## ये गहरा गेम है ########
मिश्रा जी कह रहे हैं कि मैं आज भी केजरीवाल को भगवान की तरह पूजता हूँ परन्तु सब खोट 200 करोड़ के घोटाले वाले जैन में है जो रिश्वत लिए खड़ा था 2 करोड़ ।
सरजी , मनीष, कलुतोष, विश्वास सब बिल्कुल शांत हैं और अपने बिछाये जाल पर नज़र गड़ाए बैठे हैं ।
जैन बहुत से घोटालों में फंस चुका है और जांच भी चल रही है और कुछ प्रॉपर्टी भी जब्त हुई है ।
AAP का मानना है कि अगर अपने खिलाड़ी को शहीद करना ही है तो क्यों ना केजरीवाल की गंदी तश्वीर को कुछ चमका लिया जाए इससे ।
कोई आपिया मिश्रा से सम्पर्क नहीं साध रहा है क्योंकि आरोप इतना ड्रामाटिक है कि बड़ी आसानी से बाहर निकल जाएंगे ।
अब जल्द ही मिश्रा गलती कबूल करेंगे दोष जैन पर मढा जाएगा और छाती पीटकर केजरीवाल को इंसानी दुनिया का सबसे ईमानदार का सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा ।
"" हम दिल्ली वाले फदु बन कर ड्रामा देख रहे हैं की घोटाला तो टैंकर का हुवा था और मिश्रा एंड पार्टी ने डाइवर्ट कर दिया रिश्वत पर । ""
जबकि पूरा देश साफ कर चुका की अब कोई ड्रामा कहीं नहीं चलेगा परन्तु सरजी को आज भी अपने गुरु लालू की दी शिक्षा पर पूरा यकीन है कि हिंदुस्तान की राजनीति में काम नहीं सिर्फ ड्रामा चलता है ।
No comments:
Post a Comment