Thursday, 4 May 2017

Modi surgical strike

मोदी जी की एक सर्जिकल स्ट्राइक हम देख चुके हैं -- मोदी खाली नहीं बैठा --करेगा मगर सोच समझ कर वरना और जवानो का नुक्सान हो सकता है । 

रणभेरी बजाने के लिए उतावले मेरे मित्रों को ये समझना चाहिए कि युद्ध तो आखिर युद्ध होता है --पूरी योजना से किया जाता है अन्यथा नुक्सान ही हो सकता है --छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाकों की स्तिथि का अवलोकन किये बिना और बिना योजना बनाये वहां युद्ध छेड़ना अपने जवानों को बलि चढाने वाली बात होगी 

पाकिस्तान से युद्ध के लिए मेरे उतावले मित्र एक बात भूल जाते हैं कि वो एक पागल राक्षस प्रवत्ति का मुल्क है और एटम बम का ट्रिगर हाथ में लिए बैठा है --कुछ अंदाजा है कितने लोग मर हैं अगर उसके एटम बम पर कण्ट्रोल ना हुआ तो ??

यहाँ ये भी नहीं भूलना चाहिए कि अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी उत्तरी कोरिया से युद्ध में उलझने में अभी संयम बरत रहा है जबकि उसे पता है उत्तरी कोरिया अमेरिका का कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा मगर उसे केवल एक चिंता है कि जापान और दक्षिणी कोरिया का भारी नुक्सान हो जायेगा --इसलिए अमेरिका भी ठहरा हुआ है --अभी प्लानिंग पूरी नहीं हुई है --

कुछ मित्रों ने तो यहाँ तक कह दिया विकास हम कर लेंगे मोदी जी, आप तो बस युद्ध कर पाकिस्तान का विनाश करो --कमाल है यार, फिर विकास अपने दम पर 70 वर्षों में क्यों नहीं कर लिया -आज मनमोहन को मोदी से बेहतर बताने वाले भूल रहे हैं कि पिछले डेड साल से चीन की सेना भारतीय इलाके में घुसपैठ नहीं कर रही --जबकि मनमोहन के समय में आये दिन वो हमारे इलाके में घुसे रहते थे --और सवाल किया जा रहा है आज कि आपकी और कांग्रेस सरकार में फ़र्क़ क्या है --

मुझे अफ़सोस है मित्रगण बोलते हुए शब्दों का प्रयोग सोच समझ कर नहीं कर रहे --पाकिस्तान का इलाज होगा --अवश्य होगा मगर वो कांग्रेस का दिया हुआ 70 साल पुराना कोढ़ है --ये भी याद रखना होगा 

ये भी नहीं भूलना चाहिए गरम गरम खिचड़ी में बीच में हाथ डाल दिया जाये तो हाथ भी जलेहा और मुंह भी 

क्या अपने कभी सोचा है की पाकिस्तान के युद्ध हुआ और चीन भी पाकिस्तान के तरफ से ताल ठोक दी तो क्या होगा ?

मोदी हमारे लीडर हैं और रहेंगे भी --सब उनसे सवाल कर सकते हैं मगर मेरा केवल इतना कहना है मर्यादा पार ना करें --बाकी मित्रों की इच्छा -- 

मुझे पूरा विश्वास है की मोदी जी ही बदला ले सकते हैं और पप्पू, खुजली, लालू, भालू , नीतिशूद्दीन, मुल्लायम खान या मुमताज़ बानो नहीं।

No comments:

Post a Comment