हँस हँस के पागल हो जाओगे पढ़ना जरूर
.
एक नवयुवक आईएएस का इंटरव्यू देन
गया।
उससे पूछा गया
भारत को आजा़दी कब मिली?
...
.
उसने कहा "प्रयास तो काफी पहले शुरू हो गए थे पर
सफलता 1947 में मिली।"
.
.
.
फिर उससे पूछा गया, "हमें आजा़दी दिलाने में
महत्वपूर्ण भुमिका किसने निभाई ?"
.
.
.
वह बोला, "इसमें कई लोगों का योगदान रहा,
किसका नाम बताऊं?
.
.
यदि किसी एक का नाम लेता हूं तो अन्य के साथ
अन्याय होगा।"
.
.
"क्या भ्रष्टाचार हमारे देश का सबसे बड़ा दुश्मन है?"
.
.
.
.
"इस बारे में शोध चल रहा है।
सही उत्तर मैं तभी दे पाऊंगा जब रिपोर्ट देख लूं।"
.
.
.
इंटरव्यू बोर्ड इस नवयुवक के ओरिजनल उत्तरों से
बेहद खुश हुआ।
.
.
.
उन्होंने नवयुवक को जाने को कहा, पर यह हिदायत
दी कि वह बाहर बैठे अन्य उम्मीदवारों को ये प्रश्न
न बताए क्योंकि वे यही प्रश्न उनसे भी पूछेंगे।
.
.
.
...
जब नवयुवक बाहर आया तो अन्य उम्मीदवारों ने उससे
पूछा कि उससे क्या प्रश्न पूछे गए हैं।
.
.
.
इसने बताने से इन्कार कर दिया।
.
.
तब पप्पू ने कहा कि यदि प्रश्न नहीं बता सकते तो
उत्तर ही बता दो। तब
नवयुवक ने चुपके से सिर्फ सरदार को उत्तर बता दिए।
.
.
अब पप्पू गया इंटरव्यू देने।
.
.
इंटरव्यू बोर्ड ने उससे पूछा
.
"आपकी जन्मतिथि क्या है?"
.
पप्पू-" प्रयास तो काफी पहले शुरू हो गए थे पर सफलता
1947 में मिली। " '
.
..
इंटरव्यू बोर्ड वाले कन्फ्यूज हो गए। उन्होंने अगला
प्रश्न दागा,
.
"आपके पिताजी का नाम क्या है?"
..
पप्पू "इसमें कई लोगों का योगदान रहा, किसका नाम
बताऊं? यदि किसी एक का नाम लेता हूं तो अन्य के
साथ अन्याय होगा।" 'p
.
.
बोर्ड वाले हक्के बक्के रह गए। उन्होंने कहा,
.
"क्या तुम पागल हो गए हो?"
.
पप्पू -"इस बारे में शोध चल रहा है। सही उत्तर मैं तभी
दे पाऊंगा जब रिपोर्ट देख लूंगा......
ये तो पक्का नया है।.....
अब Share करने में कंजूसी मत करना। :
Friday, 7 October 2016
IAS exam answers
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment