मानना पड़ेगा ये सारे "खान " अभिनेता को... अब मुझे सुदर्शन न्यूज़ के उस खबर पर यकीन हो गया है .... ...जिसमें फिल्म को जबरदस्ती हिट बनाने के लिए इनलोगों के द्वारा खेले गए बड़े कारनामे को उजागर किया था .... और सरकार से जांच की मांग भी की थी
आज न्यूज़ में देखा कि बजरंगी भाईजान ......कमाई के मामले में बाहुबली के रिकॉर्ड को तोड़ने जा रही है ... अब यहाँ सारा खेल सिर्फ आंकड़ों का है ... और वो भी बिना दर्शकों के ..
.
सच यही है कि बाहुबली की तुलना किसी भी तरह से बजरंगी भाईजान के साथ नहीं हो सकती ... और कमाई के मामले में भी नहीं .. इसकी कमाई फिर बहुबल्ली से ज्यादा हुयी कैसे ? ? दो दिन पहले मैंने न्यूज़ पढ़ा कि बहुत सारे जगहों पर बजरंगी भाईजान को हटा कर वापिस पब्लिक डिमांड पर बाहुबली को लगाया गया .. और उसका अच्छा रेस्पोंस मिला ....
सुदर्शन न्यूज़ ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिये बिहार के कई सिनेमाघरों में जब फिल्म पीके चल रही थी तो ये दिखाया था कि बाहर में होउसेफुल के बोर्ड लगे थे जबकि हॉल के अन्दर मुश्किल से ५० दर्शक भी नहीं थे... फिर टिकट किसने ख़रीदे थे ? ? ?
और तब ये खुलासा हुआ था कि इस तरीके से ब्लैक मनी को वाइट मनी में बदला जाता है ... ब्लैक मनी वाले अपने सारे पैसे हॉल के टिकट के माध्यम से सफ़ेद बनाते हैं ...
ये बात मेरे सामने तब सच साबित हुयी जब मैं मुंबई में आज से करीब एक हफ्ते पहले बजरंगी भाईजान देखने गया था .. जैसे अफवाह था भीड़ की वैसा कुछ नहीं था .. जबकि अभी इसके रिलीज हुए १० दिन भी नहीं हुए थी... जब मैं टिकट लेकर अन्दर एक दोस्त के साथ घुसा था तो दंग रह गया .. .मेरे सिवा सिर्फ दो आदमी और थे पुरे हॉल में ........... बस....
भाई फिर ये कमाई करोडो में कैसे बढती जा रही है ?
इसके बाद भी कल ही मेरे एक दोस्त ने मुंबई में रात के ९ बजे बाहुबली देखने के आसपास के हॉल को देखना शुरू किया तो एक भी जगह हॉल में टिकट उपलब्ध नहीं थी .. .रात के समय में भी नहीं ......... और यही नहीं बाहुबली पुरे विश्व में कारोबार कर रही है ....
अब ये साबित हो चूका है ये खान लोगों का सम्बन्ध सारे ब्लैक मनी वालों से है या फिर ऐसे डॉन लोगों से जिनका पैसा इस माध्यम से भारत में उजले किये जा रहे हैं .. इनके फिल्म के कमाई घंटा नहीं है... बस सब काली कमाई वालों से इनके सम्बन्ध का खेल चल रहा है ... यही कारन है इन तीनों के ऊपर ही सिर्फ ज्यादा पैसे लगा कर फिल्में बनायी जाती है .. क्यूँ पैसे की वसूली दुसरे तरीकों से पक्की होती है .
No comments:
Post a Comment