Wednesday, 6 May 2015

पान की दुकान पर खडे एक 30 वर्षीय युवक से बातचीत के कुछ अंश ...

पान की दुकान पर खडे एक 30 वर्षीय युवक से बातचीत के कुछ अंश ...
मैने पूछा कुछ कमाते धमाते क्यो नहीं...?

वह बोला - क्यो.?
मै बोला शादी कर लो ...?
वह बोला हो गई ..
कैसे ..??
वह बोला -मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मे...
मे बोला फिर बाल बच्चों के लिये कमाओ...?
वह बोला - जननी सुरक्षा से डिलेवरी फ्री और साथ मे 1400 रू का चेक...
मेने बोला बच्चो कि पढ़ाई लिखाई के लिये कमाओ..?
वह बोला उनके लिये पढ़ाई और भोजन फ्री...
मैने बोला यार घर कैसे चलाते हो वह बोला-
1रू किलो गेंहू और चावल से...!
मै झुझला कर बोला यार माॅ बाप को तीर्थयात्रा के लिये तो कमा ...??
वह बोला दो धाम करवा दिये है मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा से...!
मुझे गुस्सा आया और मैंने बोला-
माॅ बाप के मरने के बाद जलाने के लिये कमा..?
वह बोला 1 रू मे विद्युत शवदाह गृह है..!
मैंने कहा तेरे बच्चो कि शादी के लिये कमा..?
वह मुस्कुराया और बोला -
फिर वहीं आ गये... वैसे ही होगी जैसे मेरी हुई थी...!!
यार एक बात बता ये इतने अच्छे कपडे तू कैसे पहनता है ?
वह बोला राज की बात है..फिर भी मै बता देता हूँ...
"सरकारी जमीन पर कब्जा करो आवास योजना मे लोन लो और फिर मकान बेच कर फिर जमीन कब्जा कर
पट्टा ले लो...!!"
मुझे समझ नहीं आया...
आप ही बताइये...यह किस प्रदेश का निवासी है...??

No comments:

Post a Comment