Wednesday, 10 June 2015

आया 100MP कैमरा पावर और बेस्ट बैटरी वाला स्मार्टफोन

गैजेट डेस्क। चीनी स्मार्टफोन मेकर जिओनी ने अपना नए फोन Elife E8 और Marathon M5 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की लॉन्चिंग के समय विलियम वू (प्रेसिडेंट जिओनी ग्रुप) और लियू ली रॉन्ग (चेयरमैन जिओनी ग्रुप) मौजूद थे। ये इवेंट यूनिवर्सल क्रिएटिव पार्क, बीजिंग में हुआ।

क्या है Marathon M5 में खास-

* फास्ट चार्जिंग
* 6020 mAh की पावरफुल बैटरी
* कम पावर कन्जम्पशन
* बेहतर बैटरी
* 5.5 इंच की HD स्क्रीन
* 2 GB रैम
* एंड्रॉइड लॉलीपॉप

बेस्ट बैटरी-

अभी तक 6000 mAh बैटरी पावर वाला फोन सबसे बेस्ट माना गया था। अब जिओनी मैरेथन M5 ने इसे पीछे छोड़ दिया है।
क्या है Elife E8 में खास-

* 24 मेगापिक्सल का कैमरा
* 3GB रैम
* 2GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
* 128 GB तक कार्ड की मदद से मेमोरी बढ़ाने की सुविधा
* QHD स्क्रीन

100 मेगापिक्सल क्वालिटी वाली फोटो-

कंपनी के अनुसार Gionee Elife E8 का 24 मेगापिक्सल का कैमरा 100 मेगापिक्सल क्वालिटी की फोटोज खींच सकता है। असल में ये हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर ट्रिक मिलाकर होता है जिसमें कई फोटोज को एक साथ जोड़कर क्वालिटी बढ़ाई जा सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने ये कैसे होता है इसके बारे में जानकारी नहीं दी है। इसका लेंस 6 लेयर का बना है। ये सैफायर ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसी के साथ, ये कैमरा सबसे तेज फोकस स्पीड के साथ आता है। इसकी स्पीड 0.08 सेकंड से 0.2 सेकंड की है।

No comments:

Post a Comment