राणा ने वन मे भटक भटक ,जिस तन मे
प्राण प्रतिष्ठा की ।।
जौहर कुंडों में कूद-कूद, सतियों ने जिसे
दिया सत्व ।
गुरुओं-गुरुपुत्रों ने जिसमें चिर
बलिदानी भर दिया तत्व ।।
वह शाश्वत हिन्दू जीवन क्या स्मरणीय
मात्र रह जाएगा ?
इसकी पावन गंगा का जल क्या नालो मे
बह जाऐगा ??
इसके गंगाधर शिव शंकर क्या ले
समाधि सो जाएंगे ?
इसके पुष्कर इसके प्रयाग क्या गर्त
मात्र हो जाएंगे ??
यदि तुम ऐसा नही चाहते ,तो फिर
तुमको जगना होगा ।
हिन्दूराष्ट्र का बिगुल बजाकर ,दानव
दल को दलना होगा ।
प्राण प्रतिष्ठा की ।।
जौहर कुंडों में कूद-कूद, सतियों ने जिसे
दिया सत्व ।
गुरुओं-गुरुपुत्रों ने जिसमें चिर
बलिदानी भर दिया तत्व ।।
वह शाश्वत हिन्दू जीवन क्या स्मरणीय
मात्र रह जाएगा ?
इसकी पावन गंगा का जल क्या नालो मे
बह जाऐगा ??
इसके गंगाधर शिव शंकर क्या ले
समाधि सो जाएंगे ?
इसके पुष्कर इसके प्रयाग क्या गर्त
मात्र हो जाएंगे ??
यदि तुम ऐसा नही चाहते ,तो फिर
तुमको जगना होगा ।
हिन्दूराष्ट्र का बिगुल बजाकर ,दानव
दल को दलना होगा ।
No comments:
Post a Comment