Thursday, 1 September 2016

What is sales man.

महाभारत  मे सेल्स कर्मियों के बारे मे  लिखा है..
!!!!!!

महाभारत के युद्ध के बाद एक बार विश्राम करते हुये युधिष्ठिर ने कृष्ण से प्रश्न किया:

हे माधव ,कलयुग मे जब मनुष्य लोभी व अत्याचारी होगा तब इस संसार का पालन , परोपकार व धर्म का पालन कौन करेगा !

कृष्ण ने उत्तर दिया ;
हे तात ,मै तुम्हे एक विशेष वर्ग के पुरुषों की कथा सुनाता हूँ ,

"कलयुग मे धन का समुचित व संकलित आदान प्रदान करने वाले , प्रजा की भलाई करने वाले ,बुध्धिमान परोपकारी ,परिश्रमी पुरुष जन्म लेंगे, जो विभिन्न कष्टदायक परिस्तिथियों मे भी बिना अन्न जल के भी सूर्यास्त से मध्यरात्रि तक डीजल  द्वारा संचालित यंत्रों पर अनवरत कार्य करते हुए अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन करेंगे.. एवम प्रजा के जीवन को सुखमय बनाने के लिये अपने कुल, देश से दूरस्थ होकर भी तथा नाना प्राकार के कष्टों को झेलते हुए इस संसार का कल्याण करेंगे..

वे पराक्रमी पुरुष विकट समस्याओं से भयभीत ना होते हुए न्यूनतम वेतन पर परिश्रम करते रहेंगे..

उच्चकुलीन ,शालीन ,ज्ञानवान व विनम्र होने के कारण वे कभी उच्चाधिकारियों व प्रशासक के प्रति आक्रोश नही करेंगे तथा न्यूनतम वेतन मे ही किसी प्रकार निर्वाह करेंगे ।

उच्चाधिकारियों व  प्रशासकों द्वारा प्रताडित , अपमानित व दण्डित होने पर भी ये लज्जाहीन होकर अपने कार्यों के निर्वाह मे डटे रहेंगे ।

*हे तात , कालांतर मे इन्ही निरीह परंतु जीवट पुरुष सेल्स मैन कहलायेँगे तथा संसार का कल्याण करेंगे."*

No comments:

Post a Comment