हम हिंदू है ये बात उसे बस
एक ही जगह नजर आयी
काँवण यात्रा मे सब भोले के
ही होते है अनुयायी
ना कोई जाट
ना कोई गुज्जर
ना कोई वाल्मीकि
ना कोई हरीजन
ना कोई पंजाबी
ना कोई बनिया
सब के सब भोले भाई
भंडारे में सब्ज़ी तूने बनाई
नीचे बैठकर मैने भी खाई
ना तूने जात पूूछी
ना मैने बताई
क्योंकि
तू भी भोला भाई
मै भी भोला भाई
मेरे चोट लगी
उसने निशुल्क दवाई लगाई
10 - 10 जगह मेरी
कुशलता पुछवाई
क्योंकि
वो भी भोला भाई
मै भी भोला भाई
किसने किसकी सेवा की
किसने किसके लिए
अरदास लगाई
ना किसी पूछी
ना किसी ने बताई
प्रशासन को भी हिंदू की
एकता
बस इसमें ही दी है दिखाई
क्योंकि
हम सब है
भोले भाई....
भोले भाई....
और सिर्फ
भोले भाई
फिर किसने ये जात बनाई
ना तूने
ना मैने
फिर
इस यात्रा के बाद
ये जाट है
ये गुर्जर है
ये हरीजन
ये वाल्मीकि
ये ब्राह्मण
ये बनिये
कहाँ से आ गये भाई
तू जूते गाँठता है
मै मंत्र पढ लेता हूँ
तू दुकान चलाता है
मै खेती कर लेता हूँ
इसमे जात कहाँ है
भाई
ये तो काम है
तुझे भी करना है
मुझे भी करना है
फिर दोनो की पीर
कैसे हुईं परायी
मेरे दुख मे सिर्फ मेरी आँख
ही क्यूं डबडबाई
काश
तेरे कानो को भी दे जाती
मेरी चीख सुनाई
तो वो मेरी बहन
मेरी बेटी
आज
मेरे ही घर होती
जिसने मजबूर होकर
रोटियाँ रो रो कर
किसी और के घर बनाई
दोस्तों भोलेनाथ के इस
संदेश को समझ के तो
देखो
अपनी ताकत को एक सूत्र मे
पिरोकर तो देखो
भगवा रंग मे खुद को रंग के
तो देखो
सम्पूर्ण भारत का पुन निर्माण
हो जाएगा
अखंड भारत
फिर से जिवित हो जाएगा.!!
🚩🚩..जय श्री राम..🚩🚩
No comments:
Post a Comment