सुल्तान फिल्म देखने के बाद हमे लगा कि एक कविता इसी बेस पर लिख ही देनी चाहिए ।
तो लीजिए हाजिर है जनाब
बेबी को बेस पसंद है ।
शहर की छोरी को फेस पसंद है ।
गाव की छोरी को भैस पसंद है ।
दुकानदार को कैश पसंद है ।।
पर हमको तो भारत देश पसंद है ।।
हाँ बेबी को बेस पसंद है ।
बेबी को बेस पसंद है ।
गंजो को केश पसंद है ।
सास बहू मे टेस पसंद है ।
बच्चों को तो नयी ड्रेस पसंद है ।।
हा बेबी को बेस पसंद है ।
विश्वनाथन आनंद को चेस पसंद है ।
मार्टीना हिंगिस को पेस पसंद है ।
मोदी जी को तो विदेश पसंद है ।
पर हमको तो अपना भारत देश पसंद है ।।
हाँ बेबी को बेस पसंद है ।
बेबी को बेस पसंद है ।
स्मृति ईरानी को बेमतलब का तैश पसंद है।
सपाइयो को उनका उत्तर प्रदेश पसंद है ।
आतंकियो को मोहम्मद ए जैश पसंद है ।।
पर हमको तो भारत देश पसंद है ।।
हाँ बेबी को बेस पसंद है ।
मोदी जी को रोज नयी नयी ड्रेस पसंद है ।
मायावती जी को तो चुनावी कैश पसंद है ।
सोनिया जी को राहुल का तैश पसंद है।
मुलायम सिंह यादव जी को चुनावी रेस पसंद है ।
पर आजम खाँ को बस अपनी भैस पसंद है ।।
हाँ बेबी को बेस पसंद है ।
विद्यार्थीयो को पेपर का गेस पसंद है ।
एथलीटो को मैंदान मे रेस पसंद है ।
हास्टलरो को भाई बढिया मेस पसंद है ।
पर हमको तो भारत देश पसंद है ।।
अपने एडमिन को तो cash पसंद हैं
पर बेबी को केवल बेस पसंद है ।।
रचनाकार :- एक राष्ट्रभक्त
No comments:
Post a Comment