नेता-अभिनेताओं की बड़ी-बड़ी कोठियाँ देखी........
बंगले देखे, विला, अपार्टमेन्ट देखे.....
फ्लैट भी देखे.......
लेकिन हमने मोदी का कभी कहीं खुद का बनाया एक मकान तक नहीं देखा.........
देखा क्या सुना तक नहीं कभी.......
हे भारत की होनहार खोजू मीडिया........
तू तो सब खोज लाती है....... नेताओं की आलीशान कोठी-बंगले,
जमीन-
जायदाद, जरा मोदी की खरीदी एक झोपड़ी तक दिखा दे........
आखिर इस बन्दे ने दस-बारह साल cm रहकर किया क्या, एक घर भी खड़ा नहीं कर पाया.......
हे RSS तेरे गढ़े सब बन्दे फक्कड़ ही क्यूँ निकलते हैं....
जो देश सेवा में अपने लिए कहीं कुछ जोड़ ही नहीं पाते....
बचा नहीं पाते......
घोटाला-वोटाला नहीं कर पाते.......
और कहीं से कुछ गिफ्फट-शिफ्फट भी पा जाये, तो उसे भी बेच- बाच,
नीलाम कर देश की सेवा में ही लगा देते हैं और खुद फक्कड़ ही रह जाते हैं........
क्यों........
No comments:
Post a Comment