Friday, 19 May 2017

जादव के मामले में ICJ के फैसले के बाद पाकिस्तान में भयंकर कोहराम मच गया है

जादव के मामले में ICJ के फैसले के बाद पाकिस्तान में भयंकर कोहराम मच गया है:-
1..सेना प्रमुख ने कहा है कि हर मामले में पाक सेना को बदनाम न किया जाय।

2.टीवी पर समीक्षक कह रहे है कि भारत ने यह केश मात्र  ₹1  में जीता जबकि पाकिस्तानी वकील ने  5 लाख ब्रिटिश पौंड लिए और हम हार गए। भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक और राजनितिक जीत हो गई। पाक वकील ने हमे कंही का नही छोड़ा।

3.. एंकर कह रहा है कि अभी तो आगे करोड़ो पौंड और ख़र्चा होगा। जबकि देश पर वर्ल्ड बैंक और IMF का  $74 बिलियन डालर कर्ज पहले से ही है।

4..एक समीक्षक बोल बैठा कि चीन ने CPEC के नाम पर हम पर $98 बिलियन डालर का कर्जा और चढ़ा दिया। जिसमे $27 बिलियन डालर तो बांध बनाने का है।  जब तक बांध बनेगा तब तक मोदी सारे पानी का रूख भारत की ओर मोड़ देगा।

5..एक तीसरा समीक्षक कह रहा है कि अब तो हम दलदल में फस गए। निकलना मुश्किल।

No comments:

Post a Comment