दोस्तो commission मिलता है , इसलिये Insurance Agent आपकें पीछे लगते हैं ... आपकी यह धारणा बिलकुल गलत है :....
1. आप जानते हो अगर आप कपडे खरीदते हो, तो उसके मलिक को 10 से 25% तक commission मिलता है, तो क्या आप कपडे खरीदना छोड देते हो??
2. अगर आप 50 लाख का घर खरीदते हो, तो उस बिल्डर को 2.5 लाख मिलते है, तो क्या आप घर खरीदना छोड देते हो??
3.ड्राइविंग लायसेन्स निकालने के लिये 200 रुपये लगते है, फिर भी आप उसके लिए RTO agent को आप 2000 रुपये देते हो...
4. मरने के बाद सब कुछ यही छोड जाना है, सिर्फ ये बताने के लिये... साधू महाराज 20000 रुपये ले लेते है..
बस इतना बताना चाहता हूँ कि, जब भी हम कुछ करते है.तो उसमे दुसरो को क्या मिलता है, इसके अलावा हमें क्या मिलता है, इस पर अगर ज्यादा गौर किया तो हम जिंदगी मे ज्यादा खुश रहेंगे..
Insurance AGENT पैसो के लिये आपकें पीछे नही लगता बल्कि.....
1. आपके पीछे आपके बीबी बच्चो को किसी के सामने हाथ फैलाने की नौबत ना आये, इसलिये Insurance agent आपके पीछे लगता है।
2. बुढ़ापे मे जब पास का जमा पैसा खत्म होने लगे और बच्चे भी ना संभाले, उस वक्त भी आप सर उठा कर जी सकें इसलिये Insurance agent आपकें पीछे लगता है।
3. आपके बच्चो के पढाई , लिखाई और शादी ब्याह के लिये किसी बैंक या फिर किसी रिश्तेदार के दरवाजे पे खडा ना रहना पडे, इसलिये Insurance एजेंट आपकें पीछे लगता है।
4. और सबसे महत्वपूर्ण , आज की इस महंगाई के जमाने में, एक विधवा औरत को लाचारी से बचाने के लिये Insurance agent आपके पीछे लगता है।
वैसे भी दुनिया की रीति है कि अच्छी चीजें इन्सान को घर घर जाकर बेचनी पडती है और व्यर्थ के लिए हम लाइन लगाते हैं। जैसे कि दूध वाले को घर घर जाकर दूध बेचना पड़ता है और शराब के लिए हम लाइन में लगते हैं।
इन्सान की मृत्यू के बाद आज financial हेल्प करने के लिए सगा भाई तक सामने नही आता, लेकिन ऊस वक्त ये Insurance co अपने agent के जरिये आपकी सहायता करने के लिए भगवान की तरह दौडी दौड़ी आती है और इसलिये वो agent दिन भर घर घर भटकता रहता है , और आपकें पिछे पडा रहता है।
विकसित देशों में Insurance सरकार की तरफ से ही अनिवार्य है, लेकिन अपने यहां ये लोगों के घर घर जाकर समझाना पडता ।
विचार कीजिए और आज ही अपने Insurance agent को बुलाकर उचित बीमा लीजिए।
No comments:
Post a Comment