Thursday, 25 August 2016

Bihar Sharab band

श्रीमान,सी.एम. बिहार,
विषय –शराब पुन: शुरू करने के संबंध में,
श्रीमान जी
निवेदन यह है कि हम सब पक्के पियक्कड़ हैं, और नशे में हम खुश रहते थे lहमने कभी ऊँच-नीच का भेद नही किया, नाली हो या नाला, पीने के बाद कही भी गिर पड़ते थे lअब जबकी होश में हैं, तो हमें अपनी गरीबी का एहसास होता है और जब बेहोश रहते थे तो लगता था कि जैसे हम दुबई के कोई अमीर शेख होंl आपने जब से अपने स्टेट में शराब बंद किया है, तब से नौकरी करना बहुत ही मुश्किल हो गया है l पहले तो जिस दिन छुट्टी चाहिये होती थी, उस दिन बॉस के केबिन के बाहर खड़े होकर गालियां देने लगते थे और बॉस सोचते थे कि नशे में है और ऑफिस की गाड़ी से ही हमें घर छुड़वा दिया जाता था, और दो-चार दिन हमें होश नहीं आता था l यही नहीं दारू के कारण बीवी की चकपक-बकबक भी कम ही सुनने को मिलती थी l पहले दारू पीने के बाद धड़ाधड़ अंग्रेजी निकलती थी, लेकिन दारू बंद हो जाने के बाद अंग्रेजी बोलने वालेलोग विलुप्त होते जा रहे हैं l दारू बंद होने से कई प्रतिभाओं पर भी संकट के बादल नजर आ रहे हैं lSourceपियक्कड़ो की दर्द भरी इस चिट्ठी में आगे लिखा है  "मुख्यमंत्री महोदय, आपके इस हृदयक विदारक फैसले के बाद से शादी इत्यादि में नाचने वालों की संख्या में भी काफी कमी आ गई है, यही नही नागिन डांस भी गायब होने की कगार पर है l अगर आपने शराब पर लगी बैन नही हटाई तो शादियों में हर दूल्हे की पसंद वाला बहुमूल्य नागिन डांस दिखना भी दुर्लभ हो जायेगा lयहीं नहीं हमने तो आपको वोट भी दारू पीकर ही दिया था, कम से कम उसी का कर्ज चुका देते l अब होश में हैं तो क्या पता अगले चुनाव में गड़बड़ी भीहो सकती है, और होश में हम कोई दूसरा बटन भी दबा सकते हैं l फिर हमसे नाकहियेगा कि "इ का कर दिए बचवा" l बचवा लोग आप से ही विनती कर रहे है, लेकिन आप तो पता नही क्या समझ के पत्थर दिल कर लिए हैं l आप बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने की बात कर रहे थे ना ! हम शराबी भाई शराब पीने के बाद बहुत ज्यादा विशेष समझते थे खुद को, लेकिन आपसे वो भी देखा ना गया l अतः श्रीमान से सादर निवेदन है कि दारू पुनः प्रारंभ करें l इतनी जरूरी चीज के लिए इस तरह की असहिष्णुता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, फिर भी अगर आप नहीं माने तो हमें आउट ऑफ स्टेट जाकर नशा करना पड़ेगा और हम नहीं चाहते कि आपके लोग दारू के लिए स्टेट से बाहर जाएं, क्योंकि हम चले गए तो फिर आपको वोट कौन देगा lआपका विश्वासपात्रसमस्त सम्माननीय पियक्कड़

No comments:

Post a Comment