ये जो
कुल्फी खाते हुये
एक हथेली
कुल्फी के नीचे लगाये रहते हो ना
इसे ही गीता में श्रीकृष्ण ने मोह बताया है.
😂😂😜😜😜
Or
और कुल्फी खतम होने के बाद भी जो डण्डी चाटते ही रहते हैं
इसे ही गीता में श्रीकृष्ण ने लोभ कहा है
🙏😀🙏
😂😂😜😜😜
और डण्डी फेकने के बाद , सामने वाले की कुल्फी देखकर सोचना कि उसकी खत्म क्यों नहीं हुई,
इसे गीता मे ईर्षा कहा गया है, ☺😂😀😌😋
और कुल्फी खतम होने से पहले डऩ्डी से नीचे गिर जाये और केवल डण्डी हाथ मे रह जाये तब तुम्हारे मन में जो आता है.... 😁 इसे ही गीता मे क्रोध कहा है 😳
और इसे पढ़कर जो हसी आती है उसे मोक्ष कहते है 😝
No comments:
Post a Comment