परमाणु हमले के बाद कैसे बचा जाए:-*
आज के दौर मे मनुष्य को जिस सबसे खौफनाक ,खतरनाक आफत का सामना करना पड़सक्ता है वो है एक *परमाणु -बम हमला, * ज़रा सोचिए*
अगर आपके शहर पर परमाणु -बम गिरा दिया जाए, तो आप क्या करेंगे??? आप ज़िन्दा बच सक्ते है, मगर कैसे? ??
*जानिये इस लेख मे*👇🏿👇🏿👇🏿
*परमाणु बम* हमले का खतरा कहाँ है, दुनिया मे इस समय *15,000* के आसपास *परमाणु* हथियार मौजूद है। जिन देशों मे परमाणु बम हमले का सबसे ज़्यादा खतरा है वो राष्ट्र यह है,👇🏿👇🏿
*दक्षिण कोरिया*
*उत्तर कोरिया*
*पाकिस्तान*
*भारत*
*इज़्राईल*
*ईरान*
इस्के अलावा *राश्शिया और अमरीका* परमाणु बम का निशाना बन सक्ते है, *देशकी राजधानी, आवश्यक फौजी छावनियाँ, बड़े शहर, और ज़्यादा आबादी वाले इलाके परमाणु हमले का पहेला निशाना है*
♻ *हालात पर नज़र रखे*:- परमाणु हमला युद्ध मे हमेशा आखरी विकल्प होता है,
और अपने देश और विदेश के घटनाओं से हमेशा परिचित रहें...
💢 *पनाह गाह* (शरण)
आप परमाणु हमले और उसके असरात से सिर्फ इस हालत मे ही बच सकते है, यदि आपके पास एक मज़बुत और सुरक्षित पनाह गाह मौजूद हो।
बेहतरीन पनाह गाह ज़मीन से कम से कम 10 फीट नीचे तलघर कि समान होगी, ज़मीन पर भी पनाह गाह बनाई जा सकती है, फिर भी वह होने वाली सारी बरबादी को नही रोक सकेगी, ज़मीन पर बनाई जाने वाली पनाह गाह इमारती पत्थरों से बनाई जानी चाहिए, यदि सामान्य ईंटें और काँक्रीट का उपयोग करना होतो फिर ईंटों कि एक के बजाए चार परतें लगाई जाएं,
💢 *सामान*
अपने तलघर (पनाहगाह) मे हर समय इतना सामान स्टोर रखें जो 2 से 3 सप्ताह के लिये काफी हो,
♻ *आवश्यक सामान सूची*
1)
*1 एक टन* पॅक खाना जिस्में मांसाहार कि कोई वस्तू शामिल ना हो, बल्कि सब्जियां, फल हो ताकी food poisoning से ज़्यादा होने वाली मुसीबत से बचा जा सके,
2)
डिस्टलर्ड या मिनरल वाटर कि बोतलें,
3)
पानी का एक बडा टँक जो नहाने के काम आएगा।
4)
एक *रेडियो* (क्योंकि आपका स्मार्ट फोन,एवं मोबाइल परमाणु बम के पहेले झटके के बाद नाकारा और बेकार होजाएगा) .
5)
कपड़ों के एक्स्ट्रा जोड़े,
6)
किताबें, जो कई दिन ज़मीन के नीचे आपको गुज़ारने मे आपकी साथी रहेगी।
7)
First Aid किट
8) दवाइयां, जिनमें बुखार, सरदर्द, जिस्म दर्द की गोलियां, *नींद की गोलियां भी* क्योंकि आप उस परमाणु हमले के बाद ठीक से सो नही पाएंगे।
9)
कई सारी बॅटरीज़ जो फुल चार्ज हो या फिर बिजली का किसी प्रकार का इंतेज़ाम और टार्च.
*पोटॅशियम आयोडाइट* कि गोलियां, (धमाके के पहेले दिन इस्तेमाल करें )
पेंसेलीन पोटाशियम ,पेन किल्लर ,सेफ्टिक अॅनटी सेप्टिक स्प्रे, यदि *परमाणु हमला* होजाए??
किसी भी आपघात या हमले कि स्थिती मे ज़िन्दा बचजाने का पहेली उसुल यह है के अपने दिमाग को ठंडा रखे और अपने आपको काबू मे रखें, परमाणु हमला होने ले एक सेकंड के पश्चात आपको एक ज़ोरदार और भयानक धमाके कि आवाज़ सुनाई देगी, और फौरन *प्याज़* कि शकल का एक कई मील उंचा धुवें का तुफान नज़र आएगा, फौरन समझ जाइय्ये के यह *परमाणु हमला* है,
*अब अपनी जान बचाने का संघर्ष शूरु कीजिए:*
परमाणु तबाही के तीन भाग है,
*1)शुरुवाती धमाका*
*2)फाॅल आऊट*
*3)तबाहकार तुफान*
अगर परमाणु बम आपकि लोकेशन के ढेड मील के अंदर गिराया गया है, तो फौरन ईश्वर को याद करलें, और बैठे है तो खड़े होजाए *अगले तीन सेकंड के अंदर अंदर आपका अस्तित्व भाप बनकर उडजाएगा,* अगर परमाणु हमले से आपकी लोकेशन डेढ मील से दूर है तो आप बच सकते है, पहेला धमाका सुनाई देने के बाद आपके पास ज़्यादा से ज़्यादा 5 सेकंड है, धमाके कि विरुद्ध दिशा मे किसी भी ठोस चीज़, दिवार या गहेरी जगह पोहंचें, ज़मीन पर उलटा लेट जाएं, अपने दोनो हाथ सिरपर रखते हुवे कानों को ढांपले और टांगें क्राॅस करलें, इसी के चलते आपको एक और ज़ोरदार धमाका सुनाई देगा जो पहेले धमाके से 100 गुनाह ज़्यादा ताकतवर होगा , और इस्से ज़मीन मे भुकंप जैसी स्थिती या ज़ोरदार कंपन पैदा होगा,
*बधाई हो!*
आप शुरुवाती धमाके से बच निकले,धमाका सुनाई देने के 2 से 3 सेकंड मे उठ खड़े हो और अपनी पनाह गाह (तलघर) की तरफ भागे,
💢 *फाॅल आऊट*
पहेले धमाके मे सौकड़ों इमारते धुवा बनके उड़जाएगी जिन्का मलबा बारिश के समान बरसेगा, और साथ ही विस्फोट से भरे *उल्फा पार्टिकल्स* की बारिश भी शुरु होजाएगी, धमाके कि तरफ हरगिज़ मुडके ना देखें, और फाॅल आऊट मे गिरती चीज़ों से बचने कि कोशिश करें, अगर आप सही सलामत पनाह गाह तलघर बनकर तक पहोंच गाए तो *बधाई हो!*
आप फाॅल आऊट से बच निकले, पनाह गाह के अंदर घुसते ही एक पल कि देर किये बिना अपने सारे कपडे़ उतार दें, क्योंकि फाल आऊट के दौरान यह बड़ी संख्या मे उल्का पार्टीकल्स को चुस चुका होगा,
इस्के बाद यदि आप ज़खमी है तो first aid kit(प्रथम उपचार) का उपयोग करें, और सहिसलामत है तो तुंरत स्नान करें, ताके फाल आऊट के बचे कुचे असर से खुद को यथाशीघ्र बचा सके, अब ज़मीन पर हर तरफ विनाषकारी तुफान है, और आपको तलघर मे काई दिन रहेना है,
*याद रखें*
*1)कम से कम खाएं*
*2)जितना हो सके सो कर समय गुज़रे,*
*3)रेडियो सुनते रहे और बाहर कि स्तिथी से परिचित रहें,*
*4)अपनी हिम्मत कभी ना हारे,*
*5)अगले चंद दिन मे आप रेडियो एक्टोस्किंग्स के शिकार हो सकते है, जिसमे आपको तेज़ बुखार, घुटन , उलटियां होसकती है, अब अपने पास मौजूद दवाइयों का उपयोग करें,*
परमाणु धमाके के ज़्यादा से ज़्यादा 5 दिनों के बाद मदतकार्य और फौजी दस्ते आपके इलाके मे पहोंच जाएंगे,
रेडियो सुनते रहे, जब आपको पुर्ण विश्वास होजाए कि आपके इलाके मे मदतकार्य शुरु होचुका है, तो बाहर निकल कर नज़दीकि मदतकरता दस्ते से तुरन्त संपर्क करें, ताके आपको परमाणु विस्फोट कि चपेट मे आए हुवे इलाके से फौरन बाहर निकाला जा सके,
यदि कोई मदतकारता दल आपतक ना पहोंच सकें, तो कम से कम 20 दिन बाद अपने तलघर से बाहर निकले, अबतक तबाहकारी का तुफान थम चुका होगा।
💢 *ज़िन्दगी की तरफ सफर*
*पनाह गाह से निकलते ही मुमकिन है केआपको तपहेला अहेसास यह होगा की लाखों मे से सिर्फ आप ही ज़िन्दा बचे है, अब जिसभी प्रकार हो इलाका छोडदें,...*
No comments:
Post a Comment