#सातवाँ_वेतन_आयोग पर 23% वेतन वृद्धि के बावजूद केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्यरत देश के 32 लाख कर्मचारी 11 जुलाई को हड़ताल करने जा रहे है की उनका वेतन और बढ़ाया जाए । मै उन सभी सम्मानित कर्मचारियों से अनुरोध करता हूँ की एक हड़ताल उन प्राइवेट कर्मचारियों के लिए करिये जो आप से बहुत ही कम वेतन पर आपसे ज्यादा काम करते है । ये भलाई का काम करिये सिर्फ अपने वेतन के बारे में मत सोचिये प्राइवेट नौकरी करने वाले भी आपकी ही प्रजाति आपके ही देश के नागरिक है । सिर्फ एक महीने प्राइवेट नौकरी करके देखिये भूल जायेंगे हड़ताल करना । देश तभी बदलेगा और आगे बढ़ेगा जब निचले स्तर और उच्च स्तर के बीच समानता होगी तभी भारत विकसित होगा । सिर्फ अपने बारे में ना सोचे देश में रहने वाला हर परिवार भी आपकी ही तरह है ।
#सोंच_ बदलो_देश_बदलो
Wednesday, 6 July 2016
सातवाँ वेतन आयोग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment