बडी परेशानी होती रही है जब :
1.बायोलॉजी के टीचर : सेल मतलब 'शरीर की कोशिकाएं'।
2.फिजिक्स के टीचर : सेल मतलब 'बैटरी',
3.इकोनॉमिक्स के टीचर : सेल मतलब 'बिक्री',
4.हिस्ट्री के टीचर : सेल मतलब 'जेल',
5.अंग्रेजी के टीचर : सेल मतलब 'मोबाइल',
रायचंद- यही वजह है कि इसके बाद मैंने तो पढ़ाई ही छोड़ दी, यह सोचकर कि जिस स्कूल में पांच शिक्षक एकमत नहीं हैं, उस स्कूल में पढ़ कर क्या होगा ?
और अब जाकर सच्चा ज्ञान मिला जब पत्नी ने बताया सेल मतलब 'डिस्काउंट!
मेरा कैलकुलेशन तो उस वक्त फेल हो जाता है जब डेढ़ रोटी खाकर "मेरा इतना ही डायट है" बोलने वाली लड़की 30 गोलगप्पेनिपटा देती हैं। छगन पहलवान अपनी टोली के साथ पास के गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। खाने- पीने में रात हो गई और आखिरी बस निकल गई, तो टोली ने फैसला किया कि पैदल ही चला जाए और खेतों से होकर चला जाएं तो घंटेभर में पहुंच जाएंगे। सब खेतों से होकर जा रहे थे, मौसम सुहावना था, चांदनी रात और ठंडी हवा के कारण नशे का खुमार और बढ़ गया था। मेढ़ पर
सबसे आगे सुरक्षा के लिए टोली के मुखिया छगन पहलवान चल रहे थे।
अचानक सबकी निगाहें सामने भागते हुए आ रहे सांड पर पड़ी, सब फौरन इधर-उधर कूद गए, लेकिन छगन अपनी धुन में चले जा रहे थे, सांड बिल्कुल छगन के सामने आ गया तो उन्होंने उछल कर उसके दोनों सींग पकड़ लिए, टोली में सब की धड़कनें बढ़ गईं। लगभग पन्द्रह मिनट तक दोनों भिड़े रहे और एक-दूसरे को पटकने की कोशिश करते रहे आखिर सांड सींग छुड़ाकर भाग निकला।
सब छगन पहलवान की ओर लपके जो कि खड़े होकर कपड़ों से मिट्टी साफ कर रहे थे। ठीक हो न पहलवान! कहीं चोट तो नहीं लगी! पूछने पर वे झूमते हुए बोले वो तो मैं नशे में था, वर्ना तो उसको साइकिल से उतार कर ही मारता। कमबख्त 15 मिनट लेट कर गया।
Thursday, 19 May 2016
Best whatsapp joke
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment