Sunday, 23 April 2017

फ़िल्म_अभिनेत्री_मीना_कुमारी_का_हलाला_वाकया

इस पोस्ट का टाइटल हैं #फ़िल्म_अभिनेत्री_मीना_कुमारी_का_हलाला_वाकया
मीना कुमारी उर्फ महज़बीं बानो की नानी रविन्द्र नाथ टैगोर के छोटे भाई की बेटी थी , यानी हिन्दू ।
मीना कुमारी की माँ ने अली बख्स नाम के तबला बजाने वाले से शादी कर ली थी और नाम रखा था इकबाल बानो , बाद में अली बख्श ने अपनी नौकरानी से शादी करके इकबाल बानो के लिए सौतन भी ले आये थे ।
खैर
मीना कुमारी पति कमाल अमरोही मीना कुमारी से 27 साल बड़े थे और ये उसकी तीसरी शादी थी और कमाल के पहले से ही 8 बच्चे थे ।
जब कमाल अमरोही को एक बार गुस्सा आया तो उन कमाल ने वही तलाक तलाक तलाक का फरमान दे दिया , लेकिन गुस्सा शांत होने पर दुबारा निकाह करने की बात हुई तब मौलवियों ने हलाला का फरमान दे दिया ।।
पहले तो हलाला से मना किया मीना ने लेकिन बाद में उनका एक दिन का निकाह ज़ीनत अमान के बाप से कराया गया ।

तब

मीना कुमारी ने कहा था कि यदि मजहब के तहत हलाला जायज है तो फिर मुझमे और वेश्या में क्या अंतर हुआ ??


इसके बाद भी ज़िन्दगी में तकलीफ काम नही हुई यहां तक उनकी लाश भी कोई उठाने वाला नही था कोई भी मुसलमान उनकी मय्यत पर नही गया एक पारसी ने उनके अस्पताल का बिल भरकर उनको खाक ए सपुर्द किया ।
एक हिन्दू औरत का मुसलमान बनने का कितना बडी सज़ा और क्या हो सकती हैं ।

No comments:

Post a Comment