Wednesday, 3 May 2017

Bahubali 2 records

"शाहरुख खान बॉलीवुड की शान है...अरे सल्लू भाई की ट्यूबलाइट आने दो सारे रिकॉर्ड टूटेंगे...अरे आमिर...अरे सैफ...अरे ये...अरे वो...!"
ये छटपटाहट आप देख रहे हैं न?उनकी ये छटपटाहट ही बताने के लिए काफी है कि राजामौली और प्रभास की इस जोड़ी ने बॉलीवुड मे 20-25 सालों से अपना प्रभुत्व जमाये हुए लोगों की रात की नींदें उड़ा दी है।
बाहुबली की सफलता बहुत से मायनो में बड़ी है।बाहुबली की लड़ाई सिर्फ पैसा कमाने के लिए नही है बल्कि बाहुबली ने पिछले 25-30 सालों से बॉलीवुड में चली आ रही उस मिथक को तोड़ा है कि फिल्मों की रिकॉर्ड कमाई करने के लिए 'खानों' की ज़रूरत पड़ती है।चाहें शिवलिंग को कंधे पर उठाना हो या शिवलिंग पर रक्त चढ़ाने वाला दृश्य,हमारे देश के बहुत से बुद्धिजीवियों को यह हिंदुत्व का 'प्रमोशन' लगता है किंतु सत्य यह है बाहुबली की ऐसी भव्यता देखकर वो भी चकित हैं कि जिस चीज़ को हम अपने पूरे कैरियर में 'आडम्बर' सिद्ध करने की कोशिश करते रहें,उन्ही चीजों को दिखाकर एक दक्षिण भारत का डायरेक्टर पहले ही दिन 201 करोड़ कमा ले गए और उसने पूरे सिनेमा जगत का रुख ही बदल दिया?अब फ़िल्म के नायक प्रभास की तुलना कुछ लोग तीनों खानों से करने लगे हैं और उन खानों की सोशल मीडिया टीम लग चुकी है इस सच्चाई पर पर्दा डालने के लिए की एक फ़िल्म हिट होने से कोई शाहरुख,आमिर,सलमान नही बन जाता...या अगली फिल्म देखते हैं कितनी चलेगी वगैरह वगैरह,मगर हज़म ये उनको भी नही हो रहा है कि बिना किसी 'खान' के कोई फिल्म इतनी बड़ी कैसे हो गयी?उससे भी बड़ी चुभन ये कि एक क्षेत्रीय कलाकार,एक क्षेत्रीय फ़िल्म डायरेक्टर ने भारत के समृद्ध इतिहास की ऐसी भव्य प्रस्तुति पूरी दुनिया के सामने रख दी है जिसको देखकर पूरी दुनिया की आँखें चौंधियां गयी हैं।राजामौली जी सच मे बधाई के पात्र हैं।

No comments:

Post a Comment