Saturday, 13 June 2015

रजनीकांत और एडमीन की मुलाक़ात हुई।

रजनीकांत और एडमीन की मुलाक़ात
हुई।
रजनीकांत : मेरे बचपन में हमारे गाँव में
बिजली नहीं थी इस कारण मैं अगरबत्ती
के प्रकाश में पढ़ाई किया करता था!!

एडमीन : मेरे गाँव में भी बिजली
नहीं थी। अगरबत्ती भी नहीं थी!!

रजनीकांत : तो.......?

एडमीन : तो क्या.....मेरा एक
मित्र था जिसका नाम प्रकाश था। मैं
उसके साथ पढ़ाई किया करता था।
लेकिन....
एक बार बरसात हुई और प्रकाश भीग
गया।
रजनीकांत : फिर.....?
एडमीन : फिर कुछ नहीं। मेरी एक
ज्योति नाम की दोस्त भी तो थी

No comments:

Post a Comment