हूँ, मेरी तो औरत
भी ले लो.
😃😜😂😀

😷खामोश सा मंज़र हे ग्रुप में…

😷खामोश सा मंज़र हे ग्रुप में…
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
कही सबने मेग्गी तो नहीं खा ली
😝😝😝😝

गुरुजी: पहले अंण्डा आया या मुर्गी ?

गुरुजी: पहले अंण्डा आया या मुर्गी ?
.
.
.
चेतन : सबसे पहले चना आया
फिर अंडा।
फिर 2 बियर आई और
बाद में मुर्गी आई और...
लास्ट में बिल आया।
😂😃😂......गुरुजी कोमामे चले गये

गुरुजी : ऐसा कोणसा प्राणी है, जो आकाशमे उडता है पर जमिन पर ही बच्चे को जन्म देता है ?

गुरुजी : ऐसा कोणसा  प्राणी है, जो आकाशमे उडता है पर जमिन पर ही बच्चे को जन्म देता है ?

आखरी बेंच पे बैठा विद्यार्थी : एअरहोस्टेस.....

गुरुजी बेहोश........
😳😜😃😀😛😝😂😂

क्या दूध पीने से ताकत आती है???

क्या दूध पीने से ताकत आती है???
5 ग्लास दूध पियो फिर दीवार हिलाने की
कोशिश करो, नही हिलेगी...!!!
.
.
.
.
अब 5 कैन बियर पियो और सिर्फ दीवार
की तरफ देखो....
दीवार अपने आप ही हिलने
लगेगी।
😇😇😇😇😇😇

कई प्रेम कहानिया इसलिए भी अधूरी रह जाती हे की....

कई प्रेम कहानिया इसलिए भी अधूरी रह जाती हे की....
लड़की के गाव में युनिनोर का टावर नही होता..😂😜😝

कौन हैं योगी आदित्यनाथ जानिए

कौन हैं योगी आदित्यनाथ जानिए,योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की गोरखपुर से सांसद हैं लोकसभा चुनाव में उन्होंने लगातार पांच बार जीत दर्ज की...
योगी आदित्यनाथ बीएससी पास हैं 26साल की उम्र से ही सांसद हैं पांचवीं बार संसद पहुंचे हैं,
लेकिन उनकी इस चमत्कारी जीत के पीछे उनका कट्टर हिंदुत्व का एजेंडा हैं ऐसा एजेंडा जिससे उनकी ताकत लगातार बढ़ती गई.इतनी कि आखिरकार गोरखपुर में जो योगी कहे वही नियम है, वही कानून है.तभी तो उनके समर्थक नारा भी लगाते हैं,'
गोरखपुर में रहना है तो योगी-योगी कहना होगा.'1998 में शुरू हुई राजनीतिक पारी योगी आदित्यनाथ का असली नाम है अजय सिंह.वह मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं.
गढ़वाल यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीएससी की पढ़ाई की. गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ ने उन्हें दीक्षा देकर योगी बनाया था अवैद्यनाथ ने 1998 में राजनीति से संन्यास लिया और योगी आदित्यनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया.
यहीं से योगी आदित्यनाथ की राजनीतिक पारी शुरू हुई है.1998 में गोरखपुर से12वीं लोकसभा का चुनाव जीतकर योगी आदित्यनाथ संसद पहुंचे तो वह सबसे कमउम्र के सांसद थे हिंदू युवा वाहिनी का गठन राजनीति के मैदान में आते ही योगी आदित्यनाथ ने सियासत की दूसरी डगर भी पकड़ ली उन्होंने हिंदू युवा वाहिनी का गठन किया
और धर्म परिवर्तन के खिलाफ मुहिम छेड़ दी कट्टर हिंदुत्व की राह पर चलते हुए उन्होंने कई बार विवादित बयान दिए.योगी विवादों में बने रहे, लेकिन उनकी ताकत लगातार बढ़ती गई.
2007 में गोरखपुर में दंगे हुए तो योगी आदित्यनाथ को मुख्य आरोपी बनाया गया.गिरफ्तारी हुई और इस पर कोहराम भी मचा.योगी के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हुए.
अब तक योगी आदित्यनाथ की हैसियत ऐसी बन गई कि जहां वो खड़े होते, वहाँ सभा शुरू हो जाती.वो जो बोल देते, उनके समर्थकों के लिए वो कानून हो जाता. यही नहीं,होली और दीपावली जैसे त्योहार कब मनाया जाए, इसके लिए भी योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर से फरमान जारी करते हैं इसलिए गोरखपुर में हिन्दूओं के त्योहार एक दिन बाद मनाए जाते हैं.
उर्दू बन गई हिंदी, मियां बदलकर मायायोगी आदित्यनाथ के तौर-तरीकों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने गोरखपुर के कई ऐतिहासिक मुहल्लों के नाम बदलवा दिए.
इसके तहत उर्दू बाजार हिंदी बाजार बन गया.अलीनगर आर्यनगर हो गया. मियां बाजार माया बाजार हो गया. इतना ही नहीं,योगी आदित्यनाथ तो आजमगढ़ का नाम भी बदलवाना चाहते हैं.
इसके पीछे आदित्यनाथ का तर्क है कि देश की पहचान हिंदी से है उर्दू से नहीं, आर्य से है अली से नहीं. गोरखपुर और आसपास के इलाके में योगी आदित्यनाथ और उनकी हिंदू युवा वाहिनी की तूती बोलती है.
बीजेपी में भी उनकी जबरदस्त धाक है.इसका प्रमाण यह है कि पिछले लोकसभा चुनावों में प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ को बीजेपी ने हेलीकॉप्टर मुहैया करवाया था
✯✯✯अनुरोध :
अगर आप मेरा साथ देना चाहते हैं तो कृपया पोस्ट को कम से कम दो लोगो के पास पहुचाये। अगर उत्तर प्रदेश को इस्लामिकरण से बचाना है तो बाबा योगी आदित्य नाथ को मुख्यमंत्री बनाना है।
जय श्री राम

🌹श्री हरि कहते है🌹

🌹श्री हरि कहते है🌹


जब तक आप खुद पे विश्वास  नहीं करते

तब तक आप भगवान पे विश्वास नहीं कर सकते

🌹जय श्री हरि🌹

तलाक के केस में कोर्ट ने पति को आदेश दिया की आधी पगार पत्नी को देनी पड़ेगी।।

तलाक के केस में कोर्ट ने पति को आदेश दिया की आधी पगार पत्नी को देनी पड़ेगी।।
पति : ( ख़ुशी से पागल ), साला अब आधी पगार तो मेरे पास रहेगी।।।😜😜
😆😆😆😀😀😀😀
  !!!! 😂😆😂

ये लडकिया चाहे कितना भी सलमान खान विराट कोहली पे मरती हो अंत में इनकी शादी किसी

ये लडकिया चाहे कितना भी सलमान
खान
विराट कोहली पे मरती हो
अंत में
इनकी शादी किसी
.
.
.
.
.
.
जेठालाल से ही होनीहै😆😆😝😝😂😂
👉

कल पुराने कागजात देख रहा था,

कल  पुराने कागजात देख रहा था,
तो धर्मपत्नि का आठवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड हाथ आया ।
नम्बरो के नीचे मोरल रिपोर्ट पढ कर अभी तक अचम्भित हूं"
मृदुभाषी एवं शांत चित्त छात्रा"
😥

शादीशुदा मर्द उदास होता है तो यार दोस्त पूछते ही है ,क्या हुआ

शादीशुदा मर्द उदास होता है
तो यार दोस्त पूछते ही है ,क्या हुआ
जवाब होता है,
यार कुछ नहीं तेरी भाभी से "कहासुनी" हो गई ....
जबकि "कहा" कुछ नही होता,
सिर्फ "सुनी" होती है .....😄😜🎈

शौहर किसे कहते हैं...

शौहर किसे कहते हैं...


जिसके सभी शौक हर लिए जाऐं
उसे शौहर कहते हैं...😭😢😷

हिंदी हमारी मातृभाषा हैं,पितृभाषा क्यों नहीं ?

हिंदी हमारी मातृभाषा हैं,पितृभाषा क्यों नहीं ?
क्योकि माताजी ने
पिताजी को कभी बोलने
ही नहीं दिया .....
😷😷😷😷😷😷

गाँधी जी ने शादी से पहले अपनी पत्नी कस्तूरबा जी को छोटा सा लेटर लिखा और कस्तूरबा जी बेहोश हो गयीं।

गाँधी जी ने शादी से पहले अपनी पत्नी कस्तूरबा जी को छोटा सा लेटर लिखा और कस्तूरबा जी बेहोश हो गयीं।
प्रिय कस्तूरबा,
I LOVE YOU
तुम्हारा,
बापू. 

लड़का लड़की देखने गया

लड़का लड़की देखने गया:
उनको बात करने के लिए अकेले बैठा दिया गया।
लड़की डरते डरते:भैया आप कितने भाई बहिन हो?
लड़का:अभी तक तीन थे अब चार हो गए😜😜😜

आप बहुत भोले हैं..

पत्नी--
आप बहुत भोले हैं..
आपको कोई भी बेवकूफ
बना देता है
पति ...
शुरुआत तो तेरे बाप ने की है....😝

नकली ग्रुप से सावधान

यहाँ
नयें
पुराने
अच्छे
ताज़ा
बासी
टूटे-फूटे
सभी प्रकार के मैसेज स्वीकार किये जाते हैं!
कृपया भेजते रहें!
याद रखें, "हमारी कोई दूसरी ब्रांच नहीं है"!
नकली ग्रुप से सावधान
😎😀😋😜

Santa को चिराग मिला उसने रगडा

Santa को चिराग मिला
उसने रगडा
जिन्न:-क्या हुक्म है आका 👻
Santa  कटप्पा ने बाहुबली को कांयकू मारा
जिन्न:-मेरकू क्या लण्ड मालूम....कटप्पा की और तेरी माँ का भोसडा।

.... हे प्रभु श्री कृष्ण .......

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ना रईस हूँ , ना अमीर हूँ ...
न मैं बादशाह हूँ ना वजीर हूँ ...
.................... हे प्रभु श्री कृष्ण ..................
तेरा इश्क है मेरी सल्तनत ,
मैं उसी सल्तनत का फ़क़ीर हूँ .......
खूबसूरत है वो लब ........ जिन पर ,
केवल श्री कृष्ण नाम ......की चर्चा है !!
खूबसूरत है ............ वो दिल जो ,
केवल श्री कृष्ण के लिये धडकता है !!
खूबसूरत है वो जज़बात जो ,
श्री कृष्ण संग की भावनाओं को समझ जाए !!
खूबसूरत है.....वो एहसास जिस में ,
श्री कृष्ण प्रेम ......की मिठास हो जाए !!
खूबसूरत हैं ....... वो बाते जिनमे ,
श्री कृष्ण ......... की बाते शमिल हो !!
खूबसूरत है.......वो आँखे जिनमें ,
श्री कृष्ण के ..... दर्शन की प्यास है !!
खूबसूरत है .... वो हाथ जो
श्री कृष्ण की सेवा में लगे रहते है !!
खूबसूरत है........... वो सोच जिसमें ,केवल श्री कृष्ण की ही सोच हो !!
खूबसूरत हैं .......... वो पैर जो ,
दिन रात केवल प्यारे श्री कृष्ण की तरफ बढ़ते है !!
खूबसूरत हैं ...... वो आसूँ ,
जो केवल प्यारे श्री कृष्ण के लिये बहते हैं !!
खुबसुरत हैं ....... वो कान ,
जो श्री कृष्ण नाम का गुणगान सुनते है !!
खुबसुरत है वो शीश ........ जो
श्री कृष्ण के चरणों में नमन को झुकता है
👏👏👏
¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•" "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.• "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.• "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•" "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•"´ "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•"´ "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•" "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•"´ "•.¸. जय श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•"´ "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•" "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•" "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•" "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•" "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•"´ "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा¸.•"´ ¸.•"´¸¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•" "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.• "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.• "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•" "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•"´ "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•"´ "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•" "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•"´ "•.¸. जय श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•"´ "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•" "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•" "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•" "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•" "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा ¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `"•.¸`" •.¸.. ¸.•´¸.•*´¨¸.•*¨       ¸.•´ ¸.•` `"•.¸`"•.¸ ¸.•"´ ¸.•"´ "•.¸. ज่य่ श्री कृष्णा¸.•"´ ¸.•"´¸.•"´ `".•"´ `"
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏