Monday, 2 April 2018

SC ST DANGA

सावधान भारत!

1---सर्वोच्च न्यायालय ने,
क्या एससीएसटी ऐक्ट,
खत्म कर दिया है?

2---बिलकुल नहीं,
केवल यही तो कहा है कि,
शिकायत आने के बाद,
तुरन्त गिरफ्तारी नहीं होगी,

3----पहले सत्यता की जाँच होगी,
यदि तथ्य सही होगा तो,
गिरफ्तारी होगी,

4----जमानत भी दी जा सकती है,
तो अब विरोध क्यों?

5----क्या अंग्रेजों का शासन है?
न वकील,न दलील,
जब चाहो गिरफ्तार कर लो,
जब तक चाहो जेल में रखो

6----क्या सभी एससीएसटी,
शिकायत करने वाले,
राजा हरिश्चन्द्र हैं?

7---ये जो कहें बस वही सही है?

8----ये आरक्षण नहीं छोड़ेंगे,

9----जिसको चाहेंगे जेल भेज देंगे,

10---पच्चीस प्रतिशत अंक पर,
प्रोफेसर बन जाएंगे,

11----ब्राह्मणों को अपशब्द कहेंगे,
इन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं?

12----एक सवर्ण 
अत्याचार अधिनियम,
क्यों नहीं बनता?

13----क्या अनुच्छेद चौदह मात्र,
एससीएसटी के लिए ही है?

14-----सवर्ण क्या आत्महत्या कर लें?

15-----अन्याय जब 
चरम सीमा पर,हो जाता है तो,
क्रांति कोई रोक नहीं सकता,

16----किसी को 
इतना न दबाया जाय,
कि वह बागी बन जाये,

17----संविधान न्याय के लिए  बनाया गया है,
एससी एसटी के बदला लेने के लिए नहीं

*🤔सोचियेगा*

No comments:

Post a Comment