सेवा में,
श्रीमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
(भारत सरकार,भारत)
नई दिल्ली ,
विषय-1,2,5,10 के सिक्कों को किसी दुकानदार का न लेने के विषय में
महोदय
सादर पूर्वक आपको अवगत कराया जाता हैं कि पूरे देश में नोट बन्दी के बाद सिक्को की बाढ़ आन पड़ी हैं और एक छोटे से छोटे पान की दुकान पर 5000 हजार का सिक्का इक्कठा हो चूका हैं लेकिन कोई सिक्का लेने को तैयार नही हैं,जिसके पास सिक्के हैं वह बाजार में जाता हैं समान लेने तो दुकानदार सिक्के नही ले रहे हैं,पैकेट में पैसे होने पर भी वह बाजार से खाली हाथ लौटता हैं अपने जरूरत की समान वह नही घर ले पता ,इससे देश में एक प्रकार की भुखमरी फ़ैल रही हैं और महोदय दुकानदारों का दोष नही हैं क्यों ले वे सिक्के जब आपके बैंक सिक्के नही ले रहे तो दुकानदार क्यों ले सिक्के,यह किसी को छोटी समस्या लग रही हैं तो वह् गलत हैं यह देश की बहुत बड़ी समस्या हैं भारत की ग्रामीण जनता इस समस्या से परेशान हैं,अब आप ही सोचिए कि जिसके पास केवल सिक्के ही हो तो वह बेचारा का परिवार भूखे रहेगा तो आपका नारा सबका साथ सबका विकाश कहा तक सिद्ध हो पाता हैं ,आप रेडियो से अपने मन की बात कह तो लेते हैं कभी भी एक बार 125 करोड़ जनता की मन की बात सुन लिया कीजिए।मेरा एक छोटा सुझाव हैं आप ने देश को 12 बजे रात को संबोधित कर नोट बन्दी कर दिए कृपया आप फिर एक बार सिक्को को नोटों में चेंज करा दे।सिक्को का प्रचलन बन्द कर,1,2,5,10 के नोटों को ज्यादा प्रचलन करा दे तो आपका पुरे देश के 60%गरीब जनता आभारी रहेगा।
अतः
महोदय अगर मेरी बात सही हैं तो आप इसपर विचार करे और इसका समाधान कराए।
धन्यबाद।
आपके देश का एक मजबूर
देशवासी
फेसबुक,वाट्सअप,आदि सोसल मिडिया पर निरन्तर रहने वाले लोगो से गुजारिश है कि अगर यह समस्या आपको सही लगता हैं तो इसे शेयर करना नही भूले ,इसे इतना शेयर करे की हमारे देश के प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुचे।
No comments:
Post a Comment